छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News

जोहार जशपुर के तहत् 3 दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित

जशपुरनगर । जिला प्रशासन द्वारा जोहार जशपुर के तहत् जिले के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए और खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए नॉक आउट फुटबॉल प्रतियोगिता का 03 दिवसीय 17 से 19 दिसम्बर 2021 तक  किनकेल घाटी के उपरी मैदान आटापाठ जशपुरनगर में प्रातः 11.00 बजे से आयोजित किया जा रहा है। कलेक्टर श्री रितेश कुमार अग्रवाल ने फुटबॉल खेल प्रेमियों को अधिक से अधिक सहभागिता निभाने के लिए कहा है।
जिला प्रशासन जोहार जशपुर जिले के प्रतिभावान फुटबॉल खिलाड़ियों को आमंत्रित करता है और जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। खिलाड़ियों इस प्रतियोगिता में शामिल होकर इस वृहद पहल का हिस्सा बनने के लिए कहा गया है। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए खिलाड़ी व्हाट्सअप नम्बर 7587721093 पर संपर्क कर पंजीयन करा सकते हैं। प्रतियोगिता में प्रथम पुस्कार 21  हजार रूपए एवं शील्ड, द्वितीय पुस्कार 11 हजार रूपए एवं शील्ड साथ ही खिलाड़ियों के लिए पंजीयन शुल्क 1551 रूपए निर्धारित किया गया है। प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए प्रतिभागी टीम आगामी 16 दिसम्बर 2021 तक जिला फुटबॉल संघ के संपर्क नम्बर 9406028670 और 7489069291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News

सिनेमा हॉल में हंगामा करने वाले 3 शराबी गिरफ्तार,मैग्नेटो मॉल की घटना,पीवीआर को नोटिस

रायपुर। पीवीआर मैग्नेटो मॉल के लास्ट शो में हूटिंग करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है। तीनों आरोपी शराब के नशे में बत्तमीजी कर रहे थे। मूवी देखने वाले में महिलाएं भी मौजूद थी। इनके हंगामे सभी परेशान हो रहे थे। तेलीबांधा पुलिस शिकायत मिलने पर तत्काल पहुंची। समझाइश नहीं मानने और हंगामा करने पर तत्काल पकड़कर थाने लाया गया। मुलाहिज़े में शराब पीना पाया गया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ़्तार किया। आरोपियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जा रही है। साथ ही ऐसे लोगों को बिना चेक किए एंट्री देने के लिए पीवीआर को नोटिस दी गई। रायपुर पुलिस ने साफ कहा है कि असमाजिक तत्वों को नहीं बक्शा जाएगा। रायपुर पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye Newsदेश की ताज़ा खबरें | Fourth Eye News

जगदलपुर: नक्सली विस्फोट में 6 जवान शहीद, 1 घायल, नक्सलियों ने हथियार भी लूटे

जगदलपुर, छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में आज सुबह नक्सलियों द्वारा किए गए बारूदी सुरंग विस्फोट में 6 जवान शहीद हो गए, वहीं दो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायल जवानों को प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर किया जा रहा है.

घात लगाए नक्सलियों ने बारूदी सुरंग से किया विस्फोट

पुलिस सूत्रों के अनुसार बचेली से चोलनार मार्ग पर सडक़ निर्माण का काम प्रगति पर है। श्रमिकों एवं अन्य कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए सीएएफ और डीएफ का संयुक्त पुलिस बल बचेली से कार्यस्थल की ओर रवाना हुआ था, कि जंगल में घात लगाए नक्सलियों ने बारूदी सुरंग विस्फोट कर दिया। विस्फोट की जद में आकर 5 जवानों की घटनास्थल पर ही सांसे थम गयीं। जबकि एक जवान की रास्ते में शहादत हुई वहीं एक जवान का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है,  विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि वाहन के परखच्चे उड़ गए और जमीन पर दस फीट गहरा गड्ढा बन गया है। वाहन में कुल 7 जवान ही सवार थे। नक्सली जवानों के हथियार भी लूटकर ले गए हैं.

नक्सली हमले की पिछली खबर भी पढ़ें सुकमा : नक्सली मुठभेड़ में एएसआई मौर्य शहीद

6 जवानों की शहादत की पुष्टी

बस्तर आईजी विवेकानंद सिंहा ने 6 जवानों के शहादत की पुष्टि करते हुए बताया कि घटना के बाद समूचे इलाके में एलर्ट जारी कर दिया और गश्त सर्चिंग तेज कर दी गयी है.

 

”करीब दो महीने पहले भी 9 जवान हुए थे शहीद”

https://www.youtube.com/watch?v=pB65silZQdo

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ज्योतिष न्यूज़ और राशिफल | Fourth Eye News

पं. अभिषेक कृष्ण शास्त्री से जानिये कैसी रहेगी आज ग्रहों की चाल आज का राशिफल (19मार्च )

“हमारे जीवन में ग्रहों का प्रभाव हमारे हमेशा रहता है, हर दिन बदलते ग्रहों की चाल से कभी दिन अच्छा गुजरता है तो कभी हमें परेशानियों का सामना करना पड़ता है, तो पंडित अभिषेक कृष्ण शास्त्री जी से जानिए कि आज का दिन सभी राशियों के लिए क्या लेकर आया है और आज आपका कैसा रहेगा आपका दिन।”

 

मेष राशि

1518395238ries mesh

आप धार्मिक एवं सामाजिक कार्यों में सहयोग करेंगे, यदि आप व्यापार कर रहे हैं तो आपके व्यापार में आज कुछ नए परिवर्तन होंगे, जिससे आगे चलकर आपको लाभ होगा।

वृष राशि

1518395294aurus icon

आपके पुराने रूके हुए कार्य कुछ झंझटों व खर्चा करने के बाद पूर्ण हो जाएंगे। ऑफिस में अपने विचारों के मुताबिक माहौल बन जाएगा और आपके साथी भी आपका सहयोग करेंगे।

मिथुन राशि

1518395581oroskop gemini 20170822 182810

आज आपमें अपने कार्य के प्रति लगन रहेगी और रूके हुए कार्य पूर्ण होंगे। आप नए-नए कार्यों में विनियोग करेंगे। आपके परिवार में मनमुटाव की स्थिति रहेगी। सायंकाल के समय वाहन खराब होने से अचानक खर्चा बढ़ सकता है।

कर्क राशि

1518396280arkrashimangal 08 08 2015

कार्यक्षेत्र में आज जबरदस्त उछाल आपको दिखाई पड़ेगा। आप अपने जूनियर्स के लिए भी थोड़ा सा प्रोटेक्टिव महसूस करेंगे। धन व्यय के योग बन रहे हैं, ध्यान रखिएगा। यात्राओं में बहुत अच्छे परिणाम मिलेंगे।

सिंह राशि

1518395216858eb964f6ae202fedf2801(1)

अपनी शान शौकत के लिए धन का व्यय करेंगे, गरीबों की सहायता और अपनी वाक् पटुता, कार्य कुशलता से दूसरे व्यक्तियों को अपनी ओर आकृष्ट करने में सक्षम रहेंगे। सायंकाल से लेकर देर रात्रि तक आपकी रूचि धर्म-अध्यात्म में लगेगी।

राशिफल और धार्मिक अपडेट्स के लिए लिंक पर क्लिक कर हमारा फेसबुक पेज भी लाइक करें https://www.facebook.com/4rtheyenews/
कन्या राशि

1518395950irgo 19 09 2017

आज राशि से नवम भाव में चन्द्रमा राज्य विजय कारक है। आपके प्रभाव प्रताप में वृद्धि होगी। सायंकाल से लेकर देर रात्रि तक ऐसे अनावश्यक खर्चे सामने आएंगे जो कि चाहते हुए भी मजबूरी में करने पड़ेंगे।

तुला राशि

1518396050ibra wallpaper hd

राज्य और समाज की ओर से वांछित सहयोग मिलेगा, परिवार की तरफ से भी शुभ समाचार मिलने के संकेत हैं। यदि आप नौकरी करते हैं तो आपके अधिकारों में वृद्धि होगी। उत्तरदायित्व बढ़ेगा। सब लोग आपके साहस और पराक्रम की प्रसंशा करेंगे।

वृश्चिक राशि

1518395279corpio icon

अनावश्यक खर्चे सामने आएंगे, जो आपकी खिन्नता को बढ़ा देंगे। सायंकाल के समय कोई खुशखबरी मिलने से आपका उत्साह बढ़ेगा।

धनु राशि

15183964555 22 245664368sagitarios ll

आपके भौतिक सुख सुविधाओं में कुछ कमी आ सकती है। यदि आप अपने मन की बात को शीघ्र दूसरों से उजागर न करें तो रूके हुए धन की प्राप्ति हो सकती है। खान-पान में विशेष नियंत्रण करके स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें।

मकर राशि

1518396612akar Rashi no watermark

कुछ नौकरी से संबंधित अधूरे काम आज आपको पूरे करने होंगे। दोपहर के बाद दौड़भाग बढ़ जाएगी। उतावली के चक्कर में कोई भूल भी हो सकती है।

 

कुंभ राशि

1518396752514374847 aquarius wallpaper 11856 hd wallpapers

माली हालात को लें तो आज का दिन काफी मजबूत है। दिन भर लाभ के अवसर प्राप्त होंगे। नौकरी या व्यापार में कुछ नवीनता ला सकें तो आगे चलकर लाभ होगा। काम में नई जान आएगी।

मीन  राशि

1518396837858eb694f6ae202fedf27fa

आज का दिन लाभकारक रहेगा। व्यापार में जोखिम उठाने का परिणाम आज हितकर होगा। कार्यक्षेत्र में भी आपको अनुकूल प्रभाव तभी मिलेगा जब आप थोड़ी बहुत जिम्मेदारी अपने जूनियर्स को भी देंगे।
            नोट – ‘आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके गुरूजी को आप अपनी समस्या भी बता सकते हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uncategorized

एक ही जगह पर पढ़ लीजिए क्राइम की सारी खबरें और कहीं नहीं पढ़ोगे

 1) रायपुर :  पालिटेक्निक कॉलेज से प्रोजेक्टर पार
रायपुर  :  बैरनबाजार स्थित पालिटेक्निक कॉलेज के ऑफिस से अज्ञात चोर प्रोजेक्टर पार कर दिया। प्रार्थिया की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्राथ्रिया सुनीता तिवारी पति राजेन्द्र तिवारी 46 वर्ष पालिटेक्निक कॉलेज में शिक्षक है। बताया जाता है कि 17 फरवरी से 6 मार्च के मध्य अज्ञात चोर ने कॉलेज के ऑफिस में प्रवेश कर आलमारी में रखे प्रोजेक्टर को पार कर दिया। चोरी गए प्रोजेक्टर की कीमत करीब 50 हजार रूपए के आसपास बताई जा रही है। प्रार्थिया की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।

 2)  रायपुर :  युवती से दुष्कर्म, मामला दर्ज
रायपुर  : फोकटपारा देवेन्द्र नगर में युवती को बहला फुसलाकर ले जाने और उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश मेें आया है। प्रार्थिया की शिकायत पर देवेन्द्र नगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फोकटपारा देवेन्द्र नगर निवासी 45 वर्षीय प्रार्थिया ने थाने मेंं शिकायत किया कि शास्त्री नगर फोकटपारा में रहने वाला आरोपी विशाल लोहार पिता राजू लोहार 19 वर्ष 4 मार्च की रात्रि करीब 2 बजे प्रार्थिया की 18 वर्षीय पुत्री को बहला फुसलाकर अपने घर ले गया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया। जब सुबह उसकी पुत्री की कोई जानकारी नहीं मिली तो प्रार्थिया ने गुम इंसान का अपराध दर्ज कराया था। जिसके बाद शाम करीब 5 बजे आरोपी ने उसकी पुत्री को घर के पास छोडक़र भाग निकला। प्रार्थिया की शिकायत पर देवेन्द्र नगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 363,366,376 के तहत अपराध दर्ज किया है।

 3) रायपुर :  घर के सामने खड़ी एक्टिवा पार
रायपुर  : घर के सामने खड़ी एक्टिवा को अज्ञात चोर ने पार कर दी। प्रार्थी की शिकायत पर टिकरापारा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी रमेश कुमार पांडे पिता मयाराम पांडे 54 वर्ष मठपारा टिकरापारा का रहने वाला है। बताया जाता है कि प्रार्थी अपनी एक्टिवा क्रमांक सीजी 04 के 3621 को घर के सामने खड़ी किया था तभी अज्ञात चोर ने प्रार्थी की एक्टिवा वाहन को पार कर दिया। चोरी गए वाहन की कीमत करीब 10 हजार रूपए के आसपास बताई जा रही है। प्रार्थी की शिकायत पर टिकरापारा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

