छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News

छत्तीसगढ़ में आज मिले 6 कोरोना मरीज,25 जिलों में नहीं मिला नया केस

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बुधवार को 25 जिलों में राहत है। इन जिलों में आज एक भी कोरोना मरीज नहीं मिला है। केवल 3 जिलों में कुल 6 नए केस सामने आए हैं। इनमें बिलासपुर जिले में 4,रायपुर जिले में 1 व रायगढ जिले में 1 कोरोना मरीज मिला है। इसी तरह 17 जिलों में आज कोरोना का सक्रिय केस नहीं है। ये जिले आज की स्थिति में कोरोना फ्री हैं। छत्तीसगढ़ में आज 2 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए हैं। राहत की खबर है कि आज भी किसी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है। प्रदेश में अब 45 एक्टिव केस हैं।

FR7iT3GaQAAytYg
FR7iUmJaUAAmJY5
FR7iVKjaIAA YIk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uncategorized

एक ही जगह पर पढ़ लीजिए क्राइम की सारी खबरें और कहीं नहीं पढ़ोगे

 1)  भिलाई : गांजा तस्करी कर रहे तीन गिरफ्तार
 भिलाई : शहर के सेक्टर वन इलाके में मुखबिर की सूचना के आधार पर भ_ी थाना पुलिस की टीम को यह पता चला कि भारी मात्रा में गांजा के साथ तीन युवक उसे बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे है। पुलिस की टीम ने तत्काल शुक्रवार को ही सेक्टर वन बचत चौक के पास तीनों ही आरोपियों को धरदबोचा। गिरफ्तार आरोपियों में विजय सहारे पिता सुकदेव सहारे 22 वर्ष निवासी खुर्सीपार, प्रकाश भगत पिता उमेश भगत उम्र 18 साल निवासी खुर्सीपार तथा लोकेश राव  पिता नारायण राव 23 वर्ष निवासी खुर्सीपार है। जिनके पास करीब 12 किलो गांजा बरामद किया गया है। जिसकी कुल कीमत 60 हजार रुपए आंकी गई है। गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया है।
 
 2)  रायपुर :  अम्बेडकर अस्पताल में पार्किंग के नाम पर लूट
 रायपुर :  छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्थापित प्रदेश के सबसे बड़े शासकीय अम्बेडकर अस्पताल परिसर स्थित दोपहिया वाहन पार्किंग के संचालक द्वारा मरीजों और उनके रिश्तेदारों को पार्किंग के नाम पर लूटा जा रहा है। इस शासकीय अस्पताल में किसी मरीज को अगर अपना जांच कराना है तो इसके लिए भी मरीज को 5 रूपये देकर पर्ची कटाना पड़ता है, लेकिन मरीज को चेकअप कराने से ज्यादा पैसे पार्किंग में वाहन शुल्क के रूप में भुगतान करना पड़ रहा है, जिससे मरीजों और उनके रिश्तेदारों में भारी नाराजगी देखी जा रही है।अम्बेडकर अस्पताल परिसर में स्थित वाहन पार्किंग द्वारा वसूला जा रहा पार्किंग शुल्क इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। पार्किंग संचालक द्वारा यहां दोपहिया वाहनों से 6 घंटे के हिसाब से एक बार के लिए 10 रूपये वसूला जा रहा है। अगर कोई मरीज इन 6 घंटे में किसी काम से वाहन को पार्किंग से निकालकर वापस जितनी बार पार्क करता है तो उसे उतनी बार 10-10 रूपये पार्किंग वालों द्वारा वसूला जा रहा है। ज्ञात हो कि ईलाज के लिए यहां आने वाले मरीजों व उनके रिश्तेदारों को दवाईयां एवं अन्य खान-पान की चीजें खरीदने के लिए बार-बार पार्किंग से गाड़ी निकालनी पड़ती है ऐसे में पार्किंग कर्मियों द्वारा उनसे बार-बार पार्किंग शुल्क वसूला जा रहा है। यहीं नहीं एक मरीज को खुद का चेकअप कराने में इस अस्पताल में सिर्फ 5 रूपये खर्च कर पर्ची लेना पड़ता है,
 
 3)  कोरबा : जुआ खेलते 12 पकड़े गए

कोरबा :  कोतवाली व कटघोरा पुलिस ने जुआ फड़ में दबिश देते हुए जुआ खेल 12 जुआरियों को पकड़ा है। पकड़े गए जुआरियों से 7 हजार नकदी समेत 52 पत्ती पुलिस ने जब्त किया है।कोतवाली अंतर्गत देसी शराब भ_ी रामपुर के समीप फड़ सजाकर जुआ खेले जाने की सूचना पुलिस को मुखबिर से मिली थी। इस आधार पर पुलिस की टीम मौके पर दबिश देते हुए जुआ खेल रहे तुलसीराम चौरसिया पिता स्वर्गीय हलकेराम चौरसिया, विकास कंवर पिता सोहन सिंह कंवर, अशोक साहू पिता लक्ष्मण साहू, मोहम्मद इस्लाम पिता मोहम्मद सेन व जयकिशन पिता चुन्नीलाल को रंगेहाथ पकड़ लिया। पकड़े गए जुआरियों से पुलिस ने 1570 नकदी एवं 52 पत्ती ताश जब्त किया है।
इसी तरह कटघोरा थानांतर्गत अंबिकापुर मार्ग में बालाजी स्टील फ र्म में जुए का फ ड़ चल रहा था। पुलिस ने यहां छापा मारकर रसूखदार सुमीत दुहलानी पिता धावरमल दुहलानी, रिंकू अग्रवाल पिता टीसी अग्रवाल, बाल गोविंद पिता रमाकांत मिश्रा, अमित कुमार पिता महेंद्र कुमार, प्रवीण चौबे पिता राजकिशोर, मुकेश अग्रवाल पिता बजरंग अग्रवाल को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए जुआरियों से 5400 रुपए नकद बरामद किया गया।
 
 4)  कोरबा :  परला में एक व्यक्ति की हत्या
कोरबा  :  परला में रहने वाले एक व्यक्ति को रात में घर से 3 लोग ले गए और सुबह उसकी रक्तरंजित अवस्था में लाश नाले के पास मिली। एक घंटे में वापस लौटने की बात परिजनों को कहकर निकला था। जिनके साथ मृतक गया था, वो कौन हैं और कहां से आए थे, इसकी जानकारी परिजनों को नहीं है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
मोरगा चौकी अंतर्गत ग्राम परला में रमेश कुजूर पिता मदेश्वर कुजूर 45 अपने परिवार के साथ निवास करता है। परिजनों के अनुसार गुरूवार की रात 11 बजे रमेश का पूरा परिवार खाना खाकर सो रहा था। इसी दौरान तीन लोग उससे मिलने आए। वह उनके साथ बाहर जाकर कुछ  देर बात किया और फिर अंदर आकर अपने 19 वर्षीय बेटे दीपक कुजूर को कहा कि कोरबी चौकी अंतर्गत घुंचापुर जा रहा है। एक घंटे में वापस आ जाएगा, लेकिन वह रात भर वापस नहीं आया। दूसरे दिन सुबह परला नाला में रमेश की रक्तरंजित लाश को सबसे पहले तेंदूपत्ता फ ड़ की देखभाल कर रहा सत्यनारायण गोंड़ ने देखा। यह दृश्य देख सत्यनारायण बदहवास अवस्था में गांव पहुंचा और यह बात कोटवार को बताई। कोटवार की सूचना पर मोरगा पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की। इस दौरान पुलिस ने घटनास्थल से एक लोहे का रॉड बरामद किया है। पास में सिगरेट के टुकड़े पड़े हुए थे। रमेश के सिर पर धारदार हथियार से हमला किए जाने के निशान मिले हैं। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले में धारा 302 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की पतासाजी की जा रही है।
 
