मध्यप्रदेशग्वालियरजबलपुरभोपाल
मप्र के लोगों के लिए अच्छी खबर, संक्रमण की रफ्तार में 2% की कमी आई, राजधानी में नए मरीजों से ज्यादा ठीक होने वालों की संख्या बढ़ी
भोपाल, देश में कोरोना वायरस से भयावहता स्थिति बनी हुई है। ऐसे में मप्र के लोगों के लिए अच्छी खबर है। यहां लॉकडाउन का असर दिखने लगा है। पिछले एक हफ्ते के अंदर राज्य में नए मरीजों के मिलने की रफ्तार में 2% की गिरावट दर्ज की गई है। अब यहां 27% की बजाय 25% पॉजिटिविटी रेट रह गई है। इससे भी अच्छी खबर ये है कि राज्य के सबसे संक्रमित 8 जिलों में भी कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ गई है। हालांकि, अन्य जिलों में हालात जस के तस बने हुए हैं। 24 घंटे में भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर में नए मरीजों से ज्यादा ठीक होने वालों की संख्या ज्यादा बढ़ी है।
ये खबर भी पढ़ें – दूल्हे को हुआ कोरोना, PPE किट पहनकर की शादी, पढ़िए पूरी खबर