 4)  रायपुर :  बैलेंस चेक करने के बहाने अधेड़ के खाते से निकाले 20 हजार
रायपुर  : नर्मदापारा स्टेशन चौक स्थित एसबीआई के एटीएम मशीन में बैलेंस चेक करने के बहाने अज्ञात व्यक्ति ने अधेड़ के खाते से 20 हजार रूपए पार कर दिया। प्रार्थी की शिकायत पर गंज थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी दिलीप कुमार शुभकार पिता स्व.बंशीधर शुभकार 54 वर्ष सत्य नारायण धर्मशाला के कमरा नं. 49 में ठहरा था। बताया जाता है कि 3 मार्च के शाम 6 बजे प्रार्थी अपने खाता का बैलेंस चेक करने के लिए नर्मदापारा स्टेशन चौक स्थित एसबीआई की एटीएम मशीन में गया था। जहां अज्ञात व्यक्ति ने बैलेंस चेक करने में प्रार्थी की मदद करने के बहाने उसके खाते से 20 हजार रूपए निकाल लिया। जब प्रार्थी को इस बारे में जानकारी मिली तो उसने इसकी शिकायत गंज थाना में की। मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।

 5)  रायपुर :  अधेड़ पर धारदार हथियार से हमला
रायपुर  : नाहरपारा कांपा में दो युवकों ने जबरन घर में प्रवेश कर अधेड़ पर धारदार हथियार से हमला कर चोट पहुंचाया। प्रार्थी की शिकायत पर पंडरी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी आनंदराम सेन पिता अधीनराम सेन 48 वर्ष नाहरपारा कांपा का रहने वाला है। बताया जाता है कि कल रात प्रार्थी के मोहल्ले में ही रहने वाले आरोपी खेमनदास उर्फ दाऊ मानिकपुरी व प्रकाश उर्फ बाऊ मारकण्डेय प्रार्थी के घर आया और हमे नशा करने से मना करता है कहते हुए प्रार्थी से गाली-गलौज कर लोहे के धारदार हथियार से प्रार्थी के पेट में मारकर चोट पहुंचाया। प्रार्थी की शिकायत पर पंडरी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 358, 323, 294,506,34 के तहत अपराध दर्ज किया है।

  6)  महासमुंद :  वाहन से 73 किलो गांजा जब्त
महासमुंद  :   मंगलवार को सुबह सरायपाली के पास बैतारी चौक में पुलिस द्वारा जांच चल रही थी। इस दौरान एक सफेद टाटा माजा कार तेजी से आगे झिलमिला चौक होकर सारंगढ़ तरफ जाने लगी। संदेह पर पुलिस ने पीछा किया तो गाड़ी में बैठे आदमी दर्राभाटा के पास गाड़ी को छोडक़र फरार हो गए। गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमें 76 किलो गांजा मिला। पुलिस आरोपियों की पतासाजी कर रही है।

 7 ) महासमुंद : पिता पर सिलपट्टी से वार, जुर्म दर्ज
महासमुंद  :  शंकर नगर वार्ड-1 में पुत्र ने पिता पर सिलपट्टी से सिर पर वार कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया। पुलिस के मुताबिक संतोष देवांगन ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि सोमवार के ढाई बजे उसका बेटा पुरुषोत्तम देवांगन, मंझली बहू दुर्गा को गाली दे रहा था। आवाज सुनकर उसके पास गया और पुरुषोत्तम गाली गलौज के लिए मना किया। इसी बात पर उनके बेटे ने वहीं पास में रखे सिलपट्टी से सिर वार कर दिया।
 8)  रायपुर :  दो लाख के माल के साथ शातिर चोर रेलवे स्टेशन के प्रतीक्षालय से गिरफ्तार
रायपुर  :  राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन में यात्री और उनके सामान कितने सुरक्षित हैं, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक शातिर चोर लगातार यात्री प्रतीक्षालय से यात्रियों का सामान पार करता रहा और जीआरपी-आरपीएफ को इसकी भनक तक नहीं लगी। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद जागी रेलवे पुलिस ने अब जाकर आरोपी युवक को दबोचा है। आरोपी के कब्जे से करीब 2 लाख रूपए का सामान बरामद हुआ है।

 9)  कोरबा :  खदान में लूट करने का मामला दर्ज
कोरबा  :  एसईसीएल की दीपका खुली खदान में अपराध करने की नीयत से देशी कट्टा के साथ घूम रहे एक युवक को दीपका पुलिस ने गिरफ्तार किया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार एसईसीएल के दीपका-गेवरा खदान में लगातार लूट, डकैती व चोरी की घटना हो रही थी। अपराध रोकने पुलिस ने खदान में घुसने वाले बदमाशों को पकडऩे मुखबिर लगाया है, जिससे मंगलवार को पुलिस को दीपका खदान से इनपुट मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति आपराधिक नियत से खदान क्षेत्र में घूम रहा है। इस पर दीपका थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम खदान में पहुंचकर पेट्रोलिंग करते हुए खोजबीन करने लगी। इस दौरान खदान में मनगांव के पास उक्त युवक दिखा, जो पुलिस टीम को देखते ही जेब से हाथ में कट्टा लेकर लहराते हुए धमकी देने लगा। पुलिस ने घेराबंदी करके उसे पकड़ा। उसके पास से कट्टा जब्त कर लिया गया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम गणराज सिंह उर्फ  गना तंवर 27 निवासी सोनपुरी थाना सिटी कोतवाली बताया। जो 4 साल पहले एसईसीएल के कुसमुंडा समेत गेवरा-दीपका खदान में तांबा केबल चोरी के मामले में पकड़ा गया था। वर्तमान में उसके खिलाफ  दीपका थाना में खदान में लूट करने का भी मामला दर्ज है।

10)   कोरबा :  चोरी की नियत से खदान में घुसा आरोपी गिरफ्तार

कोरबा  :   दीपिका खदान में चोरी की नियत से देशी कट्टा व 6 कारतूस लेकर घुसे एक अपराधी को दीपका प्रभारी की सजगता से गिरफ्तार कर लिया गया7 पकड़ा गया आरोपी गणराज सिंह तंवर (27) पिता विजेंद्र पाल सिंह सोनपुरी निवासी है उस पर पूर्व में भी कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार खदान में घेराबंदी कर उसे पकडऩे की कोशिश के दौरान वह पुलिस को ही देशी कट्टा दिखाकर धमकी देने लगा। आरोपी को बड़ी मुश्किल से घेराबंदी कर धर दबोचा गया। 4 वर्ष पूर्व भी कुसमुंडा, गेवरा, दिपिका कोयला खदानों से तांबा का केबल चोरी करना कबूल किया है आरोपी पर 395, 397 भारतीय दंड विधान का प्रकरण दर्ज है। पुलिस की सजगता से आरोपी को तत्काल सूचना मिलने पर घेराबंदी कर पकड़ लिया गया।

11) जांजगीर चांपा :  नाबालिग से किया अनाचार, आरोपी हिरासत में
जांजगीर चांपा  :  सारागांव पुलिस के अनुसार भवरेली की 17 साल की नाबालिग मंगलवार की शाम को अपने घर से किसी काम से निकली थी। तभी पास के गांव रोहदी के दो युवक नाबालिग को अपनी बाइक में बिठाकर गांव के बाहर जमड़ी नाला की ओर ले गए और उसके साथ अनाचाकर किया। इधर नाबालिग के परिजन रात नौ बजे तक नाबालिग के घर वापस नहीं लौटने पर छह सात लोगों के साथ उसे खोजने निकले। नाबालिग जमड़ी नाला के पास डरी सहमी अकेली बैठी थी। उसने अपने परिजनों को आपबीती कहानी बयां कर दी। परिजन मामले की रिपोर्ट लिखाने सारागांव पहुंचे। इधर पुलिस नाबालिग के बताए हुए परिचय के आधार पर दो आरोपी रोहदी निवासी किशन दिवाकर एवं दीपक बरेठ को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि शाम चार बजे तक मामले की पूरी रिपोर्ट मीडिया को दी जाएगी। घटना को लेकर क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। ग्रामीण डरे सहमे हैं। घटना के संबंध में कोई कुछ बोलने राजी नहीं हो रहा है। क्योंकि पुलिस वारदात में संलिप्त अन्य लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।

 12) जगदलपुर : शादी का प्रलोभन देकर युवती से अनाचार
जगदलपुर  : शादी  के बहाने  युवती का दैहिक शोषण बस्तर जिले के लोहंडीगुड़ा  थाना क्षेत्र की  कोठिया गुड़ा की एक युवती को प्रेमजाल में फंसाकर शादी से मुकरने वाले प्रेमी के खिलाफ पुलिस ने बलात्कार का मामला दर्ज किया है।
लोहंडीगुड़ा पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बड़े धाराऊर निवासी संजय कश्यप ने अपने प्रेम जाल में इस पीडि़त युवती को फंसाकर दैहिक शोषण किया जिसके कारण युवती गर्भ  से ठहर गई और जब इस पीडि़त युवती ने संजय कश्यप से विवाह करने को कहा तो वह मुकर गया इस मामले में पीडि़त पक्ष की ओर से थाने में शिकायत की और पुलिस ने जांच के उपरांत आरोपी संजय कश्यप के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 के तहत अपराध कायम किया है। लोहंडीगुड़ा थाना प्रभारी विकास ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि फिलहाल अभी अपराध कायम किया गया है किंतु आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है क्योंकि आरोपी फरार हो गया है।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बॉलीवुड खबरें |Fourth Eye News |।Bollywood News

रेस 3 में सलमान के साथ नजर आएंगी सोनाक्षी सिन्हा!

सोनाक्षी सिन्हा और सलमान खान की जोड़ी को बड़े पर्दे पर काफी पसंद किया गया है। शायद यही वजह है कि फिल्ममेकर्स बार-बार दोनों को अपनी फिल्मों में किसी न किसी रूप में कास्ट करते हैं।
सोनाक्षी की पिछली फिल्म वेलकम टु न्यू यॉर्क में सलमान खान ने कैमियो किया था। इसमें दोनों के बीच एक ड्रीम रोमांटिक सीच्ंस फिल्माया गया था। अब ऐसा लग रहा है कि एक बार फिर दोनों को स्क्रीन पर एकसाथ देखने का मौका दर्शकों को मिलेगा।

1521265101btबता दें, यह जोड़ी दबंग 3 में नहीं बल्कि रेस 3 में एकसाथ नजर आ सकती है। ऐसी चर्चा है कि सोनाक्षी से रेस 3 में कैमियो के लिए बातचीत चल रही है। बताया जा रहा है कि फिल्म के मिडिल ईस्ट में शुरू होने वाले दूसरे शेड्यूल में सोनाक्षी रेस 3 की यूनिट को जॉइन करेंगी और सलमान के साथ अपने पार्ट को शूट करेंगी।
डायरेक्टर रेमो डीसूजा की इस फिल्म से जुड़े एक सूत्र के मुताबिक, सोनाक्षी के हिस्से का शूट अगले महीने तक होगा। वहीं, अगर दबंग 3 की बात करें तो इसका निर्देशन प्रभुदेवा करेंगे और इसमें सलमान व सोनाक्षी लीड रोल में नजर आएंगे।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News

