Uncategorized

एक ही जगह पढ़ लीजिए क्राइम की सारी खबरें, कहीं और नहीं पढ़ोगे!

 1)  रायपुर ; पुरानी रंजिश के चलते युवक से मारपीट
रायपुर ;  भाठागांव चंडी मंदिर के पास पुरानी रंजिश के चलते एक युवक ने दूसरे युवक से गाली-गलौज कर मारपीट किया। प्रार्थी की शिकायत पर पुरानी बस्ती पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी उमेश उर्फ टार्जन सोनकर पिता ढालसिंह सोनकर २१ वर्ष भाठागांव श्रीराम चौक का रहने वाला है। बताया जाता है कि कल रात प्रार्थी भाठागांव स्थित चंडी मंदिर के तरफ घुमने निकला था तभी आरोपी विक्की उर्फ गोलू सोनकर पिता बालाराम सोनकर २३ वर्ष ने पुरानी रंजिश के चलते प्रार्थी से गाली-गलौज कर ईट से मारकर चोट पहुंचाया। प्रार्थी की शिकायत पर पुरानी बस्ती पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा २९४,५०६,३२३ के तहत अपराध दर्ज किया है।
 
 
  2) रायपुर ;  युवक पर हसिया से हमला, आरोपी गिरफ्तार
रायपुर :   दलदल सिवनी में एक युवक ने जबरन पड़ोस के घर में प्रवेश कर युवक पर हसिया से हमला कर चोट पहुंचाया। प्रार्थी की शिकायत पर पंडरी थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पंडरी थाना से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी रेखराम निर्मलकर पिता भरत सिंह निर्मलकर 35 वर्ष दलदल सिवनी मोवा का रहने वाला है। बताया जाता है कि 28 जनवरी के दोपहर प्रार्थी के पड़ोस में रहने वाला आरोपी नंदकुमार धीवर उर्फ पिंकी पिता घनश्याम धीवर 22 वर्ष घर के सामने गाली-गलौज कर रहा था। जिससे प्रार्थी ने गाली देने से मना किया तो आरोपी जबरन प्रार्थी के घर में प्रवेश किया और हसिया से प्रार्थी के सीर पर मारकर चोट पहुंचाया। प्रार्थी की शिकायत पर पंडरी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 452,294,506,324 के तहत अपराध दर्ज किया है।
 
 
 3)  रायपुर ;  स्कूल बस की टक्कर से मोपेड सवार घायल
रायपुर ;  नर्मदापारा में बीती रात एक तेज रफ्तार स्कूल बस के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए मोपेड सवार युवक को टक्कर मार दिया। प्रार्थी की शिकायत पर गंज थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी नितेश मिश्रा पिता जीतेंद्र कुमार मिश्रा 29 वर्ष स्टेशन रोड नर्मदापारा का रहने वाला है। बताया जाता है कि कल रात करीब साढ़े 9 बजे प्रार्थी अपनी सूजूकी एक्सेस मोपेड क्रमांक सीजी 04 सीएक्स 3954 से घर जा रहा था तभी नर्मदापारा के पास स्कूल बस क्रमांक सीजी 04 ईए 0533 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए मोपेड को टक्कर मार दिया। जिससे प्रार्थी को चोट आई। प्रार्थी की शिकायत पर गंज थाना पुलिस ने बस चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
 
 
 4)  रायपुर ;  धारदार हथियार से युवक पर हमला
रायपुर :  स्टेशन रोड अंबेडकर मूर्ति के पास एक युवक ने दूसरे युवक पर धारदार हथियार से हमला कर चोट पहुंचाया। प्रार्थी की शिकायत पर गंज थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी संतोष जायसवाल पिता गोविंद जायसवाल 32 वर्ष हनुमान मंदिर के पास रेलवे परिसर का रहने वाला है। बताया जाता है कल दोपहर नर्मदापारा निवासी आरोपी जय प्रार्थी के पास आया बिना कारण प्रार्थी से गाली-गलौज कर धारदार हथियार से प्रार्थी के बाएं हाथ व भुजा के पास मारकर चोट पहुंचाया। प्रार्थी की शिकायत पर गंज थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 294,506,323 के तहत अपराध दर्ज किया है।
 
 5)  रायपुर ;  घरेलू विवाद के चलते महिला पर ईट से हमला
रायपुर : एक युवक ने अपनी पत्नी से गाली-गलौज कर पत्थर से मारकर चोट पहुंचाया। प्रार्थी की शिकायत पर खमतराई पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी सिकंदर उर्फ शत्रुहन पिता पिरोहित देवार 50 वर्ष आरटीओ ऑफिस के सामने देवारडेरा का रहने वाला है। बताया जाता है कि 28 जनवरी की शाम प्रार्थी का दामाद आरोपी गोलू देवार प्रार्थी के घर आया और अपनी पत्नी से पूर्णिमा देवार से गाली-गलौज कर पत्थर से मारकर चोट पहुंचाया। प्रार्थी की शिकायत पर खमतराई पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
 

6)  रायपुर ;  पूर्व विवाद के चलते दो युवक से मारपीट
रायपुर :  ग्राम धनेली मेें तीन लोगों ने दो युवकों से गाली-गलौज कर मारपीट किए। प्रार्थिया की शिकायत पर मुजगहन पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
मुजगहन थाना से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थिया श्रीमति गौतम बाई पति चम्मनलाल साहू 44 वर्ष ग्राम नरवापारा धनेली की रहने वाली है। बताया जाता है कि कल रात प्रार्थिया के लडक़ा पप्पु व भतिजा दानेश्वर साहू घुमने निकले थे तभी ग्राम धनेली निवासी आरोपी दिलीप डहरिया, योगेश डहरिया व अन्य ने प्रार्थिया के पुत्र व भतिजा से मारपीट किए। प्रार्थिया की शिकायत पर मुजगहन पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294,506,323,34 के तहत अपराध दर्ज किया है।
 
