एक ही जगह पढ़ लीजिए क्राइम की सारी खबरें, कहीं और नहीं पढ़ोगे!
1) रायपुर : युवक पर लाठी से प्राणघातक हमला, दो आरोपी गिरफ्तार रायपुर ; पूर्व विवाद के चलते युवक पर लाठी से प्राणघातक हमला करने वाले दो युवकों को सिविल लाईन पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
सिविल लाईन थाना से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी मोहम्मद सिराजुद्दीन 33 वर्ष नई बस्ती राजातालाब का रहने वाला है। प्रार्थी ठेला चलाता है। बताया जाता है कि 30 जनवरी के रात करीब 8 बजे प्रार्थी नया बस स्टेण्ड एचपी गैस के पास अपने ठेला को लेकर जा रहा था तभी आरोपी अफसर अली 30 वर्ष निवासी बीएसयूपी कालोनी सड्डू व बबलू उर्फ जाकिर हुसैन 47 वर्ष निवासी ईरानी डेरा केलाबाड़ी दुर्ग प्रार्थी के पास आया और पूर्व मेें हुए विवाद की बात को लेकर यहां पर ठेला लगाते हो किराया खाते हो कहकर शराब पीने के लिए पैसा मांगा। प्रार्थी द्वारा पैसे नहीं देने पर आरोपियों ने प्रार्थी से गाली-गलौज कर हत्या करने के नियत से लाठी से सीर पर वार कर प्राणघातक चोट पहुंचाया। प्रार्थी की शिकायत पर सिविल लाईन पुलिस ने दोनों आरोपी को धारा 294,506बी,327,307, 34 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिए है।
2) रायपुर: किशोर पर ब्लेड से हमला, आरोपी गिरफ्तार
रायपुर : कचना रेलवे फाटक के पास एक युवक ने किशोर पर ब्लेड से हमला कर दिया। प्रार्थी की शिकायत पर पंडरी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी विकाश साहू पिता कुमार साहू 15 वर्ष चंडीनगर तेलीबांधा का रहने वाला है। बताया जाता है कि कल दोपहर करीब 12 बजे प्रार्थी अपनी सायकल से जा रहा था तभी कचना रेलवे फाटक खम्हारडीह के पास आरोपी सोनू उर्फ लुकेश मसीह पिता अशोक दास 24 वर्ष ने प्रार्थी का रास्ता रोका और घुरकर क्यों देख रहा है कहते हुए गाली-गलौज कर प्रार्थी के बाएं हाथ पर ब्लेड से हमला कर चोट पहुंचाया। प्रार्थी की शिकायत पर पंडरी पुलिस ने आरोपी को धारा 341,294,506,323 के तहत गिरफ्तार कर लिया है।
3) रायपुर ; रकम उधार लेकर बंद खाते का चेक दिया, धोखाधड़ी का मामला दर्ज
रायपुर ; 1 लाख 55 हजार रूपए उधार लेकर रकम वापस करने के लिए बंद खाते का चेक देने का मामला प्रकाश में आया है। प्रार्थी की शिकायत पर गोलबाजार पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
गोलबाजार थाना से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी साबीर खान पिता स्व. मोहर खान 40 वर्ष सिद्धार्थ चौक के पास कोतवाली का रहने वाला है। प्रार्थी मालवीय रोड में घड़ी दुकान चलाता है। बताया जाता है कि आरोपी मोहम्मद आवेश पिता मोहम्मद उस्मान 46 वर्ष निवासी संजय नगर ने 21 फरवरी 2017 के पूर्व प्रार्थी से 1 लाख 55 हजार रूपए उधार लिया था। जिसके बाद आरोपी ने रकम वापस करने के लिए प्रार्थी को चेक दिया। जब चेक को प्रार्थी ने एसबीआई बैंक में लगाया तो पता चला कि आरोपी का खाता बंद है। प्रार्थी ने मामले की शिकायत न्यायालय में की। न्यायालय की आदेश पर गोलबाजार पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।
4) रायपुर : आरटीओ कार्यालय के कर्मचारी को एजेंट ने दी धमकी, मामला दर्ज
