Uncategorized

एक ही जगह पर पढ़ लीजिए क्राइम की सारी खबरें और कहीं नहीं पढ़ोगे

 1)  जगदलपुर : नाबालिग को भगाया, पुलिस जांच में जुटी  
जगदलपुर  : बस्तर चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मांझीपारा निवासी नाबालिग किशोरी को अज्ञात आरोपी अपने साथ भगा ले गया। मिली जानकारी के अनुसार किशोरी मंगलवार को सहेली के घर गई थी वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी पतासाजी की। कोई सुराग नहीं मिलने पर कल शाम पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपहरण का मामला दर्ज किया है।
 
 2)  महासमुंद :  जुंआ खेलते दो पकड़ाए
महासमुंद :  जोंक नदी के किनारे ताश पत्ती खेल रहे दो लोगों को सांकरा पुलिस ने पकड़ा है। जिनके पास से करीब 2200 रूपए के साथ ताशपत्ती बरामद किया गया है। जानकारी के मुताबिक 8 मार्च को करीब 2 बजे नदी के किनारे सांकरा निवासी जयलाल कुमार (56) और बड़े टेमरी निवासी दयासागर भोई (24) जुआ खेल रहे थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर जुआरियों को पकड़ा है जिनके खिलाफ 13 जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
 
 3)  महासमुंद :  रंग मंच के सामने से छड़ पार
महासमुंद  :  सांकरा थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम मोहगांव में रंग-मंच के पास रखे 72 किलो छड़ अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया। जिसकी कीमत करीब 3 हजार 240 रूपए बताई जाती है। प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। घटना 1 मार्च 8 मार्च के बीच की है।

 4) महासमुंद :  मारपीट जुर्म दर्ज, मामला थाने में दर्ज
महासमुंद  :  कोमाखान थानांतर्गत ग्राम खैरटकला निवासी पीलू मांझी ने थाने में शिकायत की है कि गांव के ही अवती तांडी, गोरे तांडी एवं जितेंद्र चौहान ने रास्ता रोककर उनसे पैसे की मांग की नहीं देने पर अश्लील गाली-गलौज करते हुए मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने उक्त तीनों के खिलाफ धारा 341, 294, 323, 506/34 के तहत अपराध दर्ज किया है।
 
 5)  महासमुंद :  नकल करते पकड़ा परीक्षार्थी
महासमुंद :  माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित कक्षा दसवीं बोर्ड की परीक्षा में गुरूवार को एक नकल प्रकरण दर्ज किया गया। जिला स्तरीय उडऩदस्ता दल क्रमांक 9 प्रमुख जिला खाद्य अधिकारी अजय यादव की टीम ने शासकीय उमा शाला कौहाकुड़ा केंद्र क्रमांक 17052 में दबिश दी यहां एक परीक्षार्थी नकल सामग्री रखा हुआ पाया गया। तलाशी में मिले नकल सामाग्री को नकल प्रकरण बनाकर बोर्ड को भेजा गया। गुरुवार को हिंदी विशिष्ट की परीक्षा थी। जिले के 107 परीक्षा केंद्रों में हुई परीक्षा में पंजीकृत 15563 परीक्षार्थियों में से 15196 उपस्थित हुए। जबकि 367 अनुपस्थित रहे।
 
 6)  रायपुर :  डॉक्टर को दी जान से मारने की धमकी, मामला दर्ज
रायपुर  :  अज्ञात व्यक्ति ने फोन पर डॉक्टर व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। प्रार्थी की शिकायत पर देवेन्द्र नगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
देवेन्द्र नगर थाना से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी डॉ. सुनील खेमका पिता स्व. हरीकिशन खेमका 57 वर्ष पुराना खेमका अस्पताल सांईनगर का रहने वाला है। बताया जाता है कि कल दोपहर प्रार्थी सेक्टर 5 नारायणा अस्पताल आया हुआ था तभी उसके मोबाईल पर अज्ञात मोबाईल नंबर 66806-327391 से कॉल आया। उक्त व्यक्ति ने प्रार्थी से गाली-गलौज कर उसे व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। प्रार्थी की शिकायत पर देवेन्द्र नगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 507 के तहत अपराध दर्ज किया है।
 
 7)  कोरबा : तीन लोगों ने मिलकर अधेड़ को धुना
कोरबा  :  बिलासपुर अंतर्गत ग्राम जेवरा सीपत निवासी बेदराम कौशिक पिता स्व. ईतवारीलाल 44 वर्ष कल रात लगभग 8 बजे हरदीबाजार चौकी के धतुरा बस स्टैण्ड आया हुआ था। जहां गुलशन कुमार कश्यप पिता अर्जुनलाल 24 वर्ष घाटाद्वारी उरगा निवासी व दो अन्य लोगों के साथ उसका विवाद हो गया। विवाद बढऩे पर गुलशन व उसके दोनों साथियों ने मिलकर वेदराम की जमकर पिटाई कर दी। आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 506, 323, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
 
 8)  कोरबा : तीन लोगों ने मिलकर अधेड़ को धुना
कोरबा :  बांगो क्षेत्र में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। उभयपक्ष की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 506, 323, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। जानकारी के अनुसार बांगो थाना अंतर्गत ग्राम लालपुर निवासी गौरीशंकर विश्वकर्मा पिता श्रीराम विश्वकर्मा 36 वर्ष एवं मुन्ना उर्फ हुलाल पिता देवदत यादव 45 वर्ष के बीच विवाद चला आ रहा था। जिसे लेकर कल शाम दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। पुलिस ने दोनों पक्षों के चार लोगों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध करते हुए उनकी गिरफ्तारी कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।

 9) कोरबा :  पति ने किया पत्नी पर जानलेवा हमला
कोरबा : कोरबी चौकी क्षेत्र में एक पति ने पत्नी पर प्राणघातक हमला कर दिया। मारपीट में गंभीर रूप से घायल महिला को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसके बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ धारा 307 के तहत अपराध कायम कर उसकी गिरफ्तारी कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।
जानकारी के अनुसार कोरबी चौकी अंतर्गत ग्राम छिंदिया में अमरवती बाई निवास करती है। जिसका पति लक्ष्मण गोंड के साथ घरेलू बात को लेकर विवाद होता था। कल रात भी पति-पत्नी के बीच इसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद बढऩे पर लक्ष्मण गोंड तैश में आ गया और उसने पत्नी पर जानलेवा हमला कर दिया।

 10)  कोरबा : किशोरी से अनाचार
कोरबा :  कटघोरा थाना क्षेत्र में एक 17 वर्षीय किशोरी के साथ अनाचार किए जाने का मामला सामने आया है। पीडि़ता की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी देवनारायण कंवर पिता टिकैतराम कंवर पुटुवा निवासी के खिलाफ धारा 6 पाक्सो एक्ट एवं 376 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। बताया जाता है कि विगत 25 फरवरी की दोपहर पीडि़ता घर पर अकेली थी। जिसका फायदा उठाकर आरोपी उसके घर घुस आया और उसके साथ बलात अनाचार की वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गया। मामले में पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की गिरफ्तारी कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।
 
