छत्तीसगढ़ में 300 करोड़ का कारोबार प्रभावित : सबसे बड़ा सीजन और सारी उड़ानें बंद
रायपुर . (Fourth Eye News) देश में कोरोना की दस्तक के साथ ही टूर एंड ट्रैवल्स का कारोबार सबसे पहले प्रभावित हुआ। छत्तीसगढ़ में 24 मार्च से घरेलू उड़ानें बंद हैं।बाकी कारोबार धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं, लेकिन टूर एंड ट्रैवल्स कारोबारियों की परेशानी ज्यादा हो गई है।
कोरोना कहर: अमेरिका में 40 हजार से ज्यादा मौत, साढ़े सात लाख लोग संक्रमित
माना जा रहा है कि छूट मिलने के बाद भी तीन महीने और इसके बाद करीब एक साल तक लोग बाहर जाने से कतराएंगे। ऐसे में कारोबार सामान्य सबसे आखिर में होगा। संचालकों का मानना है कि कई ट्रैवल्स एजेंसियां बंद हो जाएंगी। फ्लाइट से ज्यादा ट्रेनों की टिकटें बुक करने वाले एजेंट हैं। उनकी कमाई आधे से भी कम हो जाएगी।
कोरोना की जंग में करण ने दिया दान, वीडियो मैसेज भी दिया
इस कारोबार से जुड़े लोगों का मानना है कि गर्मी की छुट्टियां इतना बड़ा सीजन है कि सालभर का 35 फीसदी कारोबार इसी सीजन में होता रहा है। अप्रैल-मई-जून में सबसे ज्यादा टिकटों की बुकिंग होती थी। 3 मई तक प्रतिबंध के चलते राजधानी समेत छत्तीसगढ़ में 300 करोड़ रुपए से ज्यादा का व्यापार प्रभावित हो गया है।