रायपुर : लोक सुराज : मुख्यमंत्री ने की बिलासपुर-मुंगेली जिलों की समीक्षा

रायपुर  : प्रदेशव्यापी लोक सुराज अभियान के तहत मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज शाम संभागीय मुख्यालय बिलासपुर में वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक लेकर दो जिलों-बिलासपुर और मुंगेली के विकास कार्यों की समीक्षा की। डॉ. सिंह ने लोक सुराज अभियान में प्राप्त आवेदनों के गुणवत्तापूर्ण निराकरण की जरूरत पर बल दिया। उन्होंने यह भी कहा कि शासन की विभिन्न योजनाओं का मैदानी स्तर पर प्रचार-प्रसार उन योजनाओं से संबंधित विभागों के मैदानी अधिकारियों और कर्मचारियों की भी जिम्मेदारी है। डॉ. सिंह ने प्रत्येक विभाग के अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि उनके विभाग के जिला, विकासखण्ड और ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यरत प्रत्येक अधिकारी और कर्मचारी ग्राम सभाओं में तथा अन्य अवसरों पर भी लोगों को अपनी विभागीय योजनाओं के बारे में बताएं और उन्हें योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित करें। नगरीय प्रशासन तथा वाणिज्य और उद्योग मंत्री  अमर अग्रवाल, लोकसभा सांसद  लखनलाल साहू, प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव  अजय सिंह, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव  अमन कुमार सिंह, लोक निर्माण विभाग के सचिव  सुबोध कुमार सिंह, बिलासपुर संभाग के कमिश्नर  टी.सी. महावर और अन्य संबंधित विभागों के राज्य, संभाग तथा जिला स्तर के वरिष्ठ अधिकारी बैठक में उपस्थित थे।     मुख्यमंत्री ने बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना, सौभाग्य योजना, जिला खनिज निधि, स्वच्छ भारत मिशन, मनरेगा, उज्जवला योजना, सौर सुजला योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं राज्य और केंद्र द्वारा प्रवर्तित अन्य योजनाओं की समीक्षा की। योजनाओं के प्रचार-प्रसार की जरूरत पर बल देते हुए     डॉ. सिंह ने कहा कि जानकारी के अभाव में कई जरूरतमदों उनका लाभ नहीं उठा पाते हैं। उन्होंने घरों और मजरों-टोलों में बिजली पहुंचाने की सौभाग्य योजना का उदाहरण दिया और इस प्रकार की योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिये शिविर लगाने के भी निर्देश दिये। डॉ. सिंह ने कलेक्टोरेट परिसर से सौभाग्य रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। समीक्षा बैठक के दौरान लोक सुराज में प्राप्त आवेदन और निराकरण की जानकारी मुख्यमंत्री को दी गई। कलेक्टर  पी दयानंद ने बताया कि लोक सुराज में 2 लाख 27 हजार आवेदन मिले हैं। जिनमें से लगभग सभी शिकायतों का निराकरण किया जा चुका है। राशन कार्ड हेतु पांच हजार आवेदनों में से चार हजार से ज्यादा लोगों के नाम जोड़े जा चुके हैं। ट्रांसफॉर्मर एवं बिजली के खंभों हेतु प्राप्त 1240 आवेदनों में से 940 की स्वीकृति दी जा चुकी हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना में 15 हजार 540 के लक्ष्य के सापेक्ष 11 हजार 359 आवास पूर्ण हो चुके हैं। स्वच्छ भारत मिशन के संबंध में मुंगेली कलेक्टर   एन एन एक्का ने बताया कि हितग्राहियों को सौ फीसदी राशि का स्थानांतरण हो चुका है। वहीं बिलासपुर में 84 फीसदी राशि का स्थानांतरण हितग्राहियों के खाते में हो चुका है। बिलासपुर कलेक्टर ने बताया कि मिशन के तहत बनाये गये टॉयलेट का 90 फीसदी लोग उपयोग कर रहे हैं। मुख्यमंत्री डॉ सिंह ने कलेक्टरों को जिला खनिज निधि का भरपूर उपयोग करने के निर्देश दिये। डॉ सिंह ने कहा स्वीकृत राशि से ज्यादा की कार्ययोजनाएं बनाएं जिससे काम में गति मिलेगी। विकास कार्यों में बजट की  कमी राज्य सरकार की तरफ से नहीं होगी। बिलासपुर कलेक्टर  पी दयानंद ने मुख्यमंत्री डॉ सिंह को बताया कि जिला खनिज निधि के लये 688 करोड़ की कार्ययोजना बनाई है जिसके अंतर्गत दिव्यांग आवासीय विद्यालय, बंद नल-जल योजनाओं की बेहतरी, हमर जंगल हमर आजीविका के तहत रोजगार, जॉगर्स पार्क का निर्माण कराया जायेगा। इसके अलावा नवाचार के तहत प्रत्येक सप्ताह टीएल मीटिंग में दूरस्थ ब्लॉक से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से योजनाओं एवं लंबित प्रकरणों की समीक्षा की जाती है। जिससे समय और धन दोनों की बचत होती है। मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने मनरेगा के तहत हो रहे मजदूरी भुगतान की जानकारी दोनों कलेक्टर से ली। बिलासपुर कलेक्टर ने बताया कि इस वर्ष 92.84 करोड़ की राशि का भुगतान हो चुका है वहीं मुंगेली कलेक्टर  एक्का ने बताया कि 63.23 करोड़ की राशि का भुगतान किया जा चुका है। बिलासपुर में मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना अंतर्गत 28 और मुंगेली में 16 कार्य पूर्ण हो चुके हैं। सौभाग्य योजना के बारे में मुख्यमंत्री ने दोनों कलेक्टरों को निर्देश दिये कि योजना का ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार किया जाये। बिलासपुर में अब तक 4 हजार 848 और मुंगेली में 2 हजार 36 कनेक्सन दिये जा चुके हैं। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की समीक्षा करते हुये डॉ सिंह ने कहा कि प्रभावित किसानों की जानकारी भेजने में पूरी सावधानी बरती जाए। बीमा कंपनी को जानकारी भेजने में कहीं भी गलती नहीं होनी चाहिये। सौर सुजला योजना अंतर्गत इस वर्ष बिलासपुर 547 पंप और मुंगेली में 998 पंप स्थापित किये जा चुके हैं। समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री डॉ सिंह ने बरगीकला के संवरा जाति के विद्यार्थियों को सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि ये बच्चे सांप दिखाकर आर्थिक स्थिति को ठीक करने की कोशिश करते थे लेकिन प्रशासन ने बच्चों और उनके परिजनों को बच्चों को स्कूल भेजने के लिये प्रेरित किया और अब ये बच्चे मन लगाकर स्कूल में पढ़ाई कर रहे हैं। डॉ सिंह ने मंगला ग्राम के तीन परिवारों को सौभाग्य योजना के तहत बिजली कनेक्शन का प्रमाण पत्र भी सौंपा।  
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uncategorized

एक ही जगह पढ़ लीजिए क्राइम की सारी खबरें, कहीं और नहीं पढ़ोगे!

 1)  दुर्ग :  कबाड़ी गिरफ्तार, माल बरामद
दुर्ग  : पुलगांव पुलिस ने आज एक कबाड़ी को गिरफ्तार कर उसके पास से बड़ी मात्रा में कबाड़ समान जप्त किया है। पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया आरोपी अजय टंडन ग्राम नगपुरा का निवासी है। वह अवैध रूप से कबाड़ के धंधे का संचालन कर रहा था। पुलगांव पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध धारा 41 (1) व 379 के तहत कार्यवाही की है।

 2)  दुर्ग : महमरा एनीकेट में मिला युवक का शव
दुर्ग  :  शिवनाथ नदी महमरा एनीकेट में आज सुबह एक युवक का शव मिला। फि रहाल युवक की पहचान नहीं हो पाई है। शव अकड़ चूका है। जिससे युवक के एक दिन पहले नदी में डूबने का अनुमान लगाया जा रहा है। युवक की उम्र 30 वर्ष के आसपास की बताई गई है। हुलिए से युवक सामान्य क द काठी का है। उसने आसमानी रंग का फू ल शर्ट व नीले रंग की जीन्स पहन रखी है। शव के शिनाख्त के अभाव में पुलिस ने शव को स्थानीय मर्रच्यूरी में सुरक्षित रखवाया है। कोतवाली पुलिस ने मृत युवक के वारिशन की तलाश में प्रयास तेज कर दिए हैं।

 3)  रायपुर :  कोर्ट से फरार हुआ आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
रायपुर  : आबकारी एक्ट में गिरफ्तार आरोपी पेशी के दौरान मंगलवार की शाम न्यायालय परिसर से भाग निकला था, जिसे देर शाम को गुढिय़ारी पुलिस ने फिर से धरदबोचा।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुढिय़ारी पुलिस ने मंगलवार की दोपहर अशोक नगर बौद्ध विहार के पास सफेद थैला में रखे अवैध शराब के साथ आरोपी सुभाष बोरकर पिता मधुसुदन बोरकर 25 वर्ष निवासी विकाश नगर गुढिय़ारी को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने आरोपी को जेएमएफसी कृष्णा मुरारी शर्मा के कोर्ट में पेश किया। यहां से आरोपी को शाम करीब साढ़े 5 बजे जेल दाखिल करना था। पुलिस टीम उसे न्यायालय परिसर के ही अस्थाई जेल में रखा हुआ था, जेल ले जाने के दौरान अचानक आरोपी ने पुलिस कर्मियों को चकमा दिया और भाग निकला। पुलिस ने आरोपी के संबंध में लगातार पतासाजी की और कल देर शाम आरोपी को फिर से गिरफ्तार कर लिया।
 
 4)  रायपुर :  उरला इलाके में औचक जांच : 124 संदिग्ध चढ़े पुलिस के हत्थे
रायपुर  :  शहर के आउटर क्षेत्रों में बाहरी, अजनबी, संदिग्ध व्यक्तियों के ठहरने की मिल रही शिकायतों को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में आज थाना उरला के औद्योगिक क्षेत्र के आसपास के इलाकों में सघन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने करीब 124 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि शहर में होने वाले अपराधों की रोकथाम और बाहरी, अजनबी, संदिग्ध लोगों की धरपकड़ करने के लिए पुलिस द्वारा लगातार औचक जांच अभियान चलाया जाता है। इसी क्रम में आज सुबह उरला इलाके के औद्योगिक इलाकों और इसके आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की जांच-पड़ताल की गई। इस दौरान 4 सीएसपी, 8 थाना प्रभारी, 4 उपनिरीक्षक, 6 सहायक उपनिरीक्षक, 8 प्रधान आरक्षक एवं 200 आरक्षकों के बल के साथ पुलिस टीम ने क्षेत्र के करीब 800 मकानों में जांच-पड़ताल किया। इस दौरान किराएदारों, मकान मालिकों  की पहचान की गई। बाहरी, अजनबी, संदिग्धों की चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान पुलिस के हाथ करीब 124 संदिग्ध लगे। जिनकी तस्दीक हेतु उन्हें थाना लाया गया है।
 
 5) कोरबा :  गांजा बेचने वालों पर कार्यवाही
कोरबा  :  पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री मयंक श्रीवास्तव ने नशीली वस्तुओं की बिक्री करने वालो के खिलाफ  लगातार कार्यवाही के निर्देश थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारियों को दी है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री कीर्तन राठौर के मार्गदर्शन में एस डी ओ पी कटघोरा श्री संदीप मित्तल के नेतृत्व में एक सँयुक्त टीम गठित कर अवैध रूप से गांजा बेचने वालों पर कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में मुखबिर सूचना पर राताखार निवासी आशा महंत पति सागर महंत 35 वर्ष अटल आवास, परमेश्वर कँवर पिता बलभद्र कँवर 24 वर्ष निवासी सलिहाभांठा थाना उरगा, लक्ष्मी नारायण खैरवार पिता वेदराम खैरवार 20 वर्ष  साकिन सलिहा भांठा थाना उरगा जिला कोरबा एवं एक 16 वर्षीय नाबालिक के पास से राताखार से कुल साढ़े तीन किलो गाँजा बरामद कर कोतवाली कोरबा में एन डी पी एस की धारा 20 ख के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया है।
 
 6)  रायपुर : अवैध शराब के साथ दो युवक गिरफ्तार
रायपुर  : मौदहापारा पुलिस ने बॉम्बे मार्केट नेताजी होटल के पास अवैध शराब रखे दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 12 पाव एवं 1 बॉटल अंग्रेजी शराब व 7 बॉटल बीयर बरामद किया है।
मौदहापारा थाना से मिली जानकारी के अनुसार कल रात पुलिस को सूचना मिली की बॉम्बे मार्केट नेताजी होटल के पास दो युवक अवैध रूप से शराब रखे हुए है। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने आरोपी दीपक विश्वकर्मा पिता गोवर्धन विश्वकर्मा 29 वर्ष निवासी बढ़ईपारा व लेखनाथ पवडेल पिता पितांबर पवडेल 27 वर्ष निवासी सेक्टर 3 देवेन्द्र नगर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 12 पाव एवं 1 बॉटल अंग्रेजी शराब व 7 बॉटल बीयर बरामद किया है। मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 34-1 आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
 
 7)  रायपुर :  पुरानी रंजिश के चलते युवक से मारपीट
रायपुर  :  कुशालपुर मंदिर चौक के पास पुरानी रंजिश के चलते चार युवकों ने एक युवक से गाली-गलौज कर मारपीट किया। प्रार्थी की शिकायत पर पुरानी बस्ती पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी लेखराम साहू पिता सुंदरलाल साहू 18 वर्ष कुशालपुर का रहने वाला है। बताया जाता है कि कल शाम प्रार्थी घुमने निकला था तभी कुशालपुर हनुमान मंदिर चौक के पास आरोपी छोटू सोनी, आकाश यादव, विकाश यादव व सोमनाथ साहू ने पुरानी रंजिश के चलते प्रार्थी से गाली-गलौज कर मारपीट किया। प्रार्थी की शिकायत पर पुरानी बस्ती पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294,506,323,34 के तहत अपराध दर्ज किया है।
 
 8) रायपुर :  युवक पर ब्लेड से हमला
रायपुर  : कबीरनगर गार्डन के पास युवक पर ब्लेड से हमला करने का मामला प्रकाश में आया है। प्रार्थी की शिकायत पर कबीरनगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी रूचिर कुमार मिश्रा पिता स्व. सिद्धकुमार मिश्रा 44 वर्ष कबीरनगर का रहने वाला है। बताया जाता है कि कल शाम वाल्मिकीनगर में रहने वाला आरोपी राहुल मंडावी ने प्रार्थी के पुत्र सुर्रपण मिश्रा के गाल पर ब्लेड से हमला कर चोट पहुंचाया। प्रार्थी की शिकायत पर कबीरनगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 324 के तहत अपराध दर्ज किया है।
 
 9) रायपुर :  घर में रखे बैग से नगद 3 हजार पार
रायपुर  :  चौबे कालोनी स्थित घर से अज्ञात चोर ने 3 हजार रूपए पार कर दिया। प्रार्थी की शिकायत पर सरस्वती नगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी शिखर साहू पिता सुकरू साहू 40 वर्ष चौबे कालोनी सरस्वती नगर का रहने वाला है। बताया जाता है कि सोमवार की दोपहर प्रार्थी के घर में अज्ञात चोर प्रवेश कर बैग में रखे नगदी 3 हजार रूपए पार कर दिया। जब प्रार्थी को पता चला तो उसने इसकी शिकायत सरस्वती नगर थाने में की। मामले में पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
 