रायपुर ; आरटीओ कार्यालय रावाभाठा में एजेंट ने फिटनेश शाखा में कार्यरत कर्मचारी से गाली-गलौज कर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाया। प्रार्थी की शिकायत पर खमतराई पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी राहुल सिंह पिता बाज बहादुर सिंह 36 वर्ष शिवानंद नगर सेक्टर 1 खमतराई का रहने वाला है। प्रार्थी आरटीओ कार्यालय रावाभाठा में फिटनेश शाखा में कार्यरत है। बताया जाता है कि एजेंट का काम करने वाला आरोपी जीतेन्द्र नारंगे निवासी ग्राम बरौंदा 30 जनवरी को वाहन का दस्तावेज लेकर प्रार्थी के पास पहुंचा। जिससे प्रार्थी ने कहा कि यहां नियम बदल गया है। वाहन स्वामी को स्वयं आना होगा तभी दस्तावेज स्वीकार करेंगे। जिससे आरोपी ने प्रार्थी से गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी और शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाया। प्रार्थी की शिकायत पर खमतराई पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 294,506,186 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।
5) रायपुर ; रकम उधार लेकर बंद खाते का चेक दिया, धोखाधड़ी का मामला दर्ज
रायपुर : 1 लाख 55 हजार रूपए उधार लेकर रकम वापस करने के लिए बंद खाते का चेक देने का मामला प्रकाश में आया है। प्रार्थी की शिकायत पर गोलबाजार पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
गोलबाजार थाना से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी साबीर खान पिता स्व. मोहर खान 40 वर्ष सिद्धार्थ चौक के पास कोतवाली का रहने वाला है। प्रार्थी मालवीय रोड में घड़ी दुकान चलाता है। बताया जाता है कि आरोपी मोहम्मद आवेश पिता मोहम्मद उस्मान 46 वर्ष निवासी संजय नगर ने 21 फरवरी 2017 के पूर्व प्रार्थी से 1 लाख 55 हजार रूपए उधार लिया था। जिसके बाद आरोपी ने रकम वापस करने के लिए प्रार्थी को चेक दिया। जब चेक को प्रार्थी ने एसबीआई बैंक में लगाया तो पता चला कि आरोपी का खाता बंद है। प्रार्थी ने मामले की शिकायत न्यायालय में की। न्यायालय की आदेश पर गोलबाजार पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।
6) मुंगेली : शिक्षाकर्मी में नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रुपये ठगने वाले ब्लाक शिक्षा अधिकारी पर मामला दर्ज
मुंगेली : नौकरी का झांसा देकर बेरोजगारो से लाखों रुपये ठगी करने वाले शिक्षा अधिकारी के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है दरसअल पीडि़त बेरोजगारो ने मुंगेली के लोरमी थाने में बीईओ के खिलाफ नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रुपये की वसूली करने का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत दर्ज कराई थी जिस पर पुलिस ने आरोपी बीईओ के खिलाफ 420 का मामला दर्ज किया है ज्बता दे कि धर्मेंद्र टंडन सहित अन्य ने मुंगेली के लोरमी थाने में शिकायत दर्ज कराई है जिसमे कहा गया है कि जशपुर जिले के पत्थलगांव विकासखण्ड के वर्तमान बीईओ राधेश्याम दिवाकर जो कि कुछ समय पहले लोरमी विकासखंड में बीईओ के पद पर पदस्थ थे तब उन्होंने शिक्षा विभाग में ऊंची पहुच बताकर दर्जन भर बेरोजगारो से नौकरी का झांसा देकर लाखो रुपये ऐंठ लिए थे. काफी दिनों बाद जब इन पीडि़तों को एहसास हुआ की उनके साथ ठगी किया गया है तो वे लोग अपने आप को ठगा महसूस करने लगे जिसके बाद पीडि़तों ने आरोपी बीईओ के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत की ज्वही मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आरोपो की जांच उपरांत धर्मेंद्र टंडन सहित अन्य पीडि़तों की रिपोर्ट पर आरोपी बीईओ के खिलाफ 420 का मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में ले लिया है।इस संबंध में एस डी ओ पी ने बताया कि लोरमी के तत्कालीन बीईओ राधेश्याम दिवाकर के खिलाफ नौकरी लगाने के नाम 13 लोगो से लाखों रुपये की ठगी करने की शिकायत पर आईपीसी की धारा 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है वही मामले को विवेचना में लेकर जांच की जा रही है जांच के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।।।