 7)   रायपुर : युवक से मारपीट, जुर्म दर्ज
रायपुर : ताजनगर में एक युवक ने दूसरे युवक से गाली-गलौज कर मारपीट किया। प्रार्थिया की शिकायत पर टिकरापारा थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थिया श्रीमतित आशा हसदा पति मनोज हसदा 32 वर्ष ताजनगर संतोषीनगर की रहने वाली है। बताया जाता है कि कल शाम प्रार्थिया के पड़ोस में रहने वाला आरोपी मनोज धु्रव उर्फ कोंदा पिता अमर सिंह धु्रव 20 वर्ष गाली-गलौज कर रहा था। जिससे प्रार्थिया का भाई ओमनारायण पांडे ने आरोपी को मना किया तो आरोपी ने ओमनारायण पांडे से गाली-गलौज कर मारपीट किया। प्रार्थिया की शिकायत पर टिकरापारा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 294,506,323 के तहत अपराध दर्ज किया है।
 

8) रायपुर :  रोड जाम करने वाले तीन वाहन चालक गिरफ्तार
रायपुर  ;  पंडरी थाना पुलिस ने बीती रात आवागमन बाधित करते हुए दो वाहन चालकों को गिरफ्तार किया है, इसी तरह मौदहापारा थाना पुलिस ने एक वाहन चालक के विरुद्ध कार्यवाही की है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि कल रात आरोपी मारूति वैगन आर कार क्रमांक सीजी 04-एच/1564 के चालक आलोक पाण्डे को मोवा अंग्रेजी शराब दुकान के पास, आरोपी मारूति आल्टो कार क्रमांक सीजी 04-एचबी/8982 के चालक कोणाल परगनिया को मोवा अंग्रेजी शराब दुकान के पास आवागमन में बाधा उत्पन्न होने पर गिरफ्तार किया गया। इसी तरह मौदहापारा थाना पुलिस ने आरोपी आटो रिक्सा क्रमांक सीजी 04-टी/8791 के चालक कयामुदीन को जय स्तंभ चौक के पास रोड जाम करते हुए पकड़ा गया।
 
 
9) रायपुर ;  दो हुक्का बार में पुलिस की दबिश
रायपुर :  माना थाना पुलिस ने कल रात मुखबीर की सूचना पर वीआईपी रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में दबिश देकर 4 नग हुक्का पाइप सहित विभिन्न फ्लेवर वाला तंबाखू पैकेट आदि जब्त किया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मुखबीर कीसूचना पर कल रात वीआईपी रोड स्थित हुक्की-डुक्की रेस्टोरेंट पर पुलिस ने दबिश दी। इस दौरान यहां पर ग्राहकों को विभिन्न फ्लेवर में तम्बाकु हुक्का उपलब्ध कराते पाए जाने पर मौके से 4 नग हुक्का पाईप सहित 5 तम्बाखूयुक्त पैकेट फ्लेवर वाला जब्त करते हुए आरोपी शंकर सोनी 21 साल निवासी मैनेजर कालीबाडी नेहरूनगर रायपुर के विरूद्ध थाना माना में अपराध दर्ज किया गया। इसी प्रकार घटना स्थल माना पीटीएस के सामने स्थित क्यू रेस्टोंट एवं हुक्का बार मे रेड र्कावाही किया गया जहां पर ग्राहकों को विभिन्न फ्लेवर मे तम्बाकु हुक्का उपलब्ध कराते पाए जाने पर मौके से 5 नग हुक्का पाईप सहित 4 तम्बाकु युक्त पैकेट फ्लेवर भरा जप्त कर आरोपी अंकित राज उम्र 22 साल निवासी देवपुरी टिकरापारा के खिलाफ कार्यवाही की गई है।
 
 
 10)  जांजगीर ;   सडक़ किनारे पलटी कार एक की मौत
 
जांजगीऱ ;  मध्य रात्रि ग्राम उमरेली और पोड़ी के पास एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे एक युवक की मौत हो गयी वही दो साथी घायल हो गए है।  कार से रात्रि के समय किसी कार्य से गये वापस उमरेली लौटते समय कार खेत मे जाकर पलट गई। जिससे उमरेली निवासी दिनेश देवांगन 27 वर्ष की मौके पर मौत हो गयी, साथ ही दोनों साथी घायल हो गए. मृतक अध्यक्ष पूर्व हाथ करघा संघ संतोष देवांगन के छोटे भाई है।
 
 
11 )  रायपुर ;  1020 वाहन चालकों पर की गई कार्यवाही
रायपुर, ; शहर में तेजी रफ्तार और नशे में वाहन चलाने वाले बाइक सवारों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में कल रात भी पुलिस ने ऐसे वाहन चालकों की धरपकड़ की।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि रात 8 बजे से 12 बजे के मध्य शहर के 38 विभिन्न स्थानों पर चेकिंग प्वाइंट बनाकर यातायात, बाइक पेट्रोलिंग, पीसीआर एवं थानों के बलों को वाहनों की जांच में लगाया गया। इस दौरान तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने वाले, नशे में वाहन चलाने वाले तथा वाहनों पर उत्पात करने वाले वाहन चालकों की धरपकड़ की गई। इस दौरान थाना टिकरापारा मे 09,  सिविल लाईन मे 07, डीडी नगर में 04, मुजगहन मे 04, उरला मे 03,  तेलीबांधा मे 03, गुढिय़ारी मे 02,  देवेंद्रनगर मे 02, कबीरनगर मे 02, गोल बाजार मे 01,  पण्डरी मे 01,  आजाद चौक मे 01 कुल 39 वाहन चालकों को शराब के नशे मे वाहन चलाते पाए जाने पर कार्यवाही किया गया है । इसी प्रकार विभिन्न मोटर व्हिकल एक्ट के तहत कुल 1020 वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया है ।
 