 5)  रायपुर :  पुरानी रंजिश के चलते युवक से मारपीट
रायपुर : पुरानी रंजिश के चलते तीन युवकों ने एक युवक से गाली-गलौज कर मारपीट किया। प्रार्थी की शिकायत पर देवेन्द्र नगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी देवेन्द्र बत्रा पिता पंचु बत्रा 22 वर्ष महामाया मंदिर के पास पंडरी तराई का रहने वाला है। बताया जाता है कि कल रात आरोपी गोलू दीप, तपन बंगाली एवं केशु बघेल ने पुरानी रंजिश के चलते प्रार्थी से गाली-गलौज कर मारपीट किया। प्रार्थी की शिकायत पर देवेन्द्र नगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294,506,323,34 के तहत अपराध दर्ज किया है।
 
 6)  रायपुर :  युवक पर रॉड से हमला
रायपुर :  विनोवाभावे नगर पानी टंकी के पास युवक पर रॉड से हमला करने का मामला प्रकाश में आया है। प्रार्थी की शिकायत पर सिविल लाईन पुलिस ने तीन युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी दीप चौधरी पिता गणेश चौधरी 18 वर्ष शिव मंदिर के पास राजातालाब का रहने वाला है। बताया जाता है कि कल रात प्रार्थी विनोवाभावे नगर के तरफ घुमने गया था तभी आरोपी पवन कश्यप अपने दो साथियों के साथ प्रार्थी के पास आया और गाली-गलौज कर रॉड से मारकर चोट पहुंचाया। प्रार्थी की शिकायत पर सिविल लाईन पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294,506बी,323,34 के तहत अपराध दर्ज किया है।
 
 7)  रायपुर :  लूटपाट करने वाले दो अपचारी बालक गिरफ्तार
रायपुर : सायकल सवार युवक का रास्ता रोककर लूटपाट करने का प्रयास करते दो अपचारी बालक को पकडक़र गुढिय़ारी पुलिस के हवाले किया है।
बताया जाता है कि बड़ा अशोक नगर निवासी प्रार्थी हेमंत यादव पिता स्व. कन्हैया लाल 24 वर्ष कल रात अपनी सायकल से घर जा रहा था तभी गोगांव के आगे केटला मैदान के पास खड़े दो अपचारी बालक ने प्रार्थी का रास्ता रोक लिया और उससे पैसे छिनने का प्रयास करने लगे। तभी प्रार्थी के दो अन्य साथी पीछे से आ पहुंचे और अपचारी बालकों को पकडक़र गुढिय़ारी पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 393 के तहत अपराध दर्ज किया है।
 
 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uncategorized

नईदिल्ली : केनरा बैंक के 6 पूर्व अधिकारियों के खिलाफ आरोप-पत्र दाखिल

नई दिल्ली :  केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने सोमवार को केनरा बैंक के पूर्व मुख्य प्रबंध निदेशक और उनके पांच सहयोगियों पर दिल्ली की एक निजी कंपनी की मिलीभगत से साल 2014 में बैंक से 68.38 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले में एक आरोप-पत्र दाखिल किया। जांच एजेंसी ने विशेष सीबीआई अदालत में पूर्व चेयरमैन और प्रबंध निदेशक आर. के. दुबे, पूर्व कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार गुप्ता और वी. एस. कृष्ण कुमार, पूर्व उप महाप्रबंधक मुकेश महाजन, पूर्व मुख्य महाप्रबंधक टी. श्रीकांतन और पूर्व सह महाप्रबंधक उपेंद्र दुबे के खिलाफ आरोप-पत्र दाखिल कर दिए।
बैंक से धोखाधड़ी के मामले में दायर आरोप-पत्र में दिल्ली की एक निजी कंपनी अकेजन सिल्वर प्राइवेट लिमिटेड और उसके दो निदेशकों -कपिल गुप्ता और राज कुमार गुप्ता- के नाम भी शामिल हैं। सीबीआई ने 27 जनवरी, 2016 को अकेजन सिल्वर, इसके दो निदेशकों, अज्ञात सरकारी कर्मचारियों और अन्य लोगों के खिलाफ आपराधिक षड्यंत्र रचने, धोखाधड़ी और जालसाजी के मामले दर्ज किए थे।1521536660ANARAसीबीआई के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपों के अनुसार चांदी, हीरे और सोने के आभूषणों, नकली आभूषणों आदि का फुटकर और थोक व्यापार करने वाली निजी कंपनी ने उत्तर दिल्ली स्थित बैंक की कमला नगर शाखा से 2013 में 68.38 करोड़ रुपये का ऋण लेने के बाद उसे चुकाया नहीं था।
उन्होंने बताया, दिसंबर 2013 में ऋण जारी कर दिया गया, जिसे अगले तीन महीनों में चुकाया जाना था। जारी होने एक साल के अंदर ही 29 सितंबर, 2014 को इसे गैर निष्पादित संपत्ति (एनपीए) घोषित कर दिया गया। उस राशि को फर्जी लेन-देन द्वारा पारिवारिक सदस्यों और बैंक के उच्चाधिकारियों में वितरित किया गया। सीबीआई ने स्पष्ट किया है, यह निष्कर्ष सीबीआई की जांच और उसके द्वारा इक_े किए गए सबूतों पर आधारित है। भारतीय कानून के अनुसार आरोपियों को तबतक निर्दोष माना जाएगा, जब तक कि एक निष्पक्ष सुनावाई के बाद उनका दोष सिद्ध नहीं हो जाता।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ज्योतिष न्यूज़ और राशिफल | Fourth Eye News

पं. अभिषेक कृष्ण शास्त्री से जानिये साप्ताहिक राशिफल (12 से 18 मार्च 2018)

मेष राशि

1518395238ries mesh

इस सप्ताह धार्मिक कार्यों में आपका समय बीतेगा। 12 तारीख को विरोधी आप पर झूठे आरोप लगा सकते हैं। आप किसी तीर्थ स्थान के लिए निकल सकते हैं। घर के सदस्यों के साथ मनमुटाव हो सकता है। संतान की शिक्षा को लेकर चिंता रहेगी। आय बढ़ाने के बारे में सोचेंगे। 13 और 14 तारीख को उच्चाधिकारी और प्रतिष्ठित व्यक्तियों से मिलेंगे। नौकरी में पदोन्नति के साथ ही आय में वृद्धि के योग हैं। समाज में सम्मान बढ़ेगा। 15 तारीख के बाद आपका समय थोड़ा मुश्किल रहेगा। कचहरी के काम में भी असफल हो सकते हैं। 15, 16 और 17 तारीख को अध्यात्म के काम में मन लगेगा। घर के काम में व्यस्त रहेंगे। मित्रों से लाभ होगा। बीमा, बैंक और स्टॉक मार्केट के कार्यों में व्यस्त रहेंगे।
वृष राशि

1518395294aurus icon 

सप्ताह की शुरुआत थोड़ी सुस्ती के साथ होगी। मगर बाद में आपका अनुभव काम में सहायक रहते हुए सफलता की नींव रखेगा। 12 तारीख की दोपहर के बाद और 13, 14 तारीख के दौरान रुके हुए सरकारी कामों के पूर्ण होने की आशा है। ऑफिस के काम से बाहर जाने और यात्रा के फल मध्यम मिलने की संभावना है। बाहरी जगहों की सैर करते समय नदी या तलाब में नहाना हितकारी नहीं होगा। मानसिक हताशा का अनुभव करेंगे। 15, 16 और 17 की दोपहर तक आपकी चिंता दूर होगी। संतोषजनक ढंग से काम कर सकेंगे। दांपत्य और व्यवसायिक जीवन के मध्य एक अच्छा तालमेल बैठा सकेंगे। समाज में आपकी स्थिति मजबूत होगी। नए वाहन की खरीदारी की भी संभावना है। परिवार के साथ आनंददायक समय बीतेगा। ऑफिस में अधिकारी आपकी कार्यशैली और परिश्रम से खुश रहेंगे। 17 तारीख की दोपहर के बाद का समय मित्रों के साथ व्यतीत होगा।