7) कोरबा ; रंजिश भुनाने दुकान में छोड़ा था गांजा, गिरफ्तार
कोरबा ; पिछले दिनों दर्री क्षेत्र की एक दुकान से गांजा बरामद करने के मामले में पुलिस ने गांजा रखकर भागने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है। उसने रंजिश भुनाने के लिये यह घटना की थी।
जानकारी के अनुसार घटना दिनांक 21 जनवरी को दर्री थानांतर्गत साडा कालोनी के निकट संचालित हर्षित इलेक्ट्रानिक में एक युवक बैग रखकर चलता बना। थोड़ी देर में इस सूचना पर कि उपरोक्त दुकान का संचालक मुरली भारिया गांजा बिक्री करता है और नीले आसमानी रंग के बैग में गांजा मंगाया है। सूचना पर पुलिस वहां पहुंची और बैग को जप्त कर विवेचना शुरू की। दुकानदार ने पूछताछ में बताया कि 1 आदमी बिजली का सामान लेने आया था और पुन: आऊंगा कहकर यह बैग छोड़ गया है। पुलिस ने ढाई किलो गांजा जप्त कर सूचना देने वाले का नंबर डायल किया तो बंद मिला। दुकानदार को फंसाने की आशंका पर सायबर सेल की मदद से कॉल डिटेल निकाला गया और अंतत: आरोपी करताल सिंह भार्गव सिंह पिता लक्ष्मण भार्गव 25 वर्ष, निवासी ग्राम बुडग़हन, थाना बलौदा, जिला जांजगीर-चाम्पा हाल पता कृष्णा विहार कालोनी मकान क्र. बी 1371 एनटीपीसी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। उसने बताया कि दुकान संचालक अखिलेश को पुरानी रंजिश में जेल भिजवाने के लिए उसने बम्नीडीह से गांजा लाकर रखा था। आरोपी के विरूद्धधारा 182 भादवि, 20 बी(11) (सी)22 (सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर न्यायालय पेश करते हुए जेल दाखिल करा दिया गया।
8) कोरबा : पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट, आरोपी पत्नी जेल दाखिल
कोरबा : पारिवारिक कलह से ग्रस्त एक दंपत्ति के बीच नशे की हालत में विवाद इस कदर बढ़ा कि आक्रोशित पत्नी ने पति के प्राण हर लिए। पुलिस ने विवेचना उपरांत पत्नी को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराया है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना अंतर्गत मिशन रोड स्थित मिशन कम्पाउंड निवासी कुमार बरेठ 40 वर्ष के साथ यह घटना हुई है। बताया गया कि कुमार बरेठ पिता मनाराम बरेठ 40 वर्ष का उसकी पत्नी माधवी दास 30 वर्ष से अनबन था और वह पिछले कई वर्षों से रेलवे स्टेशन के पास अलग रह रहा था। बीच-बीच में वह पत्नी के पास आया करता था। इसी कड़ी में 31 जनवरी को दोपहर करीब 2.30 बजे कुमार दास मिशन कम्पाउंड में पत्नी के घर नशे की हालत में पहुंचा। उसने माधवी से इस बात को लेकर विवाद शुरू कर दिया कि वह पारिवारिक कलह का दंश झेल रहा है जिसकी वजह कोई और नहीं बल्कि माधवी है। यहाँ से बात बिगड़ गई और नशे में पत्नी से गाली-गलौच भी करने लगा। विवाद के दौरान माधवी का गुस्सा सातवें आसमान पर जा पहुँचा और उसने घर में रखे डंडे से कुमार दास पर प्रहार कर दिया। गंभीर चोट आने से मौके पर कुमार दास की मौत हो गई। इसकी सूचना मिलने उपरांत कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक पड़ताल की। टीआई यदुमणी सिदार ने पुलिस अधीक्षक मयंक श्रीवास्तव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तारकेश्वर पटेल, सीएसपी एसएस पैकरा के मार्गदर्शन में विवेचना के दौरान घटना में प्रयुक्त डंडा घर से बरामद किया।
