छत्तीसगढ़बड़ी खबरें

रामानुजगंज के कांग्रेसी विधायक बृहस्पति सिंह को हार्ट अटैक, रायपुर के अस्पताल में भर्ती

टीएस सिंहदेव को लेकर दे चुके हैं विवादित बयान

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के रामानुजगंज के कांग्रेस विधायक बृहस्पति सिंह को हार्ट अटैक आया है । जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई । 14 जुलाई  को उन्हें बलरामपुर से रायपुर लाया गया। जहां राजधानी रायपुर के बालाजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।

अस्पातल के चिकित्सकों के मुताबिक उन्हें दिल की बीमारी की वजह से अस्पताल में एडमिट करना पड़ा है। जहां उनकी एनजीओ प्लास्टी की गई, फिलहाल उनकी तबीयत स्थिर बनी हुई है उन्हें चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया है।

आपको बता दें कि पिछले साल अक्टूबर के महीने में भी अचानक असहज महसूस होने पर विधायक को रायपुर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। तब रायपुर में आयोजित आदिवासी महोत्सव देखने के दौरान विधायक की तबीयत खराब हुई थी।

वहीं बृहस्पति सिंह के राजनीतिक करियर की बात करें, तो साल 2018 के विधानसभा चुनाव में बृहस्पति सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के रामकिशुन सिंह को 32916  मतों से हराया था। इसके साथ ही उन्हें लगातार दूसरी बार इस सीट से जीत मिली है । उन्हें सीएम भूपेश बघेल का करीबी भी माना जाता है, बृहस्पति छत्तीसगढ़ कांग्रेस के ही बड़े नेताओं पर संगठन में जोड़-तोड़ करने, जैसे गंभीर आरोप लगा चुके हैं । इस वजह से पिछले दिनों काफी चर्चा में भी थे ।

उन्होने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से भी खुद की जान को खतरा भी बताया था। इसके बाद प्रदेश में कई दिनों तक राजनीति गर्माई रही । हालांकि बाद में इन्होंने अपने इस बयान पर माफी मांग ली थी ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button