 10) रायपुर :  दुकान का ताला टूटा, नगदी सहित 3 नग मोबाईल पार

रायपुर  : बीरगांव मेनरोड स्थित दुकान का ताला तोडक़र अज्ञात चोर ने नगदी 5 हजार सहित 3 नग मोबाईल पार कर दिया। प्रार्थी की शिकायत पर खमतराई पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी सुरेश सोनप्यारे पिता जीवनलाल 40 वर्ष कैलाशनगर बीरगांव का रहने वाला है। प्रार्थी मोबाईल दुकान चलाता है। बताया जाता है कि 18-19 फरवरी की दरम्यानी रात अज्ञात चोर ने प्रार्थी के दुकान का शटर का ताला तोडक़र दराज में रखे नगदी 5 हजार सहित 3 नग मोबाईल फोन व एक पेनड्राईव पार कर दिया। चोरी गए जुमला कीमती करीब 30 जार रूपए के आसपास बताई जा रही है। प्रार्थी की शिकायत पर खमतराई पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
 
 11)  रायपुर :  घर से ओप्पो मोबाईल पार

रायपुर  : दिनदयाल आवास कबीरनगर स्थित मकान से अज्ञात चोर ने चार्जिंग में लगे ओप्पो मोबाईल पार कर दिया। प्रार्थी की शिकायत पर कबीरनगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी राजेश कुमार शर्मा पिता ओम प्रकाश शर्मा 48 वर्ष दिनदयाल आवास कबीरनगर का रहने वाला है। बताया जाता है कि कल शाम अज्ञात चोर प्रार्थी के घर में प्रवेश किया और चार्जिंग में लगे ओप्पो मोबाईल पार कर दिया। चोरी गए मोबाईल की कीमत करीब 8 हजार रूपए के आसपास बताई जा रही है। प्रार्थी की शिकायत पर कबीरनगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।

12 ) कोरबा :  यात्री का बैग चोरी करते युवक सीसीटीवी में कैद
कोरबा  : सीएसईबी चौकी क्षेत्र के टीपी नगर स्थित नए बस स्टैंड से एक युवक ने यात्री का बैग पार कर दिया। यात्री को जब इसकी जानकारी हुई तो उसने बस स्टैंड में काम पर लगे लोगों को इसकी जानकारी दी। पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई। यहां पहुंचने पर पुलिस जब बस स्टैंड परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की तो यहां से एक युवक यात्री का बैग लेकर भागता हुआ दिखा। जिसके आधार पर उसकी तस्दीक कर उसे पुलिस ने पकड़ लिया। युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है।

 13)  रायपुर :  लेपटाप व मोबाईल चुराने वाला अधेड़ गिरफतार
रायपुर  : दुकान में घुसकर लेपटाप व मोबाईल चोरी करने वाला अधेड़ को गोलबाजार पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक लेपटाप व दो नग मोबाईल बरामद किया है।गोलबाजार थाना से मिली जानकारी के अनुसार गणेशराम नगर गोलबाजार निवासी प्रार्थी राजेश लोहाना 42 वर्ष ने थाने में शिकायत किया था कि 11-12 फरवरी की दरम्यानी अज्ञात चोर ने प्रार्थी के दुकान में प्रवेश कर दराज में रखे लेपटाप व तीन नग मोबाईल फोन पार कर दिया था। इसी तरह दूसरे मामले में प्रार्थी तरल मोदी 50 वर्ष निवासी मोदी सन्स दुकान मालवीय रोड ने थाने में शिकायत किया था कि 26 दिसंबर 2017 को अज्ञात चोर ने उसके दुकान में चोरी के नियत से घुसा था। पुलिस ने दोनों मामलों में अपराध दर्ज कर जांच में लिया था तभी मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आज आरोपी मोह.अहमद खान 48 वर्ष निवासी धोबी गली बैजनाथपारा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक लेपटाप व दो नग मोबाईल जप्त किया है।
 
 14)  रायपुर :  पेशी के दौरान न्यायालय परिसर से बंदी फरार

रायपुर  : आबकारी एक्ट में गिरफ्तार आरोपी पेशी के दौरान मंगलवार की शाम न्यायालय परिसर से भाग निकला। मामले में सिविल लाईन पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुढिय़ारी पुलिस ने मंगलवार की दोपहर अशोक नगर बौद्ध विहार के पास सफेद थैला में रखे अवैध शराब के साथ आरोपी सुभाष बोरकर पिता मधुसुदन बोरकर 25 वर्ष निवासी विकाश नगर गुढिय़ारी को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने आज शाम को आरोपी सुभाष को लेकर पेशी में पहुंचा था जहां आरोपी को जेएमएफसी कृष्णा मुरारी शर्मा के कोर्ट में पेश किया। वहां से आरोपी को शाम करीब साढ़े 5 बजे जेल दाखिल करने ले जा रहे थे तभी आरोपी मौका देखकर न्यायालय परिसर से भाग निकला। मामले में सिविल लाईन पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर पतासाजी कर रही है।
 
 15)  रायपुर :  साली को अश्लील मैसेज करने वाला जीजा गिरफ्तार
रायपुर :  फेसबुक के माध्यम से साली को अश्लील मैसेज व फोटो भेजकर परेशान करने वाला जीजा को सिविल लाईन पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
मामले की खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि सन् 2006-07 में गीतांजली नगर निवासी प्रार्थिया हरप्रीत कौर चांवला की बड़ी बहन का विवाह धनबाद झारखंड निवासी आरोपी सुरेन्द्र सिंह चांवला से हुआ था।  शादी के बाद से ही आरोपी सुरेन्द्र सिंह प्रार्थिया पर गलत निगाह रखता था और सन् 2013 में फेसबुक के माध्यम से आरोपी अपनी साली प्रार्थिया हरप्रीत कौर से बातचीत कर परेशान करने लगा। जिसकी जानकारी प्रार्थिया ने अपने परिवार को दी। सन् 2016 में प्रार्थिया का विवाह तय हुआ तब उसके जीजा आरोपी सुरेन्द्र सिंह चांवला ने फेसबुक के माध्यम से अश्लील मैसेज व फोटो भेजकर प्रार्थिया को परेशान करने लगा और स्वयं से शादी करने के लिए दबाव बनाने लगा। जब प्रार्थिया ने मना किया तो आरोपी अपनी साली के ससुराल राऊरकेला उड़ीसा में जाकर हंगामा करने लगा वह मारपीट पर उतारू हो गया। जिसके बाद आरोपी फेसबुक में अलग-अलग फर्जी आईडी बनाकर प्रार्थिया के रिश्तेदारों को मैसेज भेजने लगा। जिससे परेशान होकर प्रार्थिया ने इसकी शिकायत सिविल लाईन थाने में की। मामले मेंं पुलिस ने आज आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बॉलीवुड खबरें |Fourth Eye News |।Bollywood News

रेस 3 के बैंकॉक शेड्यूल के आखिरी दिन इमोशनल हुईं जैकलीन फर्नांडीज

बैंकॉक के वरजिन जंगलों में रेस 3 के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग कर रही ऐक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज शूट के आखिरी दिन काफ़ी इमोशनल फील करने लगीं। दरअसल इस शेड्यूल के खत्म होने पर जैकलीन ने एक बेहद इमोशनल पोस्ट भी सोशल मीडिया पर शेयर किया। जिसमें रेस 3 के सेट से डायरेक्टर रेमो डिसूजा का एक विडियो शेयर करते हुए जैकलीन ने कैप्शन में लिखा,मुझे रोना आ रहा है, मैं पैकअप नहीं करना चाहती।
इसके साथ ही शूट के आखिरी दिन की एक झलक दिखाते हुए जैकी ने अपने इंस्टाग्राम पर भी विडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा,कामीरा002 जादूगर मेरा शॉट लेने की तैयारी करते हुए। ऐसे बता दें कि हाल ही में जैकी ने मुंबई में फि़ल्म के पहले शेड्यूल के दौरान गीत अल्ला दुहाई है को शूट किया था, जिसमे फि़ल्म की सारी स्टारकास्ट शामिल थी। इसके बाद सभी ने बैंकॉक का रुख किया, जहां फि़ल्म के कई ऐक्शन सीन की शूटिंग की गई है। दिलचस्प बात है कि फिल्म के मेकर्स जैकलीन के पॉल डांस से काफी इम्प्रेस हैं,

1519365529000जिसकी वजह से रेस 3 फिल्म में भी पॉल डांस शामिल करने की पूरी तैयारी, जो कि जैकी के फैन्स के लिए खुशखबरी साबित होगी। सिर्फ इतना ही नहीं, फि़ल्म की शूटिंग के दौरान ऐक्ट्रेस को स्केचिंग पर भी हाथ आजमाते हुए देखा गया।इसके अलावा फिल्म किक की सफलता के बाद, डायरेक्टर रेमो डिसूजा की इस ऐक्शन थ्रिलर फिल्म के जरिए एक बार फिर सुपरस्टार सलमान खान और जैकलीन फर्नांडीज की ब्लॉकबस्टर जोड़ी एकसाथ बड़े पर्दे पर धमाल मचाती नजर आएगी। यहां बता दें कि रेस 3 सलमान खान फिल्म्स और रमेश तौरानी द्वारा निर्मित है, जिसे टिप्स फिल्म्स के बैनर तले रिलीज किया जाएगा। डायरेक्टर रेमो डिसूजा की ये फिल्म 2018 की ईद के मौके पर रिलीज होने की खबर है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बॉलीवुड खबरें |Fourth Eye News |।Bollywood News

बागी 3 में भी दिखेगा टाइगर श्रॉफ का जलवा, रिलीज से पहले ही मेकर्स ने किया ऐलान

साल 2016 में टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी रिलीज हुई थी. इस फिल्म को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था. फिल्म में टाइगर श्रॉफ के साथ श्रद्धा कपूर लीड रोल में नजर आईं थी. इस फिल्म और फिल्म के गानों ने लोगों पर जादू सा चला दिया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा प्रदर्शन किया था जिसके बाद फिल्म के सेकेंड पार्ट की घोषणा की गई. इस फिल्म में टाइगर के साथ दिशा पटानी लीड रोल में दिखाई देंगी लेकिन अभी तक बागी 2 रिलीज भी नहीं हुई है और मेकर्स ने फिल्म का तीसरा पार्ट बनाने की भी घोषणा कर दी है.
दरअसल, कुछ देर पहले ही नाडियाडवाला ग्रेंडसन के ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट किया गया है और इसमें बताया गया है कि बागी 3 भी जल्द ही सिनेमा घरों में रिलीज होगी. बता दें, फिल्म के तीसरे पार्ट में भी टाइगर ही लीड रोल में नजर आएंगे लेकिन फिल्म में उनके साथ कौन सी एक्ट्रेस काम करेगी इस बात का खुलासा अभी तक नहीं हुआ है.

1519192487017 07 24 disha patani and tiger shroffफिल्म के बारे में जानकारी देते हुए ट्विटर पर लिखा गया है, हमारी उत्सुकता का लेवल बढ़ गया है. इस फिल्म के तीसरे हिस्से की घोषणा करते हुए हम काफी रोमांचित है. फिल्म का निर्देशन अहमद खान करेंगे.
बता दें, अब तक बागी 2 का ट्रेलर भी रिलीज नहीं किया गया है लेकिन फिल्म के तीसरे पार्ट को बनाए जाने की घोषणा कर दी गई है. बागी 2 के ट्रेलर को दो दिन बाद यानी 21 फरवरी को रिलीज किया जाएगा. हालांकि, मेकर्स को अपनी फिल्म पर पूरा यकीन है और शायद इस वजह से उन्होंने फिल्म के सीक्वल के रिलीज होने से पहले ही इसके तीसरे पार्ट की घोषणा कर दी है. खैर जो भी हो लेकिन टाइगर के फैन्स के लिए यह गुड न्यूज जरूर है क्योंकि बागी 2 में टाइगर को देखने के बाद फिल्म के तीसरे पार्ट को लेकर उनकी उत्सुकता बढ़ सकती है.
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uncategorized