मिथुन राशि

1518395581oroskop gemini 20170822 182810

12 तारीख को दोपहर तक का समय अच्छा है। यह समय आपकी इच्छापूर्ति के लिए श्रेष्ठ है। आप अपने भविष्य को बेहतर बनाने हेतु आज पर ध्यान देंगे। नौकरी में परिवर्तन के योग हैं। दिन में आप आलस्य का अनुभव करेंगे। 13 और 14 तारीख को समय कष्टदायक हो सकता है। दांपत्य जीवन में कड़वाहट आ सकती है। करियर को लेकर अनिर्णय की स्थिति आ सकती है। लोगों के साथ आपका तालमेल बराबर नहीं रहेगा। आपके स्वभाव में चिड़चिड़ापन आ सकता है। 14 के बाद आपको सफलता मिलेगी। उच्च अधिकारी, नौकरशाहों और प्रतिष्ठित व्यक्तियों के साथ मुलाकात होगी। 15, 16 और 17 के दौरान आपकी कार्यक्षमता में वृद्धि होगी। आपकी सहनशक्ति भी बढ़ेगी। आप दूसरों की मदद करेंगे। किसी के लिए की गई मदद आपके भविष्य के लिए लाभदायी सिद्ध होगी। परिवार के साथ बाहर जाने का कार्यक्रम बन सकता है।

कर्क राशि

1518396280arkrashimangal 08 08 2015

12 तारीख को आप नए कपड़े और गहने खरीदेंगे। लक्ष्य को प्राप्त करके संतोष मिलेगा। कहीं बाहर घूमने का प्रोग्राम बनाएंगे। 13 और 14 को आप कड़ी मेहनत और कुशलता से सारे कार्य करेंगे। आपको दूसरों से भी मदद मिलेगी। 15 को आप कुछ परेशान हो सकते हैं। मानहानि की आशंका है। 15, 16 और 17 तारीख की दोपहर तक आठवें स्थान का चंद्र आपके लिए कष्टदायक हो सकता है। आपको कुछ कार्यों में निराशा का सामना करना पड़ सकता है। विरोधी और दुश्मन आपको परेशान कर सकते हैं। आपके हर काम में बाधा आएगी। मन में शंका व भय रहेगा। आपको कोई धोखा दे सकता है। 17 की दोपहर के बाद का समय अच्छा रहेगा। आय के नए स्रोत बनाने का विचार करेंगे। व्यक्तिगत रूप से आपकी प्रगति होगी।

सिंह राशि

1518395216858eb964f6ae202fedf2801(1)

12 तारीख को आप सुख प्राप्त करेंगे। अपनों का सहयोग मिलेगा। 13 और 14 तारीख को आपको ऑफिस के कार्यों में आशानुरूप सफलता मिलेगी। उच्च अधिकारियों का पूरा सहयोग मिलेगा। पारिवारिक कार्यों में व्यस्त रहेंगे। नए कपड़े और आभूषण खरीदेंगे। 14 के बाद आपके स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है। अपच और पेट के रोग की आशंका है। खर्च में इजाफा होगा। शत्रुओं से भय रहेगा। मानहानि भी हो सकती है। 15 व 16 तारीख को व्यापार में भी समस्या खड़ी हो सकती है। अपने प्रयासों से खुश रहेंगे। आपका दृष्टिकोण आशावादी रहेगा। 17 को घबराहट रहेगी। पत्नी के स्वास्थ्य में भी गिरावट आ सकती है।

राशिफल और धार्मिक अपडेट्स के लिए लिंक पर क्लिक कर हमारा फेसबुक पेज भी लाइक करें https://www.facebook.com/4rtheyenews/

कन्या राशि

1518395950irgo 19 09 2017

लंबी दूरी की यात्रा अथवा धार्मिक स्थल की यात्रा होगी। शरीर में थकान, आलस्य होने पर भी आपके कार्य बिना रुकावट के पूर्ण होंगे। धनलाभ का योग है। लंबी अवधि की आर्थिक योजना बनाने अथवा आमदनी के नए स्रोत पैदा करने के लिए आप गंभीरतापूर्वक विचार कर सकते हैं। व्यवसायिक विषय में खूब बढ़िया प्रगति होगी। आर्थिक, सामाजिक और पारिवारिक दृष्टि से आपके लिए लाभकारक समय है। विवाह के इच्छुक जातकों के समाधान की संभावना है। विद्यार्थियों में एकाग्रता की कमी हो सकती है। एकाग्रता के लिए तथा विद्या में अवरोध दूर करने आप नियमित "ॐ ह्रीं ऐं ह्रीं ॐ सरस्वत्यै नमः" जप कर सकते हैं। गणेशजी की पूजा-अर्चना से आपको राहत मिलेगी। हालांकि आपके मन में क्रोध की भावना आ सकती है। नकारात्मक विचारों को निकाल बाहर करिए। पारिवारिक और आर्थिक मामले पर आप अधिक ध्यान देंगे। आप कोई भी कार्य दृढ़ मनोबल और आत्म विश्वास के साथ कर सकेंगे। पितृपक्ष की ओर से लाभ होगा।

तुला राशि

1518396050ibra wallpaper hd

सप्ताह की शुरुआत में आप प्रत्येक कार्य को एक विशेष ऊर्जा और उत्साह से पूर्ण करेंगे। युवा वर्ग अपने गंतव्य को आराम से पूरा कर सकेगा। 13 और 14 तारीख को क्रोध और आवेश को नियंत्रित करें अन्यथा बना हुआ कार्य बिगड़ जाने का खतरा है। पति-पत्नी के बीच मतभेद होने की आशंका है। एक दूसरे को समझने का प्रयास करेंगे। जरूरत पड़ने पर जवाबदारी के साथ समस्या से निजात पाएंगे। आत्मीयता में वृद्धि होगी। रोज-रोज की समस्या से आप त्रस्त और परेशान हो सकते हैं। दूसरों के झगड़े में पड़ेंगे तो आपके संबंध बिगड़ जाने का खतरा है। धन की स्थिति सामान्य रहेगी। ईश्वर के प्रति आपका विश्वास कम होगा। 15 और 16 तारीख को किसी वजह से शिक्षा में दिक्कतें आ सकती हैं। नौकरी में बॉस आपके काम से खुश रहेगा। 17 तारीख के रोज अचानक से बाहर कहीं जाने का कार्यक्रम बनेगा।

वृश्चिक राशि

1518395279corpio icon

12 तारीख को किए गए प्रयास लाभदायी रहेंगे। शुभ समाचारों के मिलने से आपका मन प्रफुल्लित दिखाई देगा। आप आरामदायक स्थिति में रहेंगे और स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा। हालांकि, आपको प्रोफेशनल मामलों की थोड़ी बहुत चिंता रहेगी। 13 और 14 तारीख के दौरान धन लाभ संभव है। व्यापार में वृद्धि होगी। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। कामकाज में आप दिल से मेहनत करेंगे। आर्थिक क्षेत्र में आयी हुई मुश्किलों का निवारण होगा। 15 से सूर्य आपकी राशि से पंचम स्थान में भ्रमण करेगा जिससे विद्यार्थियों के विद्याभ्यास में विघ्न और मुश्किलें बढ़ सकती हैं। भ्रम आपको और भी परेशानी में डाल सकता है। संतान के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। नौकरी में अधिकारियों के साथ वाद-विवाद टालें। 15, 16 और 17 तारीख की दोपहर तक के समय में कुंडली के चतुर्थ स्थान में से चंद्र के गुजरने से परिवार के साथ समय गुजार सकेंगे।

