Uncategorized

सुकमा : 7 नक्सली पुलिस के हत्थे चढ़े

सुकमा : छत्तीसगढ़ की सुकमा जिला पुलिस ने दबिश देकर 7 नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, जो संगीन वारदातों में वांंछित रहे हैं।
बस्तर डीआईजी पी सुंदरराज एवं एसपी अभिषेक मीणा ने बताया कि क्रिस्टारम थाने से पुलिस का संयुक्त बल गश्त सर्चिंग के लिए रवाना किया गया था। गश्त सर्चिंग के दौरान जंगल में कुछ संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर लुकने-छिपने का प्रयास कर रहे थे, जिन्हें पुलिस पार्टी द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। पकड़ाए नक्सलियों की कोमरम सादे, मडक़म जोगा, मडक़म हिड़मा, मडक़म गंगा, बंजाम आयता, बंजाम लिंगा एवं माड़वी सुक्का के रूप में शिनाख्त की गयी है, जो सभी जनमिलिशिया के सदस्य हैं।
अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली हत्या, हत्या का प्रयास, आगजनी, अपहरण, लूटपाट, पुलिस पर फायरिंग, बारूदी विस्फोट एवं सडक़ काटने जैसी संगीन वारदातों में शामिल रहे हैं। पकड़े गए नक्सलियों से पूछताछ के दौरान नक्सली गतिविधियों के बारे में महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uncategorized

एक ही जगह पर पढ़ लीजिए क्राइम की सारी खबरें और कहीं नहीं पढ़ोगे

 1)  कोरबा : 50 हजार रुपए की लूट
कोरबा : शहर के निहारिका सुभाष चौक के पास सोमवार की रात 8.30 बजे बालको थाना अंतर्गत सेक्टर-5 निवासी आशा शर्मा 38 पति विश्वनाथ थैले में लोन की रकम 50 हजार रुपए लेकर जा रही थी। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार बाइक में पहुंचे दो युवकों ने रकम से भरे उक्त थैले को लूट ली। घटना के बाद वे रिहायशी कालोनी की ओर भाग निकले। महिला ने पुलिस चौकी पहुंचकर घटना की जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है।
 
 2)  रायपुर : होटल संचालक का 71 हजार रूपए लेकर युवक फरार
रायपुर : बैंक में पैसा जमा करने दिए हुए रकम 71 हजार को लेकर भागने का मामला प्रकाश में आया है। प्रार्थी की शिकायत पर उरला पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अमानत में खयानत का मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी गणेश सिंह पिता शिवमुरत सिंह 30 वर्ष सूर्यदेव होटल उरला का रहने वाला है। बताया जाता है कि आरोपी मोहम्मद फियाज आलम उर्फ सोनू प्रार्थी के होटल के ऊपर किराए से रहता है। बताया जाता है कि कल सुबह प्रार्थी ने आरोपी को 71 हजार रूपए दिया और बैंक में जमा करने को कहा। जिससे आरोपी ने बैंक में पैसा जमा न कर पैसे लेकर भाग निकला। प्रार्थी की शिकायत पर उरला पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 406 के तहत अपराध दर्ज किया है।
 
 3)  रायपुर :  20 जुआरियों से नगदी 70 हजार जप्त

रायपुर  : गोकुलनगर विनित दास की बाड़ी में जुआ खेलते 20 जुआरियों को टिकरापारा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से तासपत्ती सहित नगदी 70 हजार रूपए जप्त किया है। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने आरोपी अनील कुमार धीवर 44 वर्ष निवासी साहु काम्पलेक्स के पास टिकरापारा, राजेश पाण्डे 44 वर्ष निवासी कृष्णा नगर टिकरापारा, रामकुमार संगमा 38 वर्ष निवासी नंदीचौक टिकरापारा, नीरज वर्मा 25 वर्ष निवासी सारागांव खरोरा, मजर अब्बास 32 वर्ष निवासी आरडीए प्लाट संजयनगर, आसीफ खान 23 वर्ष निवासी आरडीए प्लाट संजयनगर, कौशल श्रीवास 38 वर्ष निवासी नंदीचौक टिकरापारा, शंकर ढीमर 42 वर्ष निवासी नंदीचौक टिकरापारा, शेख सैफुद्दीन 20 वर्ष निवासी संजयनगर टिकरापारा, लक्ष्मीकांत वर्मा 28 वर्ष निवासी चंदखुरी मंदिरहसौद, आसीफ  सोनी 32 वर्ष निवासी उमंग कालोनी संजयनगर, विक्की सागर 40 वर्ष निवासी गंजपारा, मोहन कुमार नागसरिया 42 वर्ष निवासी नंदीचौक टिकरापारा, पंकज कुमार 25 वर्ष निवासी संतोषीनगर टिकरापारा, पी.जगदीश राव 31 वर्ष निवासी खमतराई, हरमीत सिंह 19 वर्ष निवासी शंकरनगर, मोह.आसीफ  35 वर्ष निवासी आरडीए प्लाट संजयनगर, उमेश कुमार साहू 24 वर्ष निवासी सारागांव खरोरा, गोपाल यादव 38 वर्ष निवासी संतोषीनगर टिकरापारा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से तासपत्ती सहित नगदी 70 हजार रूपए जप्त किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है। इसी तरह दूसरे मामले में गंज थाना पुलिस ने सुभाषनगर केकेरोड के पास जुआ खेलते आरोपी लाला अहमद पिता जलील अहमद 30 वर्ष निवासी सुभाषनगर सहित अन्य 4 को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से तासपत्ती सहित नगदी 3450 रूपए जप्त किया है।
 
 4)  कोरबा :  फेसबुक में दोस्ती कर महिला प्रोफेसर से 21 लाख रुपए ठगे
 कोरबा : शहर के एमपी नगर निवासी रिटायर्ड महिला प्रोफेसर मंजूला पांडेय के फेसबुक पर एक नाइजीनियरन ने दोस्ती की थी। जिसने स्वयं को रसियन नागरिक व बहुत धनवान बताया था। आगे चेटिंग करते हुए उसने महंगे गिफ्ट देने के बहाने से महिला को झांसे में लिया लेते हुए 21 लाख रुपए की ठगी की थी। मामले की लिखित शिकायत पर रामपुर पुलिस ने जांच के बाद एक माह पहले आरोपी के खिलाफ  धोखाधड़ी का एफ  आई आर दर्ज किया था। मामले में साइबर सेल की जांच में दिल्ली के नाइजीरियन गिरोह के सदस्य की संलिप्तता का पता चला। जिसके बाद आरोपी की पतासाजी व गिरफ्तारी के लिए पुलिस की एक टीम दिल्ली भेजी थी। जो 3 दिन दिल्ली में रहते हुए मयूरगंज से आरोपी नाइजीरियन चाल्र्स वारेन को पकड़ा। उसे स्थानीय कोर्ट में पेश करके ट्रांजिट रिमांड पर लिया। दिल्ली से उसे फ ोर व्हीलर में बिठाकर सडक़ मार्ग से कोरबा लाया गया।
गिरफ्तार आरोपी नाइजीरियन चाल्र्स वारेन को रामपुर पुलिस ने सोमवार को कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लेने का आवेदन किया। कोर्ट ने 3 दिन की रिमांड अवधि स्वीकार की है। अब पुलिस उससे विस्तृत पूछताछ करते हुए साक्ष्य जुटाएगी। पूछताछ के बाद कई ठगी के मामले का खुलासा हो सकता है। कोरबा पुलिस की टीम साइबर लोकेशन को ट्रेस करते हुए दिल्ली के मयूरगंज क्षेत्र में पहुंची। जहां नाइजीरियनों की कालोनी में आरोपी चाल्र्स वारेन को गिरफ्तार करने के लिए दिल्ली पुलिस ने टीम का सहयोग किया। अंधेरे में गिरफ्तार करने के बाद आधी रात को वहां के मजिस्ट्रेट ने कोर्ट लगाया। जहां नाइजीरियन को पेश करके ट्रांजिट रिमांड पर लिया गया।
 
