भारत ने न्यूजीलैंड को 90 रन से हराया, सीरीज में ली 2-0 से बढ़त

इसके पहले आखिरी ओवरों में एमएस धोनी (48) और केदार जाधव (22) की तूफानी पारियों की मदद से टीम इंडिया ने 50 ओवरों में 324-4 का स्कोर खड़ा किया है. धोनी 33 गेंदों में 48 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं जाधव 10 गेंदों में 22 रन बनाकर नाबाद रहे. दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 26 गेंदों में नाबाद 53 रन जोड़े. उनके अलावा रोहित शर्मा (87), शिखर धवन (67), कोहली (43), रायडू (47) ने अच्छा योगदान दिया. न्यूजीलैंड की ओर से ट्रेंट बोल्ट और लॉकी फर्ग्युसन ने 2-2 विकेट झटके.
न्यूजीलैंड: न्यूजीलैंड (कप्तान): मार्टिन गप्टिल, कॉलिन मनरो, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, टॉम लाथम (विकेटकीपर), हेनरी निकल्स, मिशेल सैंटनर, डग ब्रेसवेल, टिम साउथी, लॉकी फर्ग्युसन, ट्रेंट बोल्ट, कॉलिन डि ग्रैंडहोम, मैट हेनरी, ईश सोढ़ी.
भारत: रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, विजय शंकर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, दिनेश कार्तिक, शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, खलील अहमद.