नव नियुक्त सहायक शिक्षकों ने सँयुक्त शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष का माना आभार
विकासखंड बस्तर में पदस्थ नवनियुक्त सहायक शिक्षकों को 3 माह से वेतन भुगतान नहीं हो पा रहा था ।जिसको लेकर लगातार शिक्षकों की इस महत्वपूर्ण समस्या को लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष शैलेंद्र तिवारी ने दीपावली त्यौहार को देखते हुए सभी नवनियुक्त शिक्षकों को समय पर वेतन मिल सके इसको लेकर इन्होंने जो प्रयास किया उसी का कारण है कि लंबित वेतन का भुगतान इन शिक्षकों को हो पाया। ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ के दूरस्थ जिलों से शिक्षा की अलख जगा रहे शिक्षकों को समय पर वेतन मिल सके इसको लेकर किया गया संगठन का प्रयास रंग लाया इन सभी शिक्षकों को 3 माह का वेतन भुगतान किया गया इस अवसर पर जिला अध्यक्ष शैलेंद्र तिवारी ने उपस्थित शिक्षकों से कहा कि हमारा प्रयास यही रहता है कि सभी शिक्षकों को उनकी मेहनत का लाभ तय समय मिल सके तिवारी ने सभी को आश्वस्त किया कि आने वालेसमय मे प्रति माह वेतन का भुगतान कर दिया जाएगा।
इस अवसर पर उमाशंकर साहू,कमल किशोर साहू, उमेश कुमार साहू,सत्येंद्र देवांगन,किशोर साहू,मुकेश चन्द्रा, डिम्पल साहू,आरती साव,तीरथ साहू, प्रकाश कश्यप,नरेन्द्र साहू,स्वेता कौशिक, कोमल साहू, दुर्गा वती साहू,लोकेश साहू, पुरषोत्तम पटेल, रामलखन सिन्हा,ओंकार साहू, धनेश कुमार,राजेन्द्र कश्यप,अनपुरना सिन्हा,ज्योति कश्यप,बबिता यादव,योगेश्वरी साहू,राजेन्द्र तिरधारी,हर्षा वर्मा, सुकमोतीन सोरी, राजेश देवांगन, पुष्पेंद्र पतेल,शैलेंद्र पटेल पीताम्बर साहू, कुणाल देवांगन,एस के जंघेल उपस्थित थे।