 5)  कोरबा : सुपारी देकर पति की हत्या कराई
कोरबा  : बांगो थाना के परला गांव में रहने वाले रमेश कुजूर 40 की गुरुवार की देर रात बांझीआमा जंगल में लोहे की पाइप से हमला कर हत्या कर दी गई थी। घटना की रात रमेश के घर बाइक में 3 नाकाबपोश पहुंचे थे। उनके बुलाने पर वह घर से घुंचापुर जाने की बात कहकर निकला था। सुबह उसका शव जंगल में मिला था। पुलिस ने जांच की तो रमेश का किसी से रंजिश नहीं होने का पता चला। लेकिन पद्यी अलमा एक्का पर चरित्र संदेह करते हुए अक्सर विवाद होने की जानकारी मिली, जिसके आधार पर पुलिस ने रमेश की पद्यी व बच्चों से पूछताछ शुरू की। एलमा का बयान गोलमोल मिलने पर पूछताछ की गई। जिसमें 19 वर्षीय बेटे के साथ 3 लोगों को 50 हजार रुपए देकर पति रमेश की सुपारी देकर हत्या कराना स्वीकार कर लिया। पुलिस ने आरोपी मां-बेटे को हिरासत में लेकर अन्य तीनों लोगों की खोजबीन शुरू कर दी है।
सोमवार की शाम पुलिस ने रमेश कुजूर के हत्या के मामले में आरोपी पद्यी एलमा, पुत्र दीपक कुजूर समेत सुपारी लेकर हत्या करने वाले राम पटेल, शिवा व महेन्द्र पटेल को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की प्रयुक्त बाइक भी बरामद कर लिया गया। सुपारी लेकर हत्या करने वाले तीनों लोग दूसरे गांव के है। जो योजना बनाकर आधी रात को रमेश के घर पहुंचे। उसे एक स्थान पर हनुमान छाप सिक्का होने की बात कह कर उसे खोजने के बहाने जंगल की ओर बुलाया गया। लोहे की पाइप भी उसके ही घर से उठाया गया। जंगल में पहुंचने पर एक आरोपी ने पीछे से हमला कर हत्या कर दी।
 
 6)_  रायपुर :  दुकान में आग लगाने वाला युवक गिरफ्तार
रायपुर  :  झंडा चौक स्थित सैलानी मटन चिकन सेंटर के पास आग लगाने से दो युवकों का नुकसान हो गया। प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी मुकर्रम कुरैशी पिता शेख उमर 41 वर्ष श्याम किराना दुकान के पास नेहरूनगर का रहने वाला है। प्रार्थी झंडा चौक के पास सैलानी मटन चिकन सेंटर नाम से दुकान चलाता है। बताया जाता है कि कल रात कालीनगर पंडरी निवासी आरोपी शंभु सागर पिता अर्जुन सागर 19 वर्ष ने प्रार्थी के दुकान में आग लगा दिया। जिससे प्रार्थी एवं पड़ोस में स्थित नवाब कुरैशी के दुकान में आग लगने से 50 व 30 हजार का सामान जलकर खाक हो गया। प्रार्थी की शिकायत पर सिविल लाईन पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 435 के तहत गिरफ्तार किया है।
 
 7)  रायपुर :  घर से तीन नग मोबाईल पार
रायपुर  : मठपुरैना रावतपुरा कालोनी स्थित घर से अज्ञात चोर ने तीन नग मोबाईल पार कर दिया। प्रार्थी की शिकायत पर टिकरापारा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी अतुल जायसवाल पिता मुकुंद जायसवाल 19 वर्ष मठपुरैना रावतपुरा कालोनी का रहने वाला है।  बताया जाता है कि 11-12 मार्च के दरम्यानी रात प्रार्थी के घर की छत से अज्ञात चोर अंदर प्रवेश किया और प्रार्थी के बिस्तर पर रखे तीन नग मोबाईल पार कर दिया। चोरी गए मोबाईल की कीमत करीब 13 हजार रूपए के आसपास बताई जा रही है। प्रार्थी की शिकायत पर टिकरापारा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
 

 8)  जशपुर :  सीमांकन करने गये राजस्व निरीक्षक के साथ मारपीट
 जशपुर :  राजस्व निरीक्षक जीआर राठिया के साथ ग्रामीणों के द्वारा मारपीट किये जाने का मामला सामने आया है।जिसकी शिकायत राजस्व निरीक्षक द्वारा पत्थलगाँव थाने में दर्ज करायी गयी है। मामला शनिवार के दिन की है। राजस्व निरीक्षक जीआर राठिया जमीन का सीमांकन करने ग्राम पंचायत बुढाडांड गये हुये थे,जहां जमीन का सीमांकन करने के दौरान ग्रामीणों के साथ इनका विवाद हो गया और ग्रामीणों द्वारा महिलाओं को सामने कर उनके साथ मारपीट शुरू कर दी गई। किसी तरह राजस्व निरीक्षक राठिया खुद को बचाते हुये वहां से सीधे थाने पहुंचे जहां डाक्टरी मुलाहिजा कराकर भारतीय दंड सहिंता की धारा 1860 के 147,149,186,353,294,506,एसटी,एससी एक्ट की धारा 3(1),(10) के तहत मामला दर्ज करते हुये बसंती,राजकुमारी,विशाखा, कुष्ठो,कीर्तन,हरिशचंद्र, संकीर्तन को आरोपी बनाया गया है।थाना प्रभारी ने बताया कि राजस्व निरीक्षक जीआर राठिया के साथ मारपीट किये गये आरोपियों पर विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुये मामले की विवेचना की जा रही है। फि लहाल मामले की जांच जारी है जिसमे किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
 
 9)  गरियाबंद :  युवती लापता रिर्पोट दर्ज
गरियाबंद :  स्थानीय सिटी कोतवाली में नाबालिग युवती के लापता होने की रिर्पोट दर्ज कराई गई। पुलिस विभाग व्दारा अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भगा ले जाने की धारा लगाते हुये सघन खोजबीन और जांच पडताल की जा रही है। सिटी कोतवाली से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम रावनसिंघी निवासी नाबालिग युवती लाईवलीउड कालेज की तरफ से नौ मार्च को पिकनीक जाने के नाम से घर से निकली परतु उक्त युवती ना ही कालेज पहुची और ना ही वापस घर आई। जिसकी तलाश परिजनो के व्दारा किये जाने के बाद युवती के नही मिलने पर घटना की रिर्पोट सिटी कोतवाली में दंर्ज कराई गई। रिर्पोट के आधार पर पुलिस विभाग व्दारा धारा 263 अज्ञात व्यक्ति व्दारा भगा ले जाने का अपराध कायम करते हुये युवती की तलाश की जा रही है।
 
 10)  रायगढ़ :  जमीन विवाद को लेकर प्राणघातक हमला करने वाले को हुयी 5 साल की कठोर कैद
रायगढ़ :  भाई की पत्नी पर जानलेवा हमला करनेवाले आमापाली लैलूगां के शोभाराम माझी को प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश श्री मती गीता नेवारे ने आज  पांच साल की कठोर  कारावास व अर्थदंड की सजा सुनाई शोभाराम ने जमीन विवाद को लेकर 20 अगस्त 17  को सुनाईमांझी के सिर पर टांगी से वार कर घायल कर दिया था जिससे उसके प्राण भी जा सकते थे पुलिस में रिपोर्ट होने पर शोभाराम के विरुध्द 307 का मामला पंजीबंद कर उसे गिरफ्तार किया गया और मामला न्यायालय में पेश किया गया जहां निचली अदालत ने उसे सजा सुना दी जिसकी अपिल पर मामला सत्र न्यायालत के विचारण में आया और विद्वान न्यायाधीश ने सभी साक्ष्यो के प्रतिपरिक्षण के पश्चात मामला सिध्द पाया और अभियुक्त को पांच साल की सजा व अर्थदंड से दंडित किया मामले में लोक अभियोजक अनिल श्रीवास्तव ने पैरवी की ।
 
 11)  रायगढ़ :  बहन के ससुर पर टांगी से प्राणघातक हमला पुलिस ने किया मामला दर्ज
रायगढ़ : बहन से प्रेम विवाह करनेवाले की हत्या करने की नियत से निकले साले ने ससुर पर टांगी से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया यह घटना ढिमरापुर की है वन विभाग का सेवा निवृत कर्मचारी नरेन्द्र सिंह जायसवाल ढाबा के पास रहता है 1 वर्ष पूर्व उसके लडक़े संतोष सिंह ने बड़े रामपुर के संदीप लकड़ा की बहन से प्रेम विवाह किया था जिससे संदीप लकड़ा रंजिश रखता था तथा इसी रंजिशवश कल रात करीब 11/40 बजे संदीप लकड़ा टांगी लेकर नरेन्द्र सिंह के मकान अन्दर घुसकर संतोष सिंह को ढुंढ रहा था । संतोष सिंह उस समय रेल्वे स्टेशन गया हुआ था,  उसी समय नरेंद्र सिंह बाहर से घर पहुंचा जिसे संदीप लकड़ा वाद विवाद कर जान से मारने की नियत से उसके दोनों पैर को टांगी से मारा जिससे वह जमीन पर गिर गया। नरेन्द्र सिंह मदद के लिये बचाओ बचाओ चिल्लाया तो घर के लोग आकर बीच बचाव किये और पुलिस कन्ट्रोल रूप को सूचना दिये । जिसपर थाना कोतवाली से उप निरीक्षक पी.एन. गुप्ता स्टाफ के साथ घटनास्थल पहुंचे, तब तक आहत को जिंदल अस्पताल भेजा जा चुका था । रिपोर्ट पर संदीप लकड़ा के विरूद्ध धारा 459,307 भादंवि दर्ज कर विवेचना में लिया है।
 