 11)  कोरबा : किशोर का अपहरण
कोरबा : उरगा क्षेत्र से एक 14 वर्षीय किशोर रहस्यमय ढंग से लापता हो गया है। मामले में परिजनों की सूचना पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 363 के तहत अपहरण का मामला पंजीबद्ध करते हुए उसकी पतासाजी प्रारंभ कर दी है। जानकारी के अनुसार ग्राम तुमान में गुड्डुराम सोनी का परिवार निवास करता है। उसका 14 वर्षीय पुत्र प्रकाश सोनी विगत 5 मार्च से लापता है। परिजनों द्वारा उसकी खोजबीन की गई। लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया। जिसे लेकर परिजनों ने पुलिस से मदद की गुहार लगाते हुए गुमशुदगी की सूचना दी है।

 12)  कोरबा :  जुआरी व सटोरी पकड़ाए, कुसमुण्डा व रामपुर क्षेत्र में चल रहा था फड़
कोरबा  : कुसमुण्डा पुलिस ने आदर्श नगर कुसमुण्डा के पास सट्टा पट्टी लगा रहे चार लोगों को गिरफ्तार किया है। सट्टा पट्टी के फड़ से पुलिस ने 06 नग मोबाइल, 02 मोटर सायकल, सट्टा पट्टी लिखा हुआ कागज, 25000 रूपए जप्त किया है। जुआ व सट्टा पट्टी का खेल इन दिनों जोरों से चल रहा है। पुलिस मुखबिर की सूचना पर लगातार जुआरी व सटोरियों के खिलाफ कार्यवाही कर रही है।कुसमुण्डा पुलिस ने मुखबिर के सूचना पर आदर्शनगर कुसमुण्डा पहुंची। मौके से प्रदीप कुमार पिता मोहनलाल 19 वर्ष तीन अन्य को सट्टा पट्टी कागज के साथ गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि चारो चट्टा पट्टी खेलाने का कार्य करते है। सट्टा पट्टी फड़ से 06 नग मोबाइल, 02 मोटरसायकल, सट्टा पट्टी लिखा हुआ कागज सहित अन्य सामाग्री जप्त किया है। पुलिस चोरों सटोरियों के खिलाफ 4-क जुआ सक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। इसी तरह रामपुर चौकी अंतर्गत रामपुर देशी शराब दुकान के पास कुछ जुआरी जुआ खेल रहे थे। जिसकी सूचना चौकी पुलिस को मिली थी। सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर दबिश देकर जुआ खेल रहे तुलसीदास चौरसिया पिता स्व. हल्के राम चौरसिया 59 वर्ष एवं चार अन्य जुआरियों को पकड़ा है। जिनके पास से पुलिस ने 1570 रुपए नगदी व 52 पत्ती ताश जब्त किया है। पकड़े गए जुआरियों के खिलाफ धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
 

 

    
 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ज्योतिष न्यूज़ और राशिफल | Fourth Eye News

पं. अभिषेक कृष्ण शास्त्री से जानिये कैसी रहेगी आज ग्रहों की चाल आज का राशिफल (14 मार्च)

"हमारे जीवन में ग्रहों का प्रभाव हमारे हमेशा रहता है, हर दिन बदलते ग्रहों की चाल से कभी दिन अच्छा गुजरता है तो कभी हमें परेशानियों का सामना करना पड़ता है, तो पंडित अभिषेक कृष्ण शास्त्री जी से जानिए कि आज का दिन सभी राशियों के लिए क्या लेकर आया है और आज आपका कैसा रहेगा आपका दिन।"

मेष राशि

1518395238ries mesh

आपका आज का दिन कोई विशेष व्यवस्था करने में बीतेगा। आपका भौतिक और सांसारिक दृष्टिकोण आज के दिन कुछ बदल सकता है। सावधानी पूर्वक वही काम करने की चेष्टा करें, जिससे आपका आत्म सम्मान बढ़े।

वृष राशि

1518395294aurus icon 

आज आपका दिन शुभ है। आपकी राशि का स्वामी शुक्र मीन राशि में बुध के साथ संचार कर रहा है। राज्य मान-प्रतिष्ठा तथा उत्तम प्रकार की धन सम्पत्ति आज मिलने के योग हैं। व्यवसाय के क्षेत्र में नए सहयोगी मिलेंगे।

मिथुन राशि

1518395581oroskop gemini 20170822 182810

आपकी राशि का स्वामी बुध दशम कर्म भाव में सूर्य से तप्त एवं विकल है। फलत: आज का दिन भाग दौड़ और विशेष चिन्ता में व्यतीत होगा।

कर्क राशि

1518396280arkrashimangal 08 08 2015

कर्क राशि चन्द्रमा की राशि है। आज राशि से सप्तम चन्द्रमा उत्तम संपत्ति की प्राप्ति की ओर संकेत कर रहा है, जिसमें कुछ खर्चा भी संभव है। बहुत समय से रुके हुए किसी कार्य को बनाने की चेष्टा करें।

सिंह राशि

1518395216858eb964f6ae202fedf2801(1)

कार्यस्थल में स्थान परिवर्तन आपके लिए अच्छा मोड़ सिद्ध होगा। व्यापार में निकटवर्ती सहयोगी के प्रति सच्ची निष्टा और सुमधुर वाणी रखने से आप लोगों का दिल जीत सकते हैं।

राशिफल और धार्मिक अपडेट्स के लिए लिंक पर क्लिक कर हमारा फेसबुक पेज भी लाइक करें https://www.facebook.com/4rtheyenews/

कन्या राशि

1518395950irgo 19 09 2017

नौकरी या कार्य व्यवसाय के क्षेत्र में चुप रहना ही आज लाभकारक होगा। बहस व टकराव से बचें।

तुला राशि

1518396050ibra wallpaper hd

आपकी राशि का स्वामी शुक्र राशि से षष्ठम भाव में कोष वृद्धि व संतोष का कारक है। आज का दिन आनन्द में बीतेगा। किसी निकट मित्र की सलाह व सहयोग से आप अपने बिगड़े काम ठीक से कर सकते हैं, समय का लाभ उठाएं।

वृश्चिक राशि

1518395279corpio icon

आज का दिन कामकाज को सुधारने में विशेष योगदान दे रहा है। किसी विशेषज्ञ की सलाह आपके लिए आगे चलकर उपयोगी सिद्ध होगी। आपके मौज बहार के दिन आने वाले हैं।

धनु राशि

15183964555 22 245664368sagitarios ll

चन्द्रमा आज तृतीय भाव में अकस्मात बड़ी मात्रा में धन की प्राप्ति कराकर कोषवृद्धि कर सकता है। अपने बलबूते पर ही अपनी समस्याओं का समाधान निकालने का प्रयास करें-इससे कोई स्थायी सफलता मिल जाएगी।

मकर राशि

1518396612akar Rashi no watermark

व्यस्तता अधिक रहेगी। व्यापार व्यवसाय की तरफ ध्यान देना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए। आज दोपहर तक आप अपना बिखरा हुआ कारोबार सही तरीके से समेट लें, हो सकता है आगे समय न मिले।

कुंभ राशि

1518396752514374847 aquarius wallpaper 11856 hd wallpapers

आज आपकी राशि का स्वामी शनि एकादश भाव में आपकी भाग्य वृद्धि करेगा। धन धर्म कीर्ति की वृद्धि होगी। शत्रु चिन्ता का दमन, प्रबल से प्रबल विरोधियों के होने पर भी अन्त में सर्वत्र विजय विभूति सफलता की प्राप्ति हर्ष मंगलमय परिवर्तन होंगे।

