रायपुर, छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वीं बोर्ड परीक्षा को स्थगित कर दिया है। वहीं 10वीं बोर्ड की परीक्षा निरस्त कर दी गई है। अब यह परीक्षा नहीं होगी। 10वीं के सभी विद्यार्थियों को उत्तीर्ण कर दिया जाएगा। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव प्रोफेसर वीके गोयल ने बताया कि 10वीं की परीक्षाएं नहीं होगी। मंडल की ओर से जारी असाइनमेंट के आधार पर विद्यार्थियों को अंक दिए जाएंगे।
ये खबर भी पढ़ें – विश्वविद्यालयों में Online या घर से ही ली जाएंगी परीक्षाएं