शव के शार्ट पीएम रिपोर्ट में सिर की हड्डी टूटने का जिक्र किया गया है जिसे मौत की वजह माना गया। रिपोर्ट के आधार पर माधवी दास के खिलाफ 302 भादवि का प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसे न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर पेश कर जेल दाखिल कराया गया।
9) रायपुर : उधार पैसे की लेनदेन को लेकर बुजुर्ग से मारपीट
रायपुर ; उधार पैसे की लेनदेन को लेकर एक युवक ने बुजुर्ग से गाली-गलौज कर मारपीट किया। प्रार्थी की शिकायत पर गोलबाजार पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी मोहम्मद अकबर पिता स्व. मोहम्मद ईस्माईल 83 वर्ष तरूण नगर पंडरी का रहने वाला है। बताया जाता है कि 1 फरवरी के शाम आरोपी मोहम्मद अस्फाक पिता हाजी मोहम्मद सलीम 30 वर्ष ने उधार पैसे की लेनदेन को लेकर प्रार्थी से गाली-गलौज कर मारपीट किया। प्रार्थी की शिकायत पर गोलबाजार पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 294,506,323 के तहत अपराध दर्ज किया है।
10) रायपुर ; पूर्व विवाद के चलते दो पक्ष आपस में भिड़े
रायपुर : प्रितमनगर गुढिय़ारी में पूर्व विवाद के चलते दो पक्ष आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों की शिकायत पर गुढिय़ारी पुलिस ने काऊंटर अपराध दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पहले पक्ष से प्रार्थी मुकेश वर्मा पिता राजकुमार वर्मा 19 वर्ष निवासी प्रितमनगर ने थाने में शिकायत किया कि कल दोपहर आरोपी आशीष कुमार साहू प्रार्थी से गाली-गलौज कर रहा था जिसे मना करने पर आरोपी ने प्रार्थी से मारपीट किया। वहीं दूसरे पक्ष से आशीष कुमार साहू 35 वर्ष ने थाने में शिकायत किया कि पूर्व विवाद के चलते आरोपी मुकेश वर्मा ने प्रार्थी से गाली-गलौज कर मारपीट किया। दोनों पक्षों की शिकायत पर गुढिय़ारी पुलिस ने काऊंटर अपराध दर्ज किया है।
11) रायपुर : घर के बाहर खड़ी मोटरसायकल पार
रायपुर : बीएसयूपी कालोनी भाठागांव स्थित घर के पास से अज्ञात चोर ने मोटरसायकल पार कर दी। प्रार्थी की शिकायत पर पुरानी बस्ती पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी खिलावन साहू पिता स्व. रामनाथ साहू 43 वर्ष ग्राम बम्हनी महासमुंद का रहने वाला है। बताया जाता है कि 30 जनवरी को प्रार्थी अपनी मोटरसायकल क्रमांक सीजी 04 एलएस 6631 से अपने रिश्तेदार नरोत्तम साहू के घर बीएसयूपी कालोनी भाठागांव आया था। जहां अपनी मोटरसायकल को घर के बाहर खड़ी किया था तभी अज्ञात चोर ने पार कर दिया। चोरी गए मोटरसायकल की कीमत करीब 40 हजार रूपए के आसपास बताई जा रही है। प्रार्थी की शिकायत पर पुरानी बस्ती पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
12) रायपुर : घर से नगदी सहित जेवर पार
रायपुर ; आजाद चौक बीरगांव स्थित घर से अज्ञात चोर ने नगदी 10 हजार सहित सोने-चांदी के जेवर पार कर दिए। प्रार्थी की शिकायत पर उरला पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी संदीप पिता सुरेन्द्र नाथ चौबे 19 वर्ष आजाद चौक बीरगांव का रहने वाला है। बताया जाता है कि अज्ञात चोर ने 30 जनवरी से 1 फरवरी के मध्य प्रार्थी के घर में प्रवेश कर 1 नग ओप्पो मोबाईल, पर्स में रखे सोने का मंगलसूत्र, टॉप्स, चांदी का पायल सहित नगदी 10 हजार रूपए पार कर दिया। चोरी गए जुमला कीमती 31 हजार रूपए के आसपास बताई जा रही है। प्रार्थी की शिकायत पर उरला पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