मीन राशि

1518396837858eb694f6ae202fedf27fa

आज का दिन आपके लिए मनोरथ सिद्धिकारक है। घरेलू स्तर पर भी मांगलकि कार्यों का आयोजन हो सकता है। धार्मिक कार्यों में रुचि व निकट की यात्रा संभव है।
 

नोट – 'आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके गुरूजी को आप अपनी समस्या भी बता सकते हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uncategorized

नींबू पानी पीने के ये 5 फयदे, शायद नहीं जानते होंगे आप

आप सुबह की शुरुआत नींबू पानी के साथ करें तो इसका फायदा बहुत होगा. रोज सुबह नींबू पानी पीने से न सिर्फ आपका मोटापा कम होगा बल्कि आप कई तरह की बीमारियों से भी दूर रहेंगे, क्योंकि शरीर पर जो नकारात्मक प्रभाव पड़ते हैं, उनको दूर करने के लिए नींबू पानी पीना चाहिए. यह प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, विटामिन और मिनरल्स से भरपूर हैं और आपका रूप भी निखारता है, आइये जानते है नींबू पानी के फायदे…
मोटापा घटाए
अगर आप भी अपना मोटापा कम करना चाहते हैं तो यह आपके लिए सबसे आसान तरीका है आपको रोज सुबह एक गिलास गुनगुने पानी में नींबू का रस डालकर दिन में कम से कम 2 बार पीएं, और हर एक घंटे में एक गिलास पानी का सेवन करें. यह आपको भूख का एहसास न कराते हुए कम खाने में आपकी मदद करता है. क्योंकि पानी आपकी बॉडी को बैलेंस रखने के साथ ही आपकी पाचन क्रिया को भी संतुलित रखता है.
डायबिटीज करें दूर1519795651emouहाई शुगर वाले जूस व ड्रिंक का बेहतर विकल्प माना जाता है नींबू पानी. खासतौर से उनके लिए जो डायबिटिक हैं. क्योंकि यह शुगर लेवल कंट्रोल कर शरीर को रिहाइड्रेट व एनर्जाइज करता हैं.
सांसों को बनाएं फ्रेश
आपके रोज ब्रश करने के बावजूद भी कुछ समय के बाद मुंह से बदबू आने लगती है. ऐसे में खाली पेट नींबू पानी का सेवन करने से आप को इस समस्या से छुटकारा मिलेगा. क्योंकि इसमें मौजूद विटामिन सी सांसों को फ्रैश रखते हैं और मुंह में मौजूद बैक्टिरिया को खत्म करता है.
पेट को रखें स्वस्थ
रोज सुबह नींबू पानी पीने से आपकी हाजमा शक्ति बढ़ती है. यह पेट की बीमारियों के लिए भी लाभदायक हैं, क्योंकि इसमें फ्लेवनॉयड्स होते हैं. जो पाचन तंत्र को ठीक रखते हैं साथ ही ये एसिडिटी में भी राहत दिलाता है. इसी कारण जब भी पेट खराब होता है तो नींबू पानी पिलाया जाता है.
किडनी स्टोन
नींबू पानी का स्वास्थ्य पर पडऩे वाला सबसे महत्वपूर्ण फायदा है कि यह किडनी स्टोन से राहत पहुंचाता हैं क्योंकि स्टोन यूरीन को ब्लॉक कर देते हैं जिससे बहुत दर्द होता हैं ऐसे में नींबू पानी पीने से बॉडी को रिहाइड्रेट होने में मदद मिलती है और किडनी से स्टोन बिना किसी परेशानी के निकल जाता है.
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uncategorized

एक ही जगह पढ़ लीजिए क्राइम की सारी खबरें, कहीं और नहीं पढ़ोगे!

1) रायपुर :  नशेड़ी वाहन चालकों की धरपकड़ तेज
रायपुर  :  होली पर्व के नजदीक आते ही पुलिस ने दोपहिया में तीन सवारी, बिना हेलमेट के वाहन चलाने और शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्यवाही तेज कर दिया है। शहर के अधिकांश प्रमुख चौराहों में पुलिस टीम ऐसे वाहन चालकों की धरपकड़ में जुटी हुई है।राजधानी पुलिस ने होली के पूर्व ही शराबी वाहन चालकों और हुड़दंगियों के खिलाफ कार्यवाही तेज कर दिया है। शहर के अधिकतर प्रमुख चौक-चौराहों में ऐसे वाहन चालकों की धरपकड़ तेज करते हुए पुलिस टीम ताबड़तोड़ कार्यवाही करने में जुट गई है।

2)   महासमुंद : संदिग्ध अवस्था में 13 पुरूष और 7 महिला पकड़ाए
महासमुंद   : महासमुंद जिले के तुमगांव स्थित एक घर पर पुलिस ने छापामार कार्यवाही कर 13 पुरूष व 7 महिला को संदिग्ध अवस्था में रंगे हाथ पकड़ा है। सभी आरोपियों के खिलाफ पीटा एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अुनसार राष्ट्रीय राजमार्ग 353 तुमगांव के घर पर मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने छापामार कार्यवाही करते हुये 13 और 7 महिलाओं को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा है। जिस घर में संदिग्ध अवस्था व अश£ील सामग्री के साथ पुररूष व महिला पकड़ाये उस घर की मकान मालकिन भुरी बाई के नाम पर है। पुलिस द्वारा पीट एक्ट के तहत सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। और उनके खिलफ आगे की कार्यवाही की जा रही है।
 
 3)  रायपुर :  घर के पास खड़ी दो मोटरसायकल में लगाई आग, मामला दर्ज

रायपुर  :  घर के पास खड़ी दो मोटरसायकल में आग लगाने वाला युवक के खिलाफ राजेन्द्र नगर थाना पुलिस ने अपराध दर्ज किया है।
बताया जाता है कि प्रार्थी संतोष नायक पिता विसम्भर नायक 30 वर्ष निवासी दुर्गानगर ने थाने में शिकायत किया कि बीती रात प्रार्थी के घर के बाहर पैशन प्रो मोटरसायकल क्रमांक सीजी 04 सीटी 0957 व स्कूटी क्रमांक सीजी 04 डीवाय 5544 खड़ी थी तभी उसके पड़ोस में रहने वाला आरोपी संजू निहाल पिता गुलसागर निहाल 25 वर्ष ने प्रार्थी के दोनों वाहनों में आग लगा दी। जिससे प्रार्थी का 20 हजार का नुकसान हुआ है। प्रार्थी की शिकायत पर राजेन्द्र नगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 435 के तहत अपराध दर्ज किया है।
 
 4)  रायपुर :  पुरानी रंजिश के चलते युवक को पीटा
रायपुर :  गुढिय़ारी साहूपारा में पूर्व विवाद के चलते दो युवकों ने एक युवक से गाली-गलौज कर मारपीट किया। प्रार्थी की शिकायत पर गुढिय़ारी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी संतोष साहू पिता सुकालूराम साहू 31 वर्ष साहूपारा गुढिय़ारी का रहने वाला है। बताया जाता है कि कल राम प्रार्थी पैदल अपने घर जा रहा था तभी गुढिय़ारी साहूपारा में आरोपी गप्पू व प्रेम उपाध्याय ने प्रार्थी का रास्ता रोका और पुरानी रंजिश के चलते प्रार्थी से गाली-गलौज कर मारपीट किया। प्रार्थी की शिकायत पर गुढिय़ारी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 341,294,323,34 के तहत अपराध दर्ज किया है।
 
