PM मोदी का ‘बचत उत्सव’ गिफ्ट: सस्ती होंगी रोजमर्रा की चीजें, टैक्स में बड़ी राहत

नवरात्रि से पहले देशवासियों को मिला खुशखबरी वाला तोहफा! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश को संबोधित करते हुए GST के नए स्लैब की घोषणा की, जिसे उन्होंने नाम दिया – “बचत उत्सव”।
प्रधानमंत्री ने बताया कि अब केवल 5% और 18% टैक्स स्लैब रहेंगे, जिससे कई जरूरी चीजें सस्ती हो जाएंगी। खाने-पीने की चीजें, दवाइयां, ब्रश, साबुन, बीमा और कई अन्य जरूरी सामान या तो टैक्स फ्री होंगे या सिर्फ 5% टैक्स में मिलेंगे।
“रोजमर्रा का खर्च कम, बचत ज्यादा – यही है नए भारत का नया GST!” – पीएम मोदी
किस-किस को मिलेगा फायदा?
गरीब और मध्यम वर्ग को मिलेगा दोगुना फायदा
महिलाएं, किसान, युवा, दुकानदार, और व्यापारी – सभी को होगा सीधा लाभ
अब घर बनाना, स्कूटर, बाइक, टीवी, फ्रिज खरीदना और यहां तक कि होटल में ठहरना भी होगा किफायती
प्रधानमंत्री ने कहा कि सिर्फ GST नहीं, इनकम टैक्स छूट को भी मिलाकर एक साल में जनता को 2.5 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की बचत होगी।
दुकानदारों में उत्साह
PM मोदी ने बताया कि दुकानदार भी इस GST सुधार को लेकर उत्साहित हैं और इसका फायदा ग्राहकों तक पहुंचा रहे हैं। “नागरिक देवो भव:” के मंत्र के साथ देश एक Next-Gen Reform की ओर बढ़ रहा है।