 12 )  रायगढ़ :  चोरी के 7 मोबाईल सहित बालक पकड़ाया
रायगढ़ :  बरमकेला की मोबाईल दुकान से चोरी हुए मोबाईल के साथ अपचारी बालक को पकड़ा गया हे गंगाधर पटेल की बरमकेला इंद्र चौक में मोबाइल दुकान है 10 मार्च की सुबह मकान मालिक करीम खान ने गंगाधर को मोबाइल से फोन कर बताया कि दुकान के शटर का ताला टुटा हुआ है तथा सामान चोरी होने की आशंका है तब गंगाधर दुकान आकर देखा, उसके दुकान से 7 नये मोबाईल को अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था, जिसकी रिपोर्ट थाना बरमकेला में दर्ज कराने पर थाना प्रभारी बरमकेला द्वारा अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 457,380 भादंवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया । इस दरम्यान मुखबिर से मिली पुलिस को सूचना मिली की एक 17 वर्षीय अपचारी बालक के पास मोबाईल है जिससे पूछताछ करने पर 9 मार्च की रात दुकान में चोरी करना कबूल किया, जिसके कब्जे से चोरी केसभी 7 मोबाइल कीमत 9554 रु. को बरामद किया गया है  ।
 
 13)  धमतरी :  गुरु ने छात्राओं के साथ ऐसी क्या हरकत की  जाना पड़ा जेल
धमतरी  : धमतरी जिले के ग्राम खिसोरा स्कूल में कार्यरत शिक्षाकर्मी ने छात्राओं के साथ ऐसी हरकत कर दी कि उन्हें जेल की हवा खानी पड़ी। मिली जानकारी के अनुसार बड़ी करेली चौकी अंतर्गत ग्राम खिसोरा के ताराचंद स्कूल में पदस्थ शिक्षा कर्मी वर्ग 2 प्रमोद कुमार अक्सर वहां की छात्राओं के साथ अश्लील हरकत छेड़छाड़ और अशोभनीय व्यवहार किया करता था । लगातार शिकायतों के बाद रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस अधीक्षक रजनेश ने इसकी जांच का जिम्मा कोतवाली की रक श्वेता तिवारी को दिया। अधिकारी ने जांच में सब कुछ सही पाया। जांच के आधार पर शिक्षाकर्मी प्रमोद कुमार के खिलाफ धारा 354 509 पास्को एक्ट 10  12 के तहत गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया गया। समाज में ऐसे लोगों पर कार्यवाही की प्रशंसा हो रही है। यह भी बात हो रही कि ऐसे लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए ताकि शिक्षा जगत को बदनाम ना करें।
 
 14)  कोरबा :  मां-बेटे ने ही सुपारी देकर करवाई थी पति की हत्या, पांच आरोपी गिरफ्तार
कोरबा :  पांच दिन पहले परला में ग्रामीण की हत्या और किसी ने नहीं बल्कि उसकी पत्नी और बेटे ने ही सुपारी देकर करवाई थी। पुलिस ने मां-बेटे के साथ तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना विकासखंड पोड़ी उपरोड़ा के ग्राम परला में नौ मार्च की सुबह सामने आई थी। रमेश कुजूर 45 पत्नी आलमा कुजूर 40 और पुत्र दीपक 19 के पास रहता था। बताया जा रहा है कि शराब पीकर गाली-गलौज और मारपीट से त्रस्त मां-बेटा ने तीन लोगों से मिलकर हत्या की प्लानिंग की थी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर रात तीन लोग बाइक में आकर रमेश को अपने साथ ले गए थे। सुबह उसकी लाश एक तेंदूपत्ता तोडऩे वाले ग्रामीण ने नाले के पास देखी। पुलिस की टीम ने सभी पहलुओं पर तहकीकात की तो मामला सामने आया कि मृतक की पत्नी और और उसके बेटे ने ही अपने पति की हत्या करवाई थी। दोनों ने राम पटेल, शिवा और महेन्द्र पटेल को इसके लिए 50 हजार रुपए की सुपारी दी थी।
 

 15)  जगदलपुर : चाकू की नोक पर लूटी स्कूटी
जगदलपुर :  शहर के धरमपुरा मार्ग पर लूट और चाकूबाजी की दो घटनाएं हो गईं। बिनाका मॉल के सामने चाकूबाजी हुई तो इससे कुछ दूरी पर लागू वाटिका के निकट चार युवकों ने मिलकर एक युवक से स्कूटी लूट ली। इन घटनाओं के बाद इस पूरे इलाके में लोग दहशत में हैं। शहर में हाल ही में चाकूबाजी की यह तीसरी घटना है। इससे पहले दो घटनाएं गीदम रोड इलाके में घटित हो चुकी हैं। हालांकि पुलिस का कहना है कि रविवार की देर शाम हुई चाकूबाजी की घटना के बाद एक आरोपी को पकड़ लिया गया है।
 बताया जा रहा है कि यहां सडक़ पर गाडिय़ों का भारी दबाव रहता है। वहीं मॉल में आने वाले लोग भी अपनी गाडिय़ां सडक़ पर ही पार्क कर देते हैं। ऐसे में रोजना यहां जाम की स्थिति बनती है और बात मारपीट तक पहुंचती है।इधर धरमपुरा रोड पर लागू वाटिका के निकट गीदम रोड निवासी 24 वर्षीय डिकेश यादव से अज्ञात चार लूटेरों ने उसकी स्कूटी लूट ली है। पुलिस का कहना है कि डिकेश ने शिकायत दर्ज करवाई है कि शाम को जब वह इस मार्ग पर जा रहा था तो चार लोगों ने उसके साथ लूटपाट कर दी। इस मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ  लूट का मामला दर्ज किया गया है।
 
 16) जगदलपुर : सवा 5 लाख का मिलावटी मसाला जब्त
जगदलपुर :  खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने आज  5 लाख 35 हजार 450 रुपए के मसाले जब्त किए। खाद्य एवं औषधि प्रशासन सहायक आयुक्त डॉ. अश्विनी देवांगन के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने करकापाल स्थित जेएमडी और खत्री मसाला उद्योग का निरीक्षण किया। टीम द्वारा जेएमडी गृह उद्योग में मसाले के पैकेट्स पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक पैकेजिंग एवं लेवलिंग विनियम 2011 के नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर 23 बोरी मिर्च पाउडर, 37 बोरी हल्दी पाउडर और 31 बोरी सब्जी मसाला पाउडर जब्त किया गया।वहीं दोनों स्थानों से मिर्च, हल्दी और सब्जी मसाला पाउडर के 5 नमूने जांच के लिए राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला रायपुर भेजा गया है। दल द्वारा खाद्य सुरक्षा मानकों का पालन करने, स्वच्छ एवं स्वास्थ्यवद्र्धक वातावरण में प्रसंस्करण एवं पैकेजिंग के कड़े निर्देश भी दिए गए। देवांगन ने कहा कि 14 दिनों के बाद सेंपलिंग की रिपोर्ट आएगी इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि जब्त मसाले की कीमत 5 लाख 35 हजार रुपए है। यह कार्रवाई लगातार मिल रही शिकायतों के बाद की गई है। आने वाले दिनों में भी यह कार्रवाई जारी रहेगी।