धनु राशि

15183964555 22 245664368sagitarios ll

सप्ताह के आरंभ में परेशानी हो सकती है, दांपत्यजीवन में कड़वाहट आ सकती है। करियर को लेकर आपके लिए असमंजस की स्थिति बन सकती है। लोगों के साथ आपका तालमेल बराबर नहीं बैठेगा। आपके स्वभाव में चिड़चिड़ापन महसूस करेंगे। उत्तम समय नहीं है इसलिए आपका सावधानी बरतना जरूरी है। 12 तारीख की दोपहर के बाद और तारीख 13 तारीख को आपको सिरदर्द की शिकायत रहेगी। दोपहर तक का समय उत्तम है। यह समय इच्छापूर्ति के लिए श्रेष्ठ है। आप अपने भविष्य को बेहतर बनाने के लिए आज पर ध्यान देंगे। आप जीवन में अग्रसर होने लिए अवसर की प्रतीक्षा करेंगे। इस दौरान आप आलस का अनुभव करेंगे। 14 तारीख के दिन सूर्य के अपनी राशि से दूसरे स्थान में भ्रमण करने के कारण आपको अपने कार्य में सफलता प्राप्त होगी। सरकारी प्राधिकारियों तथा प्रतिष्ठित व्यक्तियों के साथ मुलाकात के प्रसंग बनेंगे। 15, 16 और 17 तारीख के दौरान आपकी कार्यक्षमता में वृद्धि होगी। आपकी सहनशक्ति भी बढ़ेगी। आप दूसरों के लिए मददगार रहेंगे। किसी के लिए की गई मदद भविष्य में लाभदायक रहेगी। परिवार के साथ बाहर घूमने जाने का कार्यक्रम बन सकता है।

मकर राशि

1518396612akar Rashi no watermark

सप्ताह के आरंभ में आत्मविश्वास में कमी होने से आप किसी भी काम हाथ में डालने के बाद उसे पूरा करने को लेकर निश्चिंत नहीं हो सकेंगे। मित्रों और साझेदारों के साथ मतभेद हो सकता है। पड़ोसियों के साथ वाद-विवाद हो सकता है। इस समय आपके खर्च की मात्रा बढ़ेगी। कार्य उचित समय पर पूर्ण नहीं होगा जिससे मन ही मन व्याकुलता बढ़ेगी। आपकी पीठ पीछे अपने ही लोग निंदा करेंगे। 13 और 14 तारीख के दिन आपकी पुरानी परेशानी का समाधान हो सकेगा। आप अपना कार्य बहुत बढ़िया ढंग से पूरा करेंगे। आपके विचारों में सकारात्मकता आएगी। 15 से 17 तारीख के दौरान पैतृक संपत्ति का समाधान हो सकता है। जो कार्य आपने सोचा होगा वह शुरू होगा। नाते-रिश्तेदारों तथा मित्र के साथ समय बिताएंगे। त्योहार का स्वागत पूरे हर्ष-उल्लास और जोश से करेंगे। हिंदू नववर्ष के आरंभ के दौरान नयी आशा और उम्मीद रहेगी।

कुंभ राशि

1518396752514374847 aquarius wallpaper 11856 hd wallpapers

आनंदमय वातावरण आपके मन को प्रफुल्लित रखेगा। सप्ताह के मध्य में आपको समाधानकारक प्रवृत्ति अपनानी पड़ेगी। सामाजिक क्षेत्र में तथा सार्वजनिक क्षेत्र में लोगों की प्रशंसा प्राप्त कर सकेंगे। धनलाभ का योग है। पारिवारिक जीवन में सुख और संतोष का अनुभव होगा। कार्यस्थल पर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण मुद्दे पर विचार-विमर्श होगा। आपके किसी कार्य अथवा प्रोजेक्ट में सरकार की मदद प्राप्त होगी। घर-परिवार अथवा कार्य के क्षेत्र में आपको समाधानकारक प्रवृत्ति अपनानी पड़ेगी। घर-परिवार के सदस्यों के लिए खर्च बढ़ने की संभावना है। नया कार्य शुरू करने की प्रेरणा मिलेगी। छोटा अथवा निकट का प्रवास होगा। आर्थिक क्षेत्र में आपकी उल्लेखनीय प्रगति होगी। मित्र और नाते-रिश्तेदारों के साथ मिलन होने से घर का वातावरण आनंद उल्लास से परिपूर्ण रहेगा। मित्र तथा शुभेच्छुकों की तरफ से भेंट-उपहार मिलने से प्रसन्नता का अनुभव करेंगे।
मीन राशि

1518396837858eb694f6ae202fedf27fa

सार्वजनिक जीवन में आपके मान-सम्मान और यश प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। आप सामने आए हुए अवसर का पूरा लाभ उठा सकेंगे। मौज-मस्ती और आराम में समय बिताएंगे। 12, 13 और 14 तारीख के दौरान संपन्न यात्रा-प्रवास लाभकारी होगा। कामकाज में सफलता प्राप्त होगी। क्षमता से अधिक काम करेंगे। संतान की ओर से कोई खुशी प्राप्त होगी। शुभ समाचार प्राप्त होगा और शुभ कार्य पूर्ण होगा। आप भविष्य के लिए योजना बनाएंगे। 15, 16 और 17 तारीख की दोपहर तक चिंता और तनाव बढ़ेंगे। अधिक काम के कारण थकान का अनुभव करेंगे। परिवार और व्यवसाय को लकर मन में चिंता रहेगी। दांपत्यजीवन में कभी-कभी टकराव रहेगा। अंतरंग संबंधों में भी निरुत्साह रहेगा। 15 तारीख से परिवार में तनाव हो सकता है। 17 तारीख की दोपहर के बाद समय आपके पक्ष में रहेगा। गणेशजी आपको जीवनसाथी और संतान के स्वास्थ्य के विषय में विशेष सावधानी रखने की सलाह दे रहे हैं।
 

नोट – 'आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके गुरूजी को आप अपनी समस्या भी बता सकते हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

खेल समाचार | क्रिकेट, फुटबॉल, ओलंपिक | Fourth Eye News।Sports

रियो दि जिनेरियो : 6 सप्ताह के लिए टीम से बाहर हुए चोटिल नेमार

रियो दि जिनेरियो :  पेरिस सेंट जर्मेन के स्टार फारवर्ड नेमार पैर की हड्डी में फ्रेक्चर के कारण कम से कम छह सप्ताह तक फुटबाल से दूर रहेंगे। वह रीयाल मैड्रिड के खिलाफ चैम्पियंस लीग अंतिम 16 का मुकाबला नहीं खेल सकेंगे। नेमार सीनियर ने ईएसपीएन ब्राजील से कहा, ‘पीएसजी को पता है कि अगले मैचों में नेमार नहीं खेल सकेगा ।

1519808923017उसके इलाज में छह से आठ सप्ताह लगेंगे। भले ही आपरेशन हो या नहीं।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uncategorized

एक ही जगह पढ़ लीजिए क्राइम की सारी खबरें, कहीं और नहीं पढ़ोगे!

 1)  महासमुंद :  शराब के साथ दो लोगों को पकड़ा
महासमुंद :  तेंदूकोना पुलिस ने अवैध शराब के साथ दो लोगों को धर-दबोचा। जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर 25 फरवरी को दोपहर 3.45 बजे मनीष कुमार (२७) पिता ईतवारी राम माहेश्वरी तथा गनपत (३५) पिता स्व. समारूराम माहेश्वरी निवासी चौकबेड़ा को लाल रंग की बाइक क्रमांक सीजी 06 जीसी 7479 में बोरे में 87 पौवा देशी प्लेन शराब कीमती 4350 को चौकबेड़ा पुलिया के पास पकड़ा है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट 34 (२) के तहत कार्यवाही गई।
 
 2)  रायपुर :  शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने पर युवक से मारपीट
रायपुर  : शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने पर दो युवकों ने एक युवक से गाली-गलौज कर मारपीट किए। प्रार्थी की शिकायत पर खमतराई पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी बृजेश यादव पिता रामसागर यादव 23 वर्ष भालेवाड़ी गीतांजली नगर का रहने वाला है। बताया जाता है कि कल शाम प्रार्थी गोंदवारा स्थित करजारिया ट्रांसपोर्ट के पास खड़ा था तभी आरोपी विकाश प्रधान 24 वर्ष व निर्मल भट्ट 23 वर्ष प्रार्थी के पास आया और शराब पीने के लिए पैसा मांगा। प्रार्थी द्वारा पैसे नहीं देने पर आरोपियों ने प्रार्थी से गाली-गलौज कर मारपीट किया। प्रार्थी की शिकायत पर खमतराई पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294,323,327,34 के तहत अपराध दर्ज किया है।
 