नई दिल्ली : 3 साल के प्रयासों से सुधरी अर्थव्यवस्था : जेटली

नई दिल्ली  : वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा कि वैश्विक आर्थिक मंदी की स्थिति के बावजूद केंद्र सरकार की संरचनात्मक सुधार एवं ठोस नीतियों के कारण भारत की वृद्धि दर पिछले तीन वर्षों में दुनिया में सर्वोच्च बनी रही। उन्होंने कहा कि जीएसटी और नोटबंदी जैसे कठिन निर्णयों के बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया का उज्ज्वल प्रकाश पुंज है। केंद्रीय बजट पर चर्चा का लोकसभा में जवाब देते हुए वित्त मंत्री जेटली ने कहा कि कांग्रेस अर्थव्यवस्था की धुंधली तस्वीर पेश कर रही है। लेकिन आंकड़े गवाह हैं कि राजकोषीय स्थिति से लेकर सकल घरेलू उत्पाद, मुद्रा स्फीति, विदेशी मुद्रा भंडार जैसे पैमाने पर आज देश की स्थिति कांग्रेस नीत यूपीए की पूर्ववर्ती सरकार की तुलना में कहीं बेहतर है।  आईएमएफ  एवं अन्य रेटिंग एजेंसी के आंकड़े का हवाला देते हुए जेटली ने कहा कि हमें अर्थव्यवस्था के संदर्भ में जो चीजें विरासत में मिली। उसके बाद से हमारी सरकार की संरचनात्मक सुधार पहल के कारण अब स्थिति बिल्कुल अलग हो गई है। तब (यूपीए सरकार के दौरान) कोई भारत की चर्चा सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था के रूप में चर्चा नहीं करता था। जेटली ने कहा कृषि, गरीबी उन्मूलन, रोजगार देश के समक्ष चुनौती हैं। लेकिन सवाल है कि क्या ये चुनौतियां पिछले चार साल में उत्पन्न हुई हैं। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, पिछले 55 वर्षों तक आप सत्ता में थे, ऐसे में आपको यह आत्मचिंतन करना चाहिए कि इस स्थिति में आपका कितना योगदान रहा।  वित्तमंत्री ने कहा कि पिछले चार वर्षों में हमारी सरकार ने जीएसटी, नोटबंदी समेत अनेक संरचनात्मक सुधार पहल लागू की। चार साल में जिस प्रकार के आर्थिक सुधार किए गए, मैं नहीं समझता कि पहले ऐसा हुआ। इन सुधारों से आने वाले समय में लाभ मिलेगा।  तृणमूल कांग्रेस सदस्यों के आरोपों के संदर्भ में जेटली ने कहा कि जब वह केंद्र की तत्कालीन यूपीए सरकार का समर्थन कर रही थी, तब राजकोषीय घाटा 6त्न था। मुद्रास्फीति की दर 11-12 प्रतिशत थी। इसके उलट आज राजकोषीय घाटा 3.2 त्न पर लाने की कोशिश की जा रही है। मुद्रीस्फीति भी चार फीसदी के आसपास है।  वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के संदर्भ में वित्तमंत्री ने कहा कि जीएसटी को लागू करने में केंद्र के साथ राज्यों की सहभागिता रही है। इनमें कांग्रेस शासित राज्य भी शामिल हैं। तृणमूल कांग्रेस ने भी इसका समर्थन किया था। जीएसटी के लिए संविधान संशोधन किया गया और इसे सितंबर 2017 तक लागू करने की संवैधानिक बाध्यता थी। इसलिए इसे लागू किया गया। जेटली ने कहा कि कुछ महीनों के अंदर हम जीएसटी को स्थिर करने में सक्षम रहे हैं, हमने राजस्व वृद्धि के साथ दरें कम की हैं। जीएसटी दर के बारे में कांग्रेस के आरोपों पर जेटली ने कहा कि जब केंद्र में उसकी सरकार थी तब 31त्न तक कर वसूला जाता था। लेकिन एनडीए सरकार आने के बाद वह 18त्न कर सीमा तय करने की सलाह दे रही।  नोटबंदी के मसले पर उन्होंने कहा कि यह कठिन फैसला था और आरोप लगाए जा रहे थे कि इससे जीडीपी में दो प्रतिशत की गिरावट आएगी। लेकिन आंकड़े गवाह हैं कि सिर्फ 0.4 प्रतिशत की कमी आने का अनुमान है। इसमें जीएसटी का भी योगदान रहा है। कारोबार सुगमता में भारत की स्थिति बेहतर हुई है।  
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ज्योतिष न्यूज़ और राशिफल | Fourth Eye News

आज का राशिफल (3 फरवरी)

मेष- आज आपको आपके कार्यक्षेत्र या दफ्तर में कुछ नए अधिकार दिए जा सकते हैं। रचनात्मक कार्यों में आपकी रुचि बढ़ेगी।
वृष- आज आप शॉपिंग पर खुलकर पैसा खर्च कर सकते हैं। आवश्यक सामान की खरीदारी में शाम तक का समय व्यतीत होगा। बुजुर्गों की राय को अनदेखा न करें।
मिथुन- आज आपको राज्य से सम्मान और सामाजिक प्रतिष्ठा से अभिभूत करेगा। व्यापार के भागीदारों तथा पत्नी पक्ष से भी पूर्ण सहयोग मिलेगा। ऋण भार मेंकमी होगी।
कर्क– आज आपको संपत्ति या बहुत दिनों से रुके हुए धन की प्राप्ति हो सकती है। नए संबंधो में स्थायित्व बनेगा। राजनितिक और सामाजिक क्षेत्र में भी अच्छी सफलता मिल सकती है, प्रयत्नशील रहें।
सिंह- आज आप अपने निकटवर्ती व अन्य लोगों की भावनाओं को पहचानें और उनके अनुसार चलने का प्रयास करें तो आपको आत्मसंतोष होगा। कभी कभार दूसरों की बात सुनने में कोई परेशानी नहीं है।
कन्या- आज ईष्ट मित्रों से निर्मूल विवाद हो सकता है, इससे बचें। अपने आस-पास खुशनुमा माहौल बनाने का प्रयास करें। कार्यालय में भी अकस्मात कोई नया परिवर्तन आपको आश्चर्य में डाल सकता है। महिला सहकर्मी व अधिकारी आपका सहयोग कर सकते हैं।
तुला- अचानक हुए उलटफेर में आपको लाभ मिल सकता है। नए कार्य में वैधानिक और तकनीकी पहलुओं प गंभीरतापूर्वक विचार करने के उपरांत ही कुछ निर्णय लें।
वृश्चिक– आज का दिन आपके लिए खुशियों से भरा रहेगा। बिजनस के सिलसिले में किसी की सलाह लेने की आवश्यकता पड़ सकती है। दिन के दूसरे भाग में महिला मित्रों के साथ समय व्यतीत होगा।
धनु- आज का दिन मिश्रित फलकारक है। आप अपनी पुरानी देनदारियों से मुक्त हो सकते हैं। कार्यक्षेत्र में भी आपके सुझावों का स्वागत होगा। कुछ आवश्यक घरेलू सामान की खरीदारी करनी पड़ सकती है।
मकर- आज आप पास या दूर की यात्रा पर जा सकते हैं। बहन भाई के विवाह इत्यादि मांगलिक समारोह में शामिल होने का अवसर मिलेगा। कोई पुराना मित्र या रिश्तेदार अचानक आपके सामने आकर खड़ा हो सकता है।
कुंभ- आज आपको कार्यों में सफलता मिलेगी। सक्रिय राजनीति में भाग लेने का योग बन रहा है। प्रतिस्पर्धा में प्रतिद्वंदी आपके पीछे रह जाएंगे। दिन का उत्तरार्ध भी शुभ व्यय कीर्ति की वृद्धि कारक है। पुण्य कार्यों पर भी व्यय हो सकता है।
मीन- आज आपको धन प्राप्ति के योग हैं। खोया हुआ धन या रुका हुआ पैसा मिल जाएगा। मंत्रणा शक्ति के बल पर किसी कठिन समस्या का समाधान भी हो जाएगा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

देश की ताज़ा खबरें | Fourth Eye News

कोण्डागांव ; 3 लाख की ईनामी हार्डकोर महिला नक्सली गिरफ्तार

 कोण्डागांव :  छत्तीसगढ़ के कोण्डागांव जिला पुलिस ने तीन लाख के ईनामी महिला नक्सली एलओएस सदस्य को गिरफ्तार किया है। मर्दापाल थाना क्षेत्र के छितपानी के जंगल से पकड़ाई महिला नक्सली आमदई एलओएस की सक्रिय सदस्य है। इस महिला नक्सली के खिलाफ आर्म्स एक्ट और सुरक्षा बलों पर अपने नक्सली साथियों के साथ हमला करने के साथ कई संगीन मामले दर्ज हैं।
बस्तर आईजी विवेकानंद सिंहा ने बताया कि मर्दापाल थाना एवं डीआरजी बल की संयुक्त टीम द्वारा नक्सल विरोधी अभियान के तहत सर्चिंग के लिए कुदूर, तुमड़ीवाल, हांदापाल, छितपानी की ओर रवाना हुई थी। सर्चिंग के दौरान ग्राम छितपानी के जंगल में सर्चिंग के दौरान आमदई एलओएस की सक्रिय महिला नक्सली सदस्य बालमती कोर्राम उर्फ जनीला उम्र 21 वर्ष को छितपानी के जंगल से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आमदई एलओएस महिला नक्सली पर शासन द्वारा तीन लाख का ईनाम घोषित है।
गिरफ्तार महिला नक्सली अपने माओवादी साथियों के साथ चार फरवरी 2015 को ग्राम हड़ेली के जंगल में पुलिस पार्टी पर हमला करने के मामले में शामिल रही है। उन्होंने बताया, पकड़ी गई महिला से पूछताछ में काई नाम सामने आए हैं साथ ही नक्सली गतिविधियों की जानकारी मिली है।
  
 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

देश की ताज़ा खबरें | Fourth Eye News

सुकमा: मुठभेड़ में महिला समेत दो वर्दीधारी नक्सली ढेर

सुकमा,   छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के नारायणपुर में हुई 4 जवानों की शहादत के दो दिन बाद आज पुलिस ने सुकमा जिले के चिंतलनार थाना क्षेत्र में एक वर्दीधारी महिला नक्सली समेत दो हार्डकोर नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया। मारे गए नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं।
बस्तर आईजी विवेकानंद सिंह ने बताया कि मोरपल्ली इलाके में बड़ी संख्या में नक्सलियों के जमावड़े की सूचना लगातार मिल रही थी, इसी सूचना के मद्देनजर इलाके में लगातार सर्चिंग की जा रही थी। आज सुबह करीब साढ़े नौ बजे मोरपल्ली के जंगल में पुलिस-नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ हो गयी। दोनों तरफ से जमकर हुई गोलीबारी में पुलिस ने दो नक्सलियों को मार गिराया, वहीं कुछ और नक्सलियों मारे जाने और घायल होने की खबर है। एक महिला समेत दोनों नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि मुठभेड़ बाद घटनास्थल की सर्चिंग के दौरान बंदूक, बम, विस्फोटक एवं भारी मात्रा में दैनिक उपयोग की वस्तुएं जब्त की गयी हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बॉलीवुड खबरें |Fourth Eye News |।Bollywood News

कोंडागांव ; साढ़े 3 लाख के गांजा समेत 2 अंतर्राज्जीय तस्कर गिरफ्तार

कोंडागांव : जिले की फरसगांव थाना पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान 3 अंतर्राज्जीय तस्करों के कब्जे से 72 किलो गांजा बरामद किया है, जिसका बाजार मूल्य साढ़े 3 लाख रूपए आंका गया है। तस्करी में प्रयुक्त वाहन जब्त कर लिया गया है।
कोंडागांव एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि फरसगांव पुलिस को सूचना मिली कि एक एंबुलेंस क्रमांक आरजे 08 पीए 1639 में कुछ व्यक्ति अवैध लाभ कमाने के लिए मादक पदार्थ गांजा लेकर जगदलपुर से फरसगांव की ओर आ रहे हैं, सूचना पर कार्रवाई के लिए पुलिस रवाना हुई। एंबुलेंस को फरसगांव थाना के पास रोककर चेकिंग के दौरान एंबुलेंस वाहन के अंदर पीछे सीट के नीचे 26 पैकेट गांजा, जिसका वजन 72 किलो 164 ग्राम पाया गया । एंबुलेंस वाहन में सवार लोगों ने अपना नाम (01) ईद मोहम्मद पिता पीर मोहम्मद जाति मुसलमान उम्र 26 वर्ष निवासी 28 गौशाला गेट के पास बूंदी नेनवा रोड सिटी कोतवाली बूंदी राजस्थान, (02) राहुल खान पिता बाबू खान जाति मुसलमान उम्र 20 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 31 नेनवा रोड बूंदी सिटी कोतवाली बूंदी राजस्थान, (03) दयाराम गुर्जर पिता स्वर्गीय लालाजी गुर्जर जाति गुर्जर उम्र 25 वर्ष निवासी सियाणा थाना धौलाना बताया। आरोपियों से पूछताछ किए जाने पर गांजे को उड़ीसा से होते हुए कवर्धा तथा महाराष्ट्र जिले में तस्करी कर ले जाना बताया गया। आरोपियों पर नारकोटिक्स एक्ट के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। बरामद गांजे का बाजार मूल्य करीब 3 लाख 50 हजार है।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बॉलीवुड खबरें |Fourth Eye News |।Bollywood News

दबंग-3 में वलूचा डिसूजा से रोमांस करते दिखाई देंगे सलमान! रेस 3 की शूटिंग में बिजी सलमान खान को लेकर एक और दिलचस्प खबर आई है। ये खबर उनकी आने वाली फिल्म दबंग 3 को लेकर है। हाल ही में प्रोड्यूसर अरबाज खान ने दबंग 3 बनाने की पुष्टि की है। इसके बाद फिल्म स्टारकास्ट को लेकर हर रोज नई खबरों से घिरी रहती है। वहीं अब इस फिल्म से ऐसी एक्ट्रेस का नाम जुड़ा है, जो सलमान खान के साथ इससे पहले नहीं दिखीं। दरअसल, सलमान खान की आने वाली फिल्म दबंग 3 में एक्ट्रेस वलूचा डिसूजा को लिए जाने की चर्चाएंह हो रही हैं