 5)  रायपुर ;  मामूली बात पर सायकल सवार युवक से मारपीट
रायपुर  ;  स्टेशन रोड अरिहंत कॉम्पलेक्स के पास एक्टिवा सवार अज्ञात तीन व्यक्ति ने सायकल सवार युवक से गाली-गलौज कर मारपीट किया। प्रार्थी की शिकायत पर गंज थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी डिगेश साहू पिता मीलऊराम साहू 22 वर्ष गली नंबर 3 लक्ष्मण नगर का रहने वाला है। बताया जाता है कि कल रात प्रार्थी अपनी सायकल से घर जा रहा था तभी एक्टिवा क्रमांक सीजी 04 एमए 3076 में सवार अज्ञात तीन व्यक्ति प्रार्थी के पास से गुजरे। जिससे प्रार्थी ने ठीक से वाहन चलाने को कहा तो आरोपियों ने प्रार्थी से गाली-गलौज कर मारपीट किया। प्रार्थी की शिकायत पर गंज थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294,323,34 के तहत अपराध दर्ज किया है।

 6)  रायपुर :  घरेलू विवाद के चलते पत्नी से मारपीट
रायपुर  : घरेलू विवाद के चलते एक युवक ने अपनी पत्नी से गाली-गलौज कर ईट से मारकर चोट पहुंचाया। प्रार्थिया की शिकायत पर खमतराई पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थिया कौशिल्या बाई जंघेल पति शिवशंकर जंघेल 50 वर्ष बंजारी नगर खमतराई की रहने वाली है। बताया जाता है कि कल शाम प्रार्थिया का दामाद आरोपी राजेश खूटे 35 वर्ष प्रार्थिया के घर आया और घरेलू विवाद के चलते प्रार्थिया की बेटी दुलेश्वरी से गाली-गलौज कर ईट से मारकर चोट पहुंचाया। प्रार्थिया की शिकायत पर खमतराई पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 294,506,323 के तहत अपराध दर्ज किया है।
 
 7)  रायपुर :  एटीएम कार्ड बदलकर अधेड़ के खाते से निकाले 20 हजार
रायपुर  :  एटीएम कार्ड के पासवर्ड बनाने में मदद करने के दौरान अज्ञात व्यक्ति ने अधेड़ के खाते से 20 हजार पार कर दिया। प्रार्थी की शिकायत पर आजाद चौक पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी रामलाल पिता स्व.भगेला धनगर 68 वर्ष सतबहनिया मंदिर के पास श्रीराम चौक टिकरापारा का रहने वाला है। बताया जाता है कि कल दोपहर प्रार्थी अग्रसेन चौक स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम में गया था जहां अज्ञात व्यक्ति ने प्रार्थी के एटीएम कार्ड का पासवर्ड बनाने में मदद करने की बात कहते हुए प्रार्थी से एटीएम कार्ड लिया और एटीएम कार्ड बदलकर उसके खाते से 20 हजार रूपए आहरण कर लिया। जब प्रार्थी के मोबाईल पर मैसेज आया तो उसने इसकी शिकायत आजाद चौक थाने में की। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया है।

 8)  भिलाई :  अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही, 25 पेटी शराब एवं वाहन जब्त
भिलाई  :  आगामी दिनों में होली के त्यौहार को  दृष्टिगत रखते हुये डॉ.संजीव शुक्ला, पुलिस अधीक्षक दुर्ग के निर्देशन एवं शशि मोहन सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दुर्ग के नेतृत्व में गुण्डे बदमाशों, असामाजिक तत्वों एवं अवैध शराब का विक्रय करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही की गयी है। पुलिस द्वारा गुण्डे बदमाशों एवं होली के दौरान घटना घटित करने वाले असामाजिक तत्वों को सूचीबद्ध कर पिछले 02 दिवस में ऐसे लगभग 130 गुण्डा बदमाशों को चेक किया गया। कुछ गुण्डा बदमाश फरार पाये गये।  अवैध शराब परिवहन  की सूचना प्राप्त होने पर पुलिस चौकी अंजोरा क्षेत्रान्तर्गत नाकाबंदी कर स्कार्पियो वाहन को रोका गया, वाहन का ड्रायवर एवं हेल्पर पुलिस को देखकर गाड़ी छोडक़र फरार हो गये। वाहन को चेक किये जाने पर 25 पेटी अवैध शराब वाहन में पाई गई। शराब एवं वाहन को आबकारी एक्ट के अन्तर्गत जब्त किया गया है, वाहन मालिक की पतासाजी की जा रही है।

 9) रायपुर :  रकम दुुगुना करने का झांसा देकर पौने 2 करोड़ की ठगी, धोखाधड़ी का मामला दर्ज
रायपुर  : केएमजे लैण्ड डेवलपर्स इंडिया लिमिटेड में रकम दुुगुना करने का झांसा देकर कई लोगों से पौने 2 करोड़ की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। प्रार्थी की शिकायत पर गंज थाना पुलिस ने कंपनी के डायरेक्टर सहित 9 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी पारेश्वर देवांगन पिता भागीरथी देवांगन 47 वर्ष ग्राम कुर्रा थाना धरसींवा का रहने वाला है। प्रार्थी ने थाने में शिकायत किया कि केएमजे लैण्ड डेवलपर्स इंडिया लिमिटेड के डायरेक्टर संतोषी लाल राठौर सहित अन्य कर्मचारी निर्मला राठौर, कंचन रजावत कुशवाह, सैयद रजा हासमी, रमेश कुमार बोध, विनय कुमार श्रीवास्तव, टीएस रेवाराम, देवेन्द्र कुमार सिन्हा व शशि सिंह अरोरा ने प्रार्थी सहित अन्य लोगों को कंपनी में पैसा लगाने पर रकम दुगुना करने का झांसा देकर 1 करोड़ 45 लाख की ठगी की है। जब कंपनी बंद हो गई। तो प्रार्थी व अन्य लोगों ने आरोपियों से अपना पैसा वापस मांगा। जिससे आरोपीगण ने प्रार्थी व अन्य लोगों को चेक दिया था जो बाऊंस हो गया। जिसके बाद प्रार्थी ने इसकी शिकायत गंज थाने में की। मामले मेें पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।
 
 10)  रायपुर :  कपड़ा दुकान का ताला टूटा, नगदी सहित डेढ़ लाख के कपड़े पार

रायपुर  : संतोषीनगर स्थित ऊषा गारमेंट दुकान का ताला तोडक़र अज्ञात चोर ने नगदी 74420 रूपए सहित लाखोंं रूपए के कपड़े पार कर दिए। प्रार्थी की शिकायत पर टिकरापारा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी विजय शंकर तिवारी पिता जगदीश प्रसाद तिवारी 33 वर्ष साकेत विहार न्यू चंगोराभाठा का रहने वाला है। प्रार्थी का संतोषीनगर में ऊषा गारमेंट नाम से कपड़ा दुकान है। बताया जाता है कि कल रात प्रार्थी दुकान बंद कर घर चला गया। जब आज सुबह करीब 10 बजे दुकान खोलने पहुंचा तो देखा की दुकान का ताला टूटा हुआ है और दराज में रखे नगदी 74420 रूपए सहित एक नग चांदी का सिक्का, 80 नग जींस पैंट, 8 नग जैकेट, 83 नग शर्ट व टीशर्ट पार कर दिया है। चोरी गए जुमला कीमती डेढ़ लाख के आसपास बताई जा रही है। प्रार्थी की शिकायत पर टिकरापारा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।

