देशबड़ी खबरें

Corona Uptate 27th August: एक दिन में 76 हजार तक पहुंचा नए संक्रमितों का आंकड़ा

Corona Uptate 27th August : कोरोना वायरस का कोहराम पूरे देश में जारी है. कोरोना एक से शुरू हुआ कोरोना वायरस का ये आंकड़ा अब एक लाख के करीब पहुंचने की कगार पर है. हर हफ्ते में ये आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटे में एक बार फिर इसने कोहराम मचाते हुए 75 हजार के आंकड़े को भी पार कर दिया.

India Corona Uptate 27th August

देश में पिछले 24 घंटे के भीतर 75,995 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. यह अबतक देश में 24 घंटे के भीतर मिले मरीजों में सबसे अधिक हैं. वहीं अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा 33 लाख 7 हजार 743 हो गया है. देश में इसी दौरान 56 हजार से ज्यादा मरीज ठीक भी हुए हैं. जिसके बाद ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी 25 लाख 23 हजार 443 हो चुकी है. एक्टिव केस की अगर बात करें तो देश में एक्टिव केस की संख्या 7 लाख 23 हजार 104 हो चुकी है. इसी दौरान देश में मरने वालों की संख्या में भी इजाफा हुआ है और 24 घंटे के भीतर 1017 मरीजों ने दम तोड़ दिया है.

Maharashtra Corona Uptate 27th August

महाराष्ट्र देश का हॉट स्पॉट बना हुआ है. यहां कोरोना संक्रमण अबतक रुकने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले 24 घंटो में आए 14,888 नए केस के साथ ही महाराष्ट्र में कुल मरीजों का आंकड़ा 7 लाख 18 हजार 711 हो चुका है. वहीं इसी दौरान 7,637 मरीज इस बीमारी से ठीक भी हुए हैं. जबकि महाराष्ट्र में एक्विट के की संख्या बढ़कर 1 लाख 72 हजार 873 हो चुकी है.

Corona Update in India : देश में 59 हजार से ज्यादा नए मरीजों के साथ ही आंकड़ा 32 लाख के करीब पहुंचा, 66 हजार मरीज हुए ठीक

Tamilnadu Corona Uptate 27th August

इधर तमिलनाडू में भी कोरोना वायरस का कहर थमता नहीं दिख रहा है. पिछले 24 घंटे के भीतर ही तमिलनाडू में भी 5958 नए मामले में मिले हैं जिसके साथ कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 3 लाख 97 हजार 261 हो गई है.

 

 

Corona-Uptate-27th-August

corona Update और National News के साथ Chhattisgarh और Madhyapradesh से जुड़ी खबरें पढ़े

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button