 
 13)  रायगढ़ ;  अनाथालय से बालिका दुबारा भागी, पुलिस कर रही तलाश
रायगढ़ : चक्रधर बाल सदन से 15 साल की बालिका दूसरी बार भाग गयी जिसकी रिपोर्ट हाउस मदर आंचल चौहान द्वारा दर्ज करायी गयी है । हाउस मदर श्रीमती आंचल चौहान ने बताया कि बालिका को जिला कोरबा से 23 दिसंबर को बाल सदन में लाया गया  था । बालिका मानसिक रूप से पीडि़त थी जो 25 दिसंबर को बिना बताये संस्था से चली गई जिसकी सूचना सिटी कोतवाली में दिए जाने पर 25 जनवरी की शाम बालिका को कोतवाली पुलिस द्वारा पुन: लाया गया था जो 26जनवरी को  लगभग सायं 7 बजे संस्था से पुन: बिना बताये कहि चली गई है । गुम बालिका के संबंध में धारा 363 भादंवि दर्ज किया जाकर पतासाजी की जा रही  है ।
 
 
1 4)  रायगढ़ ;  दो नाबालिग बालिकाए पिछले एक  सप्ताह से एक साथ घर से लापता
रायगढ़ :  रामभांठा की दो लड़कियां पिछले एक सप्ताह से अपने  के घर से लापता है दोनों की उम्र 15 -15 साल बताई जारही हे जिसकी रिपोर्ट उनके परिजनो ने कल रात थाना कोतवाली में दर्ज करायी है । दोनों बालिका 21जनवरी की रात करीब 8:30 बजे घर के पास एक साथ देखी गयी थी परिजनों की आशंका है की  दोनों लड़कियां एक साथ है । गुम बालिकाओं के संबंध में धारा 363 भादंवि दर्ज किया जाकर पतासाजी की जा रही है ।
 
 15)  रायगढ़ ;  दो दिन से लापता बालक की लाश मिली
रायगढ़, ;  धांगरडिपा से दो दिन पहले गम हुए बालक शुभम कटकवार उर्फ बिट्टु का शव आज दलदल नाला में  पड़ा मिला बालक की उम्र 15 साल बताई जाटी है । घटना की सूचना थाना कोतवाली को मिलने पर थाना प्रभारी आर.के.मिश्रा, सउनि रमेश शर्मा एवं स्टाफ मौके पर पहुंचे । बालक की शिनाख्त उसके मोहल्ले में रहने वाले लोगों ने की। बालक के लापता होने की रिपोर्ट कल उसके पिता जगदीश कटकवार ने रात में थाना कोतवाली में दर्ज करायी थी जिस पर धारा 363 भादंवि दर्ज कर बालक की पतासाजी में लिया गया था । बालक कक्षा 9वीं में पढाई कर रहा था, डांस करने का शौकीन था, 26जनवरी की  शाम 5 बजे घर से कहीं चला गया था, जिसके घर नहीं आने पर उसके पिता ने थाना कोतवाली में गुम इंसान दर्ज कराया था । बालक शुभम के शव को मरच्युरी में रखा गया है, कल शव का पोस्टमार्टम कराया जावेगा, पी.एम. रिपोर्ट प्राप्ति उपरांत अग्रिम विधि अनुसार कार्यवाही की जावेगी । परिजनों व्दारा हत्या का सन्देह व्यक्त किया जा रहा है जिसकी पुष्टि पी एम् रिपोर्ट मिलने के बाद ही की जा सकेगी/  
 
 
 16) रायगढ़ :  पत्नी के सिर पर पत्थर मारकर हत्या करने वाले पति को पुलिस तलाश रही
रायगढ़ :  गांव  टेडासेमर के कार्तिकराम कोरवा ने अपनी पत्नी मझनो बाई  की सिर में पत्थर मारकर हत्या कर दी यह घटना 25 जनवरी को ढाबाकोना पहाड़ी रास्ते पर हुयी जिसकी कल थाना कापू में दर्ज करायी गयी है, आरोपी कार्तिकराम कोरवा गिरफ्तारी के भय से फरार है । कार्तिकराम कोरवा 50 साल की दो पत्नी है, पहली विवाहित पत्नी श्रीमती मझनो बाई है।उसकी दूसरी पत्नी ग्राम सिमकेदा में रहती है । कार्तिकराम, उसकी पत्नी श्रीमती मझनो बाई, लडक़े तथा बहु आसपास बाजार, गावों में लकडी दतौन बेचने का काम कर जीवन यापन करते हैं । कार्तिकराम कोरवा और मझनोबाई घर में हडिया, दारू पी खाकर हमेशा आपस में विवाद झगडा करते थे कि 24 जनवरी को मझनोबाई अपने बहु सनिरोबाई के साथ ग्राम कोमपारा आयी थी जो घर वापस ना जाकर ग्राम कोमपारा में परिचित कटारी के घर रूक गये थे  । दूसरे दिन सुबह कार्तिकराम कोरवा अपने लडका कोंदा उर्फ तेजाराम कोरवा के साथ लकडी दातौन बेचने कोमपारा आये थे , कोमपारा से शाम को खा पीकर कार्तिकराम कोरवा और उसकी पत्नी मझनोबाई  वापस घर टेडासेमर जा रहे थे कि रास्ते में ढाबाकोना पहाड के पास दोनों पति-पत्नी में घरेलू बात को लेकर झगडा विवाद हो गया और कार्तिकराम ने मझनो बाई के साथ मारपीट कर जमीन पर पटक दिया और पत्थर से सिर कुचल दिया तथा ठोस वस्तु से मझनो बाई के पैरों के ऊपर गंभीर चोट पहुंचाययी जिससे उसकी मृत्यु हो गयी । घटना के बाद कार्तिकराम लाश को घसीट कर रास्ते से करीब 30-40  कदम दूर छिपा दिया और घर आ गया । कार्तिकराम के घर पहुंचकर अपने नाती को बोला कि रास्ते में तुम्हारी दादी मझनो बाई गढढे में गिर गयी है, मैं पैसे का व्यवस्था करने जा रहा हूं , जिसकी जानकारी बालक ने अपने पिता को दी जिनके द्वारा खोजबीन करने पर ढाबाकोना पहाड के रास्ते में मझनो बाई का शव मिला । घटना की सुचना थाना कापू को  कल शाम दी गयी जिससे आज सुबह पंचनामा कार्यवाही कर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द किया गया ।  आरोपी कार्तिकराम कोरवा की पतासाजी की जा रही है ।
 