 11)  कोरबा :  अवैध ईटभट्ठा में पुलिस का छापा
कोरबा  : कटघोरा पुलिस ने ग्राम डुडगा में संचालित अवैध ईटभटठा में छापामार कार्रवाई की। जिसमें भारी मात्रा में चोरी का कोयला पाया गया है। पुलिस ने चोरी का कोयला जब्त करने की कार्रवाई की है। कटघोरा पुलिस को सूचना मिली थी कि व्यापक पैमाने पर खदानों से चोरी कोयले को क्षेत्र के ईंटभट्ठा और होटलों में खपाया जा रहा है। जिसकी सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर कटघोरा पुलिस ने डुडगा में संचालित एक ईटभठ्ठा में दबिश दी। ईटभट्ठा संचालक मोना से संचालन व संग्रहित कोयले के संबंध में पूछताछ की गई जिस पर वह कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया। कटघोरा पुलिस ने कोयला जब्त करने की कार्रवाई करते हुए विवेचना प्रारंभ कर दी है।
 
  12)  कोरबा :  चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर को पांच साल की सजा
 कोरबा  : फ्यूचर गोल्ड इन्फ्राबिल्ड लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय ने पांच वर्ष के कारावास की सजा सुनाई है। कंपनी के डायरेक्टर ने साढ़े 6 साल में रकम तिगुना करने का झांसा देकर रेशम विभाग के पूर्व कर्मचारी को 3 लाख 52 हजार 750 रुपए का चूना लगाया था। कर्मी से कंपनी में निवेश कराने के बाद डायरेक्टर फरार हो गया था। मामले में पीडि़त पक्ष द्वारा कटघोरा थाना में अपराध पंजीबद्ध कराया गया था।  कोर्ट ने आरोपी सत्येन्द्र भदोरिया को ईनामी चीट व धनपरिचालक स्कीम ;पाबंदीद्ध अधिनियम 1978 की धारा 4 के तहत एक वर्ष का कठोर कारावास, एक हजार रुपए अर्थदंड, अर्थदंड की अदायगी नहीं करने पर एक माह का अतिरिक्त साधारण कारावास एवं धारा 420 भादवि के तहत पांच वर्ष का कठोर कारावास 25 हजार रुपए अर्थदंड अर्थदंड अदायगी न होने पर 6 माह का अतिरिक्त साधारण कारावास की सजा सुनाई है। सभी मूल सजाएं साथ-साथ चलेगी।
 
 13)  कोरबा :  फर्जी दस्तावेज बनाकर धोखाधड़ी, जुर्म दर्ज
कोरबा  :  दीपका पुलिस ने ठगी के शिकार की रिपोर्ट के आधार पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार एसईसीएल दीपका में रामखिलावन जायसवाल पिता सरजू राम 46 वर्ष ने फर्जी दस्तावेज बनाकर कूटरचना की थी। माखनपुर दीपका निवासी मोहन सिंह पिता धन सिंह गोड़ 40 वर्ष ने घटना की रिपोर्ट दीपका पुलिस से की थी। दीपका पुलिस जांच उपरांत मामले में रामखिलावन के खिलाफ धारा 420ए 467ए 468ए 471 का मामला दर्ज किया है।
 
 14)  कोरबा ;  अलग-अलग मारपीट के मामले में जुर्म दर्ज
कोरबा  : दीपका व हरदीबाजार पुलिस मारपीट के दो मामले में अपराध पंजीबद्ध किया है। पुलिस मामले में अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई की है।
पहली घटना जिले के दीपका थाना क्षेत्रांतर्गत राजू नगर में घटित हुई। यहां खाने.पीने की बात को लेकर राजीव नगर झाबर निवासी पुष्पा किसपोट्टा की उसके पिता रंजीत किसपोट्टा ने पिटाई कर दी। दूसरी घटना हरदीबाजार चौकी क्षेत्रांतर्गत ग्राम धतुरा में घटित हुई। यहां आपसी रंजिश को लेकर  लक्ष्मी तिवारी व दो अन्य लोगों ने मिलकर श्याम बाई तिवारी पति कुलंदन तिवारी 72 वर्ष की पिटाई कर दी। पुलिस दोनों मामलों में जुर्म दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ धारा 294ए 506ए 323ए 34 भादवि के तहत कार्रवाई की है।
 
 15)  कोरबा ;  7 लोगों पर बलवा का मामला दर्ज
कोरबा  :  उरगा पुलिस ने ग्राम कनकी निवासी 7 लोगों के खिलाफ मारपीट व बलवा का मामला दर्ज किया है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस धारा 147, 294, 506 बी के तहत कार्रवाई की है।जानकारी के अनुसार ग्राम कनकी निवासी शत्रुहन राजवाड़े पिता रामखिलावन 35 वर्ष ने उरगा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया है कि रवि महंत व 6 अन्य लोगों ने गाली.गलौच, मारपीट व जान से मारने की धमकी दी है। उरगा पुलिस ने शत्रुहन राजवाड़े की रिपोर्ट के आधार पर 7 लोगों के खिलाफ मारपीटए बलवा व गाली.गलौच का मामला दर्ज किया है।
 
 16)  कोरबा :  हथियार लेकर आतंक मचा रहा युवक गिरफ्तार
कोरबा  : कटघोरा पुलिस ने गोपाल पेट्रोल पंप के पास चाकू लहरा रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक के खिलाफ पुलिस 25.27 आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।कटघोरा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि गोपाल पेट्रोल पंप के पास साहिल पाल पिता गुहा राम पाल 19 वर्ष लोहे का चाकू लेकर लहरा रहा है और आने.जाने वाले लोगों को डरा.धमका रहा है। सूचना प्राप्त होते ही कटघोरा पुलिस मौके पर पहुंची और उक्त युवक को हिरासत में ले लिया।

 17) जगदलपुर : जहर खुरानी कर आत्महत्या
जगदलपुर  : स्थानीय सरगीपाल पारा के अजय देवांगन की मौत बीती रात जहर सेवन करने से हो गई है। मृतक के जहर सेवन के बाद परिजनों ने उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर लिया।

