फेमस होने की चाहत में मौत का तांडव!

मध्यप्रदेश के हरदा जिले के कमताडा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। कुछ युवाओं ने सोशल मीडिया पर रील बनाने की सनक में रात 12 बजे श्मशान घाट को चुना — वह भी डरावनी रील बनाने के लिए।
वीडियो बनाते वक्त तांत्रिक मंत्रों का उच्चारण किया गया, लेकिन तभी माहौल बदला और श्मशान से आने लगीं रहस्यमयी और डरावनी आवाज़ें। डर का ऐसा साया छाया कि एक युवक की वहीं रहस्यमय मौत हो गई।
घटना के बाद गांव में डर और अफरातफरी फैल गई है। बच्चों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है, और मंदिरों में विशेष हवन व पूजा शुरू कर दी गई है।
“सोशल मीडिया पर लाइक्स की चाह ने ले ली एक जान… क्या यह किसी आत्मा की चेतावनी थी या किसी खतरनाक शक्ति का गुस्सा?”
ग्रामीण सहमे हुए हैं, और अब इस घटना को अंधविश्वास, तांत्रिक क्रिया और सोशल मीडिया सनक के खतरनाक मेल के तौर पर देखा जा रहा है।




