नारायणपुर : बड़ी कामयाबी : 60 नक्सलियों ने 7 हथियारों के साथ किया सरेंडर
नारायणपुर : छत्तीसगढ़ के बस्तर में चल रहे नक्सल आपरेशंस को आज बड़ी कामयाबी मिली है। 60 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है। नारायणपुर के अबूझमाढ़ में सक्रिय ये नक्सली कई वारदातों में भी शामिल रहे हैं। सरेंडर करने वाले नक्सलियों में 40 पुरुष नक्सली और 20 महिला नक्सली शामिल हैं।
60 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है
आज आईजी विवेकानंद सिन्हा और डीआईजी रतनलाल डांगी, एसपी और अन्य पुलिस अधिकारियों के समझ नक्सलियों ने मुख्य धारा में लौटने का ऐलान किया। नक्सलियों ने 7 भरमार बंदूकों के साथ ये सरेंडर किया है।ये नक्सली की रणनीतियों से तंग थे, लगातार प्रताडि़त हो रहे थे, इसलिए सभी ने हथियार छोडऩे का फैसला किया। इधर पुलिस अफसरों ने सरेंडर किये नक्सलियों को राहत और पुनर्वास नीति के तहत सभी को लाभ दिये जाने का ऐलान किया है।
2)नारायणपुर : राष्ट्रव्यापी ग्राम स्वराज अभियान : 28 अप्रैल को ग्राम स्वराज दिवस मनाया जाएगा
नारायणपुर : भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती 14 अप्रैल को ‘‘सामाजिक समरसता दिवस‘‘ से राष्ट्रव्यापी ग्राम स्वराज अभियान की शुरूआत हुई। इस अभियान के दौरान छत्तीसगढ़ की सभी ग्राम पंचायतों में 14 अप्रैल से 5 मई 2018 तक अलग-अलग आठ विभिन्न दिवसों पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। आयोजित ग्राम सभाओं में जनप्रतिनिधियों, पंचायत प्रतिनिधियों, पंचायत सचिवों आदि द्वारा केन्द्र सरकार और राज्य सरकार की गांव, गरीब और किसानों के हित में चलाई जा रही जन कल्याणारी योजनाओ के बारे में विस्तार से जानकारी दी जा रही है और लोंगो से योजनाओं का लाभ उठाने की अपील भी की जा रही है।
आठ विभिन्न दिवसों पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है
जिले की सभी 98 ग्राम पंचायतों में शनिवार 28 अप्रैल को ग्राम स्वराज दिवस (ग्राम शक्ति) का आयोजन किया जाएगा। इसी कड़ी में 30 अप्रैल को आयुष्मान भारत दिवस, 2 मई को किसान कल्याण दिवस और 5 मई को आजीविका दिवस मनाया जाएगा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अशोक चौबे ने जनप्रतिनिधियों, पंचायत प्रतिनिधियों और सचिवों समेत अन्य लोगों से सभी दिवसों में अपनी शत-प्रतिशत भागीदारी निभाने की अपील की। उन्होंने खासतौर पर ग्रामीणजनों को केन्द्र और राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देेने का आव्हान किया।
मालूम हो कि 18 अप्रैल को स्वच्छ भारत दिवस, 20 अप्रैल को उज्ज्वला योजना दिवस और 24 अप्रैल को पंचायती राज दिवस के रूप में मनाया गया है। 24 तारीख को पंचायती राज दिवस पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने मध्यप्रदेश के मंडला जिले के रामनगर से सम्बोधित किया। प्रधानमंत्री के इस उदबोधन को देश की सभी ग्राम सभाओं में सुनने की व्यवस्था की गई थी। छत्तीसगढ़ सरकार के ग्रामीण एवं पंचायत विभाग द्वारा भी ग्राम पंचायतों में यही व्यवस्था की गई थी। छत्तीसगढ़ में राज्य स्तर से लेकर ग्राम पंचायत स्तर तक विविध गतिविधियां आयोजित की जा रही है।