17 )  कवर्धा : नकली मोटरसाइकिल के पाट्र्स बेचते हुए 2 व्यक्ति गिरफ्तार
कवर्धा:  हीरो  बजाज एवं होँडा का डुप्लीकेट पार्ट्स भारत माता चौक के दिव्या आटो पार्ट्स में दो व्यक्ति नकली पार्ट्स बेचते हुए गिरफ्तार हुए पंकज पिता हरवंश अरोरा 35 वर्ष रोहतक हरियाणा का रहने वाला है दूसरा व्यक्ति जो कि उसका भाई है ललित पिता हरवंश अरोरा उम्र 31 वर्ष दोनों व्यक्ति स्थानीय गुप्ता लॉज में ठहरे हुए थे जो कि दिव्या ऑटो पार्ट्स में भारत माता चौक स्थित दुकान में बेचते हुए रंगे हाथ पकड़ाए  है जिसकी थाने में पूछताछ चल रही है।
 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uncategorized

हर रोज खाएं 7 किशमिश, फायदे जरूर हैरान कर देंगे आपको

किशमिश यानी स्वाद और सेहत से भरपूर. प्रतिदिन किशमिश का सेवन करने से कई प्रकार के स्वास्थ्य से जुड़े फायदे मिलते हैं. इसमें ऊर्जा प्रचुर मात्रा में पाई जाती है. आयुर्वेद में भी किशमिश को भिगोकर उसका पानी पीने के कई फायदे बताए गए हैं. आपको बता दें कि किशमिश में पाया जाने वाला शुगर कंटेंट इसे भिगोने पर काफी कम हो जाता है, इसलिए इसे भिगोकर खाने की सलाह दी जाती है. रोजाना यदि आप 7-8 किशमिश भी खाते हैं तो लंबे समय में यह आपको कई तरह से फायदेमंद साबित होंगे. आगे पढि़ए हर रोज किशमिश खाने से होने वाले फायदों के बारे में.
ब्लड प्रेशर
यदि आपके घर में किसी को उच्च रक्तचाप की समस्या है तो रात को आधे गिलास पानी में 8-10 किशमिश भिगो दें. सुबह उठकर बिना कुछ खाएं किशमिश के पानी को पी लें. आप चाहें तो भीगी हुई किशमिश को खा भी सकते हैं. इससे कुछ दिन में उच्च रक्तचाप की समस्या में आराम मिलेगा.
एनर्जी दें

1521005933isयदि आप दिनभर ऑफिस में थका हुआ महसूस करते हैं तो आप काम के बीच- बीच में किशमिश का सेवन करते रहे. किशमिश ऊर्जा एक महत्वपूर्ण स्रोत है. इसमें कार्बोहाइड्रेड और फाइबर पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है. इससे शरीर को तुरंत ताकत मिलती है.
खून बनाए
किशमिश का सेवन करने से शरीर में खून की कमी दूर होती है. किशमिश का सेवन एनिमिया रोग के फायदेमंद है. जो लोग कमजोर होते हैं उनके लिए भी यह फायदेमंद है. किशमिश खाने से शरीर का वजन बढ़ता है.
सूखी खांसी में आराम
यदि आपको लंबे समय से खांसी है, जिसे आमतौर पर सूखी खांसी कहा जाता है. या दमा की समस्या है तो आपको किशमिश खाने से आराम मिलता है. लंबे समय से खांसी से परेशान व्यक्ति रोज किशमिश खाएं. इसका सेवन टीबी के रोगियों को भी आराम देता है.
कब्ज में आराम दें
बदलती जीवनशैली के बीच कब्ज की समस्या आम है. किशमिश का सेवन कब्ज की समस्या में राहत देता है और आपके पेट को सही रखता है. किशमिश के सेवन से हृदय की दुर्बलता भी दूर होती है. इसका सेवन आंखों की रोशनी बढ़ाने में भी कारगर है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ज्योतिष न्यूज़ और राशिफल | Fourth Eye News

पं. अभिषेक कृष्ण शास्त्री से जानिये कैसी रहेगी आज ग्रहों की चाल आज का राशिफल

"हमारे जीवन में ग्रहों का प्रभाव हमारे हमेशा रहता है, हर दिन बदलते ग्रहों की चाल से कभी दिन अच्छा गुजरता है तो कभी हमें परेशानियों का सामना करना पड़ता है, तो पंडित अभिषेक कृष्ण शास्त्री जी से जानिए कि आज का दिन सभी राशियों के लिए क्या लेकर आया है और आज आपका कैसा रहेगा आपका दिन।"

मेष राशि

1518395238ries mesh

काफी संघर्ष के बाद आज आपको परेशानियों से कुछ राहत मिलेगी। अब धीरे-धीरे आपका भाग्य साथ देगा। बढ़ते हुए आर्थिक कष्ट से मुक्ति मिलेगी। महत्वाकांक्षाओं की पूर्ति का दिन है।

वृष राशि

1518395294aurus icon

 अपने जीवन स्तर को सुधारने के लिए फिलहाल आपको स्थाई प्रयोग में आने वाली वस्तुओं की ही खरीदारी करनी चाहिए। सायंकाल के समय किसी खास मेहमान का आगमन हो सकता है।

 

मिथुन राशि

1518395581oroskop gemini 20170822 182810

आज आपका समय तेजी से आगे बढऩे का है। आपकी अप्रत्याशित उन्नति को देखकर सभी हैरान होंगे। स्वयं आपकी नजर भी अपनी उपलब्धियों पर लग सकती है। प्रगति की इस गति को स्थायी रखना आपका प्रमुख कार्य होना चाहिए।
 

राशिफल और धार्मिक अपडेट्स के लिए लिंक पर क्लिक कर हमारा फेसबुक पेज भी लाइक करें https://www.facebook.com/4rtheyenews/
कर्क राशि

1518396280arkrashimangal 08 08 2015

आज का दिन किसी बहन भाई की चिन्ता टहल सेवा में व्यतीत होगा। यदि सबकी सहमति हो जाए तो कहीं स्थान परिवर्तन का विचार बनाएं।

सिंह राशि

1518395216858eb964f6ae202fedf2801(1)

कारोबार की चिन्ता विशेष रूप से परेशान करेगी क्योंकि पिछले काफी दिनों से व्यवसाय नियमिति नहीं है। अस्थिरता आपका पीछा नहीं छोड़ रही है। आलस्य व आराम को त्यागना पड़ेगा।

कन्या राशि

1518395950irgo 19 09 2017

 आज आप अकारण ही चिन्तित और परेशान रहेंगे। सामाजिक और व्यवसायिक क्षेत्र में विरोधियों की भीड़ आपके सामने खड़ी हो सकती है। आप अपने साहस और बुद्धिमानी से ही इन लोगों को पराजित कर सकते हैं।

तुला राशि

1518396050ibra wallpaper hd

 अकस्मात मंगलमय समाचार मिलेगा। कार्य-व्यवसाय के क्षेत्र में आए तनाव अपने ऊपर हावी न होने दें। बनते-बिगड़ते परिवेश में नवीन योजना सफल होगी। पुराने झगड़े झंझटों से छुटकारा प्राप्त

वृश्चिक राशि

1518395279corpio icon

 ऐसी कोई भी चीज न खरीदें जो जल्दी खराब होने वाली हो। कम दामों के लालच में कोई घटिया चीज न खरीदें। बाद में अपनी खरीदारी पर पछतावा हो सकता है।

धनु राशि

15183964555 22 245664368sagitarios ll

आज आपको किसी नए संपर्क से लाभ मिलेगा। अतीत के संदर्भ में अनुसंधान का फायदा भी मिल सकता है। रुका हुआ धन कठिनाई से मिलेगा, रोजमर्रा के कामों में कोताही न बरतें।

मकर राशि-

1518396612akar Rashi no watermark

 आज सामाजिक, धार्मिक कामों में भाग लेते रहने के कारण आपका सम्मान बढ़ेगा। ग्रह चाल भाग्य के विकास में सहायक हैं। क्रय-विक्रय के व्यवसाय में लाभ होगा। शुभ समाचार भी दिन भर प्राप्त होते रहेंगे।

कुंभ राशि –

1518396752514374847 aquarius wallpaper 11856 hd wallpapers

उच्चाधिकारियों से घनिष्टता के कारण लाभ उठाने का सुअवसर आज दिन भर बना रहेगा। आयात निर्यात के व्यवसाय आरंभ का निर्णय भी आज हो सकता है। समय के सदुपयोग से आपका सितारा बुलंद होगा।

मीन राशि –

1518396837858eb694f6ae202fedf27fa

 विवादास्पद प्रकरण समाप्त होंगे। गुप्त शत्रुओं से सावधान रहें। किसी को आज रुपया उधार न दें वापस मिलने में कठिनाई आएगी।

नोट – 'आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके गुरूजी को आप अपनी समस्या भी बता सकते हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uncategorized

एक ही जगह पढ़ लीजिए क्राइम की सारी खबरें, कहीं और नहीं पढ़ोगे!

