ट्रेविस का तूफान, साउथ अफ्रीका की उम्मीदों पर लगा ब्रेक!

सीरीज के पहले दो मुकाबले गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम जब तीसरे वनडे के लिए मैदान पर उतरी, तो सबकी निगाहें एक जवाब पर थीं — क्या कंगारू पलटवार कर पाएंगे?
जवाब आया ट्रेविस हेड के बल्ले से — और ऐसा जवाब कि गेंदबाज़ों की सांसें अटक गईं।
ट्रेविस हेड ने आते ही बता दिया कि आज कुछ अलग होने वाला है। शुरुआत से ही गेंदबाज़ों पर हावी रहे हेड ने सिर्फ 32 गेंदों में फिफ्टी ठोक दी और फिर 80 गेंदों में पूरा किया अपना धमाकेदार शतक।
बल्ले से निकला कहर — हेड का जलवा
बाएं हाथ के इस विस्फोटक ओपनर ने अपने वनडे करियर का 7वां शतक जमाते हुए कुल 103 गेंदों में 142 रन ठोके। इस पारी में उन्होंने जड़े 17 चौके और 5 छक्के, और एक बार फिर साबित कर दिया कि जब फॉर्म में हों, तो रोकना नामुमकिन है।
मार्श के साथ मिलकर मचाया कोहराम
हेड अकेले नहीं थे — उनके साथ ओपनिंग कर रहे मिचेल मार्श ने भी ताबड़तोड़ 96 रन बनाए। दोनों ने मिलकर 250 रन की साझेदारी कर डाली, जिससे साउथ अफ्रीका के गेंदबाज़ सिर्फ लाइन नहीं, होश भी खो बैठे।
मुल्डर, महाराज, मारक्रम या कॉर्बिन — हर किसी की गेंदें बाउंड्री के बाहर भेजी गईं।
क्लीन स्वीप के इरादों पर फिरा पानी
भले ही साउथ अफ्रीका पहले दो मुकाबले जीतकर सीरीज पर कब्जा कर चुका है, लेकिन तीसरे वनडे में ट्रेविस हेड के तूफान ने उसके क्लीन स्वीप के ख्वाब पर पानी फेर दिया।
11 महीने बाद लौटे इस शतक ने सिर्फ ट्रेविस हेड की फॉर्म को नहीं, ऑस्ट्रेलिया की लय को भी वापस ला दिया है।




