छत्तीसगढ़बड़ी खबरेंरायपुर

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और भूपेश बघेल की संपत्ति जान उड़ जाएंगे आपके होंश!

जय जोहार दोस्तों आज हम छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल और वर्तमान सीएम विष्णुदेव साय की संपत्ति के बारे में आप को बताने जा रहे है। तो चलिए वीडियो शुरू करते है।
भूपेश बघेल :— पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा जो चुनावी हलफनामा दायर किया गया है उसके मुताबिक, उनकी कुल चल-अचल संपत्ति 34 करोड़ 39 लाख रुपये के करीब है। भूपेश बघेल ने शपथ पत्र में बताया कि उनकी पत्नी मुक्तेश्वरी बघेल के पास 40 तोला सोना है। जिसकी कीमत 23 लाख 40 हजार है वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पास दस तोला सोना है, जिसकी कीमत पांच लाख 85 हजार है। इसके अलावा भूपेश बघेल के पास दो किलो चांदी है, जिसकी कीमत डेढ़ लाख है। पूर्व मुख्यमंत्री के पास 1,30,56,420 रुपये बैंक खाते में हैं। वहीं, पत्नी के पास 2,79,62,656 रुपये बैंक में जमा हैं। इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री ने विधानसभा चुनाव के समय नवंबर 2023 में स्वयं के खाते में 56,03,923 रुपये व मुक्तेश्वरी बघेल के खाते में 1,38,15,326 रुपये जमा बताए थे। भूपेश बघेल के खिलाफ चल रहे मामलों में 2017 से सीबीआई सुप्रीम कोर्ट में मामला चल रहा है। सीबीआई रायपुर विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट में 2018 से मामला दर्ज है। इसके अलावा रायपुर के पंडरी थाने में भी एक मामला दर्ज है।

विष्णु देव साय :— मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की कुल संपत्ति 3,80,81,550 रुपये है, जबकि देनदारियां 65,81,921 रुपये हैं। आंकड़ों में यह भी उल्लेख है कि देव के खिलाफ कोई आपराधिक मामला नहीं है। देव के पास 3,50,000 रुपये की नकदी है, और विभिन्न बैंकों तथा वित्तीय संस्थानों में उनकी जमा राशि है। रायपुर की बीओआई शाखा में उनके 1,63,942 रुपए, सीजी राज्य ग्रामीण बैंक में 82,386 रुपए, नई दिल्ली की एसबीआई शाखा में 15,99,418 रुपए तथा कुनकुरी की इंडियन बैंक शाखा में 2,000 रुपए जमा हैं। साय के पास अपने नाम से किसी भी कंपनी में कोई बांड, डिबेंचर या शेयर नहीं है, न ही एनएसएस या कोई डाक बचत है। हालांकि, उनके पास एलआईसी और अन्य बीमा पॉलिसियों में 26,356 रुपए हैं। उन्होंने कोई व्यक्तिगत ऋण या संपत्ति जैसे दावों या ब्याज के मूल्य नहीं लिए हैं। उनके मोटर वाहनों के विवरण से पता चलता है कि उनके पास 6,40,516 रुपये के दो ट्रैक्टर और 5,90,795 रुपये के अन्य ट्रैक्टर हैं। साय के पास 30,00,000 रुपये के आभूषण हैं, जिनमें 450 ग्राम सोना, 2 किलो चांदी, 5 रत्ती की हीरे की अंगूठी, 1 बंदूक, 2 नाली, 1 रिवॉल्वर शामिल हैं। उनके पास कृषि भूमि, गैर-कृषि भूमि और वाणिज्यिक भवनों सहित 2,21,10,000 रुपये मूल्य की अचल संपत्ति है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button