13) जांजगीर चांपा : रोजगार अधिकारी ने पुराने रोजगार दप्तर में लगे दुकानों पर मारे छापे
जांजगीर चांपा : रोजगार दप्तर पर दलालो की करतुत कैमरे मे कैद हुई जिसकी शिकायत जिला रोजगार अधिकारी के समक्ष रख कर पूरी विडियो दिखाई गई कैसे दलाल बोले भाले ग्रामीणो से 200 रूपये लेकर उनका पंजीयन करते है. खबर की गंभीरता को देखते हुये रोजगार अधिकारी सुश्री चारू चित्रा ने पुराने रोजगार दप्तर पर छापा मार करवाई कर रोड़ के किराने फोटोकापी ुदकान संचालको जोर दार फटकार लगाई। वही फिर से ऐसी शिकायत मिलने पर एफआईआर कराने की बात कही । जांजगीर चांपा के जिला रोजगार कार्यालय में दलालों का राज है। यहां तीन से चार दलाल सक्रिय हैं और लाइन में लगे बेरोजगारों से चंद मिंटों में पंजीयन कराने के एवज में 100-100 रुपए ले रहे हैं। भीड़ व लाइन से बचने के लिए बेरोजगार यूं ही दलालों के चंगुल में फंस रहे हैं। जिला रोजगार कार्यालय के सामने से यह खेल सालों से चली आ रही है। इस काम के लिए रोजगार कार्यालय के बाबुओं की भूमिका संदिग्ध है। दूर दराज से पहुंचे बेरोजगारों से 100-100 रुपए लेकर पंजीयन करा रहे हैं। गौरतलब है कि इन दिनों विभिन्न विभागों में बंपर भर्ती निकली है। जिसमें आवेदन करने हर रोज सैकड़ों की तादात में बेरोजगार जिला रोजगार कार्यालय पहुंच रहे हैं। यहां 100 से 150 किलोमीटर दूर से बेरोजगार पहुंचकर अपना पंजीयन करा रहे हैं। यहां सैकड़ों की तादात में बेरोजगारों की भीड़ लगी रहती है। हर युवा चाहता है कि उसका पंजीयन तुरंत हो ताकि उसे जल्दी मुक्ति मिल जाए। वे दलालों के चंगुल में फंसते हैं और 100-100 रुपए दलालों के देकर पर पंजीयन कराते हैं।
अधिकारी को देख दुकान बंद कर भागे दलाल
जैसे ही पुराने रोजगार दप्तर में जिला रोजगार अधिकारी शिकायत के आधार पर मौके पर छापा मार कारवाई की तो देखते ही देखते रोड़ के किराने फोटोकॉपी के बहाने दलाली करने वाले लोग दुकान बंद कर फरार हो गये । वही कुछ दुकान दारो को अधिकारी ने जोर दार फटकार लगाकर समझाईस दिये है। फिर से शिकायत आने पर एफआर आई करने की बात कही है।
14) मुंगेली ; पैरावट में मिली लाश की हुई शिनाख्ती
मुंगेली : भटगांव के खार में स्थित भवानी रामलाल साव धर्मादा ट्रस्ट के खेत पर रखे पैरावट में दफन लाश की पहचान लुनिया कछार निवासी लोकेश पाटले के नाम से हुई है।लोकेश कालेज के द्वितीय वर्ष का छात्र था, वह 5 जनवरी से घर से गायब था 2 दिन तक कोई अता पता नही चलने से 7 जनवरी को उसके परिजनों ने उसकी गुमशुदगी सिटी कोतवाली में दर्ज कराई। युवक की गुमशुदगी को हर बार की तरह इस बार भी सिटी कोतवाली पुलिस ने औपचारिकता के डिब्बे में डाल दिया।फलस्वरूप 30 जनवरी को लोकेश पाटले का शव भटगांव के खार के अंदर स्थित साव धर्मादा ट्रस्ट के खेत के पैरावट में दफन पाया गया।लोकेश का शव जिस अवस्था मे पाया गया उसे देखकर ये तत्काल स्पष्ट हो गया कि लोकेश को जबरदस्त यातना दी गयी है।उसके बाद उसे मौत के घाट उतारा गया है।दोनो पैरों के टखने पर कसी रस्सियां और उसके गर्दन पर लगा फंदा चीख चीख कर लोकेश के साथ हुई ज्याददतियो कि गवाही दे रहे थे।
15) जगदलपुर : मां-बेटे पर जानलेवा हमलावर को 7 साल का कारावास
जगदलपुर ; कोडेनार थाना क्षेत्र के कुमारसाडरा गांव निवासी मासो पोडिय़ामी और उसकी मां सुकड़ी पोडिय़ामी को इसी गांव के गुट्टाराम पोडिय़ामी (30) ने 16 जून 2017 की शाम कुल्हाड़ी से प्रहार कर घायल कर दिया। गवाहों और साक्ष्यों के आधार पर सुनवाई पूरी होने पर एडीजे-2 ने आरोपी को 7 वर्ष के सश्रम कारावास की सजा सुनाई शासन की ओर से अतिरिक्त लोक अभियोजक सीमा गोलछा ने पैरवी की।