 रेस 3 की शूटिंग में बिजी सलमान खान को लेकर एक और दिलचस्प खबर आई है। ये खबर उनकी आने वाली फिल्म दबंग 3 को लेकर है। हाल ही में प्रोड्यूसर अरबाज खान ने दबंग 3 बनाने की पुष्टि की है। इसके बाद फिल्म स्टारकास्ट को लेकर हर रोज नई खबरों से घिरी रहती है। वहीं अब इस फिल्म से ऐसी एक्ट्रेस का नाम जुड़ा है, जो सलमान खान के साथ इससे पहले नहीं दिखीं।
दरअसल, सलमान खान की आने वाली फिल्म दबंग 3 में एक्ट्रेस वलूचा डिसूजा को लिए जाने की चर्चाएंह हो रही हैं। पहले खबरें आ रही थीं कि इस फिल्म में भी सोनाक्षी सिन्हा होंगी लेकिन अब वलूचा डिसूजा के साथ-साथ एमी जैक्शन को लेकर भी चर्चा हो रही है। हालांकि अभी एक्ट्रेस को लेकर कुछ फाइनल नहीं किया गया है।
बता दें कि वलूचा डिसूजा इससे पहले शाहरुख खान के साथ फिल्म फैन में दिखाई दे चुकी हैं। वहीं अब वे सलमान के साथ दबंग 3 में रोमांस करती दिखाई दे सकती हैं।
2018 में सलमान अपने दबंग अंदाज में नजर आने वाले हैं। हाल ही में प्रोड्यूसर अरबाज खान दबंग 3 बनाने की पुष्टि कर चुके हैं और यह फिल्म फिलहाल अपने स्टार कास्ट को लेकर चर्चा का विषय बनी हुई है। अब सलमान को तो कोई रिप्लेस नहीं कर सकता, मगर सोनाक्षी सिन्हा को नहीं लिए जाने की अटकलें हैं। दबंग 3 में सलमान के साथ एक नहीं बल्कि दो हीरोइनें रोमांस करेंगी और वो हैं सिंह इज ब्लिंग की एमी जैक्सन और फैन की वलूचा डिसूजा। 33 साल की वलूचा डिसूजा ने फिल्मी करियर की शुरुआत से पहले मॉडलिंग की। अपने करियर के शुरुआती दौर में बलूचा ने 2002 में सुपरमॉडल मार्क रॉबिन्सन से शादी की। 2013 में दोनों की शादी में दरार आ गई, जिसके बाद ये दोनों अलग हो गए। वलूचा के तीन बच्चे हैं। इनके नाम शनेल, ब्रुकलिन और सिएना हैं। इससे पहले वलूचा ने शाहरुख खान की फिल्म फैन में भी काम किया है। वालूचा कहता हैं कि शाहरूख खान के साथ रोमांस करना किसी सपने से कम नहीं। मैं खुद को काफी खुशनसीब मानती हूं कि मुझे मेरी पहली फिल्म में ही किंग खान के साथ काम करने का मौका मिला। दबंग में सलमान के साथ कौन रोमांस करेगा ये फाइनल नहीं हुआ है। पिछले दिनों अरबाज खान ने एक इंटरव्यू के दौरान साफ कहा कि दबंग 3 में सलमान के साथ सोनाक्षी सिन्हा बिल्कुल फाइनल हैं।
००
रेस 3 की शूटिंग में बिजी सलमान खान को लेकर एक और दिलचस्प खबर आई है। ये खबर उनकी आने वाली फिल्म दबंग 3 को लेकर है। हाल ही में प्रोड्यूसर अरबाज खान ने दबंग 3 बनाने की पुष्टि की है। इसके बाद फिल्म स्टारकास्ट को लेकर हर रोज नई खबरों से घिरी रहती है। वहीं अब इस फिल्म से ऐसी एक्ट्रेस का नाम जुड़ा है, जो सलमान खान के साथ इससे पहले नहीं दिखीं।
दरअसल, सलमान खान की आने वाली फिल्म दबंग 3 में एक्ट्रेस वलूचा डिसूजा को लिए जाने की चर्चाएंह हो रही हैं। पहले खबरें आ रही थीं कि इस फिल्म में भी सोनाक्षी सिन्हा होंगी लेकिन अब वलूचा डिसूजा के साथ-साथ एमी जैक्शन को लेकर भी चर्चा हो रही है। हालांकि अभी एक्ट्रेस को लेकर कुछ फाइनल नहीं किया गया है।
बता दें कि वलूचा डिसूजा इससे पहले शाहरुख खान के साथ फिल्म फैन में दिखाई दे चुकी हैं। वहीं अब वे सलमान के साथ दबंग 3 में रोमांस करती दिखाई दे सकती हैं।
2018 में सलमान अपने दबंग अंदाज में नजर आने वाले हैं। हाल ही में प्रोड्यूसर अरबाज खान दबंग 3 बनाने की पुष्टि कर चुके हैं और यह फिल्म फिलहाल अपने स्टार कास्ट को लेकर चर्चा का विषय बनी हुई है। अब सलमान को तो कोई रिप्लेस नहीं कर सकता, मगर सोनाक्षी सिन्हा को नहीं लिए जाने की अटकलें हैं। दबंग 3 में सलमान के साथ एक नहीं बल्कि दो हीरोइनें रोमांस करेंगी और वो हैं सिंह इज ब्लिंग की एमी जैक्सन और फैन की वलूचा डिसूजा। 33 साल की वलूचा डिसूजा ने फिल्मी करियर की शुरुआत से पहले मॉडलिंग की। अपने करियर के शुरुआती दौर में बलूचा ने 2002 में सुपरमॉडल मार्क रॉबिन्सन से शादी की। 2013 में दोनों की शादी में दरार आ गई, जिसके बाद ये दोनों अलग हो गए। वलूचा के तीन बच्चे हैं। इनके नाम शनेल, ब्रुकलिन और सिएना हैं। इससे पहले वलूचा ने शाहरुख खान की फिल्म फैन में भी काम किया है। वालूचा कहता हैं कि शाहरूख खान के साथ रोमांस करना किसी सपने से कम नहीं। मैं खुद को काफी खुशनसीब मानती हूं कि मुझे मेरी पहली फिल्म में ही किंग खान के साथ काम करने का मौका मिला। दबंग में सलमान के साथ कौन रोमांस करेगा ये फाइनल नहीं हुआ है। पिछले दिनों अरबाज खान ने एक इंटरव्यू के दौरान साफ कहा कि दबंग 3 में सलमान के साथ सोनाक्षी सिन्हा बिल्कुल फाइनल हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News

बिलासपुर : छात्रों ने किया 3 घंटे जमकर हंगामा, ऑन लाइन परीक्षा फार्म की तारीख बढ़ाने की मांग

 बिलासपुर  :  एक तरफ जहां शहर में चुनावी माहौल चल रहा है वहीं परीक्षा का सीजन भी शुरू हो गया है और छात्र संघ भी घेराव और मांग पर उतर गया है जहाँ राजनीतिक पार्टियां सरकारी अधिकारियों को जनता की समस्या ठीक करने मांग कर रहे हैं। वही छात्र भी अपनी मांग पूरा कराने घेराव कर रहे हैं। परीक्षा फार्म भरने से वंचित रह गए छात्रों ने शुक्रवार को जमकर बिलासपुर यूनिवरसिटी जमकर हंगामा किया।  इन छात्रों ने बिलासपुर यूनिवर्सिटी का घेराव करते हुए यूनिवर्सिटी प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की । छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल बुला लिया गया । छात्र संगठन पहले चुपचाप अपनी मांगों के लिए कुलपति से मिलना चाहा लेकिन मौजूद पुलिस ने उन्हें यूनिवर्सिटी में प्रवेश करने से रोक दिया जिससे आक्रोशित छात्रों ने कुलपति और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ओर यूनिवर्सिटी के गेट पर बैठकर धरना दिया । छात्र नेताओं की मांग थी कि कुलपति को बुलाया जाए और वो उनसे ही बात करेंगे लेकिन कुलपति यूनिवर्सिटी में नहीं थे जिसपर छात्र नाराज हुए और कहा पहले ही कुलपति को जानकारी दी गई थी लेकिन वो जानकर भी वहाँ नहीं पहुंचे है । छात्र नेताओं ने कुलसचिव को ज्ञापन दिया और मांग की है कि ऑन लाइन परीक्षा फार्म की तिथि बढ़ाने की बात कही है और डीएलएस कॉलेज के  छात्रों का परीक्षा फार्म भरवाया जाए जिससे उनका एक साल खराब नहीं हो । छात्रों ने चेतावनी दी है कि मांग पूरी नहीं हुई तो चरणबद्ध आंदोलन करेंगे ।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बॉलीवुड खबरें |Fourth Eye News |।Bollywood News

रायपुर : कार की टक्कर से बाईक सवार महिला की मौत

रायपुर :   धनेली नाला के पास एक तेज रफ्तार अज्ञात कार ने बाईक सवार दंपत्ति को टक्कर मार दिया। जिससे बाईक में सवार महिला की मौत हो गई। घटना के बाद कार चालक वाहन लेकर फरार हो गया। प्रार्थी की शिकायत पर धरसींवा पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी रफिक मोहम्मद 52 वर्ष ग्राम कुंरा थाना धरसींवा का रहने वाला है। प्रार्थी गुरूवार की दोपहर अपनी मोटरसायकल क्रमांक सीजी 04 एलडब्लयू 9576 में अपनी पत्नी सरितून निशा 42 वर्ष व एक बच्चा को बिठाकर रायपुर की तरफ जा रहा था तभी पीछे से आ रही अज्ञात कार चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाईक को टक्कर मार दिया। जिससे बाईक में पीछे बैठी महिला सरितून निशा अनियंत्रित होकर गिर गई और कार उसे रौंदते हुए भाग निकली। जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसके बच्चे व पति को मामूली चोट आई है। प्रार्थी की शिकायत पर धरसींवा पुलिस ने कार चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बॉलीवुड खबरें |Fourth Eye News |।Bollywood News

क्वांटिको सीजन 3:बेहद स्टाइलिश है प्रियंका चोपडा का नया अवतार

बॉलीवुड:   और हॉलीवुड में ग्लैमरस लुक की सुर्खियां अभी खत्म नहीं हुई थी कि फिर से अभिनेत्री प्रियंका चोपडा ने एक और धमाकर कर दिया। बॉलीवुड की देसी गर्ल काफी वक्त से हॉलीवुड में सक्रिय हैं। वह बहुत जल्द ही अपने अमेरिकी शो चंटिको सीजन 3 के जरिए एक बार फिर से टीवी स्क्रीन पर शानदार अभिनय करती नजर आने वाली हैं। हाल ही में उन्होंने शो के सेट से शूटिंग के दौरान की कुछ खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं। जिससें वह एक फिर से सुर्खियों में छा गई हैं।
बता दें फोटोज में प्रियंका अपनी पूरी टीम के साथ नजर आ रही हैं और साथ ही पीसी का नया स्टाइल और लुक भी गजब है।
प्रियंका चोपडा को लगातार सोशल मीडिया में छाई हुई। वे दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली अभिनेत्री हैं अगर उनके बारे में यह कहना कि वो सफलता का दूसरा नाम बन चुकी हैं तो इसमें कुछ गलत नहीं होगा। ऑस्कर अवॉर्ड फंक्शन से लेकर मैग्जीन के कवर पेज तक प्रियंका का बोलबाला है।
आपको बता दें कि अमेरिकी टीवी शो चंटिको से पुरी दुनिया के दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही है। पहला सीजन शानदार हिट रहा था और इसके साथ ही प्रियंका की लोकप्रियता में दिनों दिन बढती है जा रही है। यहां तक कि अमेरिका में उन्हें पीपुल च्वॉइस अवॉड से भी सम्मानित किया गया।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News

रायपुर : मुख्यमंत्री ने किया पुस्तकों का विमोचन

रायपुर,   मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज यहां स्वामी विवेकानंद की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर राजधानी रायपुर के इंडोर स्टेडियम में आयोजित ‘अराईज कार्यक्रम’ में ’युवा चेतना के प्रवर्तक स्वामी विवेकानंद’ पुस्तक और ‘नई सोच नई दिशा’ शीर्षक से प्रकाशित कॉफ ी टेबल बुक का विमोचन किया। कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन रायपुर और जनसम्पर्क विभाग द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। ’युवा चेतना के प्रवर्तक स्वामी विवेकानंद’ पुस्तक के लेखक डॉ. ओमप्रकाश वर्मा हैं। यह पुस्तक हिन्दी ग्रन्थ अकादमी द्वारा प्रकाशित की गई है। ‘नई सोच नई दिशा’ पुस्तक जिला खनिज निधि से रायपुर शहर के लिए बेहतर कल के लिए कराए गए कार्यों पर केन्द्रित है।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uncategorized

