देश की ताज़ा खबरें | Fourth Eye News

भारत सरकार का बड़ा समर्थन: Zoho कंपनी को मिल रही है भारी तवज्जो, अमित शाह ने भी किया Zoho मेल पर स्विच!

भारत सरकार ने देश की टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए Zoho कंपनी को विशेष प्रमोशन दिया है। कई केंद्रीय मंत्रियों ने Zoho के प्रोडक्ट्स की प्रशंसा की है और जनता से आग्रह किया है कि वे ज़ोहो के टूल्स का इस्तेमाल बढ़ाएं। खास बात यह है कि WhatsApp के घरेलू विकल्प Arattai को भी सरकार ने बढ़ावा दिया है।

गृह मंत्री अमित शाह ने हाल ही में X (पहले Twitter) पर पोस्ट कर बताया कि वे Zoho मेल पर आ गए हैं और अपनी नई ईमेल आईडी amitshah.bjp@zohomail.in
भी साझा की। उन्होंने लिखा, “फ्यूचर कॉरेंसपॉन्डेंस के लिए इसी मेल आईडी का उपयोग करें।” पोस्ट के अंत में अमित शाह ने एक लाइन लिखी जो अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के स्टाइल में भी है: “Thank you for your kind attention to this matter.”

Zoho Workplace ने अमित शाह के इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि यह भारत की राष्ट्रीय नेतृत्व का भारतीय इनोवेशन को अपनाने का प्रेरणादायक उदाहरण है। Zoho के संस्थापक श्रीधर वेम्बू ने भी अमित शाह को धन्यवाद दिया और इस सफलता को पिछले 20 वर्षों की मेहनत कर रहे अपने इंजीनियर्स को समर्पित किया।

बेंगलुरू आधारित इस प्राइवेट कंपनी के पास 45 से ज्यादा प्रोडक्ट्स और सर्विसेज हैं, जो खासतौर पर छोटे व्यवसायों के लिए किफायती और उपयोगी साबित हो रहे हैं। Microsoft और Google जैसे दिग्गजों के मुकाबले Zoho के टूल्स ज्यादा किफायती और स्थानीय जरूरतों के अनुकूल हैं। Zoho ने हाल ही में Paytm और PhonePe की तरह POS मशीन भी लॉन्च की है, जो दुकानदारों के लिए QR कोड और साउंडबॉक्स सुविधा के साथ उपलब्ध है।

इस तरह Zoho देश के डिजिटल इंडिया मिशन को मजबूती से आगे बढ़ा रहा है और इसे सरकार की तरफ से भी भरपूर समर्थन मिल रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button