अभियोजन के मुताबिक पीडि़त गांव में ही खेती-किसानी कर अपना और परिवार का गुजर-बसर करता है अपने भाई और भतीजे के साथ गांव की ही देवगुड़ा में पूजा-पाठ करने के दौरान आरोपी गुट्टाराम वहां पहुंचा। उसके साथ में कुल्हाड़ी थी। मासों को जान से मारने की नीयत से उसने बांए कंधे पर कुल्हाड़ी से वार किया और वहां से भाग खड़ा हुआ। इसके कुछ देर बाद ही घायल मासो की पड़ोसी पालो वहां पहुंची और बताया कि गुट्टारास ने सुकड़ी के सिर पर कुल्हाड़ी से प्रहार कर घायल कर दिया। काफी खून बहने की वजह से दोनों को महारानी अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया।
16) जगदलपुर ; युवक फांसी पर झूला, कारण अज्ञात
जगदलपुर : भगत सिंह वार्ड के पथरागुड़ा निवासी 22 वर्षीय एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के मुताबिक हातिम अहमद गुरुवार की शाम को गणपति रिसॉर्ट के पास स्थित संगम की और गया जहां उसने फांसी लगा ली। आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं है। कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। वहीं कांकेर के गोविंदपुर में एक घर में 22 वर्षीय युवक की लाश फंदे में लटकी मिली। पुलिस के अनुसार मामला प्रथम दृष्टया खुदकुशी का लग रहा है। लेकिन खुदकुशी का कारण सामने नहीं आया है। मौके से सुसाइड नोट आदि नहीं मिला हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 31 जनवरी को युवक विवेक सोनी पिता गणेश निवासी गोविंदपुर घर पर अकेला था। शाम 4 बजे जब परिजन पहुंचे तो युवक की लाश घर के अंदर फांसी में लटकी पाई गई।
17 ) महासमुंद ; जुआरियों से 12 हजार बरामद
महासमुंद ; तुमगांव थाना क्षेत्र के ग्राम खैरझिटी में जुआ खेल रहे दो लोगों को पुलिस ने पकड़ा है। जुआरियों के खिलाफ 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है और जुआरियों से 12 हजार बरामद किया है।
18) महासमुंद : ट्रांसफार्मर उपकरण चोरी
महासमुंद ; सरायपाली थाना क्षेत्रांतर्गत सरकारी ट्रांसफार्मर के उपकरण चोरी का मामला सामने आया है जिसमें अज्ञात चोरों ने करीब 73 हजार रूपए के उपकरण पर हाथ साफ किया है। मिली जानकारी के मुताबिक घटना 27 जनवरी की है जिसमें कौहाकुड़ा में लगे ट्रांसफार्मर से अज्ञात चोरों ने तीन नग विद्युत ट्रांसफार्मर का कोर एवं चईल पार कर दी। टेक्रिशियन संजय सेन की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ सरायपाली थाने में धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
19) महासमुंद : 30 किलो गांजे के साथ तीन बंदी
महासमुंद : वाहन चेकिंग के दौरान सिंघोड़ा पुलिस ने संबलपुर ओडिशा से गांजा तस्करी कर रहे तीन लोगों को पकड़ा है। आरोपियों से करीब डेढ़ लाख रूपए का कुल 30 किलो गांजे के साथ तस्करी में प्रयुक्त वाहन बरामद किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक सिंघोड़ा पुलिस गुरूवार दोपहर 1 बजे एनएच 53 में मुरमुरी चौक के पास वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान महाराष्ट्र की कार होने पर पुलिस को शक हुआ, कार चालकों को रोककर जब पुलिस ने वाहन की जांच की तो वाहन से करीब 30 किलो गांजा बरामद हुआ। पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वे संबलपुर ओडिशा से गांजा महाराष्ट्र लेकर जा रहे थे। पकड़े गए आरोपियों में से प्रताप कहर पिता बैंदा कहर (25) निवासी कुम्हारखोल जिला कन्दमाल ओडिशा, छायाकांत भोई पिता रामचंद्र भोई (26) निवासी पिडिय़ापंगा जिला कन्दमाल ओडि़सा, सिदार गतई पिता धरमा (25) निवासी सुंदर नगर चिखली रोड, सुंदरखेड़ जिला बुलधहना महाराष्ट्र को पकड़ा है। आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।
