Transparent Taxation प्लेटफॉर्म लांच, अब सबकुछ ऑनलाइन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को ‘ट्रांसपेरेंट टैक्सेशन (Transparent Taxation)- ईमानदारों के लिए सम्मान’ प्लेटफॉर्म की शुरुआत की। सरकार ने टैक्स सिस्टम में सुधार और उसे सरल बनाने के लिए ‘ट्रांसपेरेंट टैक्सेशन (Transparent Taxation) लॉन्च किया है। इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि नए प्लेटफॉर्म के लॉन्च होने से करदाता भयमुक्त महसूस करेंगे।
corona Update और National News के साथ Chhattisgarh और Madhyapradesh से जुड़ी खबरें पढ़े
Rajasthan government बची, पर नाराजगी भी होगी खत्म ?
नई दिल्ली: करीब एक महीने तक चली उठापटक के बाद आखिरकार राजस्थान सरकार (Rajasthan government) बच गई । कांग्रेस के कुनबे में मचा कलह आलाकमान के दखल के बाद शांत तो हो गया लेकिन ये मामला पूरी तरह ख़त्म हो गया है ऐसा कह पाना फिलहाल जल्दबाजी होगी । क्योंकि दोनो ही ओर से सरकार (Rajasthan government) गिराने और गिरने से बचाने के तमाम पैंतरे चले गए, लेकिन दोनों को अपनी-अपनी भलाई सुलह में ही नजर आई, लिहाजा फिलहाल दोनों खेमों में सुलह हो गई ङै ।
गलवार की रात जैसलमेर में हुई विधायक दल की बैठक में कई विधायकों ने सचिन खेमे को लेकर अपनी नाराजगी भी जताई. सचिन पायलट और उनके साथी विधायक घर वापसी कर चुके हैं, लेकिन सीएम अशोक गहलोत गुट के विधायक सचिन खेमे की बगावत से अब भी नाराज हैं. सचिन पायलट गुट के विधायक आज सीएम अशोक गहलोत से मुलाक़ात कर सकते हैं. इसके साथ ही कांग्रेस विधायक दल की बैठक भी आज हो सकती है. मं
अगर कोई दरवाजे पर आ ही गया तो उसे दुत्कारा नहीं जा सकता- सुरजेवाला
कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने तो ये तक कह दिया कि अब अगर कोई दरवाजे पर आ ही गया तो उसे दुत्कारा नहीं जा सकता. वहीं गहलोत खेमे के विधायकों ने कहा कि सचिन और उनके खेमे के लोगों को अगर सजा नहीं दी जा रही तो उन्हें इनाम भी नहीं दिया जाए. जयपुर आये गहलोत गुट के कई विधायकों ने इस बात को माना कि विधायक दल की बैठक में ये सब बातें हुई थी.
corona Update और National News के साथ Chhattisgarh और Madhyapradesh से जुड़ी खबरें पढ़े