छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News

10 दिन में पानी उपलब्ध नहीं कराने पर एसईसीएल कोरबा मुख्यालय का करेंगे घेराव -माकपा

कोरबा। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने एसईसीएल कोरबा एरिया अंतर्गत बंद हो चुकी बांकी खदान से मड़वाढोढ़ा,पुरैना,बांकी बस्ती गांव के लिए एसईसीएल कोरबा महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपते हुए एसईसीएल से प्रभावित गांव में निस्तारी एवं सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराने की मांग करते हुए 10 दिनों में पानी उपलब्ध नहीं होने पर कोरबा मुख्यालय घेराव की चेतावनी भी दी है।माकपा जिला सचिव प्रशांत झा ने कहा की बांकी के अंडरग्राउंड माइन्स के कारण प्रभावित मड़वाढोढ़ा,पुरैना,बांकी बस्ती गांव में जल स्तर काफी नीचे जा चुका है गर्मी में गांव में निस्तारी के साथ मवेशियों को पानी की काफी परेशानी होती है। प्रभावित गांव में जब खदान चल रहा था तो पानी बोरहोल के माध्यम से दिया जाता था जिससे बारहों महीने तलाबें भरी रहती थी और किसान पानी की उपलब्धता से दोहरी फसल के साथ सब्जी उगा कर अपना जीवन यापन करते थे लेकिन खदान बंद होने से तलाबें गर्मी शुरू होने से पहले ही सुख गई है। जिससे ग्रामीणों के सामने निस्तारी के साथ खेती किसानी की समस्या भी उत्पन्न हो रही है।
माकपा ने एसईसीएल के कोरबा महाप्रबंधक से मांग की है की मड़वाढोढ़ा,पुरैना,बांकी बस्ती में पाइप लाइन के माध्यम से तीनों गांव के तालाबों को स्थाई रूप से भरने की व्यवस्था की जाए जिससे 12 महीनों तालाबों में पानी भरा रहे और किसानों को खेती के लिए पानी उपलब्ध कराया जाए जिससे सैकड़ो एकड़ छेत्रफल में किसान खेती कर सके बांकी की बंद खदान में भरे पानी का सही उपयोग करने से सैकड़ो किसानों को लाभ मिल सकता है।
माकपा नेता ने कहा कि बांकी खदान बंद करने के समय से ही कई बार मांग की गई है लेकिन एसईसीएल कोई ध्यान नहीं दे रहा है। पूर्व में भी कई बार निवेदन किया जा चुका है।
10 दिन के अंदर तीनों गांव में पानी की व्यवस्था नहीं होने पर माकपा
मड़वाढोढ़ा,पुरैना,बांकी बस्ती के ग्रामवासियों के साथ कोरबा महाप्रबंधक कार्यालय का घेराव करेगी। ज्ञापन सौंपने में माकपा प्रतिनिधि मंडल के साथ जवाहर सिंह कंवर, जिर्बोधन कंवर, भारत सिंह,सुरेश,शिवरतन कंवर, मोहपाल सिंह,अजित सिंह, दिलीप चौहान, जितेंद्र, उपेंद्र कंवर, कमलेश प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uncategorized

एक ही जगह पर पढ़ लीजिए क्राइम की सारी खबरें और कहीं नहीं पढ़ोगे

 1)  महासमुंद : सट्टा लिखती महिला बंदी
महासमुंद  :  नयापारा में सट्टा लिख रही एक महिला को पुलिस ने पकड़ा है आरोपी के खिलाफ सट्टा एक्ट 4 क के तहत कार्रवाई की गई है। जानकारी के मुताबिक वार्ड 7 निवासी श्रीमती हीरा ध्रुव पति चमनलाल ध्रुव नयापारा में सट्टा लिख रही थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी के पास से करीब 1750 रूपए नगद जब्त किया है।

 2)  महासमुंद : दो मवेशी तस्कर गिरफ्तार
महासमुंद :   100 मवेशियों को ओडिशा ले जा रहे दो मवेशी तस्करों को पुलिस ने पकड़ा है। तस्करों के विरूद्ध पुलिस ने पशु अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 15 मार्च की रात करीब साढ़े 10 बजे खैरा के पास मवेशियों को बेचने ओडिशा लेकर जा रहे मवेशी तस्करों को विजय महतो की शिकायत पर पुलिस ने पकड़ा है। बताया जाता है कि गरियाबंद निवासी सुखदेव सतनामी पिता बिसन सतनामी और बालाराम सतनामी पिता रतनू सतनामी 100 मवेशियों को बरोंडाबाजार से खरीदकर ले जा रहे थे। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने छत्तीसगढ़ राज्य पशु परीक्षण अधिनियम की धारा 4, 6, 10, 11 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। पकड़े गए मवेशियों की कीमत करीब तीन लाख रूपए बताई गई है।
 
 3)  महासमुंद : ताला काटकर देवी की मूर्ति चोरी
महासमुंद :  सिंघोड़ा थाना क्षेत्र के घाटकछार स्थित माधव सेवा आश्रम में स्थापित सुरेश्वरी देवी की मूर्ति चोरी का मामला मामने आया है। मामले में ईश्वर दास की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। घटना 15 मार्च की शाम करीब 6 बजे की है जहां अज्ञात चोर ने मंदिर के ग्रील में लगे ताले को काटकर करीब 60 हजार रूपए कीमत की मूर्ति पार कर दी।  

 4)  जगदलपुर : विस्फोटक के साथ 8 गिरफ्तार
जगदलपुर :  छतीसगढ़ सीमा से लगे भद्राचलम में पुलिस ने कल भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है, इस सिलसिले में पुलिस ने  छत्तीसगढ़  के 8 लोगों  को  गिरफ्तार किया है। पकड़े गये लोग मिर्ची तोडऩे गये थे तेलंगाना राज्य। वापसी के दौरान ट्रक में 1000 किलो जिलेटीन, 75 नग डेटोनेटर लेकर आ रहे थे। पुलिस लोगों से पूछताछ कर रही है। तेलंगाना पुलिस को अंदेशा है कि उक्त विस्फोटक नक्सलियों के पास पहुंचाये जा रहे थे। लाने वाले सभी बाजार जाने वाले ट्रक में सवार थे।
 
  5)  रायपुर :  घरेलू विवाद के चलते बहू ने की सास पर पत्थर से हमला
रायपुर :  चंदनडीह मेें घरेलू विवाद के चलते बहू ने सास पर पत्थर से हमला कर चोट पहुंचाया। प्रार्थिया की शिकायत पर आमानाका पुलिस ने बहू के खिलाफ मामला दर्ज किया है।पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थिया मीना मिश्रा पति जगन्नाथ मिश्रा 48 वर्ष चंदनडीह की रहने वाली है। बताया जाता है कि 12 मार्च के दोपहर प्रार्थिया के बहू आरोपिया ज्योति मिश्रा ने घरेलू विवाद के चलते पत्थर से प्रार्थिया पर हमला किया। जिससे प्रार्थिया के बाएं हाथ फेक्चर हो गया। प्रार्थिया की शिकायत पर आमानाका पुलिस ने आरोपी बहू के खिलाफ धारा 325 के तहत अपराध दर्ज किया है।
 
 6)  रायपुर ;  संपत्ति बंटवारा को लेकर दो भाई आपस मेंं भिड़े
रायपुर :  भाठापारा देवपुरी में संपत्ति बंटवारा को लेकर एक युवक ने दूसरे युवक से गाली-गलौज कर मारपीट किया। प्रार्थी की शिकायत पर टिकरापारा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी गोविंदा पिता मंगलूराम गिलहरे 29 वर्ष भाठापारा देवपुरी का रहने वाला है। बताया जाता है कि कल शाम उसका भाई ओमकेशव गिलहरे निवासी अमलीडीह राजेन्द्र नगर ने संपत्ति विवाद के चलते प्रार्थी के घर आया और उससे विवाद कर हसीया से हाथ व आंख के पास मारकर चोट पहुंचाया। प्रार्थी की शिकायत पर टिकरापारा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 294,506,323 के तहत अपराध दर्ज किया है।
 
