आज कोरोना संक्रमित 28 हजार पार, जानिए कितने लोगों की हुई मौत

नईदिल्ली, देशभर में लगातार कोरोना वायरस के मामलों में लगातार तेजी आ रही है, हर दिन संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. रविवार को पहली बार 24 घंटे में रिकॉर्ड 28 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने आये है. अब तक देश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 8 लाख 49 हजार के पार पहुंच गई है.
कोरोना वायरस ने लीं 22 हजार जानें
पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 28 हजार 637 नए मामले सामने आए और 551 मौतें हुईं.आपको बता दें कि अमेरिका और ब्राजील के बाद हर दिन सबसे ज्यादा मरीज भारत में सामने आ रहे है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अबतक 8 लाख 49 हजार 553 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके है. इनमें से 22 हजार 674 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 5 लाख 34 हजार लोग ठीक भी हुए हैं.
देश में करीब 3 लाख एक्टिव केस
देश में इस समय 2 लाख 92 हजार 258 कोरोना के एक्टिव केस हैं. इनमें से सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र राज्य में हैं. महाराष्ट्र में 99 हजार से ज्यादा पॉजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है. इसके बाद दूसरे नंबर पर तमिलनाडु, तीसरे नंबर पर दिल्ली, चौथे नंबर पर गुजरात और पांचवे नंबर पर पश्चिम बंगाल है. इन 5 राज्यों में सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं.