छत्तीसगढ़ में आज दोपहर 2 बजे से 18 से 44 आयु वर्ग के नागरिकों के कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य शुरू होगा। भारत बायोटेक ने शनिवार को वैक्सीन की एक लाख तीन हजार 40 डोज की आपूर्ति करने का दावा किया था। इसी कड़ी में शनिवार सुबह करीब नौ बजे वैक्सीन की खेप लेकर विमान माना विमानतल पर पहुंचा। रायपुर जिले में यह टीकाकरण केवल 13 केंद्रों पर होगा। पहले दिन इसकी शुरुआत दोपहर बाद 2 बजे से होगी। बाद में हर रोज सुबह 11 बजे से टीकाकरण का काम शुरू होगा।
टीकाकरण के लिए रायपुर नगर निगम में 4 केंद्र, बिरगांव नगर निगम में एक केंद्र तथा विकास खंडों में 2-2 केंद्र बनाए गए हैं। जिले के 18 से 44 आयु वर्ग के अंत्योदय राशन कार्डधारी नागरिक इनमें से निकटतम केंद्र में जाकर अपना राशनकार्ड तथा आधार या वोटर कार्ड जैसे कोई एक पहचान पत्र दिखाकर वैक्सीन लगवा सकते हैं। इसके लिए किसी पूर्व पंजीयन की जरूरत नहीं है। वैक्सीन की मात्रा को देखते हुए राज्य सरकार ने सभी 146 विकास खंडों में प्रत्येक को 800-800 वैक्सीन देने की तैयारी की है। वहीं, 14 नगर निगमों में हर एक को 2300 डोज भेजने का फैसला किया है।
ये खबर भी पढ़ें – छग हाईकोर्ट ने MDS की ऑफलाइन परीक्षा पर लगाई रोक, छात्रों ने लगाई थी कोर्ट में याचिका