 7)  रायपुर :  बुजुर्ग महिला के खाते से 50 हजार पार, धोखाधड़ी का मामला दर्ज
रायपुर :  एटीएम कार्ड ब्लॉक होने का झांसा देकर बुजुर्ग महिला के खाते से अज्ञात व्यक्ति ने 49999 रूपए पार कर दिया। प्रार्थिया की शिकायत पर तेलीबांधा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थिया आशालता वर्जेश पति डेविड वर्जेश 74 वर्ष सेक्टर 1 अवंतिविहार की रहने वाली है। बताया जाता है कि कल दोपहर प्रार्थिया के मोबाईल पर अज्ञात नंबर 72550-23582 से कॉल आया। उक्त व्यक्ति ने अपने आप को एसबीआई बैंक का मैनेजर बताया और प्रार्थिया से कहा कि आपके एटीएम कार्ड को ब्लॉक किया जा रहा है। जिसे चालू रखने के लिए अपना एटीएम कार्ड का नंबर बताईए। जिससे प्रार्थिया ने अपना एटीएम कार्ड का नंबर बताया तो अज्ञात व्यक्ति ने उसके खाते से 4 बार में 49999 रूपए पार कर दिया। जब प्रार्थिया के मोबाईल पर मैसेज आया तो उसने इसकी तेलीबांधा थाना में की। मामले में पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
 
 8)  रायपुर :  एटीएम मशीन से 10 हजार पार
रायपुर :  स्टेशन चौक स्थित एसबीआई एटीएम मशीन से अज्ञात व्यक्ति ने 10 हजार रूपए पार कर दिया। प्रार्थी की शिकायत पर गंज थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी गजानंद झा पिता गोविंद झा 44 वर्ष गुलाब नगर गुढिय़ारी का रहने वाला है। बताया जाता है कि 12 मार्च के शाम प्रार्थी स्टेशन चौक स्थित एसबीआई के एटीएम मशीन में पैसा निकालने गया था। जहां पैसा नहीं निकलने पर प्रार्थी एटीएम से बाहर आ गया। उसके बाद वहीं बाहर खड़े अज्ञात एटीएम मशीन के अंदर गया तो प्रार्थी द्वारा निकाले गए 10 हजार रूपए बाहर आ गया। जिसे अज्ञात व्यक्ति ने लेकर गार्ड से कहा कि ये रकम मैं थाना में जमा करा देता हूं। जिसका होगा वे आकर ले जाएगा। जिसके बाद आरोपी वहां से चला गया और पैसे को थाने में जमा नहीं किया। जब प्रार्थी को पता चला तो उसने इसकी शिकायत गंज थाना में की। मामले मेें पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
 
 9)  रायपुर :  सिविल लाईन क्षेत्र से दो मोटरसायकल पार
रायपुर :  सिविल लाईन थाना क्षेत्र से अज्ञात चोर ने दो मोटरसायकल पार कर दी। दोनों ही मामलों में पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी अजय बसंत पिता स्व.बसंत हुद्दार 57 वर्ष एलआईजी 103 सेक्टर 2 शंकरनगर का रहने वाला है। बताया जाता है कि कल दोपहर प्रार्थी अपनी स्कूटी क्रमांक सीजी 04 डीएच 0503 को घर के बाहर खड़ी किया था तभी अज्ञात चोर ने पार कर दिया। चोरी गए स्कूटी की कीमत करीब 10 हजार रूपए के आसपास बताई जा रही है। इसी तरह दूसरे मामले में प्रार्थी सुरेंद्र कुमार पिता मुलचंद जी बाकलीवाल 58 वर्ष निवासी एलआईजी 99 सेक्टर 2 शंकरनगर ने थाने में शिकायत किया कि कल सुबह वह अपनी मोटरसायकल क्रमांक सीजी 04 ए 5052 को गोविंदनगर स्थित श्री शिवम कपड़ा दुकान के पार्किंग में खड़ी किया था तभी अज्ञात चोर ने पार कर दिया। चोरी गए मोटरसायकल की कीमत करीब 10 हजार रूपए के आसपास बताई जा रही है। दोनों ही मामलों में पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
 
 10) भिलाई :  लंबे समय से भू-माफिया के फरार आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े
 भिलाई :  पुराने लंबित मामलों में फरार आरोपियों   की तत्काल गिरफ्तारी के लिये 14 मार्च को थाना अमलेश्वर एवं क्राईम ब्रांच की अलग-अलग टीम बनाकर आरोपियों की धर-पकड़ हेतु संयुक्त अभियान चलाया गया। जिसमें थाना अमलेश्वर के लंबित अपराध के मुख्य आरोपी भू-माफिया अश्वनी डड़सेना एवं उनके गिरोह द्वारा काफी  वर्षों से किसानों को उनकी कृषि भूमि को क्रय करने का वादा करके उनके नाम पर जमीन की रजिस्ट्री न कराकर फर्जी एवं कूट रचित दस्तावेज तैयार कर अपने एवं अपनी पत्नी ममता डड़सेना एवं गिरोह के साथी महेश साहू, तरुण पाटिल के नाम पर रजिस्ट्री करा लेता था और एक ही जमीन को 2-3 व्यक्ति को जमीन बेच देता था। किसानों से धोखे से कूटरचित दस्तावेंज के माध्यम से खरीद कर जो जमीन लेता था उसका वास्तविक रकम मूल भू-स्वामी किसानों को नहीं देता था। इस तरह आरोपियों के द्वारा एक जमीन को कई बार षडयंत्र पूर्वक सदोष लाभ प्राप्त करते हुये धोखाधड़ी किया जाता रहा है। इस फर्जी रजिस्ट्री भू-माफिया गिरोह का सरगना अश्वनी डड़सेना को धोखाधड़ी के 10 मामलों में थाना अम्लेश्वर से गिरफ्तार कर चालान किया था जो वर्तमान में केन्द्रीय जेल दुर्ग में निरुद्ध है। गिरोह के अन्य सदस्य अश्वनी डड़सेना के गिरफ्तारी के पश्चात गिरफ्तारी के डर से लगातार फरार थे जिन्हें छापा मार की कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News

कोंडागांव : 10 जनमिलिशिया नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

जगदलपुर : छत्तीसगढ़ की कोंडागांव जिला पुलिस के समक्ष आज 10 नक्सली जनमिलिशिया सदस्यों ने आन्ध्रप्रदेश के नक्सली कमांडरों द्वारा छत्तीसगढ़ एवं महाराष्ट्र के आदिवासी नक्सली सदस्यों के साथ बरते जा रहे भेदभाव से त्रस्त होकर, पुलिस द्वारा लगातार दबाव बनाये जाने से, परिवारिक जीवन यापन करने के उदे्श्य तथा शासन की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण कर दिया।
बस्तर आईजी विवेकानंद सिंहा एवं कोंडागांव एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि आत्मसमर्पित नक्सली दर्जनों बड़ी नक्सली वारदातों में शामिल रहे हैं। सरेंडर किए नक्सली 01 विकास सलाम उर्फ सनउ उर्फ भजिया, 02 रामलाल वड्डे,  03 जग्गाराम सलाम, 04 पति राम वड्डे,  05 रैयसिंह सलाम, 06 पोहडू मुरिया, 07 दषरू राम, 08 मंगलराम, 09 बज्जू लोहार एवं 10 सरिता उर्फ राधा नेताम, दर्जनों बड़ी नक्सली वारदातों हत्या, हत्या का प्रयास, आगजनी, अपहरण, लूटपाट, पुलिस पर फायरिंग, बारूदी विस्फोट एवं सडक़ काटने जैसी संगीन वारदातों में शामिल रहे हैं।समर्पितों ने पुलिस को बताया कि आंन्ध्रप्रदेश के बड़े नक्सली कमांडर छत्तीसगढ़ एवं महाराष्ट्र में कई बड़ी नरसंहार जैसी घटनाओं को घटित करते हैं एवं जब उनको अपना पारिवारिक जीवन-यापन करना होता है, तो आंध्र प्रदेश में जाकर बड़ी रकम की लालच में सरेंडर कर देते हैं। हम छत्तीसगढ़ एवं महाराष्ट्र के नक्सलियों को ऐसा करने पर प्रताडि़त करके दुष्प्रचार करते हैं कि अगर संगठन छोडक़र जाओगे तो पुलिस तुमको मार देगी। वर्तमान में नक्सली संगठन अपने मूल लक्ष्य से भटककर मात्र पैसा वसूली का जरिया बन गया है। आंध्र प्रदेश के नक्सली आदिवासियों के हितैषी नहीं हैं, सिर्फ  उनको भ्रमित कर संगठन चला रहे हैं।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News