 3)  रायपुर :  मामूली बात पर युवक से मारपीट
रायपुर  :  लक्ष्मणनगर गुढिय़ारी मामूली बात पर एक युवक ने दूसरे युवक से गाली-गलौज कर मारपीट किया। प्रार्थी की शिकायत पर गुढिय़ारी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी दुर्गेश साहू पिता स्व. चुन्नुलाल साहू 20 वर्ष लक्ष्मण नगर गुढिय़ारी का रहने वाला है। बताया जाता है कि प्रार्थी के मोहल्ले में ही रहने वाला आरोपी हेमंत गाली-गलौज कर रहा था। जिससे प्रार्थी ने मना किया तो आरोपी ने प्रार्थी से गाली-गलौज कर मारपीट किया। प्रार्थी की शिकायत पर गुढिय़ारी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 294,506बी,323 के तहत अपराध दर्ज किया है।
 
 4)  रायपुर :  युवक से मारपीट, मामला दर्ज
रायपुर  :  चुनाभट्टी शराब दुकान के पास अज्ञात दो व्यक्ति ने एक युवक से गाली-गलौज कर मारपीट किया। प्रार्थी की शिकायत पर गंज थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी बलराम वर्मा पिता मदनलाल वर्मा 31 वर्ष रामसागरपारा का रहने वाला है। बताया जाता है कि कल रात प्रार्थी शराब खरीदने के लिए चुनाभट्टी स्थित शराब दुकान गया था जहां अज्ञात दो व्यक्ति ने प्रार्थी से गाली-गलौज कर डंडा, बॉटल से मारकर चोट पहुंचाया। प्रार्थी की शिकायत पर गंज थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 294,506बी,323,34 के तहत अपराध दर्ज किया है।
 
 5)  रायपुर :  युवती पर धारदार हथियार से हमला
रायपुर  :  गोरखा कालोनी शांतिनगर में युवती पर धारदार हथियार से हमला करने का मामला प्रकाश में आया है। प्रार्थिया की शिकायत पर सिविल लाईन पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थिया कुमारी शबनम पिता मोहम्मद जमाल 19 वर्ष ताजनगर पंडरी की रहने वाली है। बताया जाता है कि कल रात प्रार्थिया अपनी मेस्ट्रो वाहन से घर जा रही थी तभी गोरखा कालोनी शांतिनगर के पास अज्ञात लडक़ा पीछे से आया और धारदार हथियार से प्रार्थिया के हाथ व गले के पास चोट पहुंचाकर भाग निकला। प्रार्थिया की शिकायत पर सिविल लाईन पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
 
 6)  रायपुर :  ओव्हरब्रीज के पास खड़ी मोटरसायकल पार
रायपुर  : काशीराम नगर ओव्हरब्रीज के पास खड़ी मोटरसायकल को अज्ञात चोर ने पार कर दी। प्रार्थी की शिकायत पर तेलीबांधा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी दिलीप चंदानी पिता गुलाब राय चंदानी 39 वर्ष कटोरातलाब का रहने वाला है। बताया जाता है कि कल सुबह प्रार्थी अपनी मोटरसायकल क्रमांक सीजी 04 केआर 6139 को काशीराम नगर ओव्हरब्रीज के पास खड़ी किया था तभी अज्ञात चोर ने पार कर दिया। चोरी गए मोटरसायकल की कीमत करीब 3 हजार रूपए के आसपास बताई जा रही है। प्रार्थी की शिकायत पर सिविल लाईन पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
 
 7)  कोरबा : गांजा तस्कर को 10 साल की सजा
कोरबा  : डेढ़ साल पहले कुसमुंडा थाना अंतर्गत ग्राम खोडरी के शिवशंकर पटेल 20 को बाइक में 4 किलो गांजा ले जाते पुलिस ने पकड़ा था। उसके मकान की तलाशी लेने पर 17 किलो गांजा बरामद हुआ था। पुलिस ने 21 किलो गांजा शिवशंकर के पास से जब्त कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई की थी। शिवशंकर गांजा तस्करी से जुड़ा था। मामला विशेष न्यायालय में लंबित था। जहां सुनवाई के दौरान आरोपी शिवशंकर पर दोष सिद्ध हो गया। न्यायाधीश प्रवीण कुमार प्रधान ने फैसला सुनाते हुए दोषीको 10 साल कारावास व 1 लाख रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई।
 
 8)  कोरबा :  कॉलोनी बनाने ठगी में एक आरोपी गिरफ्तार
कोरबा  :  रायपुर में कॉलोनी बनाने के नाम से प्रापटी डीलर मनोज शर्मा विनोद सोनी व रमेश वर्मा ने 10 साल पहले जमनीपाली.अगारखार में बीएम प्रापर्टी डील नाम से ब्रांच ऑफिस खोला था। जहां से कोयलांचल क्षेत्र गेवरा.दीपका कुसमुंडा समेत जमनीपाली क्षेत्र के लोगों को कॉलोनी में प्लाट लेने के लिए संपर्क किया गया। प्रापर्टी डीलरों ने रायपुर में जमीन बताकर फर्जी रजिस्ट्री कराई थी। प्रापर्टी डीलर फरार हो गए थे। ठगी का शिकार हुए लोगों ने एसपी मयंक श्रीवास्तव से शिकायत की थी। दर्री थाना में आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी करने का जुर्म दर्ज किया। जांच में एक मनोज शर्मा 40 के रायपुर के लक्ष्मी नगर प्रिंस कॉलोनी में होने की जानकारी मिली। पुिलस ने उसको गिरफ्तारी किया। विनोद सोनी पर मामला सिटी कोतवाली में दर्ज है। वहीं वह रायपुर जेल में एक अन्य धोखाधड़ी के मामले में बंद है। वहीं तीसरा आरोपी रमेश वर्मा फरार है।
 
 9)  कोरबा :  घर बैठे रुपए कमाने का लालच देकर किया ठगी
कोरबा :  शहर के निहारिका क्षेत्र में बाल्मिकी आवास में रहने वाले पवन दास के यहां जांजगीर.चांपा के बाराद्वार थाना अंतर्गत कचंदा गांव से उसका साला रूपदास आकर रह रहा था। उसने सोशल मीडिया में पतंजलि में जॉब का एड देखकर दिए गए मोबाइल नंबर पर कॉल किया। सामने वाले ने पंतजलि में जॉब करते हुए प्रोडक्ट के संबंध में मैसेज भेजकर घर बैठे रुपए कमाने का सब्जबाग दिखाया। रूपदास नौकरी के चक्कर में उसकी बातों में आ गया।
रूपदास ने बताया कि इसके बाद रजिस्ट्रेशन के लिए 1050 रुपए बैंक एकाउंट में जमा कराया गया। बाद में कंपनी से लैपटॉप, मोबाइल समेत एसएमएस किट के लिए 56 सौ रुपए जमा कराया। फिर रूपदास के नाम से सेलेरी एकाउंट का खाता खुलवाने 52 सौ रुपए लिया गया। इसके बाद फिर इंश्योरेंस के लिए 13500 रुपए मांगा गया। रूपदास ने गरीब परिवार से होने की बात कहते हुए रुपए नहीं होना बताया। 
 
 10)  कोरबा :  बिना टॉयलेट बनाए 17 लाख रुपए का किया गबन
कोरबा  : जनपद पंचायत कोरबा के ग्राम पंचायत बरीडीह में बिना टॉयलेट का निर्माण किए तत्कालीन सरपंच सियाबाई व सचिव नीतू गुप्ता ने 17 लाख 34 हजार 673 रुपए का गबन कर लिया। जनपद सीईओ ने दोनों को नोटिस जारी कर 15 दिनों के भीतर टॉयलेट निर्माण कराने कहा है। नहीं तो एसडीएम के माध्यम से वसूली के लिए प्रकरण भेजने की चेतावनी दी है।ग्राम बरीडीह के ग्रामीणों ने कलेक्टर जनदर्शन में टॉयलेट निर्माण में गड़बड़ी की शिकायत की थी। सरपंच व सचिव ने 32 लाख 14 हजार 823 रुपए में से 17 लाख 34 हजार 673 रुपए राशि का आहरण करना पाया गया। जनपद सीईओ ने टॉयलेट निर्माण नहीं कराने पर राशि की वसूली की चेतावनी दी है।
 