नईदिल्ली 3 लाख हो सकती है टैक्स छूट की सीमा: सूत्र

 मोदी सरकार के अगले बजट में मिडिल क्लास को बड़ी राहत मिल सकती है। साल 2018-19 के आम बजट में सरकार कर छूट सीमा बढ़ाने के साथ-साथ टैक्स स्लैब में भी बदलाव कर सकती है। यह जानकारी वित्त मंत्रालय से जुड़े सूत्रों ने दी है। सूत्रों की मानें तो वित्त मंत्रालय के सामने व्यक्तिगत आयकर छूट सीमा को मौजूदा ढाई लाख रुपये से बढ़ाकर तीन लाख रुपये करने का प्रस्ताव है। हालांकि, छूट सीमा को पांच लाख रुपये तक बढ़ाने की मांग भी समय-समय पर उठती रही है।
साल 2018-19 का आम बजट मोदी सरकार के मौजूदा कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट होगा। इस बजट में सरकार मध्यम वर्ग को, जिसमें ज्यादातर वेतनभोगी तबका आता है, बड़ी राहत देने पर सक्रियता के साथ विचार कर रही है। सरकार का इरादा है कि इस वर्ग को खुदरा मुद्रास्फीति के प्रभाव से राहत मिलनी चाहिए। सूत्रों के अनुसार, वित्त मंत्री एक फरवरी को पेश होने वाले आगामी बजट में टैक्स स्लैब में व्यापक बदलाव कर सकते हैं। पांच से दस लाख रुपये की सालाना आय को दस प्रतिशत टैक्स दायरे में लाया जा सकता है, जबकि 10 से 20 लाख रुपये की आय पर 20 प्रतिशत और 20 लाख रुपये से अधिक की सालाना आय पर 30 प्रतिशत की दर से कर लगाए जाने की उम्मीद है।
उद्योग मंडल सीआईआई ने अपने बजट-पूर्व ज्ञापन में कहा है, मुद्रास्फीति की वजह से जीवनयापन लागत में काफी वृद्धि हुई है। ऐसे में निम्न आय वर्ग को राहत पहुंचाने के लिए आयकर छूट सीमा बढ़ाने के साथ-साथ अन्य स्लैब का फासला भी बढ़ाया जाना चाहिए। उद्योग जगत ने कंपनियों के लिए कंपनी कर की दर को भी 25 प्रतिशत करने की मांग की है। हालांकि, सरकार पर राजकोषीय दबाव को देखते हुए उसके लिए इस मांग को पूरा करना मुश्किल लगता है। जीएसटी लागू होने के बाद सरकार की अप्रत्यक्ष कर वसूली पर दबाव बढ़ा है। इस साल के बजट में राजकोषीय घाटे को जीडीपी के 3.2 प्रतिशत पर रखने का लक्ष्य रखा गया है। सरकार ने राजकोषीय घाटे के लक्ष्य को पूरा करने के लिए पिछले दिनों ही बाजार से 50,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त उधार उठाया है।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uncategorized

नईदिल्ली3 लाख हो सकती है टैक्स छूट की सीमा: सूत्र

मोदी सरकार के अगले बजट में मिडिल क्लास को बड़ी राहत मिल सकती है। साल 2018-19 के आम बजट में सरकार कर छूट सीमा बढ़ाने के साथ-साथ टैक्स स्लैब में भी बदलाव कर सकती है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बॉलीवुड खबरें |Fourth Eye News |।Bollywood News

एक-एक खबर क्यों पढ़ें ?, एक ही जगह पढ़ लीजिए छग की क्राइम की खबरें, कहीं और नहीं पढ़ोगे ! (29 दिसंबर)

1. रायपुर – युवक से मारपीट, मामला दर्ज

रायपुर, सतनामीपारा तेलीबांधा में चार युवकों ने एक युवक से गाली-गलौज कर मारपीट किया। प्रार्थिया की शिकायत पर तेलीबांधा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पुलिस के मुताबिक नीनी बाई पति बहादुर बंजारे 50 वर्ष सतनामीपारा तेलीबांधा की रहने वाली है। बताया जाता है कि कल शाम मोहल्ले मेें ही रहने वाले आरोपी जीतेन्द्र साह, प्रेम कुर्रे, हरीश कुमार व अंकित सिंह ने प्रार्थिया के लडक़ा यक्ष कुमार 19 वर्ष से विवाद कर गाली-गलौज कर मारपीट किया। जिससे यक्ष कुमार के दाहिने हाथ की अंगुली फेक्चर हो गया। प्रार्थिया की शिकायत पर तेलीबांधा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 325,34 के तहत अपराध दर्ज किया है।

2. रायपुर – चाकू के साथ गिरफ्तार

रायपुर आजाद चौक पुलिस ने चाकू के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है, बताया जाता है कि कल रात पुलिस को सूचना मिली की ईदगाहभाठा पानी टंकी के पास एक युवक चाकू लेकर आम लोगों को डरा धमका रहा है। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने आरोपी ईरफान खान पिता मोहम्मद खान 22 वर्ष निवासी तुर्की तालाब के पास ईदगाहभाठा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 25,27 आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

3. युवती से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

कोरबा ,  मानिकपुर निवासी रुपेश मिश्रा ने 4 साल पहले एक स्थानीय युवती को अपने प्रेमजाल में फंसाया था, जिसे वह पत्नी बनाने का झांसा दे रखा था। युवती उसके बातों में आ गई थी। युवक उससे अनाचार करता रहा। बाद में वह वादे से मुकरा और युवती समेत उसके परिजनों को धमकी भी दी। जिसके बाद मानिकपुर चौकी में उसके खिलाफ  रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने मामले में अनाचार व धमकी देने का जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया गया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है ।

4. कोरबा:  रोलर चोर पकड़ा गया

कोरबा ,  दीपका खदान क्षेत्र के कन्वेयर बेल्ट से 5 रोलर चोरी करके झाबर कालेज रोड निवासी सुनील विश्वकर्मा साइकिल में ले जा रहा था। इस दौरान एसईसीएल के सुरक्षा विभाग ने पेट्रोलिंग के दौरान उसे पकड़ लिया। जिसे पकडक़र चोरी की रोलर व साइकिल समेत दीपका पुलिस के हवाले किया गया। पुलिस ने आरोपी सुनील विश्वकर्मा के खिलाफ अपराध कायम करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है

4. रायपुर – पान ठेलों पर बिक रहे डिस्पोजल ग्लास से शराबखोरी बढ़ी

रायपुर, शहर के घने इलाकों सहित अधिकांश क्षेत्रों में विशेषकर आउटरर्स के क्षेत्रों में स्थित पान ठेलों में इन दिनों डिस्पोजल ग्लास लेकर पान ठेले के पीछे शराब पीने की घटनाओं में वृद्धि हो रही है। रात्रि 8 से 11 बजे के मध्य पान ठेले के पीछे खुले आम शराब पीते नशेड़ी दिखाई देते है। अनेक लोगों ने खुलेआम शराबखोरी पर आपत्ति व्यक्त करते हुये इसके लिए आबकारी विभाग एवं पुलिस विभाग के जिम्मेदारों को दोषी ठहराते हुये खुले आम शराबखोरी पर रोक लगाने की मांग शासन से की है ।

5. रायगढ़ – आबकारी दस्ते ने 200 किलो महुआ पकड़ा

रायगढ़,  आबकारी दस्ते ने छापामार कर 200 किलो महुआ लाहन जप्त कर नष्ट किया। यह कार्यवाही खरसिया वि.ख. के ग्राम अंजोरीपाली एवं ग्राम भदरीपाली में की गई। अंजोरीपाली  के तालाब से  तीन लीटर महुआ शराब एवं 50 किलो महुआ लाहन वहीं ग्राम भदरीपाली से 150 किलो महुआ लाहन जप्त कर नष्ट किया गया।

6. जगदलपुर – पोस्टमैन के घर से लाखों की इमारती लकड़ी जब्त

जगदलपुर,  कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र के तीरथगढ़ जलप्रपात क्षेत्र में अवैध रूप से वनों की कटाई का भंडाफोड़ हुआ है। इस मामले में छापेमारी के दौरान तीरथगढ़ के पोस्टमैन के घर से लाखों रुपए का इमरती लकड़ी बरामद किया गया जिसके खिलाफ  वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।

 

7. सुकमा – नक्सलियों ने पुल पर किया ब्लास्ट, पुल दरका

 

सुकमा,   जिले के धरमापेंटा और फैदागुड़ा के बीच बीती रात नक्सलियों ने एक पुल को आईंईडी ब्लास्ट कर उड़ाने की कोशिश की, जिससे पुल में दरारें पड़ गई हैं। ऐसा अनुमान है कि विस्फोट शायद शक्तिशाली नहीं था, इसीलिए पुल उड़ा नहीं सिर्फ दरारें आयी हैं। गुरुवार की सुबह धरमापेंटा से सर्चिंग पर निकली फोर्स ने मौके का मुआयना किया , गौरतलब है कि बीते पखवाड़े भर से नक्सलियों ने जिले के अलग-अलग इलाकों में जमकर उत्पात मचाया है। किस्टाराम थानाक्षेत्र में ही सडक़ निर्माण में लगी दो दर्जन से ज्यादा वाहनों को आग के हवाले कर दिया था। वहीं कोंटा के फन्दीगुड़ा के पास एक निजी वाहन को आग लगाकर क्षेत्र में दहशत फैलाने की कोशिश की है।

8. महासमुंद – डंडा से पीटकर हत्या, दस वर्ष का सश्रम कैद

महासमुंद,   गैर इरादतन हत्या के आरोपी गौतम प्रसाद यादव (४७) निवासी ग्राम मेमरा (पिथौरा) को द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश अविनाश तिवारी ने दस वर्ष के सश्रम कारावास और एक हजार रुपए अर्थदंड से दंडित किया है। घटना २४ जनवरी २०१६ की है, मेमरा गांव में बीते २-३ साल से दो समाज विशेष के बीच आपसी मनमुटाव चल रहा था। इसी के परिणाम स्वरूप आवेश में आकर गौतम ने दरसकुमार की हत्या कर दी ।

9. महासमुंद – गांजा तस्करी : तीन लोगों को दस-दस साल की कैद

महासमुंद,  गांजा तस्करी के तीन आरोपियों भक्तराम तिवारी (५०), माखन अहिरवार (३५) और गुलाब पटेल (४४) को एनडीपीएस की विशेष न्यायाधीश सुनीता साहू ने दस-दस साल के सश्रम कारावास और एक-एक लाख रुपए अर्थदंड से दंडित किया है।  घटना १० दिसंबर २०१६ की है जब दोपहर करीब पौने ४ बजे एनएच-५३ पर जोंक नदी पुलिया के पास सांकरा पुलिस ने तवेरा वाहन क्रमांक एमपी १५ डीए ०२०६ की डिक्की में दो अलग-अलग सफेद व लाल रंग के जूट बैग में १२ व ९ किलो गांजा की तस्करी करते पकड़े थे। तीनों आरोपी मध्यप्रदेश के सागर जिला के निवासी हैं।

10. रायपुर – चोरी के दो मामले खुले, युवक से ६० हजार का माल बरामद

रायपुर,  पंडरी थाना क्षेत्र के अनुपम नगर में गत १३ दिसंबर की रात एक मकान से तीन नग मोबाइल फोन और नगदी रकम के साथ ही डॉलर पार करने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने धरदबोचा है। पुलिस के मुताबिक प्रार्थी आलोक नायक पिता स्व. मानकचंद ६८ वर्ष निवासी अनुपम नगर मकान नंबर एल-२२ पंडरी ने शिकायत दर्ज कराया था कि घटना दिनांक १३ दिसंबर की रात किसी अज्ञात चोर ने प्रार्थी के घर में प्रवेश कर खिडक़ी अंदर से डंडा लगाकर टेबल में रखा तीन नग मोबाइल फोन क्रमश: मोटोरोला,सेमसंग और लेनेवो कंपनी का पार कर दिया था। इसके अलावा करीब ४८ डॉलर भी पार कर दिया था। एक अन्य प्रकरण में चोरी गया एक माइक्रोमैक्स कंपनी का एक मोबाइल भी बरामद किया गया है, दोनों प्रकरणों में ६० हजार का सामान बरामद किया गया है।

11. कोरबा- आग से झुलसी महिला की मौत

कोरबा, रामपुर चौकी क्षेत्रांतर्गत पाली में रहने वाली एक तीस वर्षीय महिला आग की चपेट में आकर झुलस गयी थी। चिंताजनक अवस्था में उपचार के लिए कोसाबाड़ी स्थित न्यू कोरबा अस्पताल में दाखिल कराया गया जहां उपचार के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार कल गंभीरावस्था में साजदा बेगम पति गुलजार मोहम्मद ३० वर्ष को कोरबा न्यू अस्पताल में दाखिल कराया गया था। बताया जा रहा है कि साजदा बेगम आग की चपेट में आकर झुलसी थी। उपचार के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। पुलिस अस्पतालीन सूत्रों के आधार पर मर्ग कायम कर विवेचना आरंभ कर दी है। महिला आग की चपेट में कैसे आयी यह पुलिस के लिये विवेचना का विषय है।