रायपुर : 10 हजार की उधारी को लेकर युवक की हत्या

रायपुर :  न्यू राजेंद्र नगर स्थित आरडीए कामप्लेक्स में आज सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब लोगों ने यहां के एक मेडिकल स्टोर्स में एक युवक की रक्तरंजित लाश देखी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है।पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह सूचना मिली कि आरडीए कामप्लेक्स में संचालित एक मेडिकल स्टोर्स में एक अज्ञात युवक की क्षत-विक्षप्त लाश पड़ी हुई है। तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना किया। प्रारंभिक जांच-पड़ताल और घटना स्थल के अवलोकन के पश्चात जांच में जुटी पुलिस ने आशंका जताई है कि मृत्यु पूर्व मृतक ने हत्यारे से जोरदार संघर्ष किया है। मेडिकल स्टोर्स के सामान बुरी तरह से बिखरे पड़े हैं, घटना स्थल पर भी संघर्ष के काफी निशान मिले हैं। पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतक की पतासाजी शुरू की तो पता चला कि मृतक का नाम सिद्धार्थ गोलछा 22 वर्ष निवासी हनुमान नगर कालीबाड़ी थाना कोतवाली है। प्रारंभिक पड़ताल के बाद पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतक सिद्धार्थ गोलछा यहां न्यू राजेंद्र नगर में कहीं पर ट्यूशन पढऩे आता था।1520927511magयहां मेडिकल स्टोर्स से उसने काफी सारी दवाईयां (करीब 10 हजार रूपए) खरीदी थी। इस रकम की वापसी को लेकर मेडिकल संचालक ऋषभ मल्होत्रा निवासी दुर्गा मंदिर के पास कटोरातालाब के साथ उसका विवाद चल रहा था। अब आशंका है कि पैसों के लेनदेन को लेकर ही दोनों के बीच विवाद हुआ होगा और आवेश में आकर आरोपी ने उसकी हत्या कर दी होगी। मृतक के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों पर किसी वजनी चीज से वार कर हत्या कर दी होगी। मेडिकल स्टोर्स में जिस तरह से सामान बिखरा पड़ा है और संघर्ष के निशान दिख रहे हैं, उससे यही प्रतीत होता है कि यहां दोनों के बीच जमकर हाथापाई हुई होगी। बहरहाल मेडिकल स्टोर्स संचालक फरार हो गया है और पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बॉलीवुड खबरें |Fourth Eye News |।Bollywood News

छत्तीसगढ़ी फिल्मों के ये 10 टॉप-10 कॉमेडी सीन, अबतक नहीं देखें तो ये वीडियो देख लें

छत्तीसगढ़ी फिल्मों के कॉमेडी सीन की ये टॉप-10 लिस्ट हमने यूट्यूब के व्यूज़ देखकर ही तैयार की है, जिसमें चार मिनट से कम के वीडियो को रखा गया है, इसके लिये हमने इन कॉमेडी सीन की वीडियो फुटेज इस्तेमाल की है ।

इस पूरी खबर को देखने के लिए यहां क्लिक करें ।

नोट – आपको हमारी ये खबर अच्छी लगे तो नीचे दिये हमारे यूट्यूब चैनल को जरूर सब्सक्राइब करें ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ज्योतिष न्यूज़ और राशिफल | Fourth Eye News

पं. अभिषेक कृष्ण शास्त्री से जानिये कैसी रहेगी आज ग्रहों की चाल ? आज का राशिफल (5 मार्च)

“हमारे जीवन में ग्रहों का प्रभाव हमारे हमेशा रहता है, हर दिन बदलते ग्रहों की चाल से कभी दिन अच्छा गुजरता है तो कभी हमें परेशानियों का सामना करना पड़ता है, तो पंडित अभिषेक कृष्ण शास्त्री जी से जानिए कि आज का दिन सभी राशियों के लिए क्या लेकर आया है और आज आपका कैसा रहेगा आपका दिन।”

मेष राशि

1518395238ries mesh

आज शाम तक कोई खास डील फाइनल हो जाएगी। राज्य से विशेष सम्मान प्राप्त हो सकता है। भौतिक विकास का योग अच्छा है। समाज में शुभ व्यय से आपकी कीर्ति बढ़ेगी।
वृष राशि

1518395294aurus icon

आज आपका ध्यान नई योजनाओं में लगेगा। कानूनी विवाद में सफलता, स्थान परिवर्तन की योजना सफल हो सकती है। कार्यालय में आपके अनुकूल वातावरण बनेगा तथा आपके साथी आपका सहयोग करेंगे।

मिथुन राशि

1518395581oroskop gemini 20170822 182810

आज का दिन काफी रचनात्मक है। किसी क्रिएटिव और आर्टिस्ट काम को पूरा करने में आप दिन बिता सकते हैं। जो काम आपको सबसे प्रिय है आज वहीं करने को मिलेगा। नई योजनाएं भी दिमाग में आएंगी। अपने से सीनियर का सहयोग पाने का प्रयास करें।
राशिफल और धार्मिक अपडेट्स के लिए लिंक पर क्लिक कर हमारा फेसबुक पेज भी लाइक करें https://www.facebook.com/4rtheyenews/
कर्क राशि

1518396280arkrashimangal 08 08 2015

आज का दिन काफी सृजनात्मक है, जो भी काम लगन के साथ करेंगे आज उस का फल उसी समय मिल सकता है। अधूरे काम निपट जाएंगे, महत्वपूर्ण चर्चाएं होंगी। ऑफिस में अपने विचारों के मुताबिक माहौल बन जाएगा और आपके साथी भी आपका सहयोग करेंगे।
सिंह राशि

1518395216858eb964f6ae202fedf2801(1)

आज का दिन वैसे तो काफी व्यस्त रखने वाला है, लेकिन धर्म आध्यात्म के मामले पढ़ाई लिखाई के लिए थोड़ा समय निकाल लेना ही अच्छा होगा। कार्यक्षेत्र में वरिष्ठ अधिकारी आपके कार्यों में रूकावट डालने की कोशिश करेंगे।

कन्या राशि

1518395950irgo 19 09 2017

आज आपसी वार्ता व्यवहार में संयम व सावधानी बरतें। किसी शुभ मंगल कार्य की चर्चा हो सकती है। भाग्य पर भरोसा रखें और आत्म विश्वास के साथ कार्य करें। रात्रि के समय स्थिति में और भी सुधार होगा।

तुला राशि

1518396050ibra wallpaper hd

आज का दिन आपके लिए लाभकारक है। कार्य व्यवहार से जुड़े सभी विवाद आज सुलझ सकते हैं। नए प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो सकता है। जमीन जायदाद के मामले में पारिवारिक और आस-पास के लोग कुछ परेशानी पैदा करने की कोशिश करेंगे।

वृश्चिक राशि

1518395279corpio icon

नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन और सफलता मिलने की उम्मीद है। आपकी पूंजी में भी बढ़ोतरी होगी, लेकिन शुरुआती निवेश में आपको कुछ सावधान रहने की आवश्यकता है।

धनु राशि

15183964555 22 245664368sagitarios ll

नए व्यापार के लिए नई योजनाएं बनेंगी जो आगे चलकर धन लाभ कराएंगी। आज आपको भाई-बहनों का सुख व सहयोग प्राप्त होगा। आत्म विश्वास में वृद्धि होगी।

मकर राशि-

1518396612akar Rashi no watermark

कार्यक्षेत्र में आज जबरदस्त उछाल आपको दिखाई पड़ेगा। आप अपने जूनियर्स के लिए भी थोड़ा सा प्रोटेक्टिव महसूस करेंगे। धन व्यय के योग बन रहे हैं, ध्यान रखिएगा। यात्राओं में बहुत अच्छे परिणाम मिलेंगे।

कुंभ राशि –

1518396752514374847 aquarius wallpaper 11856 hd wallpapers

आपके पुराने रूके हुए कार्य कुछ झंझटों व खर्चा करने के बाद पूर्ण हो जाएंगे। ऑफिस में अपने विचारों के मुताबिक माहौल बन जाएगा और आपके साथी भी आपका सहयोग करेंगे।

मीन राशि –

1518396837858eb694f6ae202fedf27fa

व्यापार की दृष्टि से आज का दिन अनुकूल रहेगा। कानूनी विवाद में सफलता, स्थान परिवर्तन की योजना सफल हो सकती है। कार्यालय में आपके अनुकूल वातावरण बनेगा तथा आपके साथी आपका सहयोग करेंगे।

नोट – ‘आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके गुरूजी को आप अपनी समस्या भी बता सकते हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बॉलीवुड खबरें |Fourth Eye News |।Bollywood News

एक ही जगह पढ़ लीजिए क्राइम की 16 खबरें, कहीं और नहीं पढ़ोगे!