 11) कोरबा :  सिपाही हत्याकांड में फरार आरोपी गिरफ्तार
कोरबा  :  जिले में फरार आरोपियों की धरपकड़ के लिए चल रहे अभियान में सिपाही किरीत राम हत्याकांड में घटना के बाद से फरार चल रहे दीपनंदा को गिरफ्तार करके पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है।जानकारी के अनुसार घटना 2012 में मिशन रोड स्थित अर्पित अग्रवाल के मकान में हुई थी। जहां संदिग्ध लोगों के होने की सूचना पर कोतवाली से तस्दीक के लिए गए सिपाही किरीत राम को बिलासपुर के हिस्ट्रीशीटर चुन्नू गर्ग ने गोली मार दी थी। गौरतलब है कि सिपाही हत्याकांड मामले में गिरफ्तारी के बाद चिन्ना पांडेय समेत सभी आरोपियों पर कोर्ट में दोष सिद्ध होने पर आजीवन कारावास दी गई है। इस मामले में अब तक आरोपी दीपनंदा फ रार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी के बाद कोर्ट में उसके खिलाफ अलग से सुनवाई चलेगी।
 
 12) भिलाई :  पर्स चोरी करने वाला गिरफ्तार
भिलाई  :  दुर्ग पुलिस को समय-समय पर सूचना मिलती रही कि आटो, मिनीबस एवं सिटीबस में यात्रा के दौरान गनतव्य स्थान पहुंचने पर पास में रखे थैला, पर्स, हैण्ड बैंग से पैसे एवं काडऱ् वगैरहा की चोरी सहायात्रियों द्वारा की जा रही है। इसी क्रम में 22 फरवरी को थाना पुलगांव में संतोषी देशलहरा ढाक चंद उम्र 41 साल साकिन ग्राम टिकरी जिला बालोद हाल राजीव लोचन हास्पीटल चन्द्रखुरी  थाना पुलगांव द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि 22 फरवरी को गुन्डरदेही से दुर्ग बस में यात्रा के दौरान बैंग में रखे पर्स, स्टैंट बैंक एटीएम, पेन कार्ड, आधार कार्ड 8 तोला चांदी की पायल चोरी हुई है जिसका पता पुलगांव चौक पहुंचने पर हुई। क्राईम ब्रांच टीम के पूछताछ पर प्रर्थिया द्वारा सहयात्रि बनके बगल में बैठे संदिग्ध व्यक्ति की बरीकी से हुलिया, पहनावा एवं चाल ढाल के बारे में बताये जाने पर उक्त सन्देही के संबंध में बस स्टैंड, पान ठेला, चाय दुकान व बस कन्ड्रक्टरों से पूछताछ की गई। पूछताछ पर महत्वपूर्ण बात सामने आयी कि एक लडक़ा आवारा किस्म का रोज अलग-अलग बसों में कम दुरीकी यात्री करते रहता है। सूचना  के आधार पर घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा गया। पूछताछ पर आरोपी अपने आप को पुलिस पकड़ से बचाने के लिये पागलपन प्रदर्शित करने का भरपूर असफल प्रयास किया। अन्तत: आरोपी ने स्वीकार किया कि वह आटो, मिनीबस, सिटीबस में यात्रा के दौरान अगल-बगल बैटे यात्रियों को बातों में उलझाकर उनके बैंग,पर्स, थैला से नगदी, महंगे सामान एवं कार्ड वगैरहा चुपके से चोरी कर लेता था। आरोपी के कब्जे से थाना पुलगांव के अपराध क्रं. 68/2018 धारा 379 भादवि के प्रार्थियों संतोषी देशलहरा से बैंग से चोरी गई मशरूका एटीएम, पेन कार्ड, चांदी की पायल 8 तोला के अलावा 19 नग विभिन्न बैकों एवं कंपनियों के एटीएम, डेबिट, क्रेडिट कार्ड बरामद कर जप्त की गई है। जप्त कार्ड के धारकों के संबंध में बैकों से जानकारी ली जाकर पृथक से कार्यवाही की जायेगी। आरोपी के विरुद्ध थाना पुलगांव के थाना पुलगांव के अपराध क्रं. 68/2018 धारा 379 भादवि के तहत विधिवत कार्यवाही की जा रही है।

 13 ) महासमुंद :  सट्टा खिलाते तीन पकड़ाए
महासमुंद :  बागबाहरा पुलिस ने रविवार को तीन अलग-अलग स्थानों में दबिश देकर सट्टा खिलाने वाले सटोरियों को पकड़ा है। वेयरहाऊस झलप के पास सट्टा-पट्टी लिखते हुए वार्ड 1 निवासी केदार ठाकुर पिता सकेतन ठाकुर को पकड़ा है जिसके पास से 1120 रूपए, सहकारी बैंक के पास सट्टा खिला रहे वार्ड 2 निवासी ठकेश्वर पिता पिता स्व. जोगीराम देवांगन के पास से 1780 रूपए और दैहानीभाठा में सट्टा-पट्टी लिख रहे दैहानीभाठा निवासी अशोक यादव पिता माधव यादव को पकड़ा है जिसके पास से 1160 रूपए जब्त किया गया है। पुलिस ने तीनों मामलों में आरोपियों के खिलाफ जुआ सट्टा एक्ट 4(क) के तहत कार्रवाई की है।
 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ज्योतिष न्यूज़ और राशिफल | Fourth Eye News

आज का राशिफल ( 6 फरवरी)

मेष- किसी पुराने मित्र से मुलाकात संभव है, विपरीत लिंग से उचित दूरी बनाए रखें, अन्यथा किसी मुसीबत में पड़ सकते हैं।
वृष– कार्यस्थल में किसी से ना उलझें, अनावश्यक वार्तालाप इसका कारण बन सकता है। घर पर खुशी का माहौल रहेगा।
मिथुन– अपना धैर्य बनाए रखें। गुस्सा आपको नुकसान पहुंचा सकता है। उत्तर देते समय सावधानी बरतें, अधिक जोखिम न उठाएं।
कर्क– दिनचर्या व्यस्त रह सकती है और आर्थिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए ऋण लेना पड़ सकता है। धुम्रपान से बचें।
सिंह– घरेलु माहौल अनुकूल बना रहेगा। जो लोग धन संबंधी या वित्तीय सहायता पाना चाहते हैं, उनके लिए भी समय बहुत अच्छा है।
कन्या– यदि आप नौकरी सर्च कर रहे हैं तो आज इंटरव्यू में आपको सफलता प्राप्त होगी। अति लोभ से बचें, बहार के खाने से बचें।
तुला– आपका समय परिवार और दोस्तों के साथ एक खुश मिजाज माहौल में बीतेगा, जो आपको नई उर्जा व स्फूर्ति से भर देगा।
वृश्चिक– आपको एक प्रमोशन का अवसर मिलेगा। आप इस समय को अपनी बुद्धि के इस्तेमाल अपने पक्ष में कर पाएंगे।
धनु- अविवाहितों के लिए विवाह के नए अवसर प्राप्त होंगे। विद्यार्थी वर्ग के लिए समय अनुकूल है वो भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
मकर– वैवाहिक अथवा प्रेम संबंधों के लिए समय मिश्रित है। विद्यार्थी समय का सदुपयोग करने में सक्षम रहेंगे।
कुंभ– प्रेम संबंधों के प्रति लापरवाही बरतनें से मन-मुटाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। भविष्य की योजनाएं बहुत सूझबूझ कर बनाएं।
मीन– जीविका के क्षेत्र में लाभ के अच्छे अवसर प्राप्त होंगे। मधुरवाणी से संबंधों में प्रगाढ़ता बढ़ाएंगे। आलस्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों में अवरोधक होगा।
 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बॉलीवुड खबरें |Fourth Eye News |।Bollywood News