20) महासमुंद : प्राण घातक हमला, आरोपी गिरफ्तार
महासमुंद ; प्रभारी सचिव पर प्राण घातक हमला करने के आरोपी फलेश्वर साहू पिता पुरूषोत्तम साहू को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पथर्री के प्रभारी सचिव शौचालय निर्माण कार्य सत्यापन हेतु निकले थे कि फलेश्वर व पुरूषोत्तम दोनों पिता के नाम से सूची में एक ही नाम अंकित था जिस पर पुत्र व पिता ने सचिव से गाली-गलौज करते हुए लोहे के राड से हमला कर दिया। थाना प्रभारी गेंदले ने बताया कि पटेवा पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध धारा 294, 323, 353, 186 व 34 के तहत अपराध कायम कर न्यायालय में पेश किया जहां से जेल भेजा गया।
21) महासमुंद ; मासूम बेटियों की हत्या, मां को उम्रकैद
महासमुंद ; दो मासूम बेटियों को जहर पिलाकर हत्या करने वाली मां को द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश अविनाश तिवारी ने धारा 302 के तहत दोहरा आजीवन कारावास और आत्महत्या करने के प्रयास के लिए एक वर्ष के साधारण कारावास व इक्कीस सौ रूपए अर्थदंड की सजा सुनाई है। अभियोजन के अनुसार 25 जुलाई 2015 को सुबह करीब साढ़े 7 बजे आरोपी मां अनामिका मन्नाडे पति सूरज मन्नाडे (27) ने ग्राम भोरिंग में अपनी दोनों पुत्रियों हिमांशी (3) और श्रुति (4) को जहर पिलाने के बाद खुद भी जहर पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी। तीनों को बेहोश पड़े देखकर अनामिका की मां लीलाबाई ने आसपास के लोगों को सूचना दी। तब तीनों को जिला चिकित्सालय महासमुंद पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने हिमांशी और श्रुति को मृत घोषित कर दिया और बेहोशी की हालत में अनामिका को उपचार के लिए मेकाहारा रायपुर ले जाया गया। जहां आरोपी मां की जान बच गई। मामले में पुलिस ने दोनों बेटियों की हत्या के लिए आरोपी मां के विरूद्घ भादवि की धारा 302 (दो बार) और आत्महत्या के प्रयास के लिए धारा 309 के तहत अपराध पंजीबद्घ कर प्रकरण न्यायालय में पेश किया। विचारण के दौरान इस बात का खुलासा हुआ कि आरोपी अनामिका की पुलिस आरक्षक सूरज मन्नाडे के साथ प्रेम विवाह हुआ था। भोरिंग गांव में ही मायका और ससुराल है। पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर अनबन चल रहा था। इसी गुस्से में आरोपी मां ने अपनी ही दो मासूम बेटियों को जहर पिलाकर हत्या कर दी थी। मामले की सुनवाई पूरी करते हुए द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश अविनाश तिवारी ने आरोपी अनामिका मन्नाडे को दोषसिद्घ पाए जाने पर धारा 302 (दो बार) के अपराध में दो बार आजीवन कारावास और एक-एक हजार रूपए अर्थदंड और धारा 309 के अपराध के लिए एक वर्ष के साधारण कारावास और एक सौ रुपए अर्थदंड से दंडित किया सभी सजाएं साथ-साथ चलेंगी।
22) जगदलपुर ; किन्नरों ने पार्षद के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई
जगदलपुर ; किन्नर समाज से सुन्दरलाल शर्मा वार्ड के पार्षद द्वारा एनओसी नहीं दिए जाने व उसके एवज में मोबाइल, पैसा और लडक़ी मांगे जाने के चलते बोधघाट थाने में गुरुवार रात को एफआईआर करने के लिए दर्जन भर किन्नरों ने आवेदन दिया है, जिसमें पार्षद को इस्तीफा दिए जाने की भी मांग की गयी है.