 1)  रायपुर :  युवक पर नुकीली चीज से हमला
रायपुर  : पुरानी रंजिश के चलते एक युवक पर धारदार चीज से हमला कर जख्मी करने वाले आरोपी के खिलाफ डीडी नगर थाना पुलिस ने अपराध दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्रार्थी रजत सिंह पिता रमेश सिंह 22 वर्ष निवासी कोटा कालोनी सरस्वती नगर ने शिकायत दर्ज कराया कि परसों रात करीब 10 बजे प्रार्थी यदु भवन के सामने महादेवघाट से गुजर रहा था। इसी दौरान आरोपी संजू उर्फ बाबा ने पुरानी रंजिश के चलते प्रार्थी का रास्ता रोक लिया। आरोपी ने गाली-गलौच करते हुए मारपीट की तथा किसी नुकीली चीज से प्रार्थी के चेहरे पर वार कर जख्मी कर दिया। प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ जुर्म दर्ज कर प्रकरण जांच में लिया है।
 
  2) रायपुर:  4 मवेशियों के साथ तस्कर गिरफ्तार

रायपुर  :  डीडी नगर थाना पुलिस ने कल एक मवेशी तस्करी को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से चार नग मवेशी छुड़ाया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मुखबीर की सूचना पर कल रिंग रोड नंबर 1 में वाहनों की सघन चेकिंग की गई। इस दौरान शुभ होण्डा शो रूम के पास एक टाटा एस क्रमांक सीजी 04-एलजेड-8894 को रोका गया। वाहन में सवार आरोपी रंजीत यदु पिता राम नारायण यदु को पकड़ा गया। आरोपी अपने वाहन में चार नग पड़वा (भैंस प्रजाति) को क्रूरतापूर्व वाहन में भरकर कहीं जा रहा था। आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11 (1) घर के तहत अपराध दर्ज कर प्रकरण जांच में लिया गया है।
 
 3)  रायगढ़ :  बालिका को प्रेमजाल में फांसकर किया दुष्कर्म
 रायगढ़ : नानी घर घुमने आई बालिका को प्रेमजाल में फांसकर युवक ने जबरन दुष्कर्म किया और वीडियों भी बना लिया। इसकी जानकारी किसी को देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी भी दी। बाद में आरोपी ने वीडियो वायरल कर दिया। परिजनों को इसकी जानकारी होने में इसकी शिकायत थाने में की है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में लिया है।
पीडि़ता ने बताया कि माह नवम्बर- दिसम्बर 2017 में वह अपनी नानी के घर गई थी । यहां उसकी पहचान ग्राम चौनपुर के लीलाधर पटेल से हुई, कुछ दिन नानी के घर में रहने के बाद पीडि़ता अपने घर आ गई। एक जनवरी को पीडिता अपनी सहेलियों के साथ पास के जंगल में पिकनिक मनाने गयी थी । यहां से दोपहर करीब 2 बजे सहेलियों के साथ घर आ रही थी । इसी समय लीलाधर पटेल उसको मिला और सहेलियों को घर भेज दिया। इसके बाद जंगल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पीडि़ता के अनुसार आरोपी ने वीडियो बना लिया तथा धमकी दी कि किसी को इसके बारे में बताया तो वीडियो वायरल कर देगा । बालिका ने वीडियो वायरल होने के भय से किसी को नहीं बताया। इसी बीच 25 जनवरी को वीडियो बालिका के परिजनों ने देखा और बालिका से पूछताछ की। इस पर बालिका ने एक जनवरी को लीलाधर पटेल द्वारा दुष्कर्म करने की जानकारी दी। मामले की थाना छाल में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। शिकायत पर लीलाधर पटेल पिता दिलेश्वर पटेल उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम चौनपुर थाना करतला जिला कोरबा के विरूद्ध धारा 376, 506 भादंवि 4, 6 पक्सो एक्ट पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
 
 4)  रायपुर:  रोड जाम करने वाले तीन वाहन चालक गिरफ्तार
रायपुर  : सडक़ में बेतरतीब ढंग से वाहन खड़ी कर यातायात बाधित करने वाले तीन वाहन चालकों को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
कबीर नगर थाना पुलिस ने अपने इलाके में अभियान चलाते हुए आरोपी ट्रक क्रमांक आरजे 07-जीबी/5107 के चालक को रिंग रोड नंबर 02 कबीर नगर में, आरोपी ट्रक क्रमांक सीजी 04-जेसी/1703 के चालक को गोल चौक कबीर नगर के पास तथा आरोपी ट्रक क्रमांक एचआर 55-के/0425 के चालक को गोल चौक कबीर नगर के पास आम रोड पर वाहन खड़ी किए मिला। जिससे आवागमन में बाधा उत्पन्न होने पर आरोपी को गिरफ्तार कर मामला पंजीबद्ध किया गया है।
 
 5)  रायपुर:  दादागिरी कर युवक का सिर फोड़ा
रायपुर  : पंडरी थाना क्षेत्र के मोवा में कल रात एक युवक ने दादागिरी करते हुए दूसरे युवक के सिर पर ईंट मारकर चोट पहुंचाया। मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर प्रकरण जांच में लिया है।पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्रार्थी संदीप विश्वकर्मा पिता कन्हैया 22 वर्ष निवासी सुंदरीपारा मोवा ने शिकायत दर्ज कराया कि कल रात वह अपने मोहल्ले में ही था, इसी दौरान मोहल्ले में ही रहने वाला आरोपी भुपेंद्र धु्रव वहां पहुंंचा और दादागिरी करते हुए प्रार्थी से बिना वजह गाली-गलौच करने लगा। इस पर प्रार्थी ने विरोध किया तो आरोपी ने तैश में आकर पास में पड़े ईंट से प्रार्थी के सिर पर मारकर चोट पहुंचाया। प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ अपराध दर्ज कर प्रकरण जांच में लिया है।
 
 6)  रायपुर:  अस्पताल के बाहर खड़ा वाहन पार
रायपुर  : शहर में वाहन चोरों का आतंक एक बार फिर से बढ़ गया है। डीडीनगर थाना क्षेत्र के रायपुरा अस्पताल के पास खड़ी एक ज्यूपीटर वाहन किसी अज्ञात चोर ने पार कर दिया है।शहर में वाहन चोरों के हौसले एक बार फिर से बुलंद होते जा रहा है। ताजा मामला डीडीनगर थाना क्षेत्र का है। प्रार्थी विनय कुमार शुक्ला पिता फत्तेराम 58 वर्ष निवासी देवनगरी रायपुरा ने शिकायत दर्ज कराया कि कल रात उसने अपनी ज्यूपीटर वाहन क्रमांक सीजी 04-एलएल/6167 कीमती 20, 000 रूपए रायपुरा अस्पताल के पास खड़ी किए हुए था, जिसे किसी अज्ञात चोर ने पार कर दिया है।
 
7)  रायपुर:  शराब खरीदने पहुंचे युवक का मोबाइल पार
रायपुर  :  तेलीबांधा शराब दुकान में शराब लेने पहुंचे एक युवक की जेब से किसी अज्ञात आरोपी ने कीमती मोबाइल फोन पार कर दिया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्रार्थी राजबीर सिंह चीमा पिता कश्मीरा सिंह 28 वर्ष निवासी मौलीपारा तेलीबांधा ने शिकायत दर्ज कराया कि कल रात 9 बजे के आसपास प्रार्थी तेलीबांधा शराब दुकान में शराब लेने पहुंचा था। इसी दौरान किसी अज्ञात चोर ने उसके जेब में रखा सेमसंग कंपनी का कीमती मोबाइल फोन, अनुमानित कीमत करीब 10 हजार रूपए पार कर दिया। प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ जुर्म दर्ज कर प्रकरण जांच में लिया है।
 