 1) जांजगीरचांपा : धारदार हथियार से वार कर ग्रामीण की कर दी हत्या
जांजगीर-चांपा  :  लछनपुर निवासी विनोद कुमार तिवारी (40) की बीती रात धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी। उसके सिर सहित पूरे शरीर में गंभीर चोट के निशान है। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को पीएम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने 2 संदेहियों को हिरासत में लिया है।
 
 2) रायपुर :  शराब दुकान से युवक का मोबाइल पार
रायपुर  :  सिविल लाईन थाना क्षेत्र के कटोरातालाब अंग्रेजी शराब दुकान से एक युवक का मोबाइल फोन पार हो गया है। पुलिस ने प्रार्थी की शिकायत पर अज्ञात चोर के खिलाफ जुर्म दर्ज कर प्रकरण जांच में लिया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्रार्थी गजेंद्र देशमुख पिता हीरासिंह देशमुख 23 वर्ष निवासी सिंचाई कालोनी सिविल लाईन ने शिकायत दर्ज कराया कि घटना दिनांक 4 फरवरी को वह किसी काम से अंग्रेजी शराब दुकान के पास पहुंचा था। इसी दौरान भीड़ का फायदा उठाकर किसी अज्ञात चोर ने प्रार्थी के जेब से रेड मी कंपनी का मोबाइल फोन पार कर दिया। प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ जुर्म दर्ज कर प्रकरण जांच में लिया है।
 
  3)  रायपुर :  घर में प्रवेश कर सोने का टॉप्स ले उड़ा अज्ञात चोर
रायपुर  : शहर में चोरों का आतंक एक बार फिर से बढ़ गया है। दिन-दहाड़े भी अज्ञात चोर घरों में प्रवेश कर कीमती सामान पार कर रहे हैं। इसी तरह का एक मामला खपराभ_ी में भी घटित हुआ है, जहां घर की आलमारी से सोने का टॉप्स अज्ञात चोर ले उड़ा।
पंडरी थाना पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्रार्थीया चांदनी सोनवानी पिता स्व.गणेश सोनवानी 28 वर्ष निवासी खपराभट्टी देवारडेरा पण्डरी ने शिकायत दर्ज कराया कि घटना दिनांक 09-10 फरवरी की दरम्यानी रात कोई अज्ञात चोर प्रार्थीया के घर में प्रवेश कर आलमारी में रखा एक सोने का टॉप्स, अनुमानित कीमत करीब 10 हजार रूपए पार कर दिया। प्रार्थीया की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ जुर्म दर्ज कर प्रकरण जांच में लिया है। 

 4) रायपुर :  रोलिंग मिल में सेंधमारी : 700 किलो लोहा पार
रायपुर :  उरला थाना क्षेत्र में संचालित अंति स्टील रोलिंग मिल में सेंधमारी कर अज्ञात चोर ने करीब 700 किलो लोहा पार कर दिया है। फैक्ट्री संचालक की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्रार्थी कमलेश शर्मा पिता स्व.श्रीचंद शर्मा 62 वर्ष निवासी कबीरनगर ने शिकायत दर्ज कराया कि घटना दिनांक 17.02.18 को प्रार्थी के उरला में संचालित अंति स्टील रोलिम मील मे आरोपी कोई अज्ञात चोर फैक्ट्री की दिवाल में छेद कर परिसर में रखे 700 किलो लोहा कीमती 5000 रू चोरी कर ले गया है। प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ जुर्म दर्ज कर प्रकरण जांच में लिया है।
 
 5)  रायपुर :  राजेंद्र नगर से 17 वर्षीया नाबालिग का अपहरण
रायपुर  : राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के महात्मा गांधी नगर से कल दोपहर एक 17 वर्षीया नाबालिग का अपहरण हो गया। पुलिस ने मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज कर प्रकरण जांच में लिया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महात्मा गांधी नगर निवासी 45 वर्षीया प्रार्थीया ने शिकायत दर्ज कराई कि कल दोपहर करीब 12.30 बजे प्रार्थीया की 17 वर्षीया पुत्री घर में ही थी। प्रार्थी कुछ काम से बाहर निकली और घर लौटने पर पाया कि उसकी पुत्री घर पर नहीं है। आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर पता चला कि नाबालिग को किसी अज्ञात व्यक्ति अपने साथ ले गया है। प्रार्थीया ने मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपनी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसला कर ले जाने की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर प्रकरण जांच में लिया है।
    
 6)  रायपुर:  पारिवारिक विवाद के चलते भतीजे ने काटा चाचा का गला

रायपुर  : पारिवारिक विवाद के चलते कल रात तेलीबांधा थाना क्षेत्र के श्यामनगर में एक युवक ने अपने चाचा पर चाकू से प्राणघातक हमला कर दिया। आक्रोशित युवक ने सीधे गला काटने का प्रयास किया, गंभीर रूप से घायल प्रार्थी को तत्काल अंबेडकर अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चाकूबाजी की घटना कल रात करीब 10.30 बजे बड़ झाड़ चौक श्यामनगर के चिंताबाड़ा के पास हुआ। प्रार्थी विशाल पिता चंद्रशेखर 25 वर्ष निवासी चिंताबाड़ा ने शिकायत दर्ज कराया कि पारिवारिक विवाद के चलते प्रार्थी का भतीजा आरोपी सोनू नायक ने प्रार्थी से गाली-गलौच करते हुए मारपीट शुरू कर दी। प्रार्थी ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने अपने पास रखे चाकू से प्रार्थी का गला काटने का प्रयास किया। गंभीर रूप से घायल प्रार्थी को परिजनों ने तत्काल अंबेडकर अस्पताल पहुंचाया जहां उसका उपचार चल रहा है। इधर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ हत्या का प्रयास करने का मामला पंजीबद्ध कर प्रकरण जांच में लिया है।
 
 7) धमतरी:  चोरी की घटनाओं का हुआ पर्दाफाश:तीन गिरफ्तार
धमतरी : जिले के पॉश इलाके सिविल लाइन में बीते दिनों हुई चोरी में सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपियों में एक 9-10 साल का बच्चा भी शामिल है चोरी के मामलों में ये गैंग आदतन पेशेवर अपराधी है इसमें बड़ी उम्र के लडक़े चोरी करने के लिए छोटे बच्चों का इस्तेमाल करते थे।
जानकारी देते हुए धमतरी एएसपी श्री के.पी चंदेल ने बताया कि किसी भी छोटी जगह से बड़े अपराधी छोटे बच्चों का इस्तेमाल कर घर में घुसाना और अंदर से दरवाजा खोलकर फिर चोरी को अंजाम देने का काम करते है।उन्होंने बताया कि पुराना सिविल लाइन में रहने वाले होस्टल वार्डन घनश्याम के यहां बीते 18 फरवरी की शाम को चोरी की घटना हुई थी ऐसे में जैसे ही इस घटना की शिकायत थाने में आई वैसे ही पुलिस अधीक्षक ने अन्य टीम के सदस्य के साथ मिलकर कार्रवाई शुरू की इसी क्रम में मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर दबिश देकर तीनों आरोपियों को धर दबोच लिया है।
 
 8) धमतरी:  16 साल से फ रार वारंटी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
धमतरी, 25 फरवरी (आरएनएस)।  जिले एवं प्रदेश के चर्चित फज़र्जी अनुज्ञापत्र के  मामले में फरार स्थाई वारंट को कोतवाली धमतरी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है।थाना धमतरी के अपराध क्रमाक 62/01 धारा 420,467,468, 471 द्बश्चष् 4,6,19,31,32,कृषि उपज मण्डी  अधिनियम केके स्थाई गिरफ्तारी वारण्टी अब्दुल हाकिम पिता अब्दुल हाफिज उम्र 45 वर्ष  पता साई नगर भाटापारा गंज रायपुर की लगातार पतासाजी की जा रही थी। इस बीच सूचना मिली कि आरोपी के रायपुर में है। कोतवाली के वारंट स्क़वाड के  प्रधान आरक्षक राकेश मिश्रा के साथ दिनेश तुरकाने और प्रवीण वर्मा 22 23 फरवरी को लगभग 25 घंटे तक उस पर निगाह रखे हुए थे आखिरकार उसे धर दबोचा। आज धमतरी लाकर उसे  न्यायालय में पेश किया गया।

 9) रायपुर : शहर के विभिन्न 44 स्थानों पर अभियान चलाकर 139 नशेड़ी वाहन चालकों को किया गिरफ्तार
 रायपुर : राजधानी पुलिस द्वारा शहर के विभिन्न 44 स्थानों पर वाहन चेकिंग प्वाईंट बनाकर यातायात पुलिस, बाईक पेट्रोलिंग, पीसीआर एवं थानों के बल के द्वारा नशे की हालत में वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध कार्रवाई की गई। इस दौरान पुलिस ने नशे के हालत में वाहन चलाते हुए 139 वाहन चालाकों को गिरफ्तार कर वाहन जप्त किया है। वहीं उनके ड्राईविंग लाईसेंस को निरस्त करने के लिए परिवहन विभाग को पत्र भेजा गया है। इस तरह राजधानी पुलिस ने अन्य मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कुल 532 वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्यवाही की है।
 
 10) रायपुर:  15 लाख का गबन करने वाला एकाऊंटेंट गिरफ्तार
रायपुर :  15 लाख रूपए का गबन कर धोखाधड़ी करने वाले फरार एकाऊंटेट को सरस्वती नगर पुलिस के टीम ने गिरफ्तार किया है।
मामले की खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि प्रार्थी डॉ. राजेश पाठक शिक्षा विभाग में अतिरिक्त संचालक के पद पर कार्यरत था। उनके रिटायर के बाद उसका पुत्र पीयूष पाठक कोटा में कन्टलटेंसी का ऑफिस खोलकर संचालन करता है। बताया जाता है कि प्रार्थी के पुत्र पीयूष पाठक शहर से बाहर था। उसी दौरान उसकी कन्टलटेंसी ऑफिस में एकाऊंटेट के पद पर काम करने वाला आरोपी अक्षरजीत सिन्हास पिता स्व. डीएम सिन्हास ने प्रार्थी के पास गया और ऑफिस के कार्य के लिए व लेबर भुगतान करने के नाम से 15 लाख रूपए लिया। जब प्रार्थी का पुत्र पीयूष वापस आया तो उसे इस बात की जानकारी दी कि उसके एकाऊंटेट ने घर से 15 लाख रूपए लिया। जब पीयूष ने ऑफिस जाकर पता किया तो आरोपी ने 15 लाख में से कोई भी रकम ऑफिस में नहीं लगाया और न ही लेबर भुगतान किया है। जिससे प्रार्थी ने आरोपी से अपना पैसा वापस मांगा तो पिछले 6 माह से पैसा वापस करने का आश्वासन देते हुए घुमाता रहा। जब पैसे वापस नहीं किया तो प्रार्थी ने इसकी शिकायत सरस्वती नगर थाने में की। मामले में पुलिस ने आरोपी अक्षरजीत को उसके निवास स्थाना एमआईजी 526 हीरापुर से गिरफ्तार किया है।
 
 11)  रायपुर :  निरस्त मुख्तयारनामा से कर दिया जमीन का बिक्री, आरोपी गिरफ्तार

रायपुर  : निरस्त मुख्तयारनामा का उपयोग कर जमीन को 43 लाख रूपए में बेचने का मामला प्रकाश मेें आया है। प्रार्थी की शिकायत पर सिविल लाईन पुलिस के टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।मामले की खुलासा करते हुए कोतवाली सीएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि मखमूर एवं अबरार आदिल ने सिविल लाईन थाने में शिकायत किया था कि दशरथ जूनधरे ने 2 दिसंबर 2014 में चंद्रकिशोर त्रिवेदी को उक्त जमीन का मुख्तयारनामा नियुक्त किया गया था। जिसके तीन माह बाद मार्च 2015 में दशरथ जूनधरे ने मुख्तयारनामा को निरस्त कर दिया और इसकी सूचना उसके आरोपी चंद्रकिशोर त्रिवेदी को दी। जिसके बाद दशरथ जूनधरे ने उक्त 2586 वर्गफीट जमीन को 21-21 लाख में मखमूर व अबरार आदिल को बेच दिया। जब दोनों उक्त जमीन का नामांतरण कराने पहुंचे तो पता चला कि आरोपी चंद्रकिशोर त्रिवेदी पिता स्व. मुरली मनोहर त्रिवेदी निवासी कुशलगृह निर्माण समिति रायपुरा ने निरस्त मुख्तयारनामा का उपयोग कर डगनिया स्थित 2586 वर्गफीट जमीन को अपने भतीजे अभिनव शुक्ला को 43 लाख रूपए में बेच दिया है और जमीन का नामांतरण भी अभिनव शुक्ला के नाम पर करा दिया है। इधर अभिनव शुक्ला ने भी उक्त जमीन को 50 लाख में किसी अरूण देव शर्मा व नितिन शर्मा नामक व्यक्ति को बेच दिया है। प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी चंद्रकिशोर त्रिवेदी के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया है।
 
 12)  धमतरी:  छोटे बच्चे का सहारा लेकर आरोपियों ने चोरी की
धमतरी  : सिविल लाइन स्थित आदिवासी छात्रावास अधीक्षक के निवास में हुई चोरी का खुलासा हो गया है। इसमें दो आरोपियों ने एक छोटे से बच्चे को खिडक़ी के रास्ते से घुसाकर चोरी के लिए दरवाजा खुलवाया था। इसके लिए बच्चे को 200 रूपए दिए गए। सिविल लाइन में स्थित अधीक्षक घनश्याम ढीढी के सूने मकान में हुई चोरी के मामले में पुलिस आरोपियों तक पहुंचने में कामयाब हो गई है। 

 13)  कोरबा : युवती से अनाचार, जुर्म दर्ज
कोरबा  :  शहर के सीतामणी में एक 19 वर्षीय युवती के साथ अनाचार किए जाने का मामला सामने आया है। पीडि़ता की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर मामला अजाक थाना भेज दिया है। घटना के बाद से आरोपी फरार बताया जा रहा है। इस संबंध में सिटी कोतवाली पुलिस का कहना है कि वर्ष 2016 से आरोपी शमशेर अली व युवती के बीच प्रेम संबंध चला आ रहा था। इस बीच युवती का विवाह कहीं अन्य तय हो गया था। जिसे लेकर आरोपी युवती को ब्लैकमेल करता था। उसने बलात युवती का दैहिक शोषण किया। साथ ही दोनों के बीच पैसे के लेन-देन को लेकर भी विवाद होने की बात सामने आई है। फिलहाल सिटी कोतवाली पुलिस ने शून्य पर धारा 376, 384, 506 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामला अजाक थाना प्रेषित कर दिया है। फिलहाल अजाक थाना पुलिस द्वारा मामले की विवेचना की जा रही है।
 
 14)  कोरबा : विद्यालय परिसर में हंगामा करते शराबी गिरफ्तार
कोरबा  :  पसान थाना के कोरबी चौकी अंतर्गत फूलसर स्थित शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय परिसर में शराब पीकर हंगामा मचाने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बांगो थाना अंतर्गत एतमानगर निवासी विजय कुमार साहू पिता बिलास राम साहू 36 वर्ष ग्राम फूलसर के सहकारी समिति में सेल्समेन के रूप में पदस्थ है। जो फूलसर में ही अपने परिवार के साथ रह रहा है। उसके बच्चे भी क्षेत्र के स्कूल में अध्ययनरत है। कल शराब के नशे में धुत्त होकर वह स्कूल परिसर में आ धमका और हंगामा मचाने लगा। जिससे शांति व्यवस्था प्रभावित हो गई थी। बच्चे भी भयभीत थे। घटना की सूचना मिलने पर कोरबी चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया।
 
 15) कोरबा :  मोटरसायकल की चोरी
कोरबा : पतरापाली रजगामार निवासी चंद्रभवन यादव पिता पूरन सिंह 25 वर्ष अपनी बाइक क्र. सीजी 12 एक्यू 9145 को पतरापाली में ही खड़ा किया था। सूनेपन का फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया। रजगामार पुलिस ने वाहन स्वामी की रिपोर्ट के आधार पर बाइक चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। उक्त चोरों के खिलाफ पुलिस धारा 379 के तहत जुर्म दर्ज कर मामले की जांच आरंभ कर दी है।     जिले के ट्रांसपोर्ट नगर सहित विभिन्न क्षेत्रों में वाहन चोर गिरोह सक्रिय है। टीपी नगर क्षेत्र से बाइक चोरी के अलावा भारी वाहनों से पार्ट्स चोरी किए जाने की घटनाएं बढ़ गई है। वाहनों की सुरक्षा को लेकर मालिकों की चिंता बढ़ गई है। इसी तरह अन्य क्षेत्रों से भी दुपहिया वाहनों की लगातार चोरी हो रही है। वाहन चोर गिरोह के सदस्य पुलिस को चुनौती दे रहे है। लेकिन इसके बाद भी चोरों को पकडऩे में पुलिस नाकाम साबित हो रही है।
 