 
 17) रायगढ़ : मोबाईल शॉप में चोरी करने वाले दोनों युवक गिरफ्तार 18 मोबाईल हुए बरामद
रायगढ़, : तमनार के प्रमोद सेलकाम में सेंघमारी कर  मोबाईल, रिचार्ज व्हाऊचर व अन्य सामान चोरी करने   वाले दो युवकों को आज क्राईम ब्रांच तथा थाना तमनार के स्टाफ ने गिरफ्तार कर लिया  दोनों युवकों के कब्जे से चोरी गए 18 नग मोबाईल, रिचार्ज व्हाऊचर, हेडफोन एवं घटना में प्रयुक्त लोहे का सब्बल जप्त किया ।  ग्राम पडीगांव तमनार में रहने वाले प्रमोद कुमार साव की बस स्टैण्ड तमनार में प्रमोद सेलकम के नाम से मोबाईल दुकान है 19-20 जनवरी की दरम्यानी रात अज्ञात चोरों ने दुकान का शटर तोडक़र दुकान में रखे सैमसंग,1द्ब1श मोबाईल 18 नग, रिचार्ज व्हाऊचर, हेड फोन चोरी कर ले गये थे और जाते समय दुकान में लगा ष्टष्टञ्जङ्क कैमरा के तार को तोड दिये  थे । घटना की रिपोर्ट थाना तमनार में दर्ज कराने पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध  धारा 457,380 भादंवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया था । प्रभारी क्राईम ब्रांच ने आरक्षक खिरेन्द्र जलतारे, मुकेश साहू, श्याम प्रधान और प्रशांत पंडा को तमनार, धरमजयगढ़, लैलूंगा की ओर सूचना संकलन के लिये भेजा था उन्होंने  अपने-अपने मुखबीरों को तैनात किया था, इसी दरम्यान आरक्षकों को ग्राम बागबाडी तमनार के रूकमन प्रजा के पास कई सारे नये मोबाईल होने की जानकारी मिली, इस जानकारी को प्रभारी क्राईम ब्रांच एवं थाना प्रभारी तमनार को अवगत कराते हुए ग्राम बागबाडी से संदेही रूकमन प्रजा को हिरासत में लिया गया  जिससे लगातार पूछताछ किये जाने पर अपने मामा के लडक़े राजेश नाग निवासी हिमगिर ओडिसा के साथ घटना कारित करना बताया । जिसके बाद आरोपी राजेश नाग को हिरासत में लिया गया , दोनों की निशादेही पर विवो मोबाइल 8 नग, सैमसंग मोबाइल 7 नग, वोटो मोबाइल 2 नग, 1 अन्य मोबाईल, रिचार्ज व्हाऊचर 191 नग हेडफोन तथा एक लोहे का सब्बल जप्त किया गया है ।  दोनों आरोपियों को आज न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा दिया गया।
 

