Yuvraj Singh ने सरेआम ये क्या कर डाला, Lip-lock पर भड़के फैंस

मनोरंजन। क्रिकेट से सन्यास लेकर युवराज सिंह, इनदिनों दूसरे कामों में व्यस्त हैं, हालांकि उनकी नजर अब भी आईपीएल पर लगी हुई है, वे कई मैचों के बाद सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इसी बीच युवराज सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वे एक महिला को सरेआम लिप-लॉक करते नजर आ रहे हैं। उन्होने उस महिला को गोद में उठाया और किसी फिल्म के सीन की तरह उन्हें जमकर चूम रहे हैं। इसी बीच उनके सामने एक बच्चा भी दिखाई देता है। इस वीडियो को शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर युवराज सिंह लिखा गया है, इसके साथ ही प्रश्नचिन्ह भी लगाया गया है। जिससे ये साफ होता है, कि इस वीडियो को शेयर करने का मकसद प्रचार पाना है। इस वीडियो को देखते ही सोशल मीडिया पर युवराज सिंह के फैंस का मिला-जुला Reaction आया है। कई यूजर ने तो शेयर करने वाले को ही जमकर खरी खोटी सुना डाली हैं।
एक यूजर ने लिखा – ये युवराज नहीं है, क्यों किसी को बदनाम कर रहे हैं.
वहीं दूसरे यूजर ने लिखा – ये न तो युवराज है और न ही ये उसकी वाइफ है.
एक और ने लिखा – ऐसी बकलोली युवराज नहीं कर सकता.
इस वीडियो को कई लोग सही भी मान रहे हैं. जिसमें से एक ने लिखा – ठरक चीज ही ऐसी है.
दूसरे ने तो युवराज सिंह को ही टैग करते हुए लिखा – पाजी अगर रिप्लाई नहीं किया तो भाभी को मेंशन कर दूंगा.
एक और यूजर लिखती हैं, भाई, इंडिया का नाम बदनाम मत कर.
खैर युवराज सिंह की तरह दिखने वाला ये शख्स युवराज सिंह ही है, या फिर कोई और. इस बात की पुष्टि तो नहीं हो पाई है. लेकिन सोशल मीडिया यूजर इस वीडियो को देखकर कन्फ्यूज जरूर हो रहे हैं।