क्या है मामला?
किन्नर समाज की अध्यक्षा रिया सिंह ने आरोप लगाते हुए बताया कि विगत दो वर्षों से वे और उसके जैसी दर्जनों अन्य किन्नर, शहर में कौशल यूनियन केंद्र और रहवास के लिए संघर्ष कर रहीं हैं और इसके लिए वे कलेक्टर, निगम आयुक्त, महापौर सहित अन्य कई अधिकारियों से संपर्क कर चुकी है, जिसके फलस्वरूप जून 2017 को उक्त वार्ड में जमीन आबंटन किये जाने का आदेश हुआ था. इसके बाद उक्त वार्ड के कांग्रेसी पार्षद मनोज ठाकुर ने अध्यक्षा सहित अन्य कुछ किन्नरों से लगभग चार माह पूर्व 40 हजार रुपये, मोबाइल और लडक़ी की मांग की. उक्ताशय की रिकॉर्डिंग भी अध्यक्षा के पास उपलब्ध है. हालाँकि, उक्त रिकॉर्डिंग में किन-किन लोगों की आवाज है, यह जांच का विषय है. इसके बाद रिया ने इन मांगों को पूरा करने से मना कर दिया और कहा कि वह अपना काम स्वयं कर लेगी और समाज के सभी किन्नरों की हालत ऐसी नहीं है की वे उक्त अवैध मांग को पूरा कर सकें. इसी मामले में गुरुवार को किन्नर समाज के दर्जन भर लोगों सहित आप नेत्री श्रुति सोनी व शेख आदिल ने बोधघाट थाने में उक्त पार्षद के खिलाफ एफआईआर करने व पद से इस्तीफा देने के लिए आवेदन दिया है, जिस पर जांच की जा रही है.
इस मामले में बोधघाट थाना प्रभारी आरके लाहिरी ने बताया कि उक्त समाज द्वारा आवेदन किया गया है, जांचोपरांत कार्यवाही की जाएगी. मामले में की गयी ऑडियो रिकॉर्डिंग को भी जांच में शामिल किया जायेगा. इसके लिए एएसआई अर्चना धुरंधर को नियुक्त किया गया है.
पार्षद तुरंत दे इस्तीफा – राणा
मामले की कड़ी निंदा करते हुए भाजपा के पार्षद संग्राम सिंह राणा ने कहा कि मुझे इस मामले की पूर्ण जानकारी है, किन्नर समाज के पदाधिकारियों ने मुझे अवगत करवाया था की 40 हजार सहित मोबाइल और लडक़ी की मांग उक्त कांग्रेसी पार्षद मनोज ठाकुर द्वारा की गयी है, जो की काफी निराशाजनक है. एक जिम्मेदार जनप्रतिनिधि द्वारा इस प्रकार से बात करना काफी आपत्तिजनक है. राणा ने कहा कि आवेदन के बजाय ऐसे अय्याश पार्षद के ऊपर सीधे एफआईआर दर्ज होनी चाहिए, क्योंकि एक पार्षद के ऐसे कृत्य से पूरे 48 पार्षद बदनाम हो रहे हैं. दोषी पाए जाने पर पार्षद को तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए, विषम परिस्थितियों में भाजपा, निगम के सदन को चलने नहीं देगी.