18) अंबिकापुर :  दुपट्टे से फं दा बना छात्रा झूल गई फांसी पर, हॉस्टल के कमरे बीए की छात्रा ने की खुदकुशी
अम्बिकापुर : अम्बिकापुर में हॉलीक्रॉस कॉलेज की एक छात्रा ने हॉस्टल के अपने कमरे में फ ांसी लगा कर खुदकुशी कर ली। छात्रा कल्याणी अहिरवार मध्यप्रदेश के बिजुरी की रहने वाली थी और हॉलीक्रॉस कॉलेज में बीए फ स्ट ईयर की पढ़ाई कर रही थी। बताया जा रहा है कि छात्रा ने ऑनलाइन परीक्षा फ ॉर्म भरने में अपना नामांकन नंबर गलत भर दिया था। और शनिवार को अपनी इस गलती के संबंध में छात्रा ने कॉलेज प्रबंधन को कार्यालय में जाकर बताया भी था। जिसके बाद छात्रा ने अपने कमरे में आ कर अपने दुपट्टे से फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली। वहीं मामले में मृतिका के परिजनों ने कॉलेज और हॉस्टल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम अमरा बिजुरी जिला शहडोल निवासी ज्ञानचंद अहिरवार की 17 वर्षीय पुत्री अम्बिकापुर के हॉलीक्रॉस कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष में होस्टल में रहकर पढ़ाई करती थी जिसने शनिवार को होस्टल के कमरे में फंसी लगा कर खुदकुशी कर ली है। बताया जा रहा है कि छात्रा ने आने ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने के दौरान गलती से अपने नामांकन नंबर की जगह अपनी सहेली का नामांकन नंबर डाल दिया था। अपनी इस गलती की जानकारी उसने कॉलेज प्रबंधन को भी दिया था। मृतिका के परिजनों ने बताया कि शनिवार की दोपहर कल्याणी ने अपने पिता से मोबाइल पर बात किया था और इसकी जानकारी भी दिया था। वहीं छात्रा के रूपमेंट्स अन्य छात्राओं ने यह भी बताया कि फिन पर बात करने के बाद कल्याणी कॉलेज के कार्यालय भी गई थी और फॉर्म भरने में हुई गलती की जानकारी भी दिया था। वहीं छात्रा फॉर्म में हुई गलती की वजह से परीक्षा में नही बैठ पाने की आशंका से परेशान भी थी। जानकारी के मुताबक शनिवार को जब छात्रा कॉलेज के कार्यालय से वॉयस होस्टल आई तो उसने आने कमरे का दरवाजा बंद कर लिया था। वही काफी देर तक कमरा नही खुलने के बाद उन्होंने इसकी जानकारी प्रबंधन को दी थी जिसके बाद कमरे का दरवाजा खोवाकर देखा गया तो छात्रा का शव फांसी के फंदे पर झूलता हुवा मिला था। वहीं घटना की जानकारी छात्रा के परिजनों को दिए जानेके बाद उसके परिजन रविवार की सुबह अम्बिकापुर पहुंचे थे जिन्होंने कालेज प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाया है। फिलहाल मामले में गांधीनगर थाना पुलिस ने जांच कार्यवाई शुरू कर दी है साथ ही सीसी टीव्ही फुटेज भी खंगाल रही है।
ज्ञानचंद अहिरवार (मृतिका के पिता) कॉलेज और होस्टल प्रबंधन की लापरवाही से मेरी बेटी की जान चली गई है। अगर कोई गलती हुई थी तो उसे सुधार जा सकता था। गलती के लिए प्रबधन द्वारा डाँट फटकार लगाई गई थी जिससे परेशान होकर मेरी बेटी ने झुदकुशी की है।
अनिता मिंज (हॉस्टल अधीक्षिका)नामांकन में गलती की बात सही है लेकिन किसी को फटकार नही लगाई गई है। हमारे द्वारा सभी बच्चों को बेहतर तरीके से पारिवारिक माहौल में अनुसार रखा जाता है।
 एमानुल लकड़ा (थाना प्रभारी)मामले की जांच की जा रही है। साथ ही सीसी टीव्ही फुटेज भी देखा जा रहा है। मामले के हर पहलू को गंभीरता से लिया जा रहा है। छात्रा अभी तीन दिन पहले ही वापस होस्टल आई थी जिसके बाद यह घटना हुई है। मामला संवेदनशील है इस लिए जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
 
 19)   कोरबा ;  महिला की लाश बरामद
कोरबा : कोरबी चौकी के आंजन नाला के पास गहरी खाई में एक महिला की सड़ी गली लाश बरामद की गई है। महिला के गले में नॉयलोन का फंदा बंधा हुआ हैए जबकि उसका आधा टुकड़ा पेड़ में लगा हुआ है। महिला की शिनाख्त अब तक नहीं हो पाई है। इसकी जानकारी क्षेत्र में दुर्गंध उठने पर ग्रामीणों को हुई। सिरमिना रोड पर स्थित आंजन नाला के पास 35 फीट गहरी खाई में एक महिला की लाश देखी गई। लाश पूरी तरह सड़ चुकी थी। कोरबी पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की विवेचना शुरू कर दी। पुलिस का मानना है कि महिला फांसी के फंदे पर झूल गई होगी, जिससे नॉयलोन की रस्सी टूट गई और वह गहरी खाई में जा गिरी। इसके अलावा हो सकता है महिला की हत्या कर लाश को गहरी खाई में फेंक दिया हो। पुलिस इसे संदिग्ध मानते हुए मामले की जांच कर रही है।

 20)  कोरबा :  3 लाख का अवैध पटाखा पकड़ाया
कोरबा  :  पटाखे से भरी एक पिकअप को सीएसईबी चौकी पुलिस ने कोहडिय़ा के पास पकड़ा है। चांपा से अंबिकापुर जा रही इस पिकअप में लगभग 3 लाख का पटाखा अवैध रूप से ले जाया जा रहा था। पुलिस ने इस मामले में विस्फ ोटक अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।
सीएसईबी चौकी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि पटाखे से भरी एक पिकअप चांपा से अंबिकापुर जा रही है, जो सीएसईबी चौक होते हुए निकलेगी। इस सूचना के आधार पर पुलिस सीएसईबी चौक में वाहन को पकडऩे के लिए उसका इंतजार कर रही थी। इस बीच पुलिस को चकमा देते हुए पिकअप क्रमांक सीजी 12 एके 9993 सीएसईबी चौक से तेज रफ्तार में निकल गई। पुलिस की टीम ने वाहन का पीछा करते हुए कोहडिय़ा के पास उसे ओवरटेक कर पकड़ा। वाहन में 45 पेटी पटाखा लोड था, जिसकी कीमत 3 लाख बताई जा रही है। पिकअप का चालक राजकुमार भारद्वाज ने बताया कि चांपा में रहने वाले फि रोज खान ने यह पटाखा उसे अंबिकापुर के किसी मुकेश के पास भेजने के लिए कहा था। पुलिस ने राजकुमार से पटाखों से संबंधित कागजात मांगे, लेकिन वह कोई भी वैध कागजात पुलिस को नहीं दिखा पाया। पुलिस ने इस मामले में आरोपी चालक के खिलाफ  धारा 9 ख के तहत विस्फ ोटक अधिनियम की कार्रवाई की है। राजकुमार भारद्वाज पिकअप का मालिक भी है। पुलिस ने जब उससे पहले पूछताछ  की थी, तो उसने बताया था कि इसमें फैंसी आइटम रखे हुए हैं, लेकिन पुलिस के पास पुख्ता जानकारी थी। यही वजह है कि वह गाड़ी को सीधे चौकी ले आई।