 18) कोरबा :  जिला अस्पताल में महिला की संदिग्ध मौत
 
कोरबा, : होली पर्व से ठीक पहले पांडे परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा। गत रात्रि परिवार की नवविवाहिता बहू की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। कमरे में फांसी के फांदे पर लटका हुआ उसका शव मिला है। मृतिका के मायके पक्ष ने ससुरालियों पर प्रताडऩा का आरोप लगाया है। प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में आज सुबह वैधानिक कार्रवाई की गई। परिजनों ने पति व अन्य ससुरालियों पर प्रताडऩा का आरोप लगाते हुए जिला अस्पताल में भारी हंगामा मचाया। पुलिस ने मकान को सील कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।जानकारी के अनुसार सिटी कोतवाली अंतर्गत वार्ड क्रमांक 1 रामसागर पारा में प्रदीप पांडे अपनी पत्नी नीशु पांडे 27 वर्ष के साथ निवासरत है। जावलपुर बलौदा निवासी नीशु का विवाह दिसंबर 2013 में प्रदीप पांडे के साथ हुआ था।  विवाह से उन्हें एक तीन वर्षीय पुत्री है। नीशु का पति कोसाबाड़ी क्षेत्र में संचालित एक पैथोलॉजी लैब में कम्प्यूटर आपरेटर है। बताया जाता है कि प्रदीप पांडे पहले भैसामुड़ा उरगा में रहता था। जो पिछले कुछ समय से रामसागर पारा में रह रहा है।  लेकिन उसकी पुत्री भैसामुड़ा में ही रहती है। जिसे भैसामुड़ा भेजने को लेकर पति पत्नी के बीच विवाद होता था। बीती रात भी पति पत्नी के बीच इसी बात को लेकर वादविवाद होने की खबर है। पति के अनुसार देर रात नीशु ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । बताया जाता है कि उसने कमरे का दरवाजा भीतर से बंद कर लिया था। जिसकी सूचना पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू की। नीशु की मौत की खबर मिलते ही मायके पक्ष भी कोरबा पहुंचे उन्होंने जिला अस्पताल में भारी हंगामा करते हुए ससुरालियों पर प्रताडऩा का आरोप लगाया है। परिजनों की मानें तो दहेज के नाम पर उनकी पुत्री को परेशान किया जाता था। कुछ समय पहले ही उन्होंने तीन लाख रूपए दहेज दिया था। हंगामें के बीच पुलिस ने मायके पक्ष को आश्वस्त किया कि निष्पक्षता के साथ कार्रवाई की जाएगी। जिसे लेकर मायके पक्ष ने विभिन्न बिदुंओं पर जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है।
 
 19) कोरबा :  अलग-अलग घटना में दो की मौत

कोरबा  :  जिले के  अलग-अलग थाना क्षेत्रों में घटित मामलों में दो लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने धारा 174 के तहत मर्ग कायमकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पहली घटना पाली थाना अंतर्गत ग्राम बक्साही की है।यहां निवासरत यश कुमार पिता नरेन्द्र कुमार 7 वर्ष की अचानक तबीयत बिगड़ गई। परिजनों ने उसे गंभीर हालत में उपचार के लिए पाली सीएचसी में भर्ती कराया । जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इसी तरह कटघोरा थाना अंतर्गत बरावन खाट डुडगा में कसनिया निवासी चैतराम पटेल 72 वर्ष की मौत हो गई। पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई उपरांत विवेचना प्रारंभ कर दी है।
 
 20)  कोरबा :  शराबी व विक्रेता पकड़ाए
कोरबा  : विभिन्न थाना चौकी पुलिस ने अवैध शराब विक्रेताओं एवं सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालों को पकड़ा है। जिनके खिलाफ  आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। बांगो पुलिस ने ग्राम कछार नगोईकोना में दबिश देकर अवैध शराब विक्रेता जोहितराम पिता रामसाय 45 वर्ष को साढ़े तीन लीटर महुआ शराब एवं 140 रूपए बिक्री रकम से साथ पकड़ा है। इसी तरह हरदीबाजार चौकी पुलिस ने भलपहरी निवासी अवैध शराब विक्रेता गंगाबाई राठौर पति राधेश्याम राठौर 40 वर्ष को तीन लीटर महुआ शराब के साथ पकड़ा है। सीएसईबी चौकी पुलिस ने स्टेडियम के पास सार्वजनिक स्थल पर शराब पी रहे दीपक कुमार पिता दिलीप कुमार 22 वर्ष व तीन अन्य लोगों को पकड़ा है।

 21)  कोरबा :  किशोरी का अपहरण, मामला थाने में दर्ज
कोरबा  :  सीएसईबी चौकी अंतर्गत बुधवारी क्षेत्र से एक 16 वर्षीय किशोरी के अपहरण किए जाने का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस ने संदेही के खिलाफ धारा 363 के तहत अपराध कायम करते हुए उनकी पतासाजी प्रारंभ कर दी है। सीएसईबी चौकी अंतर्गत बुधवारी बाजार मटन मार्केट के पास बरेठ परिवार निवास करता है। परिवार की 16 वर्षीय किशोरी गत 21 फरवरी की शाम 6 बजे से लापता है। परिजनों द्वारा उसकी खोजबीन की गई। लेकिन उसका कोई सुराग नही मिलने पर उसकी गुमशुदगी की सूचना चौकी पुलिस को दी गई। परिजनों  ने क्षेत्र में रहने वाले युवक अरमान पर किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया है। पुलिस द्वारा मामले की विवेचना की जा रही है।

 22) कोरबा :  तेज आवाज में डीजे बजाना पड़ा महंगा
कोरबा  : बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर कोलाहल अधिनियम लागू किया गया है। इसके बावजूद कुछ लोग बिना अनुमति तेज आवाज में डीजे बजाकर आदेश का उल्लंघन कर रहे है। कटघोरा थाना अंतर्गत छिर्रा न्यायलय के सामने कंवर भवन में आयोजित विवाह कार्यक्रम में योगेन्द्र पाल सिंह कंवर पिता प्रताप सिंह क ंवर 32 वर्ष द्वारा तेज आवाज में देर रात तक डीजे बताया जा रहा था। जिसकी सूचना कटघोरा पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौंके पर पहुंचकर योगेन्द्र पाल सिंह द्वारा बजाए जा रहे डीजे को बंद कराया। उसके खिलाफ पुलिस ने धारा 5 ए15 कोलाहल अधिनियम के तहत्ड्ढ कार्रवाई की है।

23 ) कोरबा :  सीसीटीवी में कैद हुए चोर
कोरबा  : सीएसईबी चौकी अंतर्गत नगर पालिक निगम के कर्मशाला में खड़े वाहनों से बैटरी चोरी किए जाने का मामला समाने आया था। इस संबंध में पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ  अपराध पंजीबद्घ कर उनकी पतासाजी प्रारंभ कर दी है। इस कड़ी में पुलिस के हाथों चोरों का सीसीटीवी फुटेज लगा है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान कर उन्हें पकडऩे का प्रयास किया जा रहा है।
 उल्लेखनीय है कि सीएसईबी चौकी क्षेत्र से ट्रकों को गायब करने का सिलसिला भी लगातार जारी है। गायब किए गए भारी वाहन लावारिस हालत में बरामद किए जा रहे हैं। पुलिस ने ट्रक गायब होने के मामले में किसी अद्र्घविक्षिप्त के हाथ होने की संभावना जाहिर करते हुए उसकी खोजबीन शुरू कर दी है। ट्रक गायब होने वाले स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरा के आधार पर उसे पकडऩे का प्रयास किया जा रहा है। चौकी प्रभारी परमेश्वर राठौर का कहना है कि ट्रक गायब करने वाले सरफि रे को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