 8)  रायपुर :  राजधानी से 3 नाबालिगों का अपहरण
रायपुर : गायत्री नगर तेलीबांधा से कल शाम दो नाबालिगों को बहला-फुसला कर अपने साथ ले जाने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ तेलीबांधा थाना पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज किया है।पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्रार्थी अवधेश प्रताप सिंह पिता स्व. आरती सिंह 51 वर्ष निवासी सेक्टर 01 शंकर नगर सिविल लाईन ने शिकायत दर्ज कराया कि कल करीब 7.30 बजे एमजीएम स्कूल गायत्री नगर   से किसी अज्ञात व्यक्ति ने प्रार्थी के पुत्र गौव सिंह 14 वर्ष तथा उसके एक दोस्त देवंत धु्रव को बहला-फुसला कर अपने साथ ले गया। प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर प्रकरण जांच में लिया है। इधर एक अन्य मामले में टिकरापारा थाना क्षेत्र के मोतीनगर से भी एक नाबालिग का अपहरण हो गया। बृज नगर मोतीनगर टिकरापारा निवासी 40 वर्षीया प्रार्थीया ने शिकायत दर्ज कराई कि कल 11 बजे के आसपास किसी अज्ञात व्यक्ति ने प्रार्थीया की 16 वर्षीय नाबालिग पुत्री को बहला-फुसला कर अपने साथ भगा ले गया। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर प्रकरण जांच में लिया है।
 
  9 )  रायपुर :  संजय पब्लिक स्कूल में तोडफ़ोड़, अपराध दर्ज
रायपुर  :  संजय पब्लिक स्कूल सुंदर नगर में कल दोपहर पालकों द्वारा हंगामा किए जाने के बाद अब पुलिस ने प्रबंधन की शिकायत पर एक पालक सहित करीब 250 लोगों के खिलाफ मारपीट करने, तोडफ़ोड़ करने का मामला दर्ज किया है।
डीडीनगर थाना पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्रार्थिया श्रीमति सरोज सरकार पति सुमीत 42 वर्ष निवासी सुुंदर नगर डी डी नगर ने शिकायत दर्ज कराया कि सुंदर नगर डी डी नगर में आरोपी विजय राज साहावी एवं अन्य 200 से 250 व्यक्तियों ने कल दोपहर एकमत होकर संजय पब्लिक स्कूल पहुंचे तथा यहां प्रचार्य कक्ष में घुसकर आरोपी विजय राज साहावी ने मेरे बच्चे को परीक्षा में बैठने नही दे रहे हो, कहकर गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देकर खिडक़ी, दरवाजा एवं अन्य सामान को तोडफ़ोड़ किया। प्रार्थीया की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर प्रकरण जांच में लिया है।
ज्ञात हो कि हाल ही में संजय पब्लिक स्कूल प्रबंधन ने फीस जमा न किए जाने की बात कहते हुए स्कूल के कुछ बच्चों को परीक्षा देने से वंचित कर दिया था। यहां तक कि बच्चों के क्लास में प्रवेश पर रोक लगाते हुए उन्हें स्कूल के ही स्टोर रूम में बंद किए जाने की शिकायत पालकों ने की थी। इसके बाद से ही यह मामला काफी गर्माया हुआ था। अब पुलिस ने प्रबंधन की ओर से मिली शिकायत दर्ज करते हुए मामला जांच में लिया है।
 
 10) कोरबा:  छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज

कोरबा  :  पाली थाना अंतर्गत कान्हा मोहल्ला निवासी एक महिला से 70 साल के बंधन सिंह गोड़ ने छेड़छाड़ की। महिला के विरोध करने पर उसने उससे मारपीट की। जब महिला ने शोर मचाया तो बंधन सिंह वहां से भाग निकला। पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।
 
11)  कोरबा : बिना अनुमति के रात में डीजे बजाने पर कार्रवाई

कोरबा  : बालको पुलिस ने बालको बस स्टैंड के पास बिना अनुमति के रात में डीजे बजाने पर ज्योति कश्यप 18 के खिलाफ  कार्रवाई करते हुए डीजे जब्त किया। इसी तरह पाली पुलिस ने विजयकुमार साहू से डीजे जब्त की। दोनों मामले में कोलाहल अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।
 
 12)  कोरबा :  लावारिश मिला चोरी गया ट्रेलर
कोरबा   : हरदीबाजार के कॉलेज चौक के पास से रविवार की रात ट्रेलर क्रमांक सीजी.12.एस.2249 को चोरी कर लिया गया। ट्रेलर में कोयला लदा था। जिसे खड़ी करके ड्राइवर राजू पटेल घर में खाना खाने गया था। जब वह वापस पहुंचा तो ट्रेलर वहां नहीं था। उससे जानकारी मिलने पर मालिक जगदीश प्रसाद अग्रवाल ने हरदीबाजार चौकी पहुंचाकर अपने 15 लाख कीमत के ट्रेलर चोरी होने की रिपोर्ट दी।
चौकी प्रभारी निरीक्षक शरद चंद्रा ने इसकी जानकारी एसपी मयंक श्रीवास्तव को देते हुए उनके निर्देशन व सीएसपी पुष्पेंद्र सिंह बघेल के मार्गदर्शन में अपने टीम के साथ पतासाजी शुरू की। वहीं कंट्रोल रूम के जरिए जिले से बाहर जाने वाले सभी मार्गो पर नाकेबंदी करा दी। इस दौरान पाली बस स्टैंड के पास ट्रेलर चुराने वाले ने पुलिस की नाकेबंदी देखकर वाहन को वहां लावारिश हालत में छोड़ दिया। जिसे पतासाजी करते हुए पहुंची हरदीबाजार की पुलिस टीम ने जब्त किया। हरदीबाजार पुलिस ने मामले में चोरी का जुर्म दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
 
 13)  धमतरी :  छात्रावास अधीक्षक के घर लाखों की चोरी
धमतरी  : धमतरी के रिहायशी इलाका सिविल लाइन में दिनदहाड़े एक मकान में चोरी की वारदात से सनसनी फ़ैल गयी है। मकान छात्रावास अधीक्षक घनश्याम ढीढ़ी का है। जहां अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर 2 लाख नगदी समेत जेवरात पर हाथ साफ कर दिये।
बताया जा रहा है कि चोर खिडक़ी का राड तोडक़र घर में प्रवेश किये। वहीं घर के दो अलमारी में रखे नकदी और जेवरात लेकर आरोपी पीछे के दरवाजे से फरार हुए। अधीक्षक ने बताया कि उन्होंने सरकारी मद से दो लाख रूपय को पेमेंट के लिए निकाल कर रखे थे वह भी चोरी हो गई है।
  शहर में पर्याप्त पेट्रोलिंग नहीं होने की वजह से असामाजिक तत्व और अपराध किस्म के लोग मौके का फायदा उठाकर दिनदहाड़े चोरी जैसे गंभीर अपराध को अंजाम दे रहे है। बहरहाल पुलिस घटना की जांच में जुुट गई है। वहीं आरोपियों को जल्द पकडऩे का दावा कर रही है।

 14) कोरबा : ट्राला की चोरी, एक माह बाद कराई रिपोर्ट
कोरबा  :  डेढ़ लाख मुल्य के ट्राला की चोरी होने के मामले में एक माह बाद रिपोर्ट दर्ज हुई है। आरोपी की पतासाजी जारी है। सीएसईबी पुलिस चौकी के अंतर्गत स्टेडियम रोड टीपी नगर से टे्रलर क्रमांक सीजी 04 एलसी 647 का ट्राला 11 जनवरी को पार हुआ था। कोरबा के आदर्शविहार क्षेत्र में रहने वाले मालिक ने इसकी शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने सोमवार को 379 के तहत इस सिलसिले में अपराध कायम किया। उक्तानुसार जांच पड़ताल प्रारंभ की गई है।
 
 15)  कोरबा :  भारी मात्रा में कच्ची देशी शराब जब्त
कोरबा :  पुलिस ने भारी मात्रा में देशी व कच्ची शराब जब्त किया है। शराब धंधे में संलिप्त विक्रेताओं के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर आगे की कार्रवाई कर रही है वहीं सार्वजनिक स्थल पर शराब पीते एक युवक को बाल्को पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा है। सभी के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है।
पाली थाना क्षेत्र के ग्राम मजगांव निवासी गुलाब सिंह कंवर पिता दुलार सिंह कंवर कच्ची शराब बनाकर रखा हुआ था। मुखबीर के सूचना पर गुलाब सिंह के आवास में कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस मौके से तीन लीटर शराब जब्त किया है। कोतवाली पुलिस ने मोतीसागर पारा निवासी संतोष कुमार सागर पिता रामलाल सागर 35 वर्ष के पास से 8 पाव अंग्रेजी, 4 पाव देशी शराब जब्त किया है। इसी तरह बालको थाना क्षेत्र के पुराना रिस्दा निवासी राजप्रीत सिंह पिता दर्शन सिंह 35 वर्ष मोटरसायकल क्रमांक सीजी 11 डी 5842 में भारी मात्रा में देशी शराब लेकर जा रहा था। तलाशी के दौरान पुलिस ने गाड़ी की डिक्की से 28 पाव देशी शराब जब्त किया। बालको पुलिस ने न्यू रिसदा लाल घाट के सार्वजनिक स्थल पर शराब का सेवन कर रहा ताराचंद साहू पिता बुद्धेश्वर साहू 29 वर्ष को रंगे हाथों शराब पीते पकड़ा है। पुलिस सभी के खिलाफ आबकारी एक्ट का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
 