सिर्फ 6 पैक एब्स दिखाना फिटनेस नहीं: अक्षय कुमार

मैक्स बुपा वाक फॉर हेल्थ 2018 का रविवार को हिस्सा बने बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने भारतीयों से स्वास्थ्य की देखरेख करने का आग्रह करते हुए कहा कि फिटनेस का अर्थ सिक्स पैक एप्स बनाना नहीं बल्कि फिट होने से है। मैक्स बुपा वॉक फॉर हेल्थ 2018 में अक्षय ने बिजली पैदा करने वाली एक विशेष मशीन चलाई।
अभिनेता ने बिजली पैदा करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले प्राकृतिक संसाधनों को बचाने के साथ शारीरिक स्वास्थ्य और पर्यावरण पर नई मशीन के दोहरे स्वास्थ्य लाभ पर बल दिया।
अक्षय ने कहा, ‘‘किसी के पास स्वास्थ्य की अनदेखी करने का कोई बहाना नहीं है, हमें एक शरीर मिला है, एक दिन, एक मौका है, खुद को खोने का डर छोडकऱ जीए, फिटनेस सिक्स पैक एब्स दिखाना नहीं है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए, मैं आप सभी से आग्रह करता हूं, परमेश्वर ने सभी को शरीर दिया है। स्वस्थ बनें, जो आप हमेशा से चाहते हैं। मैं जिम में लाखों रुपये खर्च करने के लिए नहीं कह रहा। मैं सिर्फ आपको इतना कह रहा हूं कि आपके पास जो कुछ है, उसे सहज बनाएं।’’
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News

रायपुर : राप्रसे के 6 अफसरों के प्रभारों में फेरबदल

रायपुर  : राज्य प्रशासनिक सेवा के 9 अफसरों की नवीन पदस्थापना सूची आज सामान्य प्रशासन विभाग से जारी कर दी गई है। इसमें विभिन्न जिलों में पदस्थ संयुक्त कलेक्टर को अपर कलेक्टर बनाया गया है।
इसमें रायपुर के संयुक्त कलेक्टर जोगेन्द्र नायक को अपर कलेक्टर रायपुर बनाया गया है। इसी तरह सुश्री रेखा बंसवार संयुक्त कलेक्टर मुंगेली को अपर कलेक्टर मुंगेली, मनबोधी राम चेलक अवर सचिव समाज कल्याण विभाग मंत्रालय रायपुर को अपर कलेक्टर जिला कांकेर, बीसी साहू विशेष सहायक महिला एवं बाल विकास विभाग का प्रभार यथावत रखा गया है। वहीं आलोक कुमार पाउंडेय संयुक्त कलेक्टर बिलासपुर को अपर कलेक्टर जिला बिलासपुर, अश्वनी देवांगन आयुक्त नगर पालिक निगम राजनांदगांव का प्रभार यथावत, प्रकाश कुमार सर्वे संयुक्त कलेक्टर रायगढ़ को अपर कलेक्टर रायगढ़, गजेंद्रे सिंह ठाकुर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुकमा का प्रभार यथावत तथा श्रीमती तनुजा सलाम अवर सचिव गृह एवं परिवहन विभाग मंत्रालय को अपर कलेक्टर जिला बालोद पदस्थ करने संबंधी आदेश जारी किया गया है।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News

रायपुर हिंसक कुत्तों ने 6 को काटा, दो बच्चे, एक युवक एवं तीन बुजुर्ग हुए प्रभावित

 रायपुर : शहर में आए दिन हिंसक कुत्तों द्वारा लोगों को काटने की घटना में लगातार इजाफा हो रहा है। नगर निगम द्वारा बंधियाकरण अभियान चलाए जाने के बावजूद भी डाग बाइट में कमी नहीं आ रही है। आज मोहबा बाजार क्षेत्र के तीन बच्चों एक युवक  एवं दो बुजुर्गों को हिंसक कुत्तों ने अपनी हिंसा का शिकार बनाया। मिली जानकारी के अनुसार आवारा कुत्ते लगातार खुले में बिकने वाले मांस-मटन के टुकड़ों को खाकर हिंसक हो गए हैं। महापौर से वार्डवासियों ने शिकायत की तो उन्होंने पशुपालन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के घर जाकर मामले की जानकारी देने की बात कही। क्षेत्र में कुत्ता काटने की घटना घटते ही रहवासियों में खासा आक्रोश था वे डंडा लेकर कुत्ते को खोजते घूम रहे थे।
गौरतलब है कि पिछले वर्ष भी कुत्तों द्वारा मासूम बच्चों को अपना शिकार बनाए जाने की घटनाएं शहर में घट चुकीं हैं। रितिका साहू अनुपम निवासी, गुढिय़ारी निवासी मासूम बच्चों को शिकार बनाने के बाद कुत्तों का कहर अब मोहबा बाजार क्षेत्र के लोगों पर टूट रहा है। इस संबंध में एनिमल प्रोटेक्शन का हवाला देते हुए महापौर एवं आयुक्त कुत्तों को मारने के बजाए नसबंदी पर जोर दे रहे हैं। लेकिन कुत्तों के काटने की वारदातों में कोई कमी नहीं आ रही है। घने क्षेत्रों में डाग केचर वाहन का भी अता-पता नहीं है। देर रात घनी बस्ती क्षेत्रों में काम काज से वापस लौटने वाले लोगों को रोज कुत्तों के झुंड द्वारा दौड़ाए जाने का शिकार होना पड़ता है। कई बार कुत्तों के दौड़ाने से दोपहिया वाहन चालक चोटिल भी हो चुके हैं। मोहबा बाजार क्षेत्र के जागरूक नागरिक रवि थामस ने महापौर प्रमोद दुबे एवं आयुक्त रजत बंसल से नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कड़े निर्देश देकर बाइट की घटनाओं को रोकने का आग्रह किया है।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बॉलीवुड खबरें |Fourth Eye News |।Bollywood News

जगदलपुर : साढ़े 6 लाख के गांजा समेत 7 तस्कर गिरफ्तार

 जगदलपुर, :  बस्तर संभाग पुलिस ने सुकमा एवं कोंडागंाव जिले में अलग-अलग दबिश देकर 130 किलो गांजा समेत 7 तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। बरामद गांजे का बाजार मूल्य साढ़े छह लाख रूपए आंका गया है।
कोंंडागांव जिले की फरसगांव थाना पुलिस ने बीती रात गांजा का अवैध परिवहन करने वाले चार युवकों को  पकड़ा है। रूटीन चेकिंग के लिए पुलिस ने थाना के सामने मोबाइल चेकपोस्ट लगाया था। इस दौरान एक कार की चेकिंग की गई तो उसमें रखा 42 किलो गांजा पुलिस को मिला। पकड़े गए अमरावती निवासी वर्मन बानुआ कोड़े, पवन सोलंकी, विनोद सोलंकी और नागपुर के मो फिरोज ने बताया कि वे गांजा उड़ीसा से महाराष्ट्र के अमरावती ले जा रहे थे।
एक अन्य कार्रवाई में सुकमा जिले की दोरनापाल पुलिस ने बीती शाम गांजा परिवहन करते तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। मामले में दो अलग-अलग गाडिय़ों को भी जब्त किया है। एसडीओपी विवेक शुक्ला ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने वाहनों को रोककर इनकी तलाशी ली तो स्वीफ्ट और स्कार्पियो गाडिय़ों से 87 किलो गांजा बरामद किया गया। पुलिस ने गांजा परिवहन कर रहे तीन आरोपियों इराकपल्ली निवासी वी प्रेम सिंग, तेलंगाना निवासी संगा रेड्डी और ननोथ प्रकाश को गिरफ्तार कर दोनों गाडिय़ों को जब्त कर लिया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी अमित सिंह, एसआई भीष्म पिस्दा एवं चौधरी मौजूद रहे।
 