 21) कोरबा ;  पोलियो ड्रॉप पीने के बाद एक दूधमुहे बच्चे की मौत
कोरबा  : लियो ड्रॉप पीने के दो घंटे के बाद 13 दिन के एक दूधमुहे बच्चे की मौत हो गई है। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर बच्चे के शव का पोस्टमार्टम कराया है। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने भी उस वायल को सैंपलिंग के लिए भेजा है, जिससे बच्चे को ड्रॉप पिलाया गया। इसी परिवार के 4 अन्य बच्चों को भी इसी वायल से ड्रॉप पिलाया गया, वे सभी स्वस्थ हैं।
पल्स पोलियो अभियान के पहले चरण के तहत पूरे जिले में 1584 बूथ तैयार किए गए थे। इसमें दर्री के प्रगतिनगर का एक बूथ भी शामिल था। यहां रहने वाले एक स्वास्थ्य कर्मी मुकेश सूरजमुखी के 5 बच्चों को सुबह 10 बजे ड्राप पिलाया गया, जिसमें 13 दिन के एक दूधमुहे बच्चे की दोपहर 12 बजे मौत हो गई। मां शारदा देवी ने बताया कि घर से कुछ दूर लगे कैंप में अपने पुत्र अंश 5, वंश 3, जुड़वा पुत्री मिनाक्षी-सिनाक्षी 2 व 14 दिन के पीयूष को अपने ननद के साथ ड्रॉप पिलाने भेजा था। वहां से लौटने के बाद बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे। इस बीच पीयूष बिस्तर में था, अचानक उसका शरीर अकडऩे लगा। यह देख हम घबरा गए और नजदीक के ही एक निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। अस्पताल से बच्चे को घर ले आए और इस घटना की सूचना दर्री थाने में दी गई। मौके पर पहुंचे उपनिरीक्षक एसएस बट्टी ने मर्ग कायम कर बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। प्रशासनिक प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद बच्चे के शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया। पोलियो ड्रॉप पीने वाले इस परिवार के सभी अन्य 4 बच्चे सामान्य हैं।
कैंप में उपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लक्ष्मीबाई का कहना है कि सूरजमुखी परिवार के सभी 5 बच्चों को उसने एक ही वायल से पोलियो ड्राप पिलाया। कैंप के दौरान दिन भर में कुल 70 बच्चों को ड्रॉप पिलाया गया। पीयूष का 41वां नंबर रहाए यानि पीयूष से पहले 40 व उसके बाद 29 बच्चों को ड्रॉप पिलाया गयाए लेकिन कहीं से भी इस तरह की कोई शिकायत नहीं आई। इस घटना की जानकारी मिलने पर टीकाकरण अधिकारी डॉ. अंकित पालीवाल खुद मौके पर पहुंचे और परिजनों से मुलाकात की। पल्स पोलियो टीकाकरण कैंप में भी पहुंचे और पूरे घटनाक्रम का विवरण लिया। स्वास्थ्य विभाग ने वायल को परीक्षण में भेजे जाने की बात कही है, साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि पीयूष पांचवें नंबर का बच्चा था। होम डिलवरी हुई थी, प्री मैच्योर होने की संभावना है।् जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अंकित पालीवाल ने बताया कि पोलियो ड्रॉप ऐसी दवा है, जो पूरी तरह से सुरक्षित है। शासन का यह प्रोटोकॉल है कि अगर बच्चा बीमार भी है, तो भी कोई परेशानी नहीं और ऐसे में भी बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जा सकती है। इसकी वजह से बच्चे को किसी भी प्रकार का निगेटिव असर नहीं होता। बच्चे का पिता मुकेश सूरजमुखी ने बताया किमेरे दूधमुहे बच्चे पीयूष की मौत पल्स पोलियो के ड्रॉप पीने के 2 घंटे बाद हुई है, पर मैं अभी यह नहीं कह सकता कि ड्रॉप पीने की वजह से ही बच्चे की जान गई। पुलिस ने बच्चे का पोस्टमार्टम कराया है। हमें भी उसकी रिपोर्ट का इंतजार है।
 

22)  जगदलपुर : मामूली से बात पर चलाया चाकू
जगदलपुर  ;  बोधघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत गांधीनगर वार्ड में कल शाम आपसी रंजिषवष आरोपी कुरेसेंद्र खाान वा लालू खान ने प्रार्थी दिनेष झा को चाकू मार दिया जिससे वह घायल हो गया। उसे उपचार के लिए मेकाज में भर्ती करवाया गया है। पुलिस के अनुसार दोनो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। इसी बात पर आरोपियों ने गांधीनगर वार्ड के पास प्रार्थी का रास्ता रोककर गालीगलौच करते हुए उस पर चाकू से वार कर दिया। पुलिस ने मामला पंजीबध्द कर लिया है।

 

नोट – अगर आपको हमारी खबरें अच्छी लगें तो नीचे दिए यूट्यूब के बटने को जरूर सब्स्क्राइब करें ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ज्योतिष न्यूज़ और राशिफल | Fourth Eye News

आज का राशिफल (28 जनवरी)