 16) कोरबा :  सटोरियों के खिलाफ हुई कार्यवाही  
कोरबा  : पुलिस द्वारा सटोरियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। इस कड़ी में रामपुर चौकी पुलिस ने सट्टा पट्टी के साथ 6 सटोरियों को गिरफ्तार किया है। जिनके खिलाफ पुलिस ने धारा 4 क, जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार रामपुर चौकी अंतर्गत कोसाबाड़ी स्थित जीवन बीमा कार्यालय के पास शैलेन्द्र साहू पिता शिवराम साहू 25 वर्ष व पांच अन्य सट्टा पट्टी के जरिए रुपए, पैसे का दाव लगा रहे थे। इसकी सूचना मिलने पर चौकी पुलिस ने मौके पर दबिश देते हुए सटोरियों को धर दबोचा। सटोरियों के पास से पुलिस ने 8 नग सट्टा पट्टी, 6 नग पेन एवं 38 हजार 90 रुपए नगदी जब्त किया है। उल्लेखनीय है कि जिले में सट्टे का कारोबार जमकर फल फूल रहा है। पुलिस कप्तान के निर्देश पर सटोरियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इसी कड़ी में शुक्रवार को भी मानिकपुर पुलिस ने हाइटेक सटोरियों को पकड़ा था। अभी भी विभिन्न क्षेत्रों में सट्टा-पट्टी का अवैध कारोबार जमकर पैर पसारा हुआ है।
 
 17) कोरबा :  दुर्घटना में घायल युवक की मौत     
कोरबा  : गुरुघासीदास चौक टीपी नगर के पास घटित सडक़ हादसे में घायल युवक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है। उसे उपचार के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था। सीएसईबी चौकी अंतर्गत ढोढ़ीपारा निवासी सत्यम दास पिता अंजोर दास महंत 22 वर्ष व उसके कुछ साथी मुड़ापार की ओर आए हुए थे। जहां उन्होंने एक ट्रेलर को रूकवाने का प्रयास किया। ट्रेलर नहीं रोके जाने पर युवकों ने उसे दौड़ाकर रोकने का प्रयास किया। इस दौरान ट्रेलर के केबिन में घुसकर कुछ युवकों ने चालक के साथ हुज्जतबाजी भी की। गुरुघासीदास चौक से आगे तिलक मार्ग पर सत्यम दास ट्रेलर रूकवाने के लिए उसमें लटक गया था। इसी दौरान ट्रेलर से छिटक कर वह सडक़ पर गिर गया। जिसके पैर को एक अन्य वाहन ने कुचल दिया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही यातायात व मानिकपुर चौकी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। घायल सत्यम को उपचार के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। जहां आज तडक़े उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मामले में पुलिस ने अस्पताली मेमो के आधार पर मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी वाहन चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध की कार्रवाई की जा रही है।
 
 18)  रायपुर :  उधार लेनदेन का विवाद, युवक को घेरकर पीटा
रायपुर  : उधार लेनदेन के विवाद पर कल रात 11 बजे के आसपास खनिज नगर तेलीबांधा में चार-पांच लोगों ने मिलकर एक युवक की जमकर पिटाई कर दी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्रार्थी जितेन्द्र यादव पिता राघव यादव 22 वर्ष निवासी महावीर नगर ने शिकायत दर्ज कराया कि कल रात करीब 11.30 बजे प्रार्थी अपना काम खत्म कर घर लौट रहा था। इसी दौरान खनिज नगर के पास आरोपी सतबीर, दीपक, मोहित, सोनु सन्नी ने प्रार्थी का रास्ता रोक लिया तथा उधार लेनदेन का विवाद करते हुए लाठी-डंडे से जमकर पिटाई कर जान से मारने की धमकी दी। प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर प्रकरण जांच में लिया है।
 
 19) रायपुर :  उधारी में सामान नहीं देने पर युवक की पिटाई
रायपुर  : उधार में सामान नहीं देने से नाराज दो युवकों ने मिलकर एक युवक की जमकर पिटाई कर दी। प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्रार्थी पियूष खत्री पिता गणेश खत्री 19 वर्ष निवासी डी-13 विजय नगर ने शिकायत दर्ज कराया कि आरोपी युवक मान्या मोंटू, प्रकाश निवासी विजय नगर तेलीबांधा ने प्रार्थी को उधार मेें सामान नही देने पर गाली-गलौच करते हुए मारपीट शुरू कर दी। प्रार्थी ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने अपने पास रखे डंंडे से प्रार्थी की जमकर पिटाई करते हुए जान से मारने की धमकी दी। प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर प्रकरण जांच में लिया है।
 
 20)  रायपुर :  पूर्व विवाद पर युवक की लाठी-डंडे से पिटाई
रायपुर :  तेलीबांधा थाना क्षेत्र के श्यामनगर में कल रात पुराने विवाद के चलते तीन युवकों ने मिलकर एक युवक की लाठी-डंडे से जमकर पिटाई कर दी। प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवकों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्रार्थी करण यादव पिता रविशंकर यादव 18 वर्ष निवासी श्यामनगर तेलीबांधा ने शिकायत दर्ज कराया कि पुराने विवाद के चलते कल रात करीब 10 बजे श्याम नगर में आरोपी अन्नु यादव, अजय यादव, शशी यादव निवासी श्यामनगर ने प्रार्थी को घेर लिया तथा हाथ मुक्का एवं डण्डा से मारकर चोट पहुंचाया। प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवकों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर प्रकरण जांच में लिया है।
 
 21)  रायपुर :  10 किलोग्राम गांजा के साथ दो युवक गिरफ्तार
रायपुर  : गुढिय़ारी थाना पुलिस ने बीती रात मुखबीर की सूचना पर श्रीनगर रोड में एक युवक को 6 किलोग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। वहीं एक अन्य युवक के कब्जे से 4 किलो गांजा बरामद किया है।पुलिस सूत्रों ने बताया कि मुखबीर की सूचना पर कल रात करीब 10 बजे महेश भवन के पास श्रीनगर रोड में में दबिश दी गई। इस दौरान आरोपी प्रकाश उर्फ  बौवा तिवारी पिता गया प्रसाद तिवारी 36 वर्ष निवासी सतबहनिया मंदिर के पास चुनाभटटी को महेश भवन के पास श्रीनगर रोड गुढिय़ारी में आरोपी के कब्जे से झोला में रखे 06 किलो मादक पदार्थ गांजा, नगदी 7000 रूपए के साथ गिरफ्तार किया गया। वहीं एक अन्य मामले में आरोपी शंकर राव पिता प्रसाद राव 27 वर्ष निवासी सतबहनिया मंदिर के पास चुनाभटटी गंज को रेल्वे कालोनी काली मंदिर के पास मुखबिर की सूचना पर पकड़ा गया। आरोपी अपने पास रखे झोला मे रखे 04 किलो मादक पदार्थ गांजा रखकर विक्रय कर रहा था। पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ धारा 20 बी एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
 
 22)  रायपुर :  बंजारी माता मंदिर के पास से युवक की बाइक पार
रायपुर  :  खमतराई थाना क्षेत्र के रांवाभाठा बंजारी मंदिर परिसर की पार्किंग से एक व्यक्ति की बाइक अज्ञात चोर ले उड़ा। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ जुर्म दर्ज कर प्रकरण जांच में लिया है।पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्रार्थी छविराम साहू पिता स्व.भुनेश्वर प्रसाद 44 वर्ष निवासी उरकुरा ने शिकायत दर्ज कराया कि प्रार्थी 17 फरवरी को बंजारी माता मंदिर रांवाभाठा आया हुआ था। प्रार्थी ने अपनी मोटर साइकिल क्रमांक सीजी 04-सीटी/0548 कीमती करीब 12000 रूपए पार्किंग में खड़ा किया था, जिसे किसी अज्ञात चोर ले उड़ा। प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध दर्ज कर प्रकरण जांच में लिया है।
 