 जगदलपुर साढ़े 6 लाख के गांजा समेत 7 तस्कर गिरफ्तार
जगदलपुर, 21 जनवरी (आरएनएस)।  बस्तर संभाग पुलिस ने सुकमा एवं कोंडागंाव जिले में अलग-अलग दबिश देकर 130 किलो गांजा समेत 7 तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। बरामद गांजे का बाजार मूल्य साढ़े छह लाख रूपए आंका गया है।
कोंंडागांव जिले की फरसगांव थाना पुलिस ने बीती रात गांजा का अवैध परिवहन करने वाले चार युवकों को  पकड़ा है। रूटीन चेकिंग के लिए पुलिस ने थाना के सामने मोबाइल चेकपोस्ट लगाया था। इस दौरान एक कार की चेकिंग की गई तो उसमें रखा 42 किलो गांजा पुलिस को मिला। पकड़े गए अमरावती निवासी वर्मन बानुआ कोड़े, पवन सोलंकी, विनोद सोलंकी और नागपुर के मो फिरोज ने बताया कि वे गांजा उड़ीसा से महाराष्ट्र के अमरावती ले जा रहे थे।
एक अन्य कार्रवाई में सुकमा जिले की दोरनापाल पुलिस ने बीती शाम गांजा परिवहन करते तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। मामले में दो अलग-अलग गाडिय़ों को भी जब्त किया है। एसडीओपी विवेक शुक्ला ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने वाहनों को रोककर इनकी तलाशी ली तो स्वीफ्ट और स्कार्पियो गाडिय़ों से 87 किलो गांजा बरामद किया गया। पुलिस ने गांजा परिवहन कर रहे तीन आरोपियों इराकपल्ली निवासी वी प्रेम सिंग, तेलंगाना निवासी संगा रेड्डी और ननोथ प्रकाश को गिरफ्तार कर दोनों गाडिय़ों को जब्त कर लिया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी अमित सिंह, एसआई भीष्म पिस्दा एवं चौधरी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

देश की ताज़ा खबरें | Fourth Eye News

नईदिल्ली :बीएसएफ ने पाक की 6 चौकियां की तबाह, 10 पाक रेंजर्स को किया ढेर

 नई दिल्ली : सीमा पर पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. पाकिस्तान लगातार सीजफायर उल्लंघन कर भारतीय चौकियों और रिहाइशी इलाकों को निशाना बना रहा है. पिछले चार दिनों से लगातार जारी फायरिंग का करारा जवाब देते हुए बीएसएफ ने 10 पाकिस्तानी रेंजर्स को मार गिराया है. शनिवार (20 जनवरी) को एक बार फिर पाकिस्तान की तरफ से भारतीय चौकियों पर गोलीबारी की गई. पाकिस्तान की तरफ से हीरानगर, अरनिया के अलावा पाकिस्तान ने जम्मू के सुचेतगढ़, अखनूर, रामगढ़ और राजौरी में भी गोलीबारी की जा रही है. पाकिस्तान ने जम्मू जिले के आरएस पुरा और अखनूर सेक्टर में गोलीबारी की. इस गोलीबारी में दो नागरिकों के मारे जाने की खबर हैं. वहीं गोलीबारी में एक बीएसएफ जवान भी घायल हुआ है.  
सूत्रों के हवाले से खबर है कि भारतीय सीमा सुरक्षा बल ने पाकिस्तान की तरफ हुई फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब देते हुए उसकी 6 चौकियों को तबाह कर दिया है, बीएसएफ ने जवाबी कार्रवाई में 10 पाक रेंजर्स को ढेर कर दिया है.वहीं पुंछ जिले में एलओसी पर कृष्णा घाटी सेक्टर में भी पाकिस्तान की तरफ से फायरिंग की गई. पाकिस्तानी चौकियों से की गई इस फायरिंग में भारतीय सेना के जवान मनदीप सिंह (23) शहीद हो गए.
आपको बता दें कि शुक्रवार को भी पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर के चार जिलों में अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा से लगे नागरिक इलाकों एवं सीमा चौकियां पर फायरिंग और गोलाबारी की जिसमें दो जवान शहीद हो गए थे और दो नागरिकों की मौत हुई थी. पाकिस्तान की तरह से हुई गोलीबारी में 35 लोग घायल हुए थे.
अगले तीन दिनों के लिए शैक्षणिक संस्थान बंद
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तानी रेंजरों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे अरनिया, रामगढ़, सांबा और हीरानगर सेक्टर में सुबह पांच बजे तक गोलीबारी की. उन्होंने बताया कि सीमा से लगे इलाकों में रहने वाले 8,000-9,000 लोग सुरक्षित जगहों पर चले गए हैं और उनमें से ज्यादातर लोग अपने रिश्तेदारों के यहां रह रहे हैं. वहीं 1,000 से ज्यादा लोग आर एस पुरा, सांबा और कठुआ क्षेत्रों में बने शिविरों में रह रहे हैं. उन्होने बताया कि भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़े तनाव को देखते हुए अधिकारियों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा और जम्मू में नियंत्रण रेखा से हुए लगे हुए इलाकों में अगले तीन दिनों के लिए शैक्षणिक संस्थानों को बंद कर दिया है.
शहीद बीएसएफ जवान के परिवार के लिए यूपी सरकार का ऐलान
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को जम्मू कश्मीर के सांबा सेक्टर में शहीद हुए बीएसएफ के हेड कॉन्सटेबल जगपाल सिंह के परिवार को 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है.
बीएसएफ जवान शहीद
अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सांबा सेक्टर पर दोनों ओर से गोलीबारी के दौरान घायल हुए बीएसएफ के हेड कांस्टेबल जगपाल सिंह शहीद हो गए. वहीं, दो अन्य जवान घायल हो गए.एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों की भारी गोलाबारी के जरिए अंतरराष्ट्रीय सीमा पर कठुआ, सांबा और जम्मू जिलों के अर्निया, आरएस पुरा, रामगढ़, सांबा और हीरानगर सेक्टरों में 50 से अधिक गांवों को निशाना बनाया गया.पाकिस्तानी फायरिंग और गोलाबारी में दो नागरिक मारे गए जबकि 32 नागरिक घायल हो गए.
पाकिस्तान के उपउच्चायुक्त को तलब किया
भारत ने शुक्रवार को पाकिस्तान के उपउच्चायुक्त सैयद हैदर शाह को तलब किया और पाकिस्तानी सैन्य बलों द्वारा निरंतर संघर्षविराम का उल्लंघन किये जाने एवं निर्दोष नागरिकों को अंधाधुंध निशाना बनाये जाने को लेकर उनके सामने ‘गंभीर चिंता’प्रकट की.  विदेश मंत्रालय के पाकिस्तान संभाग में संयुक्त सचिव ने शाह को तलब किया था. एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार विदेश मंत्रालय ने हीरानगर, सांबा, आर एस पुरा और अरनिया सेक्टरों में 18 और 19 जनवरी, 2019 को पाकिस्तान सैन्यबलों द्वारा किये गये संघर्ष विराम उल्लंघनों में तीन निर्दोष नागिरकों की मौत तथा नौ अन्य नागरिकों के घायल होने पर ‘गंभीर विरोध’दर्ज कराया.
वर्ष 2018 में नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी सैन्य बलों द्वारा अबतक 100 से अधिक ऐसे उल्लंघन किये गये हैं.  बयान में कहा गया है, ‘‘पाकिस्तान में संबंधित अधिकारियों को बताया गया कि निर्दोष नागरिकों को अंधाधुंध निशाना बनाया जाना सभी स्थापित मानवीय नियमों एवं परंपराओं के विरुद्ध है. ’’ इससे पहले साप्ताहिक ब्रीफिंग में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा था, ‘‘निरंतर बिना किसी उकसावे के पाकिस्तान द्वारा किये जा रहे संघर्ष विराम उल्लंघन की हम वाकई कड़ी निंदा करते हैं. इस संघर्ष विराम उल्लंघन में जानमाल का नुकसान हुआ है.
इस घटना में प्रभावित हुए लोगों के प्रति हमारी संवेदना है. ’’ उन्होंने यह भी कहा था कि पाकिस्तान आतंकवादियों को भारत में घुसपैठ कराने के लिए आड़ प्रदान करने के लिए संघर्षविराम उल्लंघन करता है लेकिन भारत भी ऐसे मामलों में कड़ा जवाब देता है.
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button