छत्तीसगढ़बेमेतरा

दस साल की बच्ची पर केरोसीन उड़ेलकर जान से मारने की कोशिश

  • आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित की जा रही है. महिलाओं को सम्मानित व प्रोत्साहित किए जा रहे हैं. इसी बीच बेमेतरा जिले से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है.
  • दस साल की बच्ची पर जानलेवा हमला हुआ है. कोई चुपके से घर में दाखिल होकर पीछे से केरोसीन उड़ेलकर माचिस मार दी. इससे बच्ची बुरी तरह झुलस गई. उन्हें गंभीर हालत में जिला अस्तपाल में भर्ती कराया गया.
  • जहां से रायपुर रेफर कर दिया गया. केरोसीन उड़ने वाले दरिंदे की अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. बरेला पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

lg.php?bannerid=75&campaignid=44&zoneid=36&loc=https%3A%2F%2Flalluram.com%2Ftrying to kill kerosene on a ten year old baby 75 percent burns%2F&referer=https%3A%2F%2Flalluram

  • मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम सांकरा निवासी हेलूराम साहू की बेटी प्राची (10 वर्ष) घर पर अकेली थी. सभी परिजन काम के सिलसिले में बाहर गए थे.
  • इस दौरान कोई पीछे से घर में आया है और पीछे से केरोसीन उड़ेकर माचिस मारकर जला दिया. आग लगने के बाद बच्ची बचाने के लिए चिल्लाने लगी. बच्ची की चीख सुनकर पड़ोसी बचाने आए. पड़ोसी आग बुझाते तब तक वह 75 फीसदी जल चुकी थीं.
  • पड़ोसियों ने बच्ची को तत्काल जिला अस्पताल में दाखिल कराया, उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने रायपुर रेफर किया. कालड़ा हॉस्पिटल में इलाज चल रही हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button