 16)  कोरबा ;  युवती की पिटाई, मामला दर्ज

कोरबा  :  दीपका थाना क्षेत्र के ग्राम मांगामार में मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में पुलिस ने जुर्म दर्ज कर आरोपी के खिलाफ धारा 294, 506, 323 भादवि के तहत कार्रवाई कर रही है। ग्राम मांगामार में कमला बाई पति बुधवार धनुहार 25 वर्ष निवास करती है। कमला बाई का विवाद सुधराम धनवार के साथ चला आ रहा था। पुरानी बातों को लेकर दोनों के बीच पुन: विवाद की स्थिति निर्मित हो गई। देखते ही देखते सुधराम ने कमला बाई की जमकर पिटाई कर दी। घटना में घायल कमला बाई का उपचार स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र में जारी है। पुलिस घटना को अंजाम देने वालों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
 
 16)  कोरबा :  करंट से युवक की मौत
कोरबा  : उरगा थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम सेमीपाली में रहने वाला एक 18 वर्षीय युवक करंट के चपेट में आकर झुलस गया था। चिंताजनक अवस्था में उपचार हेतु कोरबा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। पुलिस मामले में धारा 174 मर्ग कायम कर विवेचना आरंभ कर दी है।
जानकारी के अनुसार ग्राम सेमीपाली में राघवेन्द्र साहू का परिवार निवास करता है। उसका पुत्र जयप्रकाश साहू करंट की चपेट में आकर झुलस गया था। जयप्रकाश को उपचार के लिए स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया था। चिकित्सकों ने जयप्रकाश की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल में रेफर कर दिया था। जहां उसकी मौत हो गई।
 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ज्योतिष न्यूज़ और राशिफल | Fourth Eye News

आज का राशिफल (10 फरवरी)

मेष- बच्चों के करियर को लेकर हो रही चिंता आपको थोड़ी भाग दौड़ करा सकती है। प्रियजन से दूरी होने पर फोन या ई मेल के जरिए उसे मिटाना मुश्किल नहीं होगा। यदि इससे भी बात न बने तो एक गिफ्ट भिजवा दीजिए।
वृष- आज ऑफिस में हर तरह की रुकावटों और अड़चनों को आप अपने सीनियर्स की मदद से हटाते रहेंगे।
एसएमएस के जरिए कोई महत्वपूर्ण खबर मिलेगी। जायदाद के बारे में किसी कागज पर साइन करने से पहले सावधानी से काम लें।
मिथुन- आज आपको कुछ दिनों पहले खोई हुई कोई खास चीज मिल सकती है। किसी को बहुत पहले दिया गया उधार आज वापस मिल जाएगा। दिन भर आपको कई सरप्राइज मिलते रहेंगे।
कर्क- आज आपका दिन कई रंग बदलेगा। पहले नए काम में कुछ रुकावट महसूस करेंगे। बाद में काम बनते नजर आएंगे। घर के छोटे सदस्यों के करियर की चिंता खत्म होगी। रुटीन के कामों में कुछ तब्दीली आएगी।
सिंह- आज आपके प्रॉपर्टी के मामले हल हो सकते हैं। कमाई में बढ़ोत्तरी होगी, लेकिन साथ ही खर्च के बहाने भी मिल जाएंगे।
कन्या- आपके सहयोगी कुछ रिलेक्स मूड में रहेंगे और पहले से ज्यादा काम करने की इच्छा जताएंगे। बदलाव के तौर पर आप अपने अन्दर छिपी प्रतिभा को बाहर निकालने की कोशिश करेंगे और कामयाब भी होंगे। फाइनेंशियल प्रॉब्लम का हल निकल आएगा।
तुला- आज सोसायटी में आपका मान सम्मान बढ़ेगा। इसके लिए कोई आयोजन हो सकता है। विरोधियों का सिर नीचा करने में आपको कामयाबी मिलेगी।
वृश्चिक- आज आप सोशल वर्क के जरिए कुछ उद्देश्य हासिल करेंगे। ऑफिस का माहौल काम के लिए बिल्कुल ठीक रहेगा। आप अपोजिट सेक्स के प्रति आकर्षण पहले से कुछ ज्यादा महसूस करेंगे। जूनियर्स से कहासुनी हो सकती है।
धनु- आज के दिन ऑफिस के वर्तमान माहौल में आपके लिए मन लगाना कुछ मुश्किल हो सकता है। माहौल को जिंदादिल बनाने की आपकी कोशिश कामयाब हो सकती है, बतर्शे आपके सहयोगी सपोर्ट करें।
मकर- आज का दिन आपका इम्तिहान जैसा है। मेहनत से जो कुछ भी करेंगे, वह काफी अच्छा रिजल्ट लेकर आएगा। पिछले दिनों हुए नुकसान की भरपाई होने की उम्मीद है। बिजनेस में काफी सावधानी बरतने की जरूरत है।
कुंभ- आज दिन की शुरुआत थोड़ा बेचैनी से होगी। जो काम आप करेंगे वह इसी बेचैनी के चलते होगा। ऐसे में महसूस होग कि आपने एक ही दिन में ढेर सारे लटके हुए काम निपटा लिए हैं।
मीन- आज आप किसी सौदे या लेन-देन के दौरान टेंशन न लें। बढ़ते खर्च को काबू में करना काफी कठिन लगेगा। दोस्तों के सपॉर्ट से किसी बड़े प्रोजेक्ट को फाइनलाइज कर सकेंगे। रोमांटिक अफेयर्स में मजबूती आएगी।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News

कोरबा : 10 फरवरी को नेशनल लोक अदालत में प्रकरणों का निराकरण करावें

कोरबा  ; छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी रायपुर के द्वारा दिनांक 10 फरवरी 2018 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 31 मार्च 2017 की स्थिति में विच्छेदित निष्क्रिय उपभोक्ताओं के लंबित विद्युत देयकों में शामिल अधिभार की राशि में छूट हेतु प्रोत्साहन योजना 2017 लागू की गई है। योजना के मुख्य बिन्दु अनुसार दिनांक 10 फरवरी 2018 को आयोजित नेशनल लोक अदालत में प्रस्तुत प्रकरणो के लिये लागू रहेगी। उक्त योजना दिनांक 31 मार्च 2018 तक प्रभावशील होगी।  यह योजना 31 मार्च 2017 तक निम्न दाव के सभी श्रेणी के उपभोक्ताओं के निष्क्रिय बकाया राशि वालो पर प्रभावशील होगी।  इस योजना के तहत् दी जाने वाली संपूर्ण सरचार्ज राशि की छूट उपभोक्ताओं को तभी प्राप्त हो सकेगी तब उसके द्वारा संपूर्ण मूल राशि का भुगतान एक मुश्त अथवा किश्तों में कर दिया जावेगा। दिनांक 31 मार्च 2017 की स्थिति में स्थायी रूप से विच्छेदित एवं जिनकी बिलिंग बंद हो चुकी है, ऐसे निम्न दाव उपभोक्ताओं को इस सुविधा की पात्राता होगी। जिन निम्नदाव उपभोक्ताओं को फार्म ‘‘बी’’ एवं ‘‘सी’’ जारी किए जा चुके हैं, वह भी इस योजना के लिये पात्रा होंगे।  न्यायालय या फोरम में (राष्ट्रीय लोक अदालत को छोडक़र) लंबित विवादित प्रकरण वाले उपभोक्ताओं को भी इस योजना की सुविधा प्राप्त होगी। इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक को न्यायालय या फोरम में लंबित केस वापस लेना अनिवार्य होगा। प्रकरण वापस लिए जाने के उपरांत ही लाभ की पात्राता होगी। राष्ट्रीय लोक अदालत के संपन्न होने के पश्चात् लाभ प्राप्त करने हेतु उपभोक्ता अथवा उनके प्रतिनिधि को योजना समयावधि के पूर्व निर्धारित प्रपत्रा में आवेदन कर दिनांकित पावती प्राप्त करना होगा।
दिनांक 10 फ रवरी 2018 को आयोजित होने वाले नेशनल लोक अदालत में जो भी पक्षकार इस योजना का लाभ लेना चाहते है  वे  डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट ई कोर्ट डॉट जीओव्ही डॉट इन कोरबा जिला न्यायालय कोरबा के नोटिफिकेशन एवं लेटेस्ट ऐनाउन्समेंट  के अंदर इलेक्ट्रीसिटी केसेस फार नेशनल लोक अदालत के लिंक में जाकर विद्युत मामलों के संबंध में सरचार्ज (अधिभार) की जानकारी प्राप्त कर दिनांक 10 फरवरी 2018 को आयोजित नेशनल लोक अदालत में अपने विद्युत संबंधी प्रकरणों का निराकरण करा सकते है।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News

