छत्तीसगढ़रायपुर

बादल ऐसे गरज रहे मानों आषाढ का महीना हो,राजधानी में तेज बारिश से मिली राहत

रायपुर। राजधानी रायपुर में बादल ऐसे गरज रहे मानों आषाढ़ का महीना हो। पहले जमकर गरजे फिर तेज बरसकर कुछ राहत दे गए। बारिश थमने से लोग गर्मी और उमस स हलाकान हो गए थे। आज हुई बारिश ने कुछ हद तक राहत दी है। राजधानी रायपुर में सुबह से ही बादल लोगों को ललचा रहे थे। दोपहर होते-होते तेज गर्जना के बाद जमकर बरसना शुरू किए। मौसम विभाग ने इस बीच बुधवार के लिए पूर्वनुमान जारी किया है। दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उसके आसपास एक ऊपरी हवा का चक्रवाती घेरा 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। इसके प्रभाव से प्रदेश में काफी मात्रा में नमी आ रही है। 6 अक्टूबर को प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने या गरज चमक के साथ छीटें पड़ने की संभावना है। प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है। प्रदेश में अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button