
रायपुर: दिसंबर के महीने में प्रदेश में कड़ाके की ठंड शुरू हो चुकी है । उत्तरी छत्तीसगढ़ में शीलतहर जैसी स्थिति है । यहां का तापमान सामान्य से काफी नीचे चला गया है। राजधानी में भी पारा चार से पांच डिग्री तक गिर चुका है। दिन में भी अब ठंडी हवा चलने लगी है ।
मौसम विज्ञानियों का कहना है कि अगले कुछ दिन राजधानी समेत पूरे प्रदेश में अच्छी ठंड पड़ेगी। प्रदेश में कुछ जगहों पर रात का तापमान 10 डिग्री से नीचे चला गया है । प्रदेश में अभी अंबिकापुर में 6.8 और पेंड्रारोड में 8.7 डिग्री रिकार्ड किया गया। यहां तापमान सामान्य से दो और एक डिग्री कम है।