12. कोरबा -एक जगह मोबाइल चार्जिंग, तो दूसरी जगह लकड़ी जलाने को लेकर मारपीट

कोरबा,  लेमरू थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम बगबुड़ा में रहने वाला एक 20 वर्षीय युवक को 4 युवकों मिलकर जमकर पिटाई कर दी। इस मामले में पुलिस घायल युवक की रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 506, बी, 323, 34 भादवि के तहत कार्रवाई कर रही है। जानकारी के अनुसार ग्राम बगबुड़ा में धरम यादव पिता महेत्तर यादव 20 वर्ष निवास करता है। भोला नायक धरम यादव को मोबाइल चार्जिग करने से साफ इंकार कर दिया। भोला नायक व उसके तीन अन्य साथियों ने मिलकर जमकर पिटाई कर दी। इसी तरह उरगा थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम भादा में भी मारपीट का मामला प्रकाश में आया। ग्राम भादा निवासी बिसाहू दास महंत पिता घासीदास महंत 19 वर्ष को सिद्ध राम यादव ने लकड़ी को जलाने की बात को लेकर विवाद करने लगा। विवाद इतना बढ़ गया कि सिद्ध राम यादव तैश में आकर बिसाहू दास की जमकर पिटाई कर दी।

13. बिलासपुर – जुआ खेलते 6 जुआरी पकड़ाए

बिलासपुर,  मगरपारा के मकान में फड़ जमाकर जुआ खेलने की सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर मकान मालिक समेत 6 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जुआरियों के कब्जे से 35 हजार नगद और ताश पत्ती बरामद किया है। सिविल लाईन पुलिस पकड़े गये जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई में जुटी है।  पुलिस की दबिश पड़ते ही जुआरियों में खलबली मच गई। पुलिस ने मौके से सोनू पिता संभा, राजेश पिता ईश्वर, कमल भूरे पिता लालू, अनिल पिता अशोक कंगवानी, संजय पिता विनायक महाजन सहित मकान मालिक को दबोच लिया। पुलिस ने जुआरियों के कब्जे से 34 हजार पांच सौ रुपये बरामद किया है।

14. सूरजपुर – दो पटवारी निलंबित

सूरजपुर,  कलेक्टर  केसी देवसेनापति के निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी सूरजपुर  बिजेन्द्र सिंह पाटले से प्राप्त जानकारी अनुसार  नामांतरण पंजी जैसे महत्वपूर्ण अभिलेख जमा नहीं करना शासकीय कार्यों में लापरवाही बरतने के कारण छ0ग0 सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) 1996 नियम 9 के तहत् दो पटवारी शंकुल अली और उमेश सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है ।

15. सूरजपुर – व्याख्याता पंचायत निलंबित

सूरजपुर, कलेक्टर  केसी देवसेनापति के निर्देशन में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  संजीव कुमार झा से प्राप्त जानकारी अनुसार  मनोज कुमार तिग्गा व्याख्याता पंचायत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय साल्ही विकासखण्ड रामानुजनगर को धारा 354(क), 323, 509(ख), 342, 12 के तहत 16 जून 2017 को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजे जाने के कारण तत्काल प्रभाव निलंबित करते हुए मुख्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी रामानुजनगर किया गया है। निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

16. रायपुर – लाखों रूपए के सरिया समेत ट्रक पार

रायपुर,  सिलतरा फेस-2 स्थित निर्माण टीएमटी सरिया कंपनी के बाहर खड़ी ट्रक को अज्ञात चोर ने पार कर दिया। चोरी गए ट्रक में 15.840 टन सरिया था। ड्राईवर की शिकायत पर धरसींवा पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज किया है।  पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी अशोक कुमार सोधिया पिता जगदीश प्रसाद सोधिया 33 वर्ष ग्राम दुबरा जिला रींवा मध्यप्रदेश का रहने वाला है। प्रार्थी पेशे से ट्रक चालक है। चालक ने कंपनी से बाहर निकलने के बाद ट्रक को रोड किनारे खड़ी कर वापस कंपनी के अंदर सरिया की जानकारी लेने के लिए गया और ट्रक में चाबी लगाकर छोड़ दिया। जब 15 मिनट बाद कंपनी से बाहर आया तो देखा की ट्रक गायब है। चोरी गए ट्रक व सरिया की कुल कीमत करीब 7 लाख रूपए है। प्रार्थी की शिकायत पर धरसींवा पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।

17. दो हुक्का बार गुरुवार को भी पुलिस ने मारे छापे

रायपुर,  शहर में चल रहे हुक्का बारों पर चल रही कार्यवाही आज भी जारी रही। पुलिस ने कटोरातालाब के ट्रिपि टाईप रेस्टारेंट में दबिश देकर 8 नग हुक्का, 5 पाइप, अलग-अलग तरह के फ्लेवर आदि जब्त किया है,  बीती रात सिविल लाईन के उपनिरीक्षक कमलेश कुमार बंजारे को मुखबीर से सूचना मिली थी कि कटोरातालाब में संचालित ट्रिपि टाइप रेस्टारेंट में हुक्का बार संचालित किया जा रहा है। इस पर श्री बंजारे ने अपने स्टॉफं के साथ यहां दबिश दी।  मामले में पुलिस ने अवनिश अग्रवाल पिता दिनेश अग्रवाल 24 वर्ष निवासी समता कालोनी के खिलाफ कार्रवाई की है । इसी तरह से तेलीबांधा थाना पुलिस ने अपने क्षेत्र के कैफे लेग मरीन में दबिश देकर यहां से 2 नग हुक्का पाईप, एक प्लास्टिक डिब्बा तंबाखुयुक्त फ्लेवर आदि जब्त किया है। इसमें रूपक शर्मा पिता दोजराम शर्मा 37 वर्ष निवासी ताज चौक तेलीबांधा के विरुद्ध कार्यवाही किया है।

 

18. रायपुर- रंजिश के चलते दंपति पर चाकूओं से हमला, पति की मौत

रायपुर,   विधानसभा थाना क्षेत्र के ग्राम टेकारी में गुरूवार की शाम एक दंपत्ति ने पुरानी रंजिश के चलते पड़ोस में रहने वाले दंपत्ति पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिससे व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई वहीं उसकी पत्नी को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने आरोपी दंपत्ति को गिरफ्तार कर लिया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम टेकारी निवासी मृतक शंकर लाल निर्मलकर अपनी पत्नी मालती निर्मलकर के साथ रहता था। बताया जाता है कि शंकर लाल की पत्नी मालती बाई गुरूवार की शाम घर के सामने बैल बांधने रही थी तभी पड़ोस में रहने वाले आरोपी दंपत्ति दाऊलाल निषाद व उसकी पत्नी कमला बाई निषाद से विवाद हो गया और आरोपी दंपत्ति मालती से मारपीट किए। मारपीट की आवाज को सुनकर शंकरलाल घर से बाहर आया तो आरोपी दाऊलाल अपने घर से चाकू लाकर दोनों पति-पत्नी पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। जिससे शंकरलाल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मालती बाई को गंभीर हालत में आंबेडकर अस्पताल में भर्ती किया गया है। बताया जाता है कि घर के सामने बैल बांधने का विवाद इन दोनों दंपत्ति के साथ काफी दिनों से चल रहा था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बॉलीवुड खबरें |Fourth Eye News |।Bollywood News

3 दिन में टाइगर जिंदा है सौ करोड़ पार, सलमान की ऐसी 12वीं फिल्म बनी

सलमान खान ने साल 2017 के जाते-जाते अपनी फिल्म के जरिए अपनी ही कमाई के सारे रेकॉर्ड तोड़ दिए हैं। सलमान-कटरीना स्टारर फिल्म टाइगर जि़ंदा है ने तीन दिन के अंदर ही 114 करोड़ रुपए की कमाई कर डाली है, जो उनकी किसी भी फिल्म से ज्यादा है।

फिल्म ट्रेड ऐनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट किया कि यह सलमान की 12वीं ऐसी फिल्म है, जिसकी कमाई भारत में 100 करोड़ के पार गई है। यह बाकी सभी ऐक्टर्स से ज्यादा है।

तरण के मुताबिक, इससे पहले सलमान की बजरंगी भाईजान ने भारत में सबसे ज्यादा 320.34 करोड़ और सुल्तान ने 300.45 करोड़ की कमाई की थी।

सलमान और कटरीना कैफ स्टारर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तेजी से आगे बढ़ती जा रही है। बड़ी आसानी से 100 करोड़ क्लब में पहुंच चुकी इस फिल्म ने शानदार ओपनिंग के साथ पहले दिन 34 करोड़ की कमाई की और इस साल की यह चौथी सबसे बड़ी ओपनर रही।

114 करोड़ की कमाई कर सलमान की टाइगर जिंदा है ने सुल्तान को पीछे छोड़ दिया जिसकी कमाई 3 दिनों में 105 करोड़ रुपए बताई गई थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

संपादकीय |Fourth Eye News| Editorial Opinions

दैनिक ‘छत्तीसगढ़’ का संपादकीय, 5 नवंबर : देश के सारे चुनाव एक साथ करवाने की सोच आकर्षक

भारत के चुनावों में बड़ी-बड़ी सभाओं में जुटे लोगों के बीच बड़े-बड़े नेता अपना आपा खोकर कई तरह की बातें करते हैं जो कि देश के उस चुनावग्रस्त इलाके को भड़काने के लिए कही जाती हैं, लेकिन इससे देश के बाकी हिस्से को जख्म भी पहुंचते हैं। जब अलग-अलग प्रदेशों में अलग-अलग वक्त पर चुनाव होते हैं, तो यह सिलसिला हर कुछ महीनों में सामने आता है, और बहुत सी कड़वाहट, बहुत सी गंदगी छोड़ जाता है। मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए ऐसी जो कोशिशें होती हैं, उनसे बाकी देश भी बुरी तरह प्रभावित होता है। 
अब जब यह लगता है कि विधानसभा, लोकसभा, और स्थानीय संस्थाओं के चुनाव देश में अगर एक साथ हो जाएं, तो यह सारी गंदगी दो महीनों में सिमट जाएगी, और बाकी के करीब पौने पांच बरस सभी सरकारें कामकाज पर ध्यान दे सकेंगी। लेकिन कुछ लोग ऐसी व्यवस्था को गलत भी मानते हैं और इससे लोकतंत्र का नुकसान होगा ऐसा उनका मानना है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुछ विरोधी भी ऐसा समझते हैं कि मोदी एक व्यक्ति के रूप में इतने ताकतवर और इतने मशहूर हो चुके हैं कि वे सबसे लोकप्रिय भी बन सकते हैं, और इसका नुकसान बाकी नेताओं और पार्टियों को राज्य और म्युनिसिपल-पंचायत के स्तर पर भी हो सकता है। आज भारत के संविधान में ऐसे एकमुश्त चुनाव की व्यवस्था नहीं है, लेकिन इस पर विचार और चर्चा पहले भी चलते रहे हैं। इसके हिमायतियों का यह मानना है कि इससे चुनावी खर्च घटेगा, और सरकारी अमला भी इन तीनों चुनावों में अलग-अलग व्यस्त रहने के बजाय अपने सरकारी काम पर ध्यान दे सकेगा।
हम किसी व्यक्ति की लोकप्रियता या संभावना को देखे बिना, उसके एक कामयाब तानाशाह बन जाने की आशंका को देखे बिना अगर ऐसे चुनाव की कल्पना करते हैं, तो वह आज के बिखरे हुए चुनावों के मुकाबले बेहतर लगती है। इसकी एक वजह यह है कि चुनाव खर्च और इंतजाम में भारी किफायत से परे भी एक दूसरी किफायत और होगी। आज देश में चुनाव की वजह से सत्तारूढ़ पार्टी इस बुरी तरह लोगों को खुश करने के लिए सरकारी खजाने से तोहफे बांटती है, वह कुल मिलाकर जनता के ही खजाने की ही एक बड़ी बर्बादी होती है। म्युनिसिपल हो या केंद्र सरकार, उसके निर्वाचित लोगों के सामने चुनाव के पहले के आखिरी साल यह बहुत बड़ी चुनौती रहती है कि वे दुबारा जीतकर कैसे आएं। इसलिए राजनीतिक दल अपने नियंत्रण की इन तीनों सरकारों, केंद्र सरकार, राज्य सरकार, और म्युनिसिपल-पंचायत, इन तीनों के सारे बजट, और इसकी सारी क्षमता का इस्तेमाल चुनावी-प्राथमिकताओं के मुताबिक करते हैं। 
एक साथ चुनाव होने से यह जरूरी भी नहीं है कि राष्ट्रीय स्तर पर लोकप्रिय नेता की पार्टी को राज्य स्तर पर और शहर-पंचायत स्तर पर भी कामयाबी मिल जाए। इस देश के पहले के कुछ ऐसे चुनाव भी रहे हैं जिनमें वोटर ने एक साथ संसद और विधानसभा के लिए वोट दिए, और केंद्र के लिए उसने एक पार्टी का सांसद चुना और राज्य विधानसभा के लिए दूसरी पार्टी का विधायक चुना। लेकिन ऐसा कोई भी फैसला बड़े व्यापक महत्व का होगा, और इसके लिए केंद्र और राज्य सरकारों को चुनाव आयोग के साथ मिलकर देश के लोगों के बीच विचार-विमर्श और बहस का एक सिलसिला शुरू करना चाहिए। जिन लोगों ने एक साथ चुनाव की ऐसी सोच के खिलाफ लिखा है, उनके तर्कों पर भी सोचना चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button