रायपुर : म्युथाई में राष्ट्रीय चैंपियन बनकर लौटी छत्तीसगढ़ की टीम को बृजमोहन ने दी बधाई

रायपुर : गोवा में आयोजित जूनियर सब जूनियर राष्ट्रीय म्यु थाई चैंपियनशिप में ओवरऑल चैंपियन बनकर लौटी छत्तीसगढ़ की टीम ने प्रदेश के कृषि एवं सिंचाई मंत्री बृजमोहन अग्रवाल से उनके निवास पर मुलाकात की। इस अवसर पर अग्रवाल ने सभी विजेता खिलाडिय़ों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेल के क्षेत्र में वर्तमान पीढ़ी बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही है। उनका इस तरह खेल दिखाना निश्चित ही उज्ज्वल भविष्य के संकेत दिख रहे है। उन्होंने कहा कि खेलों के माध्यम से भी राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ की एक अलग पहचान आज बनी है।
म्युथाई चैंपियनशिप में ओवरऑल चैंपियन
राष्ट्रीय म्यु थाई चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ 41 स्वर्ण पदक जीत कर ओवर आल चैंपियन बनना कोई साधारण कीर्तिमान नही है। यहा छत्तीसगढ़ के म्यू थाई खिलाडिय़ो ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। जिन्होंने 41 स्वर्ण, 24 रजत ,16 कांस्य सहित 81 मैडल जीतकर ओवर आल चैंपियन का खि़ताब हासिल किया है। मुलाकात करने वालों में अनिल ,राजेश्वर श्रीवास, कनिका श्रीवास वैशाली पूजा बागपूर्णिमा टिकेश्वरी साहू,पल्लवी वर्मा,कृष्णा कश्यप,ओमराज कश्यप,जयंती मांझी,मुकुंद देवांगन,दिनेश सिंह,आयुष कुमार,सुभम मालवीय,रोशन नेताम सहित प्रशिक्षक व खिलाड़ी मौजूद थे।