रायगढ़ : 10 साल का बालक घर से कही चला गया पुलिस कर रही तलाश

रायगढ़ : अम्बेडकर आवास ट्रासपोर्ट नगर  रायगढ में रहने वाला 10 साल का बालक 24 जनवरी की सुबह करीब 10 बजे घर से कहीं चला गया जिसकी  गुमसुदगी की रिपोर्ट बालक की दादी ने आज पुलिस चौकी जुटमिल में दर्ज कराई। बालक  की दादी ने बताया कि बालक के माता-पिता दोनों अलग-अलग रहते है, इसलिए बालक उसके पास रहकर जूटमिल के शासकीय स्कूल में कक्षा 4थीं में पढाई कर रहा था 24जनवरी को घर के बाहर खेल रहा था और करीब 10 बजे अपनी मां के क्वाटर की चाबी लाकर दिया और बिन बताये कहीं चला गया । बालक की दादी ने कई जगह बालक को तलाश किया, किन्तु बालक का कहीं पता नहीं चला, तब इसने पुलिस चौकी जूटमिल में रिपोर्ट दर्ज करायी, रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 363 भादंवि दर्ज कर बालक की पतासाजी की जा रही है ।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

देश की ताज़ा खबरें | Fourth Eye News

नईदिल्ली ; 10 और शहर शामिल हुए स्मार्ट सिटी बनने की दौड़ में

नई दिल्ली  :  स्मार्ट सिटी बनने की दौड़ में शामिल शहरों में शुक्रवार को 10 और शहर शामिल हो गए। हालांकि फिलहाल इनमें से 9 शहरों का नाम ही घोषित किया गया है। एक राज्य में विधानसभा चुनाव की वजह से लगी चुनाव आचार संहिता की वजह से उस राज्य के शहर का नाम सार्वजनिक नहीं किया गया है। घोषित 9 शहरों में सबसे अधिक 3 शहर यूपी से हैं जबकि एक शहर बिहार का है। इन शहरों के लिए लगभग 13 हजार करोड़ रुपये के निवेश की परियोजनाओं का प्रस्ताव रखा गया है।
उल्लेखनीय है कि सत्ता में आने से पहले ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के सामने अपना रोडमैप पेश करते हूए 100 शहरों को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने का ऐलान किया था। सत्ता में आने के बाद पहली बार स्मार्ट सिटी के लिए शहरों की चयन प्रक्रिया जनवरी 2016 में शुरू की गई है और पहले चरण में 20 शहरों को चुना गया। उसके बाद अलग-अलग चरणों में अब तक 90 शहरों का चयन हो चुका था। अब 10 और शहरों को चुन लिया गया है। इन सभी शहरों को केंद्र सरकार 500-500 करोड़ रुपये देगी जबकि शेष राशि इन शहरों के स्थानीय निकाय, राज्य सरकारें और पीपीपी योजनाओं के जरिए जुटाई जाएगी।
केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्यमंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इन शहरों की लिस्ट जारी करते हुए बताया कि प्रतियोगिता में इन 10 शहरों में सबसे अव्वल दादर नागर हवेली का शहर सिल्वासा रहा। सिल्वासा के अलावा अन्य 8 शहरों के नाम हैं: यूपी से सहारनपुर, मुरादाबाद व बरेली, बिहार से बिहार शरीफ, लक्ष्यद्वीप से कावारत्ती, दमन द्वीव से द्वीव, तमिलनाडु से इरोड और अरुणाचल से ईटा नगर।
पुरी के मुताबिक इन शहरों ने 409 प्रोजेक्ट का प्रस्ताव रखा है, जिन पर 12 हजार 824 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इस तरह से अब तक जिन 99 शहरों करो स्मार्ट सिटी बनाने का ऐलान कर दिया गया है, उन पर कुल दो लाख तीन हजार 979 करोड़ रुपये का निवेश होगा।
पहले से चुने गए स्मार्ट सिटी शहरों में चल रही परियोजनाओं की जानकारी देते हुए हाउसिंग मिनिस्ट्री के अधिकारियों ने बताया कि इन शहरों में 20 हजार 852 करोड़ रुपये की 684 परियोजनाओं पर या तो काम शुरू हो चुका है या फिर उसे पूरा कर लिया गया है। इसी तरह से 15 हजार करोड़ रुपये की 277 परियोजनाओं के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है। इस तरह से अब तक लगभग 3,000 प्रॉजेक्ट ऐसे हैं, जो फाइलों से निकलकर अब सामने आ रहे हैं।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News

रायपुर: 10 जिलों के एसपी के तबादले

रायपुर,  राज्य सरकार ने मोस्ट अवेटेड आईपीएस अफ सरों की ट्रांसफ र लिस्ट जारी कर दी। ट्रांसफर लिस्ट में 10 जिलों के एसपी को बदला गया है। रायपुर एसपी संजीव शुक्ला की जगह दुर्ग के एसपी रहे अमरेश मिश्रा रायपुर की कमान संभालेंगे।
2005 बैच के आईपीएस अमरेश मिश्रा को रायपुर एसपी के पहले वो दंतेवाड़ा, कोरबा  और दुर्ग के एसपी रह चुके हैं। वहीं संजीव शुक्ला दुर्ग के नये एसपी होंगे। वहीं बस्तर के एसपी शेख आरिफ को सरकार ने बड़ा जिला देते हुए बिलासपुर का नया पुलिस अधीक्षक बनाया है।
राज्य सरकार द्वारा जारी सूची के अनुसार कोरबा पुलिस अधिक्षक डी श्रवण को जगदलपुर एसपी बनाया गया है। बिलासपुर एसपी मयंक श्रीवास्तव कोरबा, बालोद एसपी दीपक झा रायगढ़, गरियाबंद एसपी जीतेंद्र मीणा एआईजी पुलिस मुख्यालय, सदानंद कुमार पुलिस अकादमी चंदखुरी रायपुर से सरगुजा, आईके एलेसेला एसआईबी पुलिस मुख्यालय से बालोद, रेलवे एसपी पारुल माथुर एसपी मुंगेली होंगी, मुंगेली एसपी नीथू कमल एसपी जांजगीर बनाई गई हैं। वहीं मिलना कुर्रे 13वीं वाहिनी छसबल बांगो कोरबा से रेलवे एसपी बनाई गई है।
इन फेरबदल के बीच राजनांदगांव के एसपी प्रशांत अग्रवाल फिलहाल अपने जिले में बने रहेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ज्योतिष न्यूज़ और राशिफल | Fourth Eye News

आज का राशिफल (10 जनवरी)

मेष- कार्यक्षेत्र में भी आपके पक्ष में कुछ परिवर्तन हो सकते हैं, इससे व्यथित होकर साथियों का मूड कुछ खराब हो सकता है। आप अपने व्यवहार से माहौल को सामान्य बनाने में कामयाब रहेंगे।

वृष- आर्थिक दिशा में सफलता मिलेगी। ससुराल पक्ष से लाभ होगा। नौकरीपेशा लोगों का आज प्रमोशन हो सकता है और उन्हें कार्यक्षेत्र में अपार सफलता मिलने की उम्मीद है।
 

मिथुन- पिता के आशीर्वाद तथा अधिकारियों की कृपा से किसी बहुमूल्य वस्तु अथवा संपत्ति की प्राप्ति की अभिलाषा आज पूरी होगी। व्यस्तता अधिक रहेगी, व्यर्थ व्यय से बचें।
 