देश की ताज़ा खबरें | Fourth Eye News

रायपुर: मुख्यमंत्री ने किया राजिम कुंभ कल्प स्मारिका का किया विमोचन

रायपुर,  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज रात यहां अपने निवास कार्यालय में स्मारिका ‘राजिम कुंभ कल्प 2018’ का विमोचन किया। साहित्यकार आशीष सिंह द्वारा संकलित और सम्पादित इस महत्वपूर्ण स्मारिका में महानदी, पैरी और सोंढूर नदियों के पावन संगम पर हर साल माघ पूर्णिमा से महाशिवरात्रि तक चलने वाले एक पखवाड़े के इस विशाल मेले की सामाजिक-सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विशेषताओं पर आधारित ज्ञानवर्धक आलेखों का संकलन किया गया है। मुख्यमंत्री ने प्रकाशित आलेखों की प्रशंसा करते हुए स्मारिका प्रकाशन पर आशीष सिंह और उनके सहयोगियों को बधाई और शुभकामनाएं दी। इस मौके पर सेवानिवृत्त पुलिस उपमहानिरीक्षक एन.के.एस. ठाकुर और संस्कृति विभाग के सेवानिवृत्त संयुक्त संचालक अशोक तिवारी सहित उपमन्यु सिंह भी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि इस ज्ञावर्धक स्मारिका में कुंभ के इतिहास, राजिम के सांस्कृतिक वैभव, पंचकोशी परिक्रमा, भगवान राजीव लोचन, राजिम कुंभ का वैभव, महानदी, राजिम मेला, आठवीं शताब्दी का कुलेश्वर मंदिर, वेदों में सिंहस्थ महाकुंभ जैसे शीर्षकों से कई आलेख शामिल हैं। इसके साथ ही स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय पंडि़त सुंदरलाल शर्मा, नत्थूजी जगताप, पं. नारायण राव मेघा वाले, बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव, श्याम लाल सोम और वनवासी नेता सुखराम नागे के व्यक्तित्व और कृतित्व पर भी आलेख प्रकाशित किए गए हैं। ज्ञातव्य है कि राजिम कुंभ इस वर्ष माघ पूर्णिमा के दिन 31 जनवरी से शुरू हुआ था, जिसका समापन शाही स्नान के साथ कल 13 फरवरी को हुआ।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uncategorized

नई दिल्ली ; सरकार ने बंद किए 50 लाख जनधन खाते

नई दिल्ली  : सरकार ने शुक्रवार को संसद को बताया कि 20 दिसंबर 2017 तक 49.50 लाख जनधन खाते बंद कर दिए गए हैं। इनमें से करीब 50 प्रतिशत खाते उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात, तमिलनाडु और राजस्थान के थे। सरकार ने बताया कि देश भर में करीब 31 करोड़ जनधन खाते हैं, जिनमें से 24.64 करोड़ खाते ही ऑपरेशनल हैं। इन खातों में खाताधारक ने 24 महीनों में लेनदेन किया है। यह जानकारी वित्त मंत्रालय की तरफ से दी गई है। सरकार की प्लानिंग है कि सभी परिवारों में जीरो बैलेंस पर जनधन खाता खुलवाया जाए। इसे सबसे बड़ी वित्तीय समावेशन उपकरणों में से एक के रूप में देखा गया था, सरकार इन खातों का इस्तेमाल डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के तौर पर करती है और खाताधारकों को एक्सिडेंट और लाइफ इंश्योरेंस देती है। आंकड़ें बताते हैं कि बंद होने वाले खातों की संख्या में सबसे ऊपर उत्तर प्रदेश है, जहां 9.62 लाख खाते बंद किए गए। वहीं इसके बाद मध्य प्रदेश में 4.44 लाख, गुजरात में 4.19 लाख, तमिनाडु में 3.55 लाख, राजस्थान में 3.11 लाख, महाराष्ट्र में 3 लाख, बिहार में 2.90 लाख, पंजाब में 2.28 लाख, पश्चिम बंगाल में 2.23 लाख और दिल्ली में 1.65 लाख खाते बंद किए गए हैं।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

देश की ताज़ा खबरें | Fourth Eye News

नई दिल्ली : गरीबों के लिए 5 लाख का हेल्थ इंश्योरेंस

 नई दिल्ली  नैशनल हेल्थ प्रॉटेक्शन स्कीम (राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा योजना) के तहत अब 10 करोड़ गरीब परिवारों के लिए सालाना 5 लाख रुपये के स्वास्थ्य बीमा (हेल्थ इंश्योरेंस) का ऐलान किया गया। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इसे दुनिया का सबसे बड़ा हेल्थ केयर प्रोग्राम करार देते हुए कहा कि इससे कम-से-कम 50 करोड़ लोगों को लाभ मिलेगा। इस लिहाज से देखें तो देश की करीब 1.30 अरब आबादी में करीब-करीब 40 प्रतिशत के लिए बड़े स्वास्थ्य सुरक्षा योजना का ऐलान इस बजट में किया गया है। यानी, योजना के तहत अब गरीब परिवारों को हर साल 5 लाख रुपये तक के इलाज पर अपने पैसे खर्च नहीं करने होंगे।
जेटली ने कहा, ‘हम गरीब और दुखी परिवारों को प्रति वर्ष 5 लाख रुपये की सहायता दे सकें। यह विश्व का सबसे बड़ा कार्यक्रम होगा। अस्पातल में भर्ती के लिए यह सुनिश्चित करेंगे इस कार्यक्रम को पूरी तरह से पूरा किया जा सके।’ गौरतलब है कि अभी राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत गरीब परिवारों को 30 हजार रुपये का स्वास्थ्य बीमा योजना किया जाता है।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत अब गरीब परिवारों को हर साल 5 लाख रुपये तक का इलाज फ्री होगा।
वित्त वर्ष 2018-19 के लिए आयुष्मान भारत कार्यक्रम के लिए 1,200 करोड़ रुपये का फंड आवंटित किया गया: जेटली।
टीबी को रोगियों को पोषक पदार्थ मुहैया कराने के लिए 600 करोड़ रुपये का आवंटन।
सरकार 24 नए मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों की स्थापना करेगी और जिला स्तरीय अस्पतालों को भी अपग्रेड किया जाएगा।
उज्ज्वला योजना के तहत 5 करोड़ गरीब महिलाओं को गैस कनेक्शन दिया जा चुका है। अब इसका लक्ष्य बढ़ाकर 8 करोड़ कर दिया गया है।
प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के तहत बिना किसी शुल्क के 4 करोड़ घरों में बिजली कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा गया है।
स्वच्छ भारत मिशन के तहत 6 करोड़ शौचालय बनाए जा चुके हैं। अगले वित्त वर्ष में 2 करोड़ और शौचालय बनाने का लक्ष्य रखा गया है।
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सरकार 2022 तक हर गरीब को घर मुहैया करना चाहती है। ग्रामीण क्षेत्र में इस वित्त वर्ष में 51 लाख घर बनाए जा रहे हैं और अगले साल के लिए भी इतने ही घरों का प्रस्ताव है। शहरी क्षेत्रों में 37 लाख मकान बने के प्रस्ताव स्वीकृत किए गए हैं।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uncategorized