मेष- शाम 5 बजे तक कोई खास डील फाइनल हो सकती है। राज्य से विशेष सम्मान प्राप्त हो सकता है। भौतिक विकास का योग अच्छा है। समाज में शुभव्यय से आपकी कीर्ति बढ़ेगी।
वृष- आज आपका ध्यान नई योजनाओं में लगेगा। कानूनी विवाद में सफलता, स्थान परिवर्तन की योजना सफल हो सकती है। कार्यालय में आपके अनुकूल वातावरण बनेगा तथा आपके साथी आपका सहयोग करेंगे।
मिथुन- आज का दिन काफी रचनात्मक है। किसी क्रिएटिव और आर्टिस्ट काम को पूरा करने में आप दिन बिता सकते हैं। जो काम आपको सबसे ज्यादा प्रिय है, आज वही करने को मिलेगा।
कर्क- आज का दिन काफी सृजनात्मक है, जो भी काम लगन के साथ करेंगे, आज उसका फल उसी समय मिल सकता है। अधूरे काम निपट जाएंगे, महत्वपूर्ण चर्चाएं होंगी।
सिंह- कार्यक्षेत्र में वरिष्ठ अधिकारी आपके कार्यों में रूकावट डालने की कोशिश करेंगे। नई योजनाएं दिमाग में आएंगी, अपने मित्र का सहयोग पाने का प्रयास करें। वह आपकी जरूर मदद करेंगे।
कन्या- ऐसी कोई भी चीज न खरीदें जो जल्दी खराब होने वाली हो। कम दामों के लालच में कोई घटिया चीज न खरीदें। बाद में अपनी खरीदारी पर पछतावा हो सकता है।
तुला- आज का दिन आपके लिए लाभकारक है। कार्य-व्यवहार से जुड़े सभी विवाद आज सुलझ सकते हैं। नए प्रोजेक्ट पर भी कुछ काम शुरू हो सकता है। जमीन जायदाद के मामले में पारिवारिक और आस-पास के लोग कुछ परेशानी पैदा करने की कोशिश करेंगे।
वृश्चिक- माली हालात को लें तो आज का दिन काफी मजबूत है। दिनभर लाभ के अवसर प्राप्त होंगे। परिवार में सुख शान्ति और स्थिरता का आनन्द उठाएं। नौकरी या व्यापार में कुछ नवीनता ला सकें तो आगे चलकर लाभ होगा।
धनु- आज का दिन सावधानी और सतर्कता का है। बिजनस के मामले में थोड़ा सा जोखिम उठाएं तो बड़ा लाभ होने की आशा है। रोजमर्रा के कामों से परे कुछ नए कामों में हाथ आजमाएं।
मकर- आज का दिन सामान्य है। साझेदारी में किया गया व्यापार काफी फायदा पहुंचाएगा। रोजमर्रा के घरेलू कामों को निबटाने का आज सुनहरा मौका है। हो सकता है आज आपको पुत्र-पुत्री के संबंध में कोई बड़ा फैसला लेना पड़े।
कुंभ- किसी अपने के लिए कुछ पैसों का इंतजाम करना पड़ सकता है। नया मौका आपके आसपास है, उसे पहचानना आपके हाथ में है। व्यापार के मामले में दिन सुखद व्यतीत होगा। जल्दबाजी में कोई भूल हो सकती है, इसलिए हर काम सोच समझ कर करें।
मीन- आज का दिन लाभकारक रहेगा। व्यापार में जोखिम उठाने का परिणाम आज हितकर रहेगा। परेशानियों को धैर्य और अपने मृदु व्यवहार से सुधार कर ठीक किया जा सकता है। किसी संकटग्रस्त व्यक्ति की सहायता कर सकें तो शुभ रहेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News

कोरबा : पल्स पोलियो अभियान 28 जनवरी 2018

 कोरबा  : स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग छ.ग. शासन के दिशा निर्देशन में सम्पूर्ण छ.ग. प्रदेश में दो चरणों में 28 जनवरी 2018 एवं 11 मार्च 2018 से तीन दिवसीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य 0 से 5 वर्ष के सभी बच्चों को एक साथ पोलियो की दवा पिलाया जाना है। इस तारतम्य में राज्य के दिशा निर्देशन में कोरबा जिला में भी कलेक्टर महोदय के मार्गदर्शन में निर्धारित दिवस पर पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान का संचालन हेतु सम्पूर्ण तैयारी की जा रही है।
जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. पी.एस. सिसोदिया ने जानकारी दी की जिले में कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु जिले एवं विकासखंड स्तर पर व्यापक प्रचार – प्रसार किया जा रहा है एवं कार्ययोजना तैयार कर ली गई है जिसके अनुसार प्रथम चरण में 0 से 5 वर्ष तक के कुल 171440 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाये जाने का लक्ष्य है। लक्ष्य प्राप्ति हेतु जिले में कुल 1584 बूथ लगाये जा रहे हैं। जिला एवं विकासखंड स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किये गये हैं, जो इस प्रकार हैं – विकासखंड कोरबा-9926133477, कटघोरा-9926172819, करतला-9340061412, पाली-9425393176, पोड़ी-उपरोड़ा-9575557849 एवं शहरी क्षेत्र-9826120286 है।
इसके अलावा जिला स्तर पर गठित कंट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक 9893633327 एवं 9039271352 है।
कलेक्टर, श्री मो. कैसर अब्दुल हक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पी.एस. सिसोदिया एवं जिला टीकाकरण अधिकारी, डॉ. अंकित पालीवाल ने कोरबा जिले में पल्स पोलियो अभियान के शत् प्रतिशत सफलता हेतु जिले के समस्त नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों से अपील की है कि वे पूर्व वर्षो की भांति इस वर्ष भी अपने तथा आस-पास के सभी 0 से 5 वर्ष के बच्चों को निर्धारित पल्स पोलियो दिवस पर पल्स पोलियो की खुराक अवश्य पिलावें तथा पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान की शत् प्रतिशत सफलता में अपनी भागीदारी सुनिष्चित करें।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ज्योतिष न्यूज़ और राशिफल | Fourth Eye News

आज का राशिफल (28 दिसंबर)