कर्क- अकस्मात बड़ी मात्रा में धन की प्राप्ति होगी। व्यावसायिक योजनाओं को गति मिलेगी। मान प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। शीघ्रता व भावुकता में कोई निर्णय न लें।
 

सिंह- व्यावसायिक रूप से आपकी तारिफ होगी और आपके प्रयासों को सराहा जायेगा। आपको अपनी परियोजनाओं से लाभ होगा। शिखर पर पहुंचने के लिए हर संभव प्रयास करें।

कन्या- भाग्य की दृष्टि से आज का दिन अच्छा रहेगा। व्यावसायिक तौर पर आप अच्छी वृद्धि प्राप्त कर लेंगे। परियोजनाओं को समय पर पूरा करते रहें, इससे आपको और बेहतर प्रोजेक्ट्स मिल सकते हैं।

तुला- आज का दिन आपके लिए चुनौतीपूर्ण रहेगा। सभी की उम्मीदों पर खरा उतरने की आपकी विशेषता आज भी आपको यश देगी। आप किसी प्रॉपर्टी में निवेश करने का विचार भी बना सकते हैं।

वृश्चिक- नई शुरुआत का दौर है एवं कार्यक्षेत्र में भी कोई नया प्रोजेक्ट शुरू करने की इच्छा रखेंगे, जिसमें अच्छे परिणाम भी आपको मिलेंगे। आर्थिक वृद्धि के अच्छे संयोग बन रहे हैं एवं निवेशों द्वारा अच्छे रिजल्ट्स मिलेंगे।

धनु- आज घर की चीजों पर धन का खर्चा होगा। सांसारिक सुख भोग के साधनों में वृद्धि होगी। किसी कर्मचारी या संबंधी के कारण तनाव बढ़ सकता है। रूपये पैसे के लेन-देन में सावधानी बरतें, धन फंस सकता है।

मकर- आज व्यवसायिक क्षेत्र में मन के अनुकूल लाभ होने का हर्ष होगा। आर्थिक स्थिति और अधिक मजबूत होगी। व्यवसाय परिवर्तन की योजना बन रही है। वाहन प्रयोग में सावधानी बरतें।

कुंभ- किसी संपत्ति के खरीद-फरोख्त के समय उसके पूर्व संपत्ति के सारे वैधानिक पहलुओं पर गंभीरता से विचार कर लें।

मीन- कार्यक्षेत्र में जितनी कोशिशें आप करते रहेंगे अंत में उतनी ही सफलता आपको मिलेगी। सेहत में भी धीरे-धीरे सुधार आता रहेगा। परिवार में कोई बड़े बुजुर्ग जिनका व्यक्तित्व काफी रौबीला है वह आपकी मदद करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News

जगदलपुर: 10 को सामूहिक अवकाश पर चले जाएंगे स्वास्थ्य कर्मी

जगदलपुर, छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ मेकाज के सचिव माखनलाल शोरी ने बताया कि आज प्रात: 8 बजे संघ की आपात काल गेट मीटिंग आयोजित की गई, जिसमें आंदोलन के दिव्तीय चरण के आंदोलन के रूप में 10 जनवरी को एक दिन के सामूहिक अवकाश पर समस्त स्वास्थ्य कर्मचारी रहेंगे। इसके बाद भी सरकार स्वास्थ्य कर्मियों की 10 वर्षों से लंबित मांगों पर निर्णय नहीं लेती है तो 29 जनवरी से सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य कर्मचारी अनिश्चित काल हड़ताल में चले जायेंगे।
दिनाँक 10 जनवरी को भी पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित होंगी इसकी जिम्मेदारी राज्य सरकार की स्वास्थ्य कर्मियों की 10 वर्षों से लंबित मांगों पर निर्णय नहीं लेना है। चूंकि स्वास्थ्य कर्मचारी आपात काल सेवा से जुड़े हैं । संघ की हमेशा यह निवेदन के साथ सरकार को यह बताया जाता है कि स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी पीडि़त मानव सेवा से जुड़े कर्मचारी हैं हड़ताल से इसका सीधा प्रभाव आमजन की जिंदगी पर होती है इसलिए हम हड़ताल के कतई पक्षधर नहीं हैं। स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध नहीं होने से कमजोर तबके के मरीजों के साथ जान की खतरा बनी रहती है। दूसरे विभाग के कर्मचारियों की हड़ताल से किसी तरह की जनहानि की संभावना नहीं होती है परंतु स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की हड़ताल से यह खतरा बढ़ जाती है। इसलिए छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ राज्य सरकार को ज्ञापन के माध्यम से समस्याओं की निराकरण करने के लिए विगत 10 वर्षों से अवगत कराते रहा है परंतु राज्य सरकार की निरकुंश हठधर्मिता के कारण विवशता के साथ संघ हड़ताल पर जाने को मजबूर हुआ है ।
 ज्ञात हो कि राज्य में स्वास्थ्य विभाग के 32 कैडर के कर्मचारियों को छोडक़र  समस्त विभाग के कर्मचारियों की छठवें वेतनमान आयोग में वेतन विसंगति दूर हो गई थी । वेतन विसंगति को दूर करने के लिए संघ द्वारा 2006 से ज्ञापन धरना प्रदर्शन कर अवगत कराया गया परन्तु सरकार ने कुछ नहीं किया जिसके कारण स्वास्थ्य कर्मियों को समकक्ष अन्य विभाग के कर्मचारियों की तुलना में 2000 से 10000 हजार रुपए कम वेतन मिल रही है जिसके कारण कर्मचारियों में भारी आक्रोश व्याप्त है। इस बार संघ आर पार संघर्ष के मूड में है। सातवें वेतनमान में यह खाई बहुत बढ़ गई है।
एक तरफ राज्य सरकार स्वास्थ्य कर्मियों की मेहनत से शिशु मृत्यु दर , संस्थागत प्रसव, स्वास्थ्य सूचकांक में सुधार कर केंद्र सरकार से इनाम प्राप्त कर ढिंढोरा पीट रही है वहीं जनता को स्वास्थ्य सेवा करने वाले कर्मचारियों की वाजिब मांगो पर 10 साल से मौन धारण की है। वेतन विसंगति को लेकर विभाग के द्वारा तीन बार प्रपोजल राज्य सरकार को भेजा गया है। दूसरी प्रमुख मांग चार स्तरीय क्रमोन्नत वेतनमान प्रदान करना है।
ज्ञात हो कि स्वास्थ्य विभाग के 32 कैडर के कर्मचारियों में 3 कैडर को छोडक़र पदोन्नित के अवसर नहीं हैं जिसके कारण जिस पद में कर्मचारी सेवा में आता है उसी पद में सेवानिवृत्त हो जाता है इसके कारण अन्य विभाग के कर्मचारियों के मुकाबले स्वास्थ्य विभाग का कर्मचारी वेतनमान में पिछड़ जाता है इस समस्या को दूर करने हेतु कर्मचारी के सेवाकाल में चार क्रमोन्नत वेतनमान की मांग स्वास्थ्य विभाग  में लंबे अरसे से की जा रही है जिसे वर्तमान बीजेपी सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में भी शामिल किया था। परंतु सरकार बनने के बाद अनसुना की जा रही है। तृतीय महत्वपूर्ण मांग विभाग के समस्त वार्ड बॉय आया अटेंडर की ग्रेड पे 1300 से बढ़ाकर 1800 किया जाय क्योंकि स्वास्थ्य विभाग के समस्त अटेंडर कर्मचारी जीवन रक्षक तकनीकी रखरखाव उपचार लैब ऑपरेशन थियेटर वार्ड आपात काल चिकित्सा सेवा में  सेवा प्रदान करते हैं तथा तीन शिफ्ट में 24 घंटे सेवा प्रदान करते हैं।
आज की गेट मीटिंग को डी के पारासर कार्यकारी प्रांताध्यक्ष, पी डी मेश्राम अध्यक्ष मेकाज, माखन लाल शोरी सचिव , मिलन भाई कांतिलाल विश्वास मेकाज, सन्नी नाग अध्यक्ष चतुर्थ वर्ग कर्मचारी प्रकोष्ठ मेकाज आदि ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर रीता एक्का स्टाफ नर्स, मथुरा ,प्रीतम सिन्हा, संजय दास नाग,बीजू नेताम, कमलेश मरकाम, सुकलाल नेताम, मनोज मेश्राम समस्त स्टाफ नर्स  वार्ड बॉय आया सहित सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button