देशबड़ी खबरें

पाकिस्तान डिफेंस ने किया ट्वीट-आराम से सो जाएं, हम जगे हुए हैं

नई दिल्ली 

  • भारत ने मंगलवार 26 फरवरी की तड़के पाकिस्तान में घुसकर एक और Surgical Strike2 को अंजाम दिया.
  • Pulwama Terror Attack के बाद देशभर में पाकिस्तान को सबक सिखाने की मांग उठ रही थी और वायुसेना ने वो कर दिखाया, जिसकी पाकिस्तान ने उम्मीद भी नहीं की होगी. पाकिस्तान की बेफिक्री का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि पाकिस्तान डिफेंस ने सोमवार रात एक ट्वीट किया, जिसमें लिखा था- “Sleep tight because PAF is awake.” यानि आप आराम से सो जाएं, हम जगे हुए हैं

23423423423423

  • ट्वीट सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात 12.06 मिनट पर किया गया था. इस ट्वीट में लड़ाकू विमान का एक फोटो भी दिया गया है.
  • इसके बाद मंगलवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे भारतीय वायु सेना के 12 मिराज 2000 विमानों ने पाकिस्तान में घुसकर Air Strikes किए.
  • इन विमानों ने ना सिर्फ गुलाम कश्मीर में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया, बल्कि खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बालाकोट तक जा पहुंचे और यहां जैश के आतंकी केंद्र को नेस्तनाबूद कर दिया.
  • सुबह जब लोगों की आंख खुली तो भारत की तरफ से Surgical Strike2 की खबर सुनने को मिली. भारत की इस कार्रवाई का खुलासा भी खुद पाकिस्तानी सेना ने ही किया.
  • इसके बाद तो Surgical Strike2 की खबर जंगल की आग की तरह फैली. देखते-देखते इस खबर की पुष्टि भारत में भी केंद्र सरकार ने कर दी और सीमापार 200-300 आतंकियों के मारे जाने की खबरें आने लगीं.
  • इधर लोगों को पाकिस्तान डिफेंस का वो ट्वीट भी याद आ गया और तमाम लोगों ने इस ट्वीट पर मजे लेना शुरू कर दिया.
  • हालांकि यह पाकिस्तान डिफेंस का वैरिफाइड ट्विटर हैंडल नहीं है, इसलिए कहा नहीं जा सकता कि यह पाकिस्तान डिफेंस का ही ट्वीट है. फिर भी ट्विटर पर लोग पाकिस्तान को लेकर खूब मजे ले रहे हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button