मेष- यदि आप किसी व्यक्ति, बैंक या संस्था से ऋण लेना चाह रहे हैं तो कदापि न लें, आज किए गए ऋण का उतरना कठिन रहेगा। पुराने मित्रों का सहयोग मिलेगा एवं अच्छे मित्र भी बढ़ेंगे।
वृष- आज के दिन आप बहुत व्यस्त रहेंगे, ज्यादा भागदौड़ में सावधानी बरतें, लाभ भी होगा। आपकी निर्णय लेने की क्षमताओं का आज व्यवसाय में लाभ मिल सकता है। आज रूके हुए कार्यों पूरे होंगे।
मिथुन- आर्थिक स्थितियां मजबूत होकर उन्नति की राह में अग्रसर होंगे। कार्यक्षेत्र में आज अड़चनें सामने आ सकती हैं, जिस वजह से आप कुछ कष्ट में रह सकते हैं।
कर्क- भाग्य की दृष्टि से आज का दिन उत्तम रहेगा। आपके परिश्रम का फल अच्छा मिलेगा। आप अपनी शान शौकत के लिए धन खर्चा करेंगे, जिससे आपके शत्रु परेशान होंगे।
सिंह- व्यवसायिक रूप से आपकी तारिफ होगी और आपके प्रयासों को सराहा जायेगा। आपको अपनी परियोजनाओं से लाभ होगा। कोर्ट कचहरी के मामले भी आपके लिए शुभ रहेंगे और फैसला आपके पक्ष में आने की उनकी पूरी संभावना है।
कन्या- आर्थिक उन्नति के बहुत सारे अवसर आपको पुरे वर्ष भर मिलते रहेंगे। कोई युवा व्यक्ति आपकी नौकरी में आपकी मदद कर सकता है। व्यापार में धन लाभ होगा।
तुला- कार्यक्षेत्र में जितनी कोशिशें आप करते रहेंगे अंत में उतनी ही सफलता आपको मिलेगी। सेहत में भी धीरे-धीरे सुधार आता रहेगा। परिवार में कोई बड़े बुजुर्ग जिनका व्यक्तित्व काफी रौबीला है वह आपकी मदद करेंगे।
वृश्चिक- परिवार में सुख और समृद्धि के योग बन रहे हैं। आप किसी अच्छी जगह शिफ्ट होने की सोचेंगे। नयी प्रॉपर्टी भी खरीदने की सम्भावना है। आर्थिक समृद्धि तभी संभव है जब आप जीवन में थोड़ा धैर्य और सूझ बूझ से निवेश करें।
धनु- आर्थिक मामलों में मुहंफट होना हानिकारक हो सकता है। कार्यक्षेत्र में भी कुछ परेशानियां उठानी पड़ सकती हैं। जीवन में थोड़ा सा योग और ध्यान की तरफ रुख करें आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा।
मकर- आज आपको बहुमूल्य वस्तुओं की प्राप्ति के साथ-साथ ऐसे अनावश्यक खर्चे भी सामने आएंगे, जो कि न चाहते हुए भी मजबूरी में करने पड़ेंगे। अपने व्यवसाय में कार्य पूरे होते देख काम करने में मन लगेगा।
कुंभ- आर्थिक स्थिति में अच्छे बदलाव रहेंगे। ग्रह नक्षत्रों के प्रभाव आर्थिक मामलों में सकारात्मक होंगे। कार्यक्षेत्र में कुछ कष्ट उजागर हो सकते हैं। सांसारिक सुख, नौकर चाकरों का सुख पूर्ण रूप से मिलेगा।
मीन- आर्थिक सुख एवं समृद्धि के योग आपके लिए बन रहे हैं। आप अपने निवेश की तरफ ज़्यादा ध्यान देंगे एवं उन्हें एक अच्छी प्लानिंग के तहत शुभ स्थितियों की तरफ अग्रसर करेंगे।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

देश की ताज़ा खबरें | Fourth Eye News

28 हाथियों का दल सरगुजा में मचा रहा उत्पात, ग्रामीण दहशत में

अम्बिकापुर,   सरगुजा जिले में पिछले 2 दिनों से 28 हाथियों का दल आतंक मचा रहा है ग्रामीणों के घरों और फसलों को क्षतिग्रस्त कर रहे है जिससे ग्रामीण दहशत में हैं वही वन विभाग भी गांव में अलर्ट जारी कर ग्रामीणों को सुरक्षित कर रहे हैं गौरतलब है कि 28 हाथियों का दल जशपुर जिले से होते हुए बतौली के ग्राम सलैया डी पहुंचा जहां हाथियों ने लगभग 20 एकड़ गन्ने व धान की फसल को नुकसान पहुंचाया है हाथियों का झुंड सलियाडीह से होते हुए घोघरा मानपुर जंगल की ओर आ पहुंचे हैं

दहशत में हैं ग्रामीण

रातों-रात हाथियों का झुंड शहर के समीप चंद्रा नर्सरी की ओर उतर चुके हैं कई दिनों बाद हाथियों के एक बार फिर क्षेत्र में आने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है वही हाथियों की आमद होने की सूचना पर हुआ हमला भी पूरी तरह से सतर्क हो चुकी है और गांव के लोगों को हाथियों से दूर रहने के लिए अलर्ट जारी कर दिया गया है ताकि जान माल की क्षति ना हो सके। लुंड्रा वन परिक्षेत्र के रेंजर जी बी राम के द्वारा बताया गया कि हाथी अभी ग्राम सखोली के पास हैं जो राजपुर क्षेत्र से लगा हुआ है वन विभाग के द्वारा पूरी मुस्तैदी के साथ हाथियों के दल को गांव में आने से रोकने का प्रयास भी जारी है ताकि किसी प्रकार की होती ना हो सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button