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

देश की ताज़ा खबरें | Fourth Eye News

मुंबई : एयरपोर्ट पर 7 लाख के गोल्ड बिस्किट्स के साथ व्यक्ति गिरफ्तार

मुंबई :  मंगलौर के एक यात्री को मुंबई एयरपोर्ट पर सीआइएसएफ ने गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने बताया कि दरअसल वह 7 लाख रूपये के सोने के बिस्कुट की तस्करी करने की कोशिश कर रहा था। घटना 17 फरवरी की है। जब मुंबई एयरपोर्ट पर सुरक्षा कर्मचारी मेटल डिटेक्टर से जांच कर रहे थे तो उन्हें उस शख्स के पर्स में संदिग्ध सामान होने का पता चला। इसके बाद उसे गहन परीक्षण के लिए ले जाया गया।

1519112709old buiscuits smugglingगहन जांच में 2234 ग्राम के दो सोने के बिस्कुट जब्त किए गए। अधिकारियों ने बताया कि उसके पास से सोने से संबंधित कोई दस्तावेज भी नहीं पाए गए। जब्त किए गए सोने के बिस्कुट और गिरफ्तार यात्री दोनों को एयरपोर्ट के कस्टम विभाग के अधिकारियों को सौंप दिया गया है।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ज्योतिष न्यूज़ और राशिफल | Fourth Eye News

आज का राशिफल (7फरवरी)

मेष- आज अधिक उतावली से कार्यक्षेत्र की परिस्थितियां खराब हो सकती हैं इसलिए काम धीरे धीरे ही निपटाएं। पैसे के लेन देन के मामले में सफलता के साथ साथ खर्च के नये प्रस्ताव जुड़ेंगे।
वृष- आज ऑफिस में अच्छे लोगों से मुलाकात होगी। सामाजिक प्रतिष्ठा के प्रति संवेदनशील रहेंगे। किसी प्रकार की बहसबाजी से बचें और दूसरों की भावनाओं को चोट न पहुंचाएं।
मिथुन- आज भाग्यवर्धक दिन है, इसलिए इसका पूरा फायदा उठायें और कोई भी पल व्यर्थ न गवाएं। ऑफिस में आपकी कार्यक्षमता बढ़ेगी और आपकी योजना के अनुसार कार्य संपन्न होगा।
कर्क- आज दोपहर बाद कुछ टेंशन कम होगी। बिजनस में लाभ भी होगा। साहित्य में रुचि बढ़ेगी और पढ़ाई लिखाई में खूब मन लगेगा। ऑफिस में कोई महत्वपूर्ण सफलता धन लाभ देगी।
सिंह- आज दिन अच्छा ही गुजरेगा लेकिन दोपहर में कुछ शरारती लोग आपके काम में टांग अड़ाने की कोशिश करेंगे। सीनियर लोगों की मदद से समस्या को सुलझाने में मदद मिलेगी।
कन्या- आज दोपहर बाद ही योजनाएं फायदा पहुंचाने लगेंगी। पारिवारिक असुविधाएं व घर से जुड़े कष्टों का हल खोजना आवश्यक होगा। मिल-जुलकर सबका सहयोग लेना ही फायदे का सौदा साबित होगा।
तुला- आज दोपहर तक किसी कारण से परेशानी होगी, लेकिन शाम तक उसका हल निकालने से खुशी भी उतनी ही मिलेगी, शुभ कार्य के लिए पैसों का इंतजाम करना पड़ सकता है।
वृश्चिक- आज किसी से उल्टा-सीधा कहने से आपकी छवि पर ही बुरा असर पड़ सकता है, इसलिए आज जुबान को काबू में रखना ही फायदेमंद होगा।
धनु- पिछले दिनों में आपने जो काम का बोझ अपने सिर पर लिया था वह आज कुछ कम हो सकता है। आज के दिन जहां आप फुर्सत के पल पायेंगे वहीं परिवारजनों के साथ समय भी बिता पाएंगे।
मकर- पिछले दिनों में आपने जो काम का बोझ अपने सिर पर लिया था वह आज कुछ कम हो सकता है। आज के दिन जहां आप फुर्सत के पल पायेंगे वहीं परिवारजनों के साथ समय भी बिता पाएंगे।
कुंभ- आज के दिन आपको अपनी आजीविका में छवि सुधारने की चिंता रहेगी। वैसे तो आप मेहनत करने में कभी पीछे नहीं हटते हैं। लेकिन कभी-कभी कुछ ऐसी मिस्टेक भी आप कर जाते हैं जिससे आसपास के लोगों में गलतफहमी पैदा होती है।
मीन– इस समय आपकी बौद्धिक और शारीरिक ऊर्जा शिखर पर है। यही नहीं आपने सफलता प्राप्त करने के लिए सही सीढ़ी या मार्ग का चुनाव भी कर रखा है।
 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मीडिया हलचल | Fourth Eye News | Media News & Analysis

7 दिन में कुर्सी करनी पड़ी वापस, जी-MPCG फिर नंबर-1

4rtheyenews – 49वें हफ्ते में नंबर-1 का स्थान आईबीसी24 महज एक हफ्ते ही अपने पास रख सका और 50वें हफ्ते में एक बार ही फिर जी-MPCG उससे ये ताज छीनकर नंबर वन की कुर्सी हासिल कर ली है,  अब देखना है कि साल में पहली बार एक हफ्ते के लिए ही सही, अपना ताज गंवाने वाला जी-MPCG इसे बरकरार रख सकता है या नहीं ।

MPCG  ग्रॉस टीआरपी (48WK) (बार्क अनुसार)

MPCG GROSS           49 WK                      50 WK              DIF

जी-MPCG –                      1892                       2935                + 1042

IBC24                              2629                        1494                -1135

ETV                                  793                          984                 +190

SAHARA                         228                          147                  – 81

INDIA NEWS                    98                          140                  +42

 

MPCG  मार्केट शेयर (50WK  (बार्क अनुसार)

MPCG MARKET SHARE          49 WK                          50 WK                          DIF

जी-MPCG –                                      31.3%                          49.6%                             +18.3%

IBC24                                              43.5%                           25.3%                              -18.3%

ETV MPCG                                     13.1%                          16.6%                               +3.5%

SAHARA SAMAY                          3.8%                             2.5%                                -1.3%

INDIA NEWS                                   1.6%                            2.4%                               + 0.7 %

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बॉलीवुड खबरें |Fourth Eye News |।Bollywood News

7 साल की कानूनी लड़ाई के बाद करिश्मा के बॉयफ्रेंड का तलाक

नई दिल्ली, 9 नवम्बर । बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर की गिनती इंडस्ट्री की सक्सेसफुल सिंगल मदर में होती है। संजय कपूर से तलाक ले चुकीं करिश्मा बिजनेसमैन संदीप तोषनीवाल के साथ रिलेशनशिप में हैं। हालांकि, इनका अफेयर शादी तक नहीं पहुंच पाया क्योंकि संदीप पहले से ही शादीशुदा थे। लेकिन संदीप और करिश्मा का यह इंतजार अब खत्म होने वाला है। पिछले 7 साल से तलाक के लिए लड़ाई लड़ रहे संदीप पत्नी अश्रिता से कानूनी तौर पर अलग हो चुके हैं। 
सोमवार को बांद्रा फैमिली कोर्ट में संदीप ने अपनी वाइफ से तलाक ले लिया है। दिल्ली के रहने वाले बिजनसमैन संदीप और डॉक्टर अश्रिता ने 14 साल की अपनी शादीशुदा लाइफ को आपसी सहमति के आधार पर खत्म किया। रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 3 साल से करिश्मा कपूर के साथ रिलेशनशिप में रह रहे तोषनीवाल ने साल 2010 में तलाक का केस दर्ज कराया था। 
संदीप और अश्रिता के बीच पिछले 7 साल से कानूनी लड़ाई चल रही है। 
साल 2017 की शुरुआत में दोनों आपसी सहमती से तलाक लेने के लिए राजी हुए। समझौते के मुताबिक, संदीप अपनी दोनों बेटियों (12 और 9 साल) को उनके पालन-पोषण के लिए 3-3 करोड़ देंगे, जबकि अश्रिता को 2 करोड़ मिलेंगे। इसके अलावा दिल्ली के घर उनके नाम किया जाएगा, जिसमें अश्रिता रह रही हैं। दोनों बेटियों की कस्टडी मां के पास होगी। करिश्मा और संदीप काफी वक्त से रिलेशनशिप में हैं। दोनों कई पार्टियों में एक-साथ शिरकत कर चुके हैं। अब इंतजार दोनों की शादी की खबर का है।(एनडीटीवी)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button