बड़ी खबरेंमध्यप्रदेशरतलाम

योजना के तहत जिले में 1 लाख 12 हजार 544 परिवारो को लाभ दिया जाएगा

रतलाम.(Fourth Eye News) कोविद-19 से रोग फैलने को रोकने हेतु लाकडाउन की परिस्थितियों को देखते हुए सार्वजनिक क्षेत्र की आयल कम्पनियों द्वारा योजना मानक संचालन प्रक्रिया अर्थात उज्जवला ग्राहकों को तीन महीने के लिए मूफ्त रसोई गैस सिलेण्डर (अप्रैल-जून 2020) देने की प्रक्रिया चालू की जा रही है। उज्जवला योजना के तहत जिले में 1 लाख 12 हजार 544 परिवारो को इसका लाभ दिया जाएगा।

जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि योजना की वैधता अप्रैल से 30 जून 2020 तक है। यह योजना केवल 14.2 किलोग्राम के सिलेण्डर के लिए लागू है। इस योजना के तहत अप्रैल 2020 के 3/4 तारीख तक सभी पीएमयूवाई ग्राहकों के लिंक्ड बैंक खातों में पहली रिफिल के लिए राशि (खुदरा बिक्री मूल्य) को स्थानांतरित किया जाएगा। ग्राहक के बैंक खाते में राशि क्रेडिट होने की बैंक से पुष्टि प्राप्त होने के बाद ग्राहक को तेल कम्पनी द्वरा एक एसएमएस भेजा जाएगा कि वह सिलेण्डर बुक कर सकता है। वितरक द्वारा सिलेण्डर के वितरण पर केश मेमो अंकित राशि के (खुदरा बिक्री मूल्य) अनुसार उपभोक्ता भुगतान करेगा।

ग्राहक को महीने में सिर्फ एक ही ऐसा सिलेण्डर मिल पाएगा। ग्राहक ऐसी रिफिल डिलेवरी के 15 दिनो के बाद ही दूसरी रिफिल के लिए बुकिंग कर पाएंगे। एक रिफिल प्राप्त करने के बाद ही दूसरे गैस सिलेण्डर की राशि बैंक खाते में आएगी। अगर बैंक खाते में पैसा आने के बाद भी रिफिल प्राप्त नहीं करते हैं तो अगली रिफिल का पैसा नहीं मिलेगा। ग्राहक वितरक के साफ्टवेयर में रजिस्टर्ड अपने फोन नम्बर द्वारा इंडेन गैस मोबाइल नम्बर 9669124365, एचपी गैस मोबाइल नम्बर 9407423456 एवं 9669023456, भारत गैस मोबाइल नम्बर 7718012345 के माध्यम से रिफिल बुकिंग कर सकें।

उज्जवला योजना के उपभोक्ताओं को गैस सिलेण्डर प्राप्त करने में कोई असुविधा या शिकायत हो तो श्री विजय वर्तक सेल्स आफीसर (आईओसी) नोडल अधिकारी उज्जवला योजना मोबाइल नम्बर 9425301139 अथवा संबंधित गैस एजेंस के फोन नम्बर पर जो उपभोक्ता डायरी में दर्ज है उन पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button