नईदिल्ली ; इन 5 आइटम्स से पतंजलि बनी दिग्गज कंपनी

नईदिल्ली :  योग गुरु बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद एक दशक पहले एफएमसीजी सेक्टर में छोटी सी फर्म के तौर पर पहचान रखती थी। अब यह स्वेदशी कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर समेत कई दिग्गज कंपनियों से कड़ा मुकाबला कर रही है। फाइनैंशल इयर 2017 में बाबा रामदेव की कंपनी ने 10,561 करोड़ रुपये की सेल के साथ हिंदुस्तान यूनिलीवर के मुकाबले एक तिहाई का कारोबार किया।
गाय का घी
पतंजलि ने गाय के घी के बिक्री से 1,467 करोड़ रुपये का रेवेन्यू जुटाया। घी के संगठित बाजार में पतंजलि का सीधा मुकाबला दिग्गज दुग्ध कंपनी अमूल से है। एक शोध के मुताबिक घी के कुल कारोबार में ब्रैंड्स की हिस्सेदारी 44 फीसदी के करीब है। पतंजलि के घी की देश के तमाम क्षेत्रों में तगड़ी मौजूदगी है। घी के कारोबार में पतंजलि की हिस्सेदारी सबसे अधिक है। इसके बाद अमूल, कृष्णा, मिल्मा, नंदिनी और बीआरबी हैं।
 दंत कांति टूथपेस्ट
पतंजलि आयुर्वेद ने दंतकांति मंजन की सेल से 940 करोड़ रुपये का राजस्व जुटाया है। कंपनी का कहना है कि बीते साल मार्च में मार्केट में उसकी हिस्सेदारी 14 फीसदी की थी। पतंजलि के उभार के चलते ही टूथपेस्ट मार्केट की दिग्गज कंपनियों कोलगेट और डाबर का शेयर 2016 में 57.4 पर्सेंट से घटकर 55.6 पर्सेंट पर आ गया है।
आयुर्वेदिक दवाइयां
पतंजलि ने आयुर्वेदिक दवाइयों की बिक्री से 870 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल किया है। डाबर के मुकाबले यह 4 गुना के करीब है, जो इस सेक्टर में उसकी सबसे करीबी प्रतिद्वंद्वी कंपनी है।
केशकांति शैम्पू
पतंजलि के कुल राजस्व में केशकांति शैम्पू का योगदान 825 करोड़ रुपये है। हालांकि शैम्पू के कारोबार में 45 फीसदी शेयर के साथ हिंदुस्तान यूनिलीवर टॉप पर है।
साबुन
पतंजलि ने हर्बल सोप सेगमेंट से 574 करोड़ रुपये का राजस्व पाया है। लाइफबॉय बनाने वाले हिंदुस्तान यूनिलीवर ने इस सेगमेंट में भी पहला स्थान कब्जा रखा है। इसके बाद निरमा, गोदरेज और आईटीसी हैं।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

देश की ताज़ा खबरें | Fourth Eye News

चंडीगढ़ : विकास बराला को 5 महीने बाद हाई कोर्ट से मिली जमानत

चंडीगढ़ आईएएस अधिकारी वीएस कुंडू की बेटी वर्णिका कुंडू का पीछा और अगवा करने की कोशिश के मामले में पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने हरियाणा के बीजेपी अध्यक्ष सुभाष बराला के बेटे विकास बराला को गुरुवार को जमानत दे दी। विकास बराला करीब 5 महीने बाद अब जेल से बाहर आ पाएंगे। बता दें कि विकास और उनके साथी आशीष पर पिछले वर्ष 4 अगस्त को हरियाणा के सीनियर आईएएस कुंडू की बेटी वर्णिका से छेड़छाड़ का आरोप है।
इस मामले में दोनों पर शराब के नशे में पीछा करने, छेड़छाड़ करने और अपहरण के प्रयास के आरोप में मामला दर्ज हुआ था। मामले ने जब तूल पकड़ा तो विकास और आशीष को गिरफ्तार कर लिया गया था।
इस मामले में पीडि़त वर्णिका ने बताया था कि सेक्टर-7 से ही आरोपी उसका पीछा कर रहे थे और बीच रास्ते में कई बार अपनी गाड़ी को उसके आगे करके उसकी खिडक़ी पर भी हाथ मारा था। फेसबुक पर आपबीती बताते हुए वर्णिका ने लिखा था, मैं तकरीबन किडनैप हो चुकी थी। मैं रात करीब सवा 12 बजे कार से सेक्टर-8 मार्केट से अपने घर जा रही थी। जब मैं रोड क्रॉस करने के बाद सेक्टर-7 के पेट्रोल पंप के पास पहुंची, उस समय मैं फोन पर अपने फ्रेंड से बात भी कर रही थी। वहां एक मिनट के बाद मुझे अहसास हुआ कि मेरी कार का दूसरी कार पीछा कर रही है। यह सफेद रंग की एसयूवी थी और मैंने नोटिस किया कि यह कार मेरी कार के साथ-साथ मुझे चेज कर रही थी।
इस घटना के बाद हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार पर विपक्ष ने हमला बोला था। चंडीगढ़ पुलिस ने इस मामले में बीजेपी अध्यक्ष के बेटे को गिरफ्तार करने के बाद उस सफारी गाड़ी को भी अपने कब्जे में ले लिया, जिसमें दोनों आरोपी सवार थे। इसके बाद से ही दोनों जेल में बंद थे। इससे पहले तीन बार इनकी जमानत याचिका रद्द कर दी गई थी।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

देश की ताज़ा खबरें | Fourth Eye News

बस्तर: 5 वारंटी ईनामी नक्सली गिरफ्तार, पुलिस को बड़ी कामयाबी

नारायणपुर,   छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले की एडक़ा थाना पुलिस ने दबिश देकर पांच वारंटी नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकड़ाए नक्सलियों में 3 ईनामी हैं, जिनकी पुलिस को लम्बे समय से तलाश थी।
एसपी संतोष सिंह ने बताया कि एसडीओपी पंकज पटेल के मार्ग निर्देशन में थाना एडक़ा से सुरेश सोनी, थाना प्रभारी के नेतृत्व में नक्सली प्रकरणों में लंबित गिरफ्तारी वारण्टों की तामिल करने की मुहिम में 05 वारण्टी नक्सलियों 1. बाजारू रावत पिता नोहरू, 45 वर्ष, जाति-राउत, निवासी-बावड़ी (नक्सली सहयोगी) 2. मंगतू नाग पिता ठिबरू, 50 वर्ष, जाति-कुम्हार, निवासी- गोटाबेनूर (नक्सली सहयोगी) 3. अर्जुन यादव पिता स्व0 मंगलू, 34 वर्ष, जाति-राउत, निवासी- बावड़ी (नक्सली सहयोगी) 4. अमरू पोटाई पिता धनाजो उर्फ गुदूर, 32 वर्ष, जाति-गोण्ड, निवासी- बावड़ी (नक्सली सहयोगी) 5. सुखलाल पोटाई पिता नोहरू पोटाई 27 वर्ष, जाति- गोण्ड, निवासी-गोटाबेनूर (नक्सली सहयोगी) को गिरफ्तार किया गया है।
सिंह ने बताया कि उक्त गिरफ्तार नक्सलियों को नक्सली कमाण्डर रामू, नवीन, विनोद, दूरसाय के द्वारा संगठन में शामिल किया गया, जो पिछले 15 वर्षो से नक्सली सहयोगी के रूप में कार्य कर रहे थे, जो गांव एवं आसपास क्षेत्र में नक्सलियों के आने पर उनकी मदद करना, मीटिंग के लिए गांव वालों को इक_ा करना, नक्सली संगठन का प्रचार-प्रसार करना, संत्री ड्यूटी करना, नक्सलियों को सामान पहुंचाना, गांव में पुलिस आने की सूचना देने का कार्य करते थे। नक्सली संगठन में कार्य के दौरान इनके द्वारा पुलिस पार्टी पर फायरिंग, पुलिस कैम्प में हमला, हत्या, आगजनी, अपहरण, बम विस्फ ोट जैसी घटनाओं में शामिल रहे हैं। न्यायालय द्वारा पूर्व से बाजारू के विरूद्ध 06, अर्जुन के विरूद्ध 02, सुखलाल, अमरू, मंगतू के विरूद्ध 01-01 गिरफ्तारी वारण्ट जारी किया गया है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सली बाजारू, मंगतू, अर्जुन के ऊपर पुलिस द्वारा 15-15 हजार रूपये एवं सुखलाल के विरूद्ध 3 सौ रूपये